Chhapra: बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर चंद्रभूषण बैठा का चयन हुआ है. उनका चयन राजनीति शास्त्र के असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए हुए है.
मूलरूप से गोपालगंज जिले के बरौली प्रखण्ड के निवासी चंदभूषण वर्ष 2009 से छपरा के राजेन्द्र कॉलेजिएट स्कूल में उच्चतर माध्यमिक शिक्षक के पद पर कार्यरत है. उनके मित्र पवन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने नेट जेआरएफ तथा पटना विश्वविद्यालय से पीएचडी की डिग्री हासिल की है. उनके चयन पर मित्रों ने खुशी जाहिर की है.