Chhapra: छपरा विधिमंडल चुनाव में मंगलवार को मतदान की प्रक्रिया हुई. मतदान की प्रक्रिया सुबह 8 बजे से शुरू हुई. मतदान को लेकर विधिमंडल परिसर में गहमा गहमी देखने को मिली. इस दौरान अधिवक्ता अपने पसंद के प्रत्याशियों को मतदान करने पहुंचे. विधिमंडल चुनाव के लिए मतदान की प्रकिया शाम 4 बजे तक चलेगी. मतों की गिनती 17 अप्रैल को होगी.

प्रत्याशियों की सूची  

अध्यक्ष पद लिए 11 प्रत्याशी 

अवधेश्वर सहाय
गंगोत्री प्रसाद
जगदीश पंडित
तारकेश्वर प्रसाद सिंह
बजरंगबली पांडेय
विमल चंद्र सिंह
राघवेंद्र बहादुर चांद
रामकुमार वर्मा
लक्ष्मी नारायण प्रसाद
श्री राम सिंह
सियाराम जी प्रसाद सिंह

उपाध्यक्ष पद के लिए सात प्रत्याशी 

अरुण कुमार वर्मा
निर्मल कुमार श्रीवास्तव
मदन सिंह
ललन कुमार सिंह
शत्रुघ्न प्रसाद सिंह
सुनील कुमार
सुरेश सिंह

महामंत्री पद के लिए 10 प्रत्याशी 

अजित कुमार सिंह
अभिषेक कुमार
अमरेंद्र कुमार सिंह
चंद्र भूषण प्रसाद
जमादार राय
भिरगुराम सिंह
मधुसूदन प्रसाद मंडल
रवि रंजन प्रसाद सिंह
शशि भूषण त्रिपाठी
सुरेश कुमार सिंह

कोषाध्यक्ष पर तीन लोगों ने किया नामांकन

अवधेश कुमार पांडेय
मदन मोहन सिंह
मनोज कुमार सिंह

संयुक्त सचिव पद पर 18 लोगों ने किया नामांकन, इस पद पर तीन सदस्यों का होगा चयन

अखिलेश्वर प्रसाद
अजय कुमार सिंह
अज्मतुल्लाह खान
अर्जुन ओझा
अर्जुन कुमार सिंह
अतुल कुमार
अमर नाथ तिवारी
कमलेश कुमार सिंह
नसीर हैदर
राज किशोर सिंह
रंजन प्रसाद भक्त
शशिकांत पाठक
शशिभूषण कुमार सिंह
शैलेन्द्र कुमार सिंह
शैलेन्द्र सिंह
सरोज कुमारी
सिपाही प्रसाद यादव
ज्ञाननी कुमारी

सहायक सचिव पद पर 12 सदस्यों ने किया नामांकन, तीन का होगा चयन

अब्दुल रहीम अंसारी
अंश कुमार श्रीवास्तव
किशोर कुमार सिंह
ब्रज मोहन शर्मा
मदन जीत शरण
मोहन कुमार श्रीवास्तव
लोकनाथ यादव
सुधीर कुमार
सुमन कुमार पांडेय
सुरेंद्र चंद्र सिंह
संजीव कुमार
संतोष कुमार पांडेय

वरीय कार्य समिति पद पर 10 लोगों ने किया नामांकन, पांच सदस्यों का होगा चयन

अखिलेश कुमार सिंह
अब्दुल अलीम अंसारी
प्रह्लाद सिंह
विजय कुमार
वीरेंद्र प्रसाद सिंह
मनौवर हुसैन
मुन्ना कुमार गुप्ता
रामभक्त सिंह
सुनील कुमार सिंह
सुरेंद्र बहादुर पांडेय

कार्यसमिति सदस्य के लिए इन सदस्यों ने किया नामांकन, 18 प्रत्याशियों में से 7 सदस्यों का होगा चयन

अनीश कुमार सिंह
इर्शाफ अली सिद्दीकी
चंद्रशेखर कुमार राय
चितरंजन कुमार सिंह
नटवर लाल
निर्भय कुमार सिंह
नीलेश कुमार
प्रकाश चंद्र शर्मा
मनोज कुमार
रमेश प्रसाद यादव
राजेश बिहारी पांडेय
रामप्रवेश सिंह
विशाल चौहान
वेद प्रकाश
शम्भू कुमार गुप्ता
शम्भू नाथ मल्लिक
सागर कुमार
सुमंत कुमार द्विवेदी

निगरानी समिति के लिए सात सदस्यों ने किया नामांकन, तीन पर होगा चयन

उर्मिला कुमारी
प्रमोद कुमार वर्मा
बाल मुकुंद चौहान
मुकेश कुमार सिंह
मंजू कुमारी
रामनाथ प्रसाद
संजय कुमार वर्मा

अंकेक्षक के दो पदों पर पांच लोगों ने किया नामांकन

निर्मल कुमार
बाबुआनंद द्विवेदी
योगेंद्र कुमार पर्वत
शशि प्रकाश मिश्रा
संजीत कुमार सिंह

 

0Shares

Chhapra: सारण लोकसभा सीट से नामांकन करने के बाद एनडीए प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी ने छपरा नगर निगम के मैदान में आम सभा को सम्बोधित किया. इस दौरान उन्होंने लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि सारण का विकास दिन दोगुना, रात चौगुना हो इसके लिए जो भी हो सकेगा मैं करूंगा.उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों में नरेंद्र मोदी और नीतीश सरकार ने बिहार में जो विकास किया है. वो 70 सालों में कभी नहीं हुआ. 

उन्होंने लोगों से वोट मांगते हुए कहा कि यह चुनाव सारण का नहीं बल्कि देश का चुनाव है. लोगों से खुद के लिए वोट मांगते हुए कहा कि आप मुझे बड़ी बहुमत के साथ लोकसभा में भेजें. बिहार निर्माण का सपना साकार करना है तो लोग एनडीए को एक बार फिर से मौका दें. 

श्री रूडी ने कहा कि अगले 15 महीने में बिहार में नीतीश सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि हमारी नीति स्पष्ट है.

साथ ही साथ महागठबंधन पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि महागठबंधन के पास कोई पीएम कैंडिडेट नहीं है. पार्टियां एकमत नहीं है. इस वजह से एक एक वोट एनडीए को जायेगा. श्री रूडी ने कहा कि साथ ही साथ उन्होंने बताया कि सारण ज़िला में सांसद कोष का अबतक 42 करोड़ रुपया खर्च हो चुका है.

0Shares

Chhapra: लोकसभा सीट से एनडीए प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी ने लोकसभा चुनाव के लिए पर्चा भर दिया है. सोमवार को राजीव प्रताप रूडी अपने परिवार के साथ पहुंचकर नामांकन पर्चा दाखिल किया. नामाकंन करने से पहले सारण के निवर्तमान सांसद राजीव प्रताप रूडी ने रोड शो किया. इस दौरान गांधी चौक से लेकर नगरपालिका चौक तक आम लोगों व समर्थकों का हुजूम इस काफिले में शामिल हुआ.

यह रोड शो गांधी चौक से शुरू होकर नगरपालिका चौक ओर आकर समाप्त हुआ. इस दौरान रास्ते मे लोगों ने उनका स्वागत किया. भरी गर्मी होने के बाद भी सड़क के दोनों ओर बड़ी संख्या भाजपा कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद थे. करीब 1 घण्टे के रोड शो पूरा करने के बाद रूडी ने निर्वाचन पर्चा भरा. रोड शो में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं भी मौजूद रही.

0Shares

Chhapra: सारण के निवर्तमान सांसद राजीव प्रताप रूडी ने सोमवार को सारण लोकसभा सीट से अपना नामांकन पर्चा भरा. इस दौरान वो अपने परिवार के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंचे.

श्री रूडी के साथ उनकी पत्नी नीलम प्रताप दो बेटी अप्सर्या प्रताप, आतिशा भी मौजूद थी. सोमवार की दोपहर 2 बजे के लगभग श्री रूडी ने जिला निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष अपना निर्वाचन पर्चा दाखिल किया.

2:30 बजे: नामांकन दाखिल कर बाहर निकले रूडी 

2 बजे: निर्वाची पदाधिकारी के कक्ष में नामांकन दाखिल करने पहुंचे

दोपहर 1:15: गांधी चौक से शुरू हुआ रोड शो

1 बजे: समर्थकों के साथ छपरा पहुंचे राजीव प्रताप रूडी

0Shares

Chhapra: संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ० भीम राव अम्बेडकर की जयंती रविवार को धूमधाम से मनाई गयी. इस अवसर शहर के अम्बेडकर स्मृति भवन स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया.

इस अवसर पर सारण के आयुक्त लोकेश कुमार सिंह, जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन समेत गणमान्य लोगों ने माल्यार्पण किया.

इस अवसर पर प्रबुद्ध जन एवम गणमान्य लोग उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: सारण और भोजपुर के दियारा क्षेत्र में रंगदारी और संगीन वारदातों में लिप्त कुख्यात शंकर सिंह उर्फ फौजी की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गयी है. इस घटना की सूचना पर भोजपुर और सारण के रिविलगंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. रिविलगंज पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मारा गया कुख्यात शंकर सिंह उर्फ फौजी दियारा क्षेत्र में रंगदारी वसूली करता था. वही उसके ऊपर कई संगीन मामले दर्ज है.

 

 

0Shares

Chhapra: शनिवार को सारण के सहाजितपुर थाना क्षेत्र के मेढुका गांव के गोली लगने से एक युवक की मौत हो गयी. युवक 22 वर्षीय राजू राय मेढुका गांव का निवासी बताया जा रहा है. घटना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार दो दोस्तों के बीच कट्टा रखने को लेकर विवाद हो गया इसी बीच गोली चल गयी और मृतक राजू राय को जा लगी. गोली लगते ही वह गिर पड़ा. आनन फानन में उसे रेफर अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

इस संबंध में सारण के एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि कट्टा रखने को लेकर दो दोस्तों में खींचतान हुई थी. इसी दौरान गोली चल गई और एक युवक की मौत हो गई. इस घटना के बाद क्षेत्र में रामनवमी के अवसर पर निकलने वाले जुलूस को रद्द कर दिया गया.

0Shares

Chhapra: त्योहारों में विधि व्यवस्था को बनाये रखने और असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए प्रशासन मुस्तैद दिख रहा है. त्योहार में किसी तरह का कोई खलल ना पड़े इसको लेकर प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की है.

इसी क्रम में शुक्रवार को रामनवमी की पूर्व संध्या पर शहर में पुलिस ने फल्ग मार्च किया. फ्लैग मार्च का नेतृत्व सारण के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने किया. इस दौरान सदर अनुमंडलाधिकारी लोकेश मिश्र भी मौजूद थे. फ्लैग मार्च की शुरुआत भगवान बाज़ार थानाक्षेत्र के राजेंद्र कॉलेज के पास से हुई जो पश्चिमी छपरा के प्रमुख मार्गों से होते हुए साहेबगंज खनुआ, पुलिस लाइन होते हुए थाना चौक पहुँच कर समाप्त हुआ.

0Shares

Chhapra: सारण जिला वैश्य महासभा की बैठक में उस समय अफरा तफरी का माहौल हो गया जब बैठक में शामिल दो गुटों के बीच प्रत्याशी खड़ा करने ना करने के नाम पर बहस हो गयी. देखते ही देखते बहस ने बड़ा रूप ले लिया और सदस्य इस दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते हुए चिल्लाने लगे. 

दरअसल पिछले दिनों सारण जिला वैश्य महासभा ने लोकसभा चुनाव में अपना प्रत्याशी घोषित किया था. वैश्य महासभा ने धर्मेंद्र शाह को अपना प्रत्याशी बनाया था. इस बात से इतर महासभा के अधिकतर सदस्य लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी ना खड़ा करने के पक्ष में थे. इसी बीच शुक्रवार को पुनः बैठक बुलाई गई बैठक में इस बार लोकसभा चुनाव में अपना प्रत्याशी खड़ा ना करने को लेकर चर्चा शुरू हुई. कुछ सदस्यों की मांग थी कि अपना प्रत्याशी खड़ा किया जाए वही कुछ इसके विरुद्ध दिखे. जिसके बाद दोनों पक्षों में करीब आधे घंटे तक जमकर बहस हुई. बाद में किसी तरह दोनों पक्षों को शांत करा कर बैठक पुनः शुरू हुई.

बैठक के उपरांत अध्यक्ष ने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में सारण जिला वैश्य महासभा अपना प्रत्याशी नही उतारेगा. हालांकि सूत्रों की माने तो अभी भी कुछ लोग प्रत्याशी खड़े करने के पक्ष में है.  

0Shares

Chhapra: भाजपा के विधान पार्षद ई. सच्चिदानंद राय ने पार्टी से बगावत करते हुए महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया. सच्चिदानंद राय ने प्रेसवार्ता कर इस बात पर चल रही सभी अटकलों पर विराम लगा दी. लगे हाथों उन्होंने 22 अप्रैल को नामांकन करने की घोषणा कर दी.

श्री राय ने कहा कि इस चुनाव में टिकट के बंटवारे में ब्रम्हर्षि समाज के साथ अन्याय हुआ है. टिकट के बटवारे में जदयू के इशारे पर भेदभाव किया गया है. अपनी बातों को रखते हुए उन्होंने कहा कि सरकार के योजनाओं को आगे बढ़ाने के लिए सभी प्रयास अपने स्तर से किया पर पार्टी ने अयोग्य व्यक्ति को अपना उम्मीदवार बनाकर क्षेत्र की जनता के साथ सही नही किया है. क्षेत्र के लोगों के विकास के लिए समय समय पर कैम्प लगा कर उनतक स्वास्थ्य सेवा भी पहुंचाई गई.

उन्होंने कहा कि टिकटों के बंटवारे में जातीय समीकरण पर ध्यान नही दिया गया है. पार्टी के द्वारा दो जातियों के बीच संघर्ष कराने की साजिश रची गयी है. उन्होंने महराजगंज की जनता से उनके पक्ष में मतदान करने की अपील की.

 

उन्होंने कहा कि जब जरूरत पड़ी राष्ट्रहित, सवर्णों के हितों के लिए आवाज़ उठता आया हूँ. जनता के मुद्दों पर हर बार लड़ा हूँ. सबका साथ सबका विकास ही सोच के साथ कार्य किया है.

विधान परिषद की सदस्यता के एक सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी निर्णय ले सकती है वह स्वतंत्र है.

0Shares

Chhapra: रिविलगंज थाना क्षेत्र के टेकनिवास बाजार के समीप शुक्रवार को नेशनल हाइवे 85 पर बाइक के धक्के से एक वृद्ध की मौत हो गयी. मृतक की पहचान टेकनिवास गाँव निवसी भूटेली राय के रूप मे हुई हैं. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

आसपास के लोगों ने बताया की वृद्ध व्यक्ति सड़क पार कर रहा था. इसी बीच दौरान एक अनियंत्रिक बाइक सवार ने उन्हें धक्का मार दिया. इसके बाद आनन फानन में उन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद मृतक के पुत्र के द्वारा रिविलगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गई हैं.

0Shares

Saran: मढौरा थाना क्षेत्र के पटेढ़ा पुल के समीप एक यात्री बस के चपेट में आपने से मढौरा के तेजपुरवा गांव निवासी ठेकेदार की मौत हो गयी. मृतक 50 वर्षीय धुरेन्द्र महतो पटेढ़ा से अपने गांव तेजपुरवा बाइक से जा रहे थे. तभी बाइक चला रहे शख्स को बस ने कुचल दिया. वह बस के पिछले पहिए में फंस गए. लेकिन बस चला रहे ड्राइवर ने बस नहीं रोकी. जिससे मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गयी.

परिजन ने बताया कि पटेढा पुल के आगे छ्परा जा रही बस ने उन्हें अपने चपेट में ले लिया. बस के पहियों में फंसकर वो आधा किमी घिसटते रहे. इस दौरान आगे चेक पोस्ट के पास बस रोक डाइवर कूद कर फरार हो गया. आसपास के लोगों के मदद से बस के नीचे फंसे शव को बाहर निकाला गया. घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए छ्परा सदर अस्पताल में भेज दिया.

0Shares