Garkha: हाल ही मे निर्मित करोड़ों रुपये की लागत से बनायी गई गरखा पटेढ़ा वाया अख्तियारपुर सड़क की गुणवत्ता पर अब प्रश्न चिन्ह लग गया है. साथ ही मढ़ौरा छपरा पथ के निर्माण में अनियमितता बरतने की भी शिकायत मिली है. सही से सड़क का निर्माण नहीं करने वाले ठेकेदारों के कारण हीं सरकार की योजनाओं का सही लाभ जनता को नहीं मिल पाता है. ऐसी स्थिति पर लगाम लगाने के लिए स्थानीय सांसद श्री राजीव प्रताप रुडी ने कई बार अधिकारियों के साथ बैठकों में गुणत्तापूर्ण निर्माण न करने वाले लोगों पर कानूनी कार्रवाई करने को कहा था, जिसका असर अब दिखने लगा है.

सांसद की पहल पर इन दोनों पथों की जाँच के लिए पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा ने एक टास्क फोर्स का गठन किया है. जो शुक्रवार को जाँच करने छपरा आ रही है. इसके बाद टीम अपनी रिपोर्ट विभाग को सौंपेगी. विदित हो की नवनिर्मित पथ के उखड़ने और मानक के विपरीत कार्य कराये जाने को लेकर स्थानीय लोगों ने सांसद श्री रुडी से शिकायत की थी. यही नहीं बल्कि मढ़ौरा छपरा पथ के निर्माण में भी अनियमिता बरती गई है जिसकी शिकायत अनुमंडल पदाधिकारी ने जिला पदाधिकारी से लिखित रूप में की है.

श्री रुडी ने बताया कि इस पथ के निर्माण संबंधी शिकायते कई दिनों से उन्हें मिल रही थी. तत्पश्चात उन्होने स्वयं इसका निरीक्षण करने का फैसला किया। अपने निरीक्षण में उन्होंने शिकायतों को सही पाया, जिसपर कार्रवाई की बात कही है. इसके साथ कार्यों की फोटोग्राफी भी कराई जायेगी. सड़क निर्माण में की गयी धांधली सामने आने से इसके लिए जिम्मेदार लोगों के बीच खलबली मच गयी है।

क्षेत्रीय विकास के प्रति सजग श्री रुडी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के विकास की प्रथम सीढ़ी होती है सड़क पर निर्माण के कुछ दिनों के बाद ही करोड़ो रूपये की लागत से बनी ये सड़क जर्जर स्थिती में पहुंच गई है.

0Shares

Chhapra: विद्यार्थी परिषद् छपरा के स्थानीय कार्यालय पर गुरुवार को बिहार प्रान्त की प्रदेश सह मंत्री लक्ष्मी कुमारी की उपस्थिति में विश्वविद्यालय स्तरीय बैठक हुई. इस बैठक में संग़ठन के आगामी कार्यक्रम एवं योजनाओं पर चर्चा की गई. जिसमें यह तय किया गया कि आगामी 21 से 23 जुलाई तक रिविलगंज में अभाविप का तीन दिवसीय विश्वविद्यालय अभ्यास वर्ग आयोजित किया जाएगा.

इस अभ्यास वर्ग में विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले तीनो जिले छपरा, सिवान एवं गोपालगंज के सभी प्रखंडों से लगभग 200 छात्र एवं छात्राएं भाग लेंगे.

इस बैठक में मुख्य रूप से अभाविप के विभाग संयोजक आकाश कुमार, जिला संयोजक रवि पांडेय, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अंकित सिंह, विशाल कुमार, वंशीधर कुमार, छपरा के नगर मंत्री प्रतीक कुमार, जिला एसएफडी प्रमुख चंदन सिंह, रिविलगंज नगर मंत्री जयनंदन पंडित, नगर सह मंत्री एवं विवि छात्रसंघ अध्यक्ष रजनीकांत सिंह, एकमा नगर सह मंत्री रोहित पांडेय, रिविलगंज मीडिया प्रभारी राजा गुप्ता, मैरवा नगर मंत्री महेश कुमार, महिला महाविद्यालय इकाई की अध्यक्ष प्रियंका सिंह, ललित कुमारी, ज्योति कुमारी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थीं.

0Shares

Chhapra: सेंट्रल पब्लिक स्कूल के 11वीं के 30 छात्रों को सूबे के शिक्षा मंत्री कृष्णा नंद वर्मा ने पटना में आयोजित एक समारोह में सम्मानित किया. इस दौरान उन्होंने मेडल और प्रमाण पत्र देकर बच्चों को सम्मानित किया.

इस सम्मान समारोह का आयोजन प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा किया गया था. जिसमे राज्य के लगभग तीन हज़ार ऐसे छात्र चयनित किये गए थे जिन्होंने दसवीं की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया था.

विद्यालय के प्रबंधक विकास कुमार सिंह के नेतृत्व में बच्चों ने समारोह में भाग लिया. छात्रों को विद्यालय के निदेशक डॉ हरेंद्र सिंह ने शुभाशीष देते हुए बेहतर भविष्य की कामना की.

0Shares

Chhapra: ज़िले के बनियापुर थाना क्षेत्र के धोबवल गाँव के निवासी सुनील कुमार शर्मा का चयन मध्य प्रदेश नाट्य विद्यालय(MPSD) में हुआ है. उनके इस सफलता पर पिता छठी लाल शर्मा और माता मीना देवी ने हर्ष व्यक्त किया.

सुनील ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय,बनारस से स्नातक और स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है. उन्होंने वहीं से 2008 में एनएसडी की पहली नाट्य कार्यशाला से नाटक की शुरुआत की.
अजय मलकानी के निर्देशन में ‘ताज महल का टेंडर’ नाट्य से की. जिसके बाद 2010 से वो बनारस में लगातार रंगमंच में सक्रिय रहे हैं.

सुनील ने अँधा युग, आषाढ़ का एक दिन, मैकबेथ, संक्रमण, फंदी, कालकोठरी, गगन दा मामा बाज्यो, उत्तर सीता राम चरित आदि नाटकों में अभिनय किया है.

इससे पहले छपरा से जहांगीर खान ने MPSD से प्रशिक्षण प्राप्त किया है वो फिलहाल जिले एवं राज्य के युवा रंगकर्मियों में से एक हैं.इस सफलता पर भिखारी ठाकुर रंगमंडल के निर्देशक जैनेन्द्र दोस्त ने सुनील कुमार शर्मा को बधाई देते हुए कहा कि यह हमारे शहर के लिए गौरव की बात है.

0Shares

लहलादपुर: जनता बाजार थाना के नवपदस्थापित थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने ज्वाइन करते ही शराब व्यवसायी के ठिकाने पर छापेमारी कर 9 बोतल ऑफिसर च्वाइस ब्लू शराब के साथ रंगे हाथ एक व्यवसायी को धर दबोचा.जबकि मुख्य व्यवसायी मनोज तिवारी सहित अन्य भागने में सफल रहे. पकड़ा गया व्यवसायी स्थानीय थाना क्षेत्र के दयालपुर गांव निवासी एवम मुख्य व्यवसायी का सहयोगी रामेश्वर शर्मा बताया जाता है.

छापेमारी जनता बाजार – महाराजगंज मुख्य सड़क किनारे दंदासपुर गांव स्थित पेट्रोल पम्प के नजदीक मनोज तिवारी के ही फुसनामा दुकान में मंगलवार की रात की गई. छापामारी दल में थानाध्यक्ष के साथ अपने दलबल सहित एएसआई मसहूर आलम भी शामिल थे.

 

0Shares

Chhapra: छपरा के अमित कुमार दुबे  को भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम का फिजियो बनाया गया है. अमित को भारतीय टीम के श्रीलंका दौरे के लिए U-19 टीम के फिजियो के पद पर नियुक्त किया गया है. वो अमनौर के मुरा निवासी अवधेश कुमार दुबे के पुत्र हैं. डॉ दुबे को भारतीय टीम के फिजियो बनाए जाने पर उन्होंने ख़ुशी जाहिर की.

डॉ दुबे झारखंड की रणजी टीम से लगभग 10 सालों से जुड़े हैं. साथ ही वे पिछले साल अप्रैल से बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में सेवा दे रहे है. इसके अलावे डॉ दुबे इंडिया ए, देवघर व दिलीप ट्राफी में सम्बंधित टीम को फिजियो की सेवा प्रदान किया है.

इस दौरे में भारतीय टीम 12 और 13 जुलाई को दो अभ्यास मैच खेलेगी. जिसके बाद 16 से 19 जुलाई को पहला चार दिवसीय मैच, 23 से 26 जुलाई को दूसरा चार दिवसीय मैच खेलेगी. जिसके बाद 29 जुलाई से 9 जुलाई तक एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेलेगी. इस पूरे दौरे में डॉ अमित भारतीय खिलाड़ियो के साथ अपनी सेवा देंगे.

0Shares

डोरीगंज: सदर प्रखण्ड के दियरा स्थित लोक कवि भिखारी ठाकुर के पैतृक गाँव के भिखारी आश्रम पर उनकी 47 वी पुण्यतिथि समारोह पूर्वक मनायी गयी. इस अवसर पर अपने संबोधन मे पुर्व मुखिया सतेन्द्र सिंह ने कहा कि स्व भिखारी ठाकुर कुतुबपुर ही नही पुरे बिहार के लिए गौरव थे. उन्होंने अपने नाटक के माध्यम से समाज मे व्याप्त कुरीतियों पर प्रहार किया साथ ही दहेज प्रथा, बाल विवाह जैसे मुद्दों पर समाज को जागरुक करने का काम किया.

इस अवसर पर अतिथियों ने भिखारी आश्रम स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया साथ ही प्रभुनाथ ठाकुर मंडली द्वारा स्व भिखारी ठाकुर द्वारा रचित मंगलाचरण की प्रस्तुति की गयी. जिसमे मुख्य रुप से चन्देश्वर बैठा, रघु पासवान, किशुनदेव शर्मा आदि कलाकारों ने अपना सहयोग प्रदान किया.

समारोह की अध्यक्षता स्व भिखारी ठाकुर मंडली के हारमोनियम वादक किशुनदेव शर्मा ने की एवं संचालन समाजसेवी ललन राय ने किया. इस अवसर पर मुख्य रुप से स्व भिखारी ठाकुर के प्रपौत्र राकेश ठाकुर, सुशील ठाकुर, ललन राय, लालबाबु सिंह, तपेश्वर सिंह , पंकज सिंह आदि लोगो ने समारोह को संबोधित किया

 

 

 

0Shares

Chhapra: दिघवारा के रामजंगल सिंह इंटर कॉलेज परिसर में संपन्न 5वी राज्य स्तरीय किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में छपरा के खिलाड़ियों प्रर्दशन बेहतर रहा. छपरा के एसएसपी सेंट्रल स्कूल एवं छपरा वॉरियर क्लब के सभी 10 खिलाड़ियों ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जंहा व्यक्तिगत रूप से मेडल हासिल करने में सफल रहे.

 

वही पूरी प्रतियोगिता में बेहतर प्रर्दशन की बदौलत सारण टीम को प्रतियोगिता के सब जूनियर वर्ग का ओवरऑल चैंपियन का खिताब भी हासिल हुआ. सारण टीम में छपरा से तीन लड़कियां समृद्धी सुर्यवंशी, रूखसार तब्ससुम, पूजा कुमारी, लड़कों में समीर पटेल, विज्ञान श्रीवास्तव, रोहित राज सिंह, सार्थक सिंह, रनोज प्रताप सिंह, छोटू कुमार, मनीष कुमार शामिल थें.

बताते चलें की पिछली बार टीम को प्रतियोगिता मे तीसरा स्थान हासिल हुआ था. उधर छपरा के बच्चों का राज्य स्तरीय प्रतियेागिता में बेहतर प्रर्दशन व सब जूनियर वर्ग का ओवर ऑल चैंपियन का खिताब हासिल होने पर एसएसपी स्कूल की प्राचार्य प्रिया सिंह, जिला योग संघ के सचिव सुजीत कुमार, डाडी बलसारा कराटे आशिहारा काई कान फाउंडेशन के सेंसई दीपक कुमार ने भी सभी बच्चों को इस उपलब्धी के लिए बधाई देते हुए उन्हे आगे भी मेहनत जारी रखने को कहा.

मालूम हो कि बीते 7 एवं 8 जुलाई को संपन्न राज्य स्तरीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में सारण समेत सीवान, हाजीपुर, पटना, बेगुसराय, भागलपुर समेत विभिन्न जिलों के खिलाड़ी पहुंचे थें. वही किक बॉक्सिंग के साथ ही राज्य स्तरीय बॉक्सिंग के जुनियर वर्ग में आरडीएस स्पोर्टस क्लब पंचपटिया के प्रभात कुमार ने 53 किलो भारवर्ग में गोल्ड, 50 किलो वर्ग में बिट्‌टू ने सिल्वर एवं 32 किलो भारवर्ग में रौशन ने ब्रांज मेडल हासिल कर अपने क्लब का नाम बढ़ाया है.
खिलाड़ियों की सफलता पर क्लब के सचिव सह कोच राजेश सिंह, अध्यक्ष डा.मुकेश सिह, गोपाल जी सिंह ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उन्हे सम्मानित भी किया.

 

0Shares

Chhapra: मेयर प्रिया सिंह ने मंगलवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने आपातकालीन वार्ड, ओपीडी के साथ अस्पताल के विभिन्न वार्डों का जायजा लिया. इस मौके उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों से भी बातचीत की. साथ ही उनका हाल भी जाना.

निरीक्षण के दौरान उन्हें अस्पताल प्रशासन द्वारा सिटी स्कैन व अन्य जांच के लिए गरीब मरीजों से पैसे लेने की बात पता चली. इस पर उन्होंने उपाधीक्षक डॉ शम्भूनाथ सिंह से मुफ्त जांच के लिए पैसे वसूलने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के की बात कही. ताकि आम लोगों को परेशानी ना हो.

इस मौके पर उपमेयर अमितांजली सोनी, शसक्त स्थायी समिति की सदस्य एवम वार्ड 42 की पार्षद अन्नू देवी भी मौजूद रहीं.

0Shares

Mashrak: BSNL के मशरक दूरभाष केन्द्र में रविवार की रात हथियार के बल पर अपराधियों ने डकैती कर करीब दो लाख रूपये से अधिक का सामन लूट लिया. रविवार की रात करीब 12बजे 8-10 अपराधियों ने BSNL कार्यालय में मेन गेट लांघ कर दाखिल हुए. जिसके बाद डकैतों ने ATT अरविंद कुमार एवं तारकेश्वर ठाकुर को पिस्तौल के बल पर बंधक बना लिया. अपराधियों ने उनके पास से कार्यालय का चाभी छीन कर घंटो खोज बीन की उसके बाद 46 बैट्री खोल कर पीकप भान पर लाद कर चलते बने. डकैत दो पीकप वैन पर सवार होकर आय थे और उसी वैन पर सारा लूटा हुआ समान लाद कर ले गए. घटना की सूचना पाकर थाना पुलिस मौके पर पहुची तब तक अपराधी भाग चुके थे.

ATT तारकेश्वर ठाकुर ने बताया कि वो रात्रि के 12:10 बजे करीब वो अरविंद कुमार के साथ दुरभाष केन्द्र में उपस्थित थे. जिसके बाद डकैत दूरभाष केंद्र में दाखिल हुए और जबरन उन्हें बंदूक की नोक पर बंधक बनाकर लूट पाट की. डकैतों ने दोनो कर्मी का मोबाइल झपट लिया तथा अरविंद के गले से सोने का लॉकेट तथा तारकेश्वर ठाकुर के 5 हजार रूपये भी लुट लिए.

 

0Shares

Chhapra: राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष दिल मणी मिश्रा के नेतृत्व में आयोग की टीम ने सारण जिले का दौरा किया. जहां कथित रूप से छात्रा से बलात्कार की घटना की जांच की. आयोग की टीम एकमा प्रखंड के परसागढ़ के उस विद्यालय भी पहुंची. विद्यालय पहुँच आयोग टीम में स्कूल के शिक्षकों से पूछ ताछ की. वहीं पीड़िता के घर जाकर पूरे मामले की जानकारी ली. उसके बाद आस पास के लोगों से भी इस घटना के बारे में पूछ ताछ कर जांच की गयी. इस घटना पर महिला आयोग ने स्वतः संज्ञान लेते हुए जांच कर मामले के तह तक पहुंचने और दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कही है.

0Shares

Chhapra: वाराणसी मण्डल का क्लास ए स्टेशन छपरा जंक्शन पर यात्री सुविधाओं का खासा अभाव है. प्रत्येक वर्ष रेलवे को छपरा जंक्शन से सलाना 50 करोड़ से ज्यादा की आय होती है. फिरभी यहां से यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.


जंक्शन परिसर में स्थित आरक्षण केंद्र पर 12 काउंटर बनाए गए है. लेकिन अमूमन इन 12 काउंटरों में से मात्र 2 काउंटरों को ही खोला जाता है. लोग घण्टों लम्बी कतारों में लगकर आरक्षण टिकट बनवाते हैं. सोमवार को मात्र 1 ही काउंटर खोला गया. जिससे टिकट बुक व कैंसिल कराने वालों की कतार और भी लम्बी हो गयी. जिसके बाद लोगों की परेशानियां और बढ़ गयीं. लोगों में अन्य कांउटर न खोले जाने पर आक्रोश व्यक्त किया. इसपर जब टिकट क्लर्क से बात की गयी तो उन्होंने साफ कह दिया कि मात्र 1 ही काउंटर खुलेगा आज.

क्लास A स्टेशन पर इस तरह की बदरंग सुविधाएं रेल प्रशासन की नाकामी को दर्शाती हैं. जंक्शन पर रिसर्वशन केंद्र कई सालों से खुला है, लेकिन आज तक 2 से ज्यादा काउंटरों को नही खोला गया. अगर 12 में से 6 काउंटर भी खोल दिए जाएं तो लोगों की भीड़ भी कम होगी और उन्हें आसानी से टिकट भी प्राप्त हो जाएगा. लेकिन रेलवे अधिकारियों की अनदेखी से यात्री आज भी परेशान हैं.

 

0Shares