पत्रकार संघ ने बाढ़ पीड़ितों तक पहुंचाई राहत, फ़ूड पैकेट का किया वितरण

पत्रकार संघ ने बाढ़ पीड़ितों तक पहुंचाई राहत, फ़ूड पैकेट का किया वितरण

छपरा/तरैया/पानापुर: जिले के बाढ़ग्रस्त पानापुर, मशरक, तरैया के बाढ़ पीड़ितों के बीच सारण जिला पत्रकार संघ के दर्जन भर से अधिक पत्रकारों ने पहुँच राहत सामग्री का वितरण किया.

पत्रकारों ने तरैया के पचरौर, टीकमपुर, अमनौर के परसुरामपुर, पानापुर के धेनुकी गांव में बाढ़ पीड़ितों के बीच फ़ूड पैकेट का वितरण किया. पैकेट में चुरा, मीट्ठा, बिस्कुट, मोमबती, माचिस, नमक आदि उपलब्ध कराया गया.

बाढ़ राहत वितरण करने पहुंचे पत्रकारों के दल का नेतृत्व कर रहे सारण जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने कहा कि आपदा के इस घड़ी में हम सभी बाढ़ पीड़ितों के साथ है. बाढ़ जैसी विभीषिका में पीड़ित परिवार किस तरह से परेशानी झेलती है यह उनके बीच आकर ही पता चल सकता है. बाढ़ पीड़ितों को राहत पहुँचाने का एक प्रयास संघ की ओर से किया गया है.

संघ के संरक्षक विद्या भूषण श्रीवास्तव ने कहा कि समाज की हर छोटी बड़ी खबर को उजागर करने वालों को अपनी सामाजिक जिम्मेवारी को भी निभाना चाहिए. इसी के तहत संघ के द्वारा बाढ़ पीड़ितों की सहायतार्थ राहत वितरण का निर्णय लिया गया.

इस अवसर पर संघ के प्रवक्ता नादिम अहमद, राजेश पाण्डेय, श्रीराम तिवारी, संगठन मंत्री जाकिर अली, संजीव कुमार, कोषाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, मुकुंद सिंह, बसंत सिंह, मुकेश सिन्हा, सुनील प्रसाद, मनोकामना सिंह, मनोज कुमार, अवधेश गुप्ता, राणा प्रताप, राजकिशोर साह, संरक्षक राकेश कुमार सिंह, बिपिन मिश्रा, दिनेश सिंह, प्रमोद सिंह, अरविंद तिवारी, अरुण तिवारी, नागेंद्र कुमार ओझा, प्रमोद कुमार सिंह, सुभाष प्रसाद सहित अन्य जिला व स्थानीय पत्रकार उपस्थित थे.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें