Chhapra: छ्परा से होकर गुजरने वाली वहीं दर्जनों ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित किये गए है. वही कुछ को री-सिड्यूल किया गया है. दरसअल सिवान गोरखपुर रेलखंड पर मेगा ब्लॉक के कारण रेेेलवेे ने यह निर्णय लिया है.
निस्तीकरण- 28 अप्रैल, 2019 को
55115/55116 छपरा-भटनी-छपरा सवारी गाड़ी 28 अप्रैल को निरस्त रहेगी. 55010 भटनी-छपरा सवारी गाड़ी 28 अप्रैल को निरस्त रहेगी.
मार्ग परिवर्तन-28 अप्रैल, 2019 को
अमृतसर से 27 अप्रैल को चलने वाली 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-भटनी-सीवान के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-कप्तानगंज-थावे-सीवान के रास्ते चलायी जायेगी.
गोरखपुर से 28 अप्रैल को चलने वाली 15028 गोरखपुर-हटिया एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-भटनी-सीवान के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-कप्तानगंज-थावे-सीवान के रास्ते चलायी जायेगी.
उदयपुर से 27 अप्रैल को चलने वाली 19601 उदयपुर-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-भटनी-सीवान के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कप्तानगंज-थावे-सीवान के रास्ते चलायी जायेगी.
कटिहार से 27 अप्रैल को चलने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग सीवान-भटनी-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सीवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर के रास्ते चलायी जायेगी.
दरभंगा से 28 अप्रैल को चलने वाली 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग सीवान-भटनी-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सीवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर के रास्ते चलायी जायेगी.
सीतामढ़ी से 28 अप्रैल, 2019 को चलने वाली 14005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग छपरा-भटनी-मऊ के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी-मऊ के रास्ते चलायी जायेगी.
मार्ग परिवर्तन-30 अप्रैल, 2019 को
सीतामढ़ी से 30 अप्रैल, 2019 को चलने वाली 14005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग औंड़िहार-वाराणसी-इलाहाबाद सिटी-इलाहाबाद जं. के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-जौनपुर-प्रयाग-इलाहाबाद के रास्ते चलायी जायेगी.
लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 29 अप्रैल को चलने वाली 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग इलाहाबाद-प्रयाग-वाराणसी-औंड़िहा
लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 29 अप्रैल, 2019 को चलने वाली 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-दरभंगा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग इलाहाबाद-प्रयाग-वाराणसी-औंड़िहा
छपरा से 28 अप्रैल, 2019 को चलने वाली 82912 छपरा-उधना एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग औंड़िहार-वाराणसी सिटी-वाराणसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-जौनपुर-वाराणसी के रास्ते चलायी जायेगी.
छपरा से 30 अप्रैल, 2019 को चलने वाली 15159 छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग औंड़िहार-वाराणसी-प्रयाग-इलाहाबा
शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन-30 अप्रैल, 2019 को
55132 वाराणसी सिटी-छपरा सवारी गाड़ी 30 अप्रैल को औंड़िहार से चलाई जायेगी. 55131 छपरा-वाराणसी सिटी सवारी गाड़ी की यात्रा 30 अप्रैल को औंड़िहार में समाप्त होगी.
55019 छपरा-गोरखपुर सवारी गाड़ी 28 अप्रैल को भटनी से चलाई जायेगी.
गाड़ियों का नियंत्रण-28 अप्रैल, 2019 को
55020 गोरखपुर-छपरा सवारी गाड़ी 28 अप्रैल को गोरखपुर से 120 मिनट पुर्ननिर्धारित कर चलाई जायेगी.
गोरखपुर से 28 अप्रैल को चलने वाली 15048 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस गोरखपुर से 60 मिनट पुर्ननिर्धारित कर चलाई जायेगी.