Chhapra: भाजपा के पास चुनाव का कोई भी मुद्दा नहीं है, सिर्फ जुमला है. इसलिये बीजेपी का पूरा नाम बड़का जुमला पार्टी कहा जाय तो कोई गलत नहीं होगा. उसने जितने भी वादे किये, उनमें एक भी वादा पूरा नहीं किया. जबसे केंद्र सरकार में भाजपा आयी है, तबसे बेरोजगारी और महंगाई दोनों बढ़ी है. उक्त बातें पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कही.

सारण के जनता बाज़ार और मढौरा हाई स्कूल सहित श्री ढोंढनाथ उच्च विद्यालय, लहलादपुर के मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने महाराजगंज लोक सभा क्षेत्र के उम्मीदवार रणधीर सिंह को और सारण लोक सभा के राजद प्रत्याशी चंद्रिका राय को भारी मतों से विजयी बनाने का आग्रह करते हुए कहा कि यदि देश का संविधान सुरक्षित रखनी हो तो भाजपा को भगाना होगा, यदि देश में एकता-अखंडता को बरकरार रखना हो, बेरोजगारी दूर करनी हो तो महागठबंधन की सरकार बनानी होगी.

उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हमारे पलटू चाचा कब किधर पलट जायेंगे, कोई ठीक नहीं. उन्होंने व्यंगनात्मक रूप में कहा कि भाजपा भी उनपर विश्वास करके कोई चालाकी नहीं किया है. दोनों में बराबर-बराबर सीटों की बंटवारा हुई है. यदि पलटू चाचा अपनी आधी सीटें लेकर कहीं पलट गये तो भाजपा को मुंह की खानी पड़ जाएगी.A valid URL was not provided.

0Shares

Chhapra: सारण के परसा में जनसभा करते हुए अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने के लिए देश की सुरक्षा सर्वोच्च है. अगर पाकिस्तान की ओर से गोली चलेगी तो भारत की ओर से गोला चलाया जाएगा.

उन्होंने कहा कि पहले आतंकी आकर हमारे जवानों का सर काटकर ले जाते थे. पिछली सरकार कोई कदम नहीं उठाती थी. जब से मोदी सरकार आयी है. आतंकियों से बदला लेना शुरू कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि अमेरिका, इजरायल के बाद भारत भी अब उन देशों की लिस्ट में आ गया है जो अपने सैनिकों की मौत का बदला लेता है.

दरअसल सारण से एनडीए प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी के लिए चुनाव प्रचार करने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह रविवार को सारण परसा पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा और सारण वासियों से राजीव प्रताप रूडी को प्रचण्ड बहुमत से जीत दिलाने की अपील की.

सारण में बोले अमित शाह, 70 सालों से मोदी के पीएम बनने की राह ताक रहा था देश
एनडीए प्रत्याशी राजीव प्रताप रुडी के चुनावी प्रचार लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित साह परसा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने परसा वहां रैली को सम्बोधित किया.

लोगों को सम्बोधित करते हुए BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि देश पिछले 70 सालों से नरेंद्र मोदी जैसे नेता के पीएम बनने की राह देख रहा था. उन्होंने कांग्रेस पार्टी को चैलेंज करते हुए कहा कि. जितना विकास मोदी सरकार के पिछले 5 सालों की सरकार में हुआ है. उतना कांग्रेस के 55 सालों की सरकार में कभी नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी एक संवेदनशील प्रधानमंत्री हैं. जबसे वो राजनीति में आये हैं. हमेशा निष्ठा से काम किया है.

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पीएम की तारीफ करते हुए विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी 24 घण्टे में 18 घण्टे काम करते हैं. उन्होंने आज तक कभ छुटटी नहीं ली. वहीं दूसरी तरफ राहुल गांधी हर दो महीनों पर छुट्टियां मनाने जाते हैं. श्री साह ने कहा कि वो पिछले 4 महीने में 264 लोकसभा क्षेत्रो का दौरा कर चुके हैं. हर जगह मोदी मोदी के नारे लग रहे हैं.

सारण के लोगों से बोले अमित साह: 5 वर्षो में न्यू इंडिया का होगा निर्माण
अमित शाह ने कहा कि अगले 5 वर्षों में एक नये भारत की रचना होगी जहां हर सुविधाएं होंगी. हर घर मे बिजली, पीने का शुद्ध पानी, हर घर में शौचालय का निर्माण होगा. उन्होंने कहा कि सबका साथ सबका विकास के थीम पर कार्य हो रहा है. विकास इतना हुआ है कि बच्चे भी सबका साथ सबका विकास का नारा देने लगे हैं.

बिहार को लेकर उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने बिहार को अबतक 5 साल में 6 लाख 6800 करोड़ दिया है. देश मे 133 योजनाओं पर कार्य चल रहा है. करोड़ों घरों में शौचालय बने, महिलाओ को गैस सिलिंडर दिया गया. सारण में रुके हुए छपरा हाजीपुर सड़क के कार्य को 125 करोड़ देकर फिर से शुरू किया गया.A valid URL was not provided.

0Shares

Chhapra: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शहर के पब्लिक स्कूल में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया. मौके पर उपस्थित विभाग संयोजक रवि पांडे ने कहा कि आप एक वोट अमूल्य है, एक बेहतर सरकार चुनने के लिए मतदान अवश्य करें.

विद्यालय के प्रभारी सोनू सिंह राठौर ने कहा कि हमें वोट जरूर डालना है और एक जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य निभाना है.

मौके पर नगर मंत्री अपूर्व भारद्वाज, नगर संगठन मंत्री अभिमन्यु कुमार, नगर सह मंत्री प्रकाश राज, शुभम यादव, अनिकेत सिंह, प्रताप रंजन, बादल कुमार, प्रियांशु राज, धर्मेंद्र सिंह, निलेश तिवारी, रजत कुमार एवं विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: जनता बाजार थाना क्षेत्र के जलालपुर गाँव मैं शॉर्ट सर्किट से लगी आग से बाप बेेेटे की जलकर मौत हो गई. घटना शुक्रवार की देर रात की है, जब दुकान बंद करके बाप बेटा दुकान में ही सो रहे थे. सोने के दौरान शॉर्ट सर्किट से लगी आग में दोनों बाप बेटे को अपनी चपेट में ले लिया और घटनास्थल पर ही उनकी जलकर मौत हो गई.

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक 50 वर्षीय इमरान और 25 वर्षीय नौशाद बताया जाता है. घटना के बाद घर में चीत्कार मच गई है.

<amp-auto-ads type="adsense"
              data-ad-client="ca-pub-1284947318120571">
</amp-auto-ads>

0Shares

Chhapra: बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर चंद्रभूषण बैठा का चयन हुआ है. उनका चयन राजनीति शास्त्र के असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए हुए है.

मूलरूप से गोपालगंज जिले के बरौली प्रखण्ड के निवासी चंदभूषण वर्ष 2009 से छपरा के राजेन्द्र कॉलेजिएट स्कूल में उच्चतर माध्यमिक शिक्षक के पद पर कार्यरत है. उनके मित्र पवन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने नेट जेआरएफ तथा पटना विश्वविद्यालय से पीएचडी की डिग्री हासिल की है. उनके चयन पर मित्रों ने खुशी जाहिर की है.

0Shares

Chhapra: महाराजगंज संसदीय सीट पर कुल 11 प्रत्याशी अपनी किश्मत आजमाएंगे. इस सीट के लिए 16 प्रत्याशियों ने नामांकन किये थे. जिनमे से 5 के नामांकन स्क्रूटनी के दौरान रद्द कर दिए गए थे.

महाराजगंज संसदीय सीट के निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने प्रेस वार्ता में बताया कि इस सीट से 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपनी किश्मत आजमाएंगे.

जिनमें बसपा के प्रत्याशी अनिरुद्ध प्रसाद उर्फ साधु यादव, भाजपा के प्रत्याशी जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, राजद के रणधीर कुमार सिंह, भारतीय जन क्रांति दल (डेमोक्रेटिक) से अरविंद कुमार शर्मा, मानववादी जनता पार्टी से अली अजहर अंसारी, भारतीय न्यू संस्कार क्रांति पार्टी से गोपाल प्रसाद, जागो हिंदुस्तान पार्टी से सुभाष सिंह और निर्दलीय मेनका रमन, राजेंद्र कुमार, श्री भगवान सिंह और एमके सिंह राठौर चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमाएंगे.

उन्होंने बताया कि चुनाव को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. महाराजगंज संसदीय सीट पर छठे चरण में 12 मई को मतदान होगा. नतीजे 23 मई को आएंगे.

इसे भी पढ़े: 19-महराजगंज ससंदीय निर्वाचन क्षेत्र हेतु मतदान दलों का प्रशिक्षण कार्यक्रम निर्धारित

इसे भी पढ़े: सारण संसदीय सीट: 12 प्रत्याशी आजमाएंगे अपनी किश्मत, 6 मई को होगा मतदान, देखें लिस्ट

0Shares

Chhapra: सारण व महाराजगंज में लोकसभा चुनाव कराने के लिए जिला प्रशासन को 3820 वाहनों की जरूरत पड़ेगी. वाहनों की पूर्ति के लिये ज़िला परिवहन पदाधिकारी सह परिवहन कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी जय प्रकाश नारायण ने वाहन मालिकों को वाहन के सम्बन्ध में मांग पत्र भेजा है. 

1 मई तक जमा करना है वाहन

मांग पत्र में वाहन मालिकों से 1 मई को वाहन कोषांग में वाहन जमा करने को कहा गया है. इसके बदले वाहन मालिकों को निर्धारित दर से दैनिक मुआवजा राशि बैंक खाते में भेजा जाएगा.

जिन व्यवसायिक वाहनों को मांग पत्र दिया गया है. यदि उन्होंने 1 मई को वाहन नहीं जमा करेंगे तो उनके खिलाफ कार्यवाई की जाएगी. डीटीओ के अनुसार निजी वाहन मालिक यदि चाहें तो वह भी अपनी गाड़ी जमा कर सकते हैं.

आपको बता दें कि चुनाव में मध्यम आकार के वाहनों को ज्यादा प्रमुखता दी जाएगी. इसके अलावें गाड़ियों में ईंधन की व्यवस्था भी ज़िला प्रशासन करेगा. K

0Shares

Rivilganj: रिविलगंज के दिलियारहिमपुर दियारा इलाके में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी. मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम रिविलगंज थानाक्षेत्र के दियारा इलाके में पेड़ के नीचे अज्ञात युवक का शव पुलिस ने बरामद किया. युवक के शरीर पर चाकू के निशान थे. मृतक की पहचान नहीं हो सकी है.

0Shares

Chhapra/Panapur: शादी समारोह से लौट रही बस दुर्घटना मामले में एक और बुरी खबर आई है. इस दुर्घटना में घायल दुल्हन की मां मुन्ना देवी ने पीएमसीएच पटना में ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इस घटना में अबतक मरने वालों की संख्या तीन हो गई है. जबकि अभी भी कई घायलों का ईलाज पीएमसीएच पटना में चल रहा है.

Read Also: छपरा में बस हादसा, शादी समारोह से लौट रही यात्री बस पलटी, करीब दो दर्जन यात्री घायल

बता दें कि मंगलवार को थानाक्षेत्र के धोबवल निवासी प्रमोद श्रीवास्तव की पुत्री की शादी छपरा शहर के ही एक विवाह भवन में हर्षोल्लास के साथ समपन्न हुआ. इसके बाद बुधवार को दुल्हन की विदाई कर वधु पक्ष के लोग घर लौट रहे थे, तभी मुसहेरी पोखड़ा के समीप एक बाईक सवार को बचाने के प्रयास में बस दुर्घटना ग्रस्त हो गया. जिसमें मौके पर हीं बाईक सवार तथा बस के खलासी बीरबल नट की मौत हो गयी .

इस घटना में दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. घायलों में कुछ को पीएमसीएच पटना रेफर किया गया था. इसी बीच दुल्हन की माँ की हालत और बिगडती गयी. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. बेटी की विदाई के दुसरे हीं दिन माँ की अर्थी निकल गई. इस घटना से जहाँ एक परिवार पूरी तरह से बिखर गया है. वहीं गाँव में सन्नाटा छा गया है.

0Shares

Chhapra: अंतरराष्ट्रीय मलेरिया दिवस के अवसर पर दिल्ली पैरामेडिकल छपरा द्वारा नगरा के न्यू करियर प्वाइंट में मलेरिया को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया. जिसमें बच्चों को मलेरिया के लक्षण तथा इसके बचाव के बारे में अवगत कराया गया.

ये हैं लक्षण:

मलेरिया प्लाज्मोडियम परजीवी की वजह से होने वाला रोग, जो संक्रमित मच्छरों के काटने से फैलता है.

लोगों को यह अनुभव हो सकते हैं:

दर्द की जगह: पेट या मांसपेशी

पूरे शरीर में: कांपना, ठंड लगना, थकान, पसीना आना, बुखार, या रात में पसीना

पेट और आंत संबंधी: उल्टी, दस्त, या मतली

यह होना भी आम है: त्वचा का पीलापन, दिल की तेज़ धड़कन, सिरदर्द, या सुध-बुध खोना

इनमें से कोई भी लक्षण हो तो तुरंत डॉक्टर के पास जाएं.

इस मौके पर अनेकों छात्रों के साथ शिक्षक, डीपीएमआई स्टूडेंट उपस्थित थे. जिसमें छात्रों द्वारा अनेक प्रश्नों का उत्तर सरल शब्दों में राजशेखर द्वारा दिया गया और आखिर में सब के साथ यह प्रण लिया गया कि अपने और अपने आसपास के क्षेत्र को साफ-सुथरा और सुरक्षित रखेंगे. जिससे इस बीमारी से बचा जा सके.

 

0Shares

Chhapra: छपरा-सीवान रेलखंड पर विभिन्न स्टेशनों के समीप ट्रेन के चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत हो गयी. पहली घटना टेकनिवास स्टेशन की है जहां एक महिला की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी. वहीं महिला की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

वहीं एक दूसरी घटना में दुरौन्धा स्टेशन के समीप ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात महिला की मौत हो गयी. जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

बरामद महिला की पहचान सीवान जिला के हसनपुर के लहेजी बाज़ार निवासी सभापति साह की 45 वर्षीय पत्नी सुमाती देवी के रूप में हुई है. महिला का शव रेलवे ट्रैक से बरामद किया गया था.

0Shares

EKMA: एकमा रेलवे स्टेशन पर शराब पी कर हंगामा कर रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार व्यक्ति का नाम पिंटू चौहान है. जो एक का ही निवासी है. जीआरपी पुलिस के अनुसार वह व्यक्ति एकमा रेलवे स्टेशन पर काफी देर से शराब पीकर हंगामा कर रहा था. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया.  व्यक्ति के खिलाफ बिहार मद्य निषेद उत्पाद अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है.

0Shares