डोरीगंज: अवतार नगर थाना क्षेत्र के मदनपुर निवासी छोटन साह के 34 वर्षीय पुत्र राजेंद्र साह की मौत नदी मे डुबने से हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार राजेन्द्र साह शौच करने अपने घर के उतर दिशा मे स्थित नदी किनारे गया था. जिस दरम्यान उसका पैर फिसल गया और नदी के गहरे पानी में चल गया. सूनसान स्थल होने के कारण घटना को कोई देख नहीं पाया. जिससे उसकी मौत डूबने से हो गयी.
घटना सोमवार की है. मृतक पेशे से राजमिस्त्री का काम करता था. जब देर रात तक राजेन्द्र घर नहीं लौटा तो परिजन उसका काफी तलाश किये लेकिन कुछ पता नहीं चला. मंगलवार की सुबह जब लोग शौच के लिए नदी में शव देखे तो उसे बाहर निकाला गया. शव की पहचान की गयी तो वह शव राजेंद्र का ही था. जिसकी सूचना स्थानीय थाने को दी गयी. मौके पर अवतार नगर थाने के ए एस आइ शंकर दास दल बल के साथ पहुंच शव को अपने कब्जे में ले थाने ले आये. थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजा गया है. युडी केस दर्ज कर ली गयी है.