छपरा जंक्शन पर मनमाने ढंग से खोले जाते हैं आरक्षण टिकट काउंटर, 12 में से सिर्फ 1 काउंटर चालू,11 रहे बन्द

छपरा जंक्शन पर मनमाने ढंग से खोले जाते हैं आरक्षण टिकट काउंटर, 12 में से सिर्फ 1 काउंटर चालू,11 रहे बन्द

Chhapra: वाराणसी मण्डल का क्लास ए स्टेशन छपरा जंक्शन पर यात्री सुविधाओं का खासा अभाव है. प्रत्येक वर्ष रेलवे को छपरा जंक्शन से सलाना 50 करोड़ से ज्यादा की आय होती है. फिरभी यहां से यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.


जंक्शन परिसर में स्थित आरक्षण केंद्र पर 12 काउंटर बनाए गए है. लेकिन अमूमन इन 12 काउंटरों में से मात्र 2 काउंटरों को ही खोला जाता है. लोग घण्टों लम्बी कतारों में लगकर आरक्षण टिकट बनवाते हैं. सोमवार को मात्र 1 ही काउंटर खोला गया. जिससे टिकट बुक व कैंसिल कराने वालों की कतार और भी लम्बी हो गयी. जिसके बाद लोगों की परेशानियां और बढ़ गयीं. लोगों में अन्य कांउटर न खोले जाने पर आक्रोश व्यक्त किया. इसपर जब टिकट क्लर्क से बात की गयी तो उन्होंने साफ कह दिया कि मात्र 1 ही काउंटर खुलेगा आज.

क्लास A स्टेशन पर इस तरह की बदरंग सुविधाएं रेल प्रशासन की नाकामी को दर्शाती हैं. जंक्शन पर रिसर्वशन केंद्र कई सालों से खुला है, लेकिन आज तक 2 से ज्यादा काउंटरों को नही खोला गया. अगर 12 में से 6 काउंटर भी खोल दिए जाएं तो लोगों की भीड़ भी कम होगी और उन्हें आसानी से टिकट भी प्राप्त हो जाएगा. लेकिन रेलवे अधिकारियों की अनदेखी से यात्री आज भी परेशान हैं.

 

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें