Chhapra: मेयर प्रिया सिंह ने मंगलवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने आपातकालीन वार्ड, ओपीडी के साथ अस्पताल के विभिन्न वार्डों का जायजा लिया. इस मौके उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों से भी बातचीत की. साथ ही उनका हाल भी जाना.
निरीक्षण के दौरान उन्हें अस्पताल प्रशासन द्वारा सिटी स्कैन व अन्य जांच के लिए गरीब मरीजों से पैसे लेने की बात पता चली. इस पर उन्होंने उपाधीक्षक डॉ शम्भूनाथ सिंह से मुफ्त जांच के लिए पैसे वसूलने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के की बात कही. ताकि आम लोगों को परेशानी ना हो.
इस मौके पर उपमेयर अमितांजली सोनी, शसक्त स्थायी समिति की सदस्य एवम वार्ड 42 की पार्षद अन्नू देवी भी मौजूद रहीं.