आईएमए और पत्रकार संघ ने बाढ़ पीड़ितों के लिए लगाया चिकित्सा शिविर

आईएमए और पत्रकार संघ ने बाढ़ पीड़ितों के लिए लगाया चिकित्सा शिविर

छपरा/तरैया: बाढ़ पीड़ितों तक चिकित्सा सहायता पहुँचाने के लिए रविवार को प्रखंड के पचरौर बाजार स्थित हनुमान मंदिर परिसर में में आईएमए सेंट्रल, सारण के तत्वावधान में बाढ़ राहत सह स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया.

आसपास के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों के सैकड़ों की संख्या में बाढ़ पीड़ित शिविर में पहुंचे और जांच करवाई. पीड़ितों के बेच निःशुल्क दवा एवं भोजन का वितरण भी किया गया.

इसे भी पढ़े: पत्रकार संघ ने बाढ़ पीड़ितों तक पहुंचाई राहत, फ़ूड पैकेट का किया वितरण

स्वास्थ्य शिविर का नेतृत्व आईएमए के सचिव डॉ. रवि रंजन ने किया. वही गैसट्रोलोजिस्ट डॉ राजीव कुमार सिंह, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ आलोक कुमार सिंहा, फिजिशियन डॉ रवि रस्तोगी, दंत चिकित्सक डॉ विवेक कुमार सिंह, चिकित्सक डॉ प्रहृष्ट कुमार सिंह, डॉ राजीव कुमार सिंह ने भी अपनी सेवा दी.

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, सेंट्रल के सचिव डॉ रवि रंजन ने बताया कि यह कार्यक्रम सारण जिला पत्रकार संघ के सुझाव व पहल पर सम्पन्न हुआ जिसमें संघ के संरक्षक डॉ विद्या भूषण श्रीवास्तव, संगठन मंत्री जाकिर अली, प्रवक्ता नदीम अहमद, मुकुंद कुमार सिंह, अवधेश गुप्ता, राणा प्रताप सिंह आदि पत्रकारों ने महती भूमिका का निर्वहन किया.

आईएमए सारण सेंट्रल से जुड़े चिकित्सकों ने बताया कि बाढ़ पीड़ितों की सेवा करना सबसे बड़ा महत्वपूर्ण कार्य है. यही मानवता की सेवा है.

इसके पूर्व इस बाढ़ राहत सामग्री एवं दवा वितरण से जुड़े जत्था को डॉ. विजया रानी सिंह, डॉ.राजीव कुमार सिंह एवं सारण जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने संयुक्त रुप से झंडी दिखाकर उपहार सेवा सदन परिसर से रवाना किया. 

 

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें