डोरीगंज: सदर प्रखण्ड के दियरा स्थित लोक कवि भिखारी ठाकुर के पैतृक गाँव के भिखारी आश्रम पर उनकी 47 वी पुण्यतिथि समारोह पूर्वक मनायी गयी. इस अवसर पर अपने संबोधन मे पुर्व मुखिया सतेन्द्र सिंह ने कहा कि स्व भिखारी ठाकुर कुतुबपुर ही नही पुरे बिहार के लिए गौरव थे. उन्होंने अपने नाटक के माध्यम से समाज मे व्याप्त कुरीतियों पर प्रहार किया साथ ही दहेज प्रथा, बाल विवाह जैसे मुद्दों पर समाज को जागरुक करने का काम किया.
इस अवसर पर अतिथियों ने भिखारी आश्रम स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया साथ ही प्रभुनाथ ठाकुर मंडली द्वारा स्व भिखारी ठाकुर द्वारा रचित मंगलाचरण की प्रस्तुति की गयी. जिसमे मुख्य रुप से चन्देश्वर बैठा, रघु पासवान, किशुनदेव शर्मा आदि कलाकारों ने अपना सहयोग प्रदान किया.
समारोह की अध्यक्षता स्व भिखारी ठाकुर मंडली के हारमोनियम वादक किशुनदेव शर्मा ने की एवं संचालन समाजसेवी ललन राय ने किया. इस अवसर पर मुख्य रुप से स्व भिखारी ठाकुर के प्रपौत्र राकेश ठाकुर, सुशील ठाकुर, ललन राय, लालबाबु सिंह, तपेश्वर सिंह , पंकज सिंह आदि लोगो ने समारोह को संबोधित किया