Chhapra: 19-महाराजगंज संसदीय निर्वाचन क्षेत्र हेतु मतदान दलों के लिए प्रशिक्षण का कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि प्रशिक्षण का कार्यक्रम छपरा के चार केन्द्रों पर 30.04.2019 से 02.05.2019 तक चलेगा. यह प्रशिक्षण विधान सभा सेग्मेन्ट वार दिया जाएगा तथा प्रतिनियुक्त मतदान कर्मियों को उनके पार्टी नम्बर के आधार पर बैठाने की व्यवस्था की जाएगी.
30 अप्रैल को प्रथम पाली में एकमा विधानसभा सेग्मेन्ट के कुल 329 मतदान दलों को उनके पार्टी संख्या के आधार पर 1 से 100 तक पार्टी संख्या वालांे को जिला स्कूल, 101 से 200 तक पार्टी संख्या वालांे को सारण एकेडमी, 201 से 300 तक पार्टी संख्या वालांे को ब्राह्मण स्कूल तथा 301 से 329 तक पार्टी संख्या वालांे को बी0 सेमिनरी में प्रशिक्षण दिया जाएगा.
30 अप्रैल को द्वितीय पाली में माँझी विधानसभा सेग्मेन्ट के कुल 329 मतदान दलों को उनके पार्टी संख्या के आधार पर 1 से 100 तक पार्टी संख्या वालों को जिला स्कूल, 101 से 200 तक पार्टी संख्या वालों को सारण एकेडमी, 201 से 300 तक पार्टी संख्या वालांे को ब्राह्मण स्कूल तथा 301 से 329 तक पार्टी संख्या वालों को बी0 सेमिनरी में प्रशिक्षण दिया जाएगा.
01 मई को प्रथम पाली में बनियापुर विधानसभा सेग्मेन्ट के कुल 354 मतदान दलों को उनके पार्टी संख्या के आधार पर 1 से 100 तक पार्टी संख्या वालांे को जिला स्कूल, 101 से 200 तक पार्टी संख्या वालों को सारण एकेडमी, 201 से 300 तक पार्टी संख्या वालों को ब्राह्मण स्कूल तथा 301 से 354 तक पार्टी संख्या वालांे को बी0 सेमिनरी में प्रशिक्षण दिया जाएगा.
01 मई को द्वितीय पाली में तरैया विधानसभा सेग्मेन्ट के कुल 328 मतदान दलों को उनके पार्टी संख्या के आधार पर 1 से 100 तक पार्टी संख्या वालों को जिला स्कूल, 101 से 200 तक पार्टी संख्या वालों को सारण एकेडमी, 201 से 300 तक पार्टी संख्या वालों को ब्राह्मण स्कूल, 301 से 328 तक पार्टी संख्या वालों को बी.सेमीनरी में प्रशिक्षण दिया जाएगा.
02 मई को प्रथम पाली में 19-महराजगंज लोकसभा गस्ती दल दण्डाधिकारी एवं माइक्रो अब्जर्बर को प्रशिक्षण दिया जाएगा। गस्ती दल दण्डाधिकारी का प्रशिक्षण जिला स्कूल एवं सारण एकेडमी में तथा माइक्रो अब्जर्बर का प्रशिक्षण ब्राह्मण स्कूल में दिया जाएगा.
20-सारण लोक सभा निर्वाचन हेतु मतदान दल के प्रशिक्षण कार्यक्रम 26-04-2019 से 29-04-2019 तक निर्धारित है. इस प्रशिक्षण के लिए कुल 94 मास्टर ट्रेनर प्रतिनियुक्त किये गये हैं
राकेश कुमार सिंह सहायक निदेशक, समाजिक सुरक्षा कोषांग सारण मोबाईल न0- 9910310854 को जिला स्कूल छपरा, शशिभूषण सिंह जिला कल्याण पदाधिकारी, सारण मोबाईल न0-9801164387 को बी0 सेमिनरी उच्च विद्यालय, विजय कुमार, जिला योजना पदाधिकारी सारण को लक्ष्मी नारायण ब्राह्मण उच्च विद्यालय, आनंद प्रकाश जिला सांख्यिकी पदाधिकारी सारण मोबाईल न0- 9709323400 को सारण एकेडमी, छपरा के प्रभारी पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है. सम्पूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए वरीय प्रभारी पदाधिकारी का दायित्व उप विकास आयुक्त सारण एवं निदेशक, ग्रामीण विकास अभीकरण सारण को दिया गया है.
जिलाधिकारी के द्वारा कहा गया है कि सभी मतदान दल के संबद्ध मतदान कर्मी पूरी तन्मयता से प्रशिक्षण प्राप्त करंेगे, ताकि मतदान के दिन मतदान केन्द्र पर कोई परेशानी उत्पन्न नहीं हो. जिलाधिकारी ने कहा है कि प्रशिक्षण में अनुपस्थित कर्मियों के विरूद्ध निर्वाचन के सुसंगत धारा के अन्तर्गत कार्रवाई की जाएगी.