अमनौर: स्थानीय अमनौर बाजार के सुरेंद्र साह के घर में बीते रात अचानक आग लगने से हजारो रुपये की समाप्ति जलकर नष्ट हो गई.
परिजनों का कहना है कि घर में सोये हुए थे अचानक आग लग गई. आग का ऊष्मा महसूस कर अचानक घर से भागे.आग लगने की बात सुन सैकड़ो ग्रामीण जुटकर आग पर नियंत्रण लगाना चाहा तब तक सब कुछ नष्ट हो चूका था.
घर वाले बाल बाल बच गए. सुरेंद्र साह ने बताया कि आग लगने से घर में रखे आनाज, कपड़ा, गहना, वर्तन, बिछावन, फनीचर सहित नगदी आग की भेंट चढ़ गई.