Chhapra: महाराजगंज संसदीय सीट पर कुल 11 प्रत्याशी अपनी किश्मत आजमाएंगे. इस सीट के लिए 16 प्रत्याशियों ने नामांकन किये थे. जिनमे से 5 के नामांकन स्क्रूटनी के दौरान रद्द कर दिए गए थे.
महाराजगंज संसदीय सीट के निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने प्रेस वार्ता में बताया कि इस सीट से 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपनी किश्मत आजमाएंगे.
जिनमें बसपा के प्रत्याशी अनिरुद्ध प्रसाद उर्फ साधु यादव, भाजपा के प्रत्याशी जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, राजद के रणधीर कुमार सिंह, भारतीय जन क्रांति दल (डेमोक्रेटिक) से अरविंद कुमार शर्मा, मानववादी जनता पार्टी से अली अजहर अंसारी, भारतीय न्यू संस्कार क्रांति पार्टी से गोपाल प्रसाद, जागो हिंदुस्तान पार्टी से सुभाष सिंह और निर्दलीय मेनका रमन, राजेंद्र कुमार, श्री भगवान सिंह और एमके सिंह राठौर चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमाएंगे.
उन्होंने बताया कि चुनाव को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. महाराजगंज संसदीय सीट पर छठे चरण में 12 मई को मतदान होगा. नतीजे 23 मई को आएंगे.
इसे भी पढ़े: 19-महराजगंज ससंदीय निर्वाचन क्षेत्र हेतु मतदान दलों का प्रशिक्षण कार्यक्रम निर्धारित
इसे भी पढ़े: सारण संसदीय सीट: 12 प्रत्याशी आजमाएंगे अपनी किश्मत, 6 मई को होगा मतदान, देखें लिस्ट