Chhapra: सारण व महाराजगंज में लोकसभा चुनाव कराने के लिए जिला प्रशासन को 3820 वाहनों की जरूरत पड़ेगी. वाहनों की पूर्ति के लिये ज़िला परिवहन पदाधिकारी सह परिवहन कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी जय प्रकाश नारायण ने वाहन मालिकों को वाहन के सम्बन्ध में मांग पत्र भेजा है.
1 मई तक जमा करना है वाहन
मांग पत्र में वाहन मालिकों से 1 मई को वाहन कोषांग में वाहन जमा करने को कहा गया है. इसके बदले वाहन मालिकों को निर्धारित दर से दैनिक मुआवजा राशि बैंक खाते में भेजा जाएगा.
जिन व्यवसायिक वाहनों को मांग पत्र दिया गया है. यदि उन्होंने 1 मई को वाहन नहीं जमा करेंगे तो उनके खिलाफ कार्यवाई की जाएगी. डीटीओ के अनुसार निजी वाहन मालिक यदि चाहें तो वह भी अपनी गाड़ी जमा कर सकते हैं.
आपको बता दें कि चुनाव में मध्यम आकार के वाहनों को ज्यादा प्रमुखता दी जाएगी. इसके अलावें गाड़ियों में ईंधन की व्यवस्था भी ज़िला प्रशासन करेगा. K