Chhapra: मतदान की तिथि के दिन मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की सहायता के लिए हेल्प डेस्क स्थापित किया जायेगा. हेल्प डेस्क में प्रतिनियुक्त कर्मी के पास उस मतदान केन्द्र से संबंधित मतदाता सूची रहेगी जिसके आधार पर मतदाताओं की वांछित सहायता प्रदान की जाएगी.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को इस को लेकर निर्देश दिया गया है. वैसे मतदान केन्द्र जहाँ के बीएलओ को मतदान कर्मी के तहत निर्वाचन कार्य में संलग्न नही किया गया है वहाँ बीएलओ ही हेल्प डेस्क में कार्यरत रहेंगे. ऐसे मतदान केन्द्र जहाँ के बीएलओ को मतदान कार्य में संलग्न कर दिया गया है वहाँ के लिए महिला कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है. इस कार्य के लिए प्रतिनियुक्त महिला कर्मियों को आवश्यक प्रशिक्षण देने एवं मतदान के दिन अचूक रूप से हेल्प डेस्क में कर्मी की सत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराने का भी निर्देश दिया गया है.

इसे भी पढ़े: सारण संसदीय सीट: 12 प्रत्याशी आजमाएंगे अपनी किश्मत, 6 मई को होगा मतदान, देखें लिस्ट

लोकसभा आम चुनाव के अवसर पर 20-सारण संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में 6 मई को एवं 19-महराजगंज संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में 12 मई को मतदान होना है.

 

0Shares

Chhapra: स्नातकोत्तर शिक्षक संघ के सचिव प्रो (डॉ) रणजीत कुमार ने सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के परसा प्रखंड के कई विद्यालयों का दौरा किया. दौरा के दौरान शिक्षकों से मिलकर उनकी समस्यायों को सुना.

भावी उमीदवार प्रो (डॉ) रणजीत कुमार ने समान काम समान वेतन, भविष्य निधि कटौती, सेवांत लाभ आदि मुद्दों पर शिक्षकों के लिए मजबूती से संघर्ष करने का वादा किया. डॉ कुमार ने बताया कि शिक्षक जो आज नियोजन का दंश झेल रहे है. उसके लिए वर्तमान विधान पार्षद जबाब देह है. 

उन्होंने कहा कि शिक्षक हितो की सौदेबाज़ी करते हुए 2006 में सरकार से समझौता कर लिया कि नियमित शिक्षक के अवकाश ग्रहण करते ही वह पद ही समाप्त हो जायगा. जब स्थायी पद ही नही रहेगा तो स्थायी नियुक्ति कैसे होगी. शिक्षकों को जो आज तक हासिल हुआ है वह संघर्ष से ही हुआ है. इसलिए अपने हक- हकूक के लिए सामाजिक पहचान को भूल कर एक जुट होकर संघर्ष करने की जरूरत है.

डॉ कुमार ने बताया कि किसी भी राजनीतिक दल के एजेंडे में शिक्षा और शिक्षक नही है. ऐसी परिस्थिति में शिक्षकों के समस्याओ के समाधान हेतु ऊर्जावान संघर्षशील एवं ईमानदार नेतृत्व की जरूरत है. शिक्षकों ने डॉ रणजीत कुमार को तन मन धन से साथ देने का वादा किया.

इस दौरान पी.एन कॉलेज परसा के प्रचार्य डॉ पुष्प राज गौतम, डॉ संजय सिंह, विष्णु कुमार सयुक्त सचिव B S T A छपरा, शिक्षक नेता पंकज कुमार,संजय राय, विकास यादव, अरविन्द कुमार यादव, रंजन कुमार, छात्र नेता झोझा राय आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: मौसम चुनावी है, ऐसे में प्रत्याशी वोटरों से जनसंपर्क करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते है. लगातार जन संपर्क के माध्यम से लोगों से जुड़ने का कोई मौका गंवाना नहीं चाहते.[

सारण के मौजूदा सांसद व भाजपा प्रत्याशी पूर्व केन्द्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी भी कुछ ऐसा ही करते दिख रहे है. सांसद कभी चाट के ठेले से चाट खाते दिख रहे है तो कभी ककड़ी खाते. जनसंपर्क के दौरान सांसद के इस अंदाज की चर्चा लोग खूब कर रहे है. ताजा वीडियो में राजीव प्रताप रूडी रेलवे क्रासिंग पर ट्रेन के पास करने का इन्तजार कर रहे है, इस दौरान वहां ककड़ी बेच रहे व्यक्ति से ककड़ी खरीदकर खा रहे है और साथ में चल रहे लोगो को खिला भी रहे है. ककड़ी वाले से दिन भर में होने वाली बिक्री के सम्बन्ध में बातचीत के साथ काफिला फिर अगले पड़ाव के लिए निकल पड़ता है.

भाजपा के प्रत्याशी के इस अंदाज को एक ओर जहाँ लोग पसंद कर रहे है वही कुछ लोग इसे चुनावी भी करार दे रहे है.

 

0Shares

Isuapur: बीती रात ज़िले के इसुआपुर मुख्य बाज़ार में खड़े होकर बातचीत कर रहे दो चचेरे भाइयों को अनियंत्रित ट्रक ने रौंद दिया. मौके पर ही दोनों भाईयों की दर्दनाक मौत हो गयी.

बताया जा रहा है कि रात 9:30 बजे के आसपास 21 वर्षीय आशीष और उसका चचेरा भाई 10 वर्षीय अनुराग
बाइक से बाजार गए थे. इसी दौरान वो रुककर बात कर रहे थे. तभी तेज रफ्तार बालू लदा ट्रक इन दोनों को रौंदते हुए पलट गया. जिससे दोनों चचेरे भाइयों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

o

लोगों ने बताया कि ट्रक नगरा के मोहम्मदपुर गांव का है. 21 वर्षीय आशीष पढ़ाई करता था. ट्रक चालक की गलती की वजह से दोनों की जान चली गयी. घटना के बाद सोमवार की सुबह दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए छपरा लाया गया.

0Shares

Chhapra: घर से कोचिंग के लिए निकली छात्रा को बोलेरे ने रौंद दिया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना मकेर थाना क्षेत्र के फुलवाड़िया पंचायत के समीप की है. बताया जा रहा है कि पूरे छपरा की 15 वर्षीय प्रतिमा कुमारी अपनी चचेरी बहन के साथ साइकल से कोचिंग करने जा रही थी. तभी तेज रफ्तार बोलेरो ने प्रतिमा को पीछे से रौंद दिया. इन दौरान प्रतिमा बोलेरो के नीचे चली गयी और 1 किमी तक बोलेरो के नीचे की घिसटती रही. तब भी ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी. कुछ दूर जाने के बाद वह वह काफी दूर जा गिरी. इस दौरान मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.

हालांकि प्रतिमा का साइकल बोलेरो के बम्पर मे फंसा रहा. 4 किमी दूर सोनहो टोल प्लाजा पर तैनात कर्मियों ने बोलेरो को पकड़ कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया. घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया.

0Shares

Chhapra: जय भोला भंडारी सेवा दल के तरफ से जखेनी चौक उधमपुर जम्मू कश्मीर में अमरनाथ यात्रियों के सेवा हेतु विशाल भंडार का आयोजन करने का निर्णय लिया है. यह भंडारा 30 जून से यात्रा के समाप्ति तक चलेगा.

साहेबगंज सोनारपटी दुर्गा मंदिर में पप्पू चौहान की अध्यक्षता में हुए बैठक में निर्णय लिया गया. सदस्य मुन्नू सिंह ने बताया कि यह भंडारा बिहार के लोगों के द्वारा चलाये जाने वाला पहला भंडार होगा जो अमरनाथ यात्रियों की सेवा करेगा.

इसके सदस्य मंटू बाबा लाल बाबु राय, सुधीर सिंह, मुन्नू सिंह, उज्वल कश्यप, अजय राय, अवनीश लाला आदि है.

उन्होंने बताया कि यह संस्था जाड़े मे गरीबो को वस्त्र भी बांटने का काम करती है.

0Shares

Chhapra: महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के चुनाव प्रचार के लिए रविवार को भाजपा के सांसद व दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष स्टार मनोज तिवारी पहुंचे. मनोज तिवारी ने माझी विधानसभा क्षेत्र के कोपा में जनसभा को संबोधित किया.

अपने संबोधन में उन्होंने गीतों के माध्यम से मतदाताओं को भाजपा के प्रत्याशी के पक्ष में वोट करते हुए नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने की अपील की.

इस दौरान भाजपा के प्रत्याशी जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, रमेश श्रीवास्तव, अविनाश चंद, श्रीनिवास सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू, लोजपा जिलाध्यक्ष समेत पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे.

0Shares

Saran: सारण में पानापुर के रसौली पशिम टोला में आग लगने से 7 घर जल कर राख हो गए. आग में झुलसने से एक 55 वर्षीय महिला आशा देवी का मृत्यु हो गई.

इस भीषण आग में 7 घरों के लगभग 8 लाख की सम्पत्ति जलकर खाक होने की सूचना है. इस अगलगी के पीड़ितों में से एक कृष्णा दास की पुत्री निधि की शादी 30 जून को थी. उनके घर मे रखे गहने समेत 70000 हज़ार कैश जल कर भस्म हो गये. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है.

0Shares

Chhapra: 20 सारण संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक एम.के. श्रीरंगैया एवं उपविकास आयुक्त सुहर्ष भगत के द्वारा समाहरणालय परिसर से हरी झण्डी दिखाकर तृतीय चरण के लिए सुगमता एक्सप्रेस को रवाना किया गया.

सुगमता एक्सप्रेस के माध्यम से जिले के दिव्यांग मतदाताओं को मतदान संबंधी प्रशिक्षण दी जाएगी एवं उनकी सक्रिय तथा प्रभावी सहभगिता सुनिश्चित करायी जाएगी.

इसे भी पढ़े: मतदाता जागरूकता: तृतीय चरण में 13 प्रखंडों में होगा सुगमता एक्सप्रेस का परिचालन

इसे भी पढ़े:  छपरा सदर अस्पताल में कैंसर जांच शिविर का हुआ आयोजन, दिल्ली से आये विशेषज्ञ डॉ ने की मरीजों की जाँच

इसे भी पढ़े: खेल रही बच्ची के गर्दन मे फसा फसूली, इलाज के बाद पीएमसीएच रेफर

इस अवसर पर अनुमंण्डल पदाधिकारी सदर लोकेश मिश्र, उपनिर्वाचन पदाधिकारी रौशन अली, अवर निर्वाचन पदाधिकारी कपिल शर्मा उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ेछपरा: टेकनिवास स्टेशन के समीप ट्रेन से गिरकर युवक की मौत

0Shares

Chhapra: शनिवार की सुबह  छ्परा जंक्शन से 4 किमी दूर टेकनिवास रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की उम्र करीब 30 वर्ष बताई जाती हैं. उसके पास से एक मोबाइल तथा सिवान से छपरा का एक टिकट मिला है. अनुमान है कि सिवान से छपरा आने के क्रम में युवक की मौत ट्रेन से गिरकर हुई है.

युवक गोपालगंज के मजहागढ़ थाना क्षेत्र के हरपुर गोसाई गांव के शम्भूनाथ सिंह का पुत्र अमित बताया जा रहा है. उसके पास से मिले मोबाइल से पुलिस ने परिजनों को इस घटना की सूचना दी. जिसके बाद मृतक की पहचान हो सकी.

घटना की सूचना मिलने पर टेकनिवास के स्टेशन मास्टर ने इसकी सूचना GRP थाना छपरा को दी. GRP ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

0Shares

Chhapra: प्रथम एवं द्वितीय चरण की सफलतापूर्वक परिचालन समाप्ति के बाद तृतीय चरण में 20 अप्रैल से 13 प्रखंडों में सुगमता एक्सप्रेस का परिचालन होगा.

सुगमता एक्सप्रेस दिनांक 20.04.2019 को सदर छपरा, 21.04.2019 को गड़खा, 22.04.2019 को रिविलगंज, 23.04.2019 को माँझी, 24.04.2019 को एकमा, 25.04.2019 को जलालपुर, 26.04.2019 को नगरा, 27.04.2019 को मकेर, 28.04.2019 को बनियापुर, 29.04.2019 को मढ़ौरा, 30.04.2019 को परसा, 01.05.2019 को दिघवारा एवं 02.05.2019 को सोनपुर प्रखण्ड में जाएगी.

इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा कहा गया कि सुगमता एक्सप्रेस एक संजीवनी वैन है जिसका लक्ष्य भारत निर्वाचन आयेगा द्वारा सुगम निर्वाचन के उद्धेश्यों को पूरा करना है. इसके माध्यम से दिव्यांग मतदाताओं की सक्रिय एवं प्रभावी सहभागिता मतदान में सुनिश्चित करायी जाएगी.

जिलाधिकारी ने कहा कि इस संजीवनी वैन में दिव्यांग मतदाताओं के लिए थेरेपिस्ट, व्हील चेयर एवं अन्य आवश्यक उपकरणों के साथ-साथ ई0वी0एम-वी0वी0पैट का दो सेट भी रखा गया है. वैन का परिचालन प्रखण्ड मुख्यालय एवं इसके निकट के चिन्हित मतदान केन्द्रों पर किया जाएगा. उसका परिचालन 10 बजे से 2 बजे तक प्रखण्ड मुख्यालय तथा 2 बजे से पाँच बजे तक प्रखण्ड के चिन्हित मतदान केन्द्रों पर किया जाएगा. ये मतदान केन्द्र वैसे होंगे जहाँ दिव्यांग मतदाता अधिक होंगे अथवा जहाँ पिछले चुनाव में मत प्रतिशत कम रहा था. इस वैन के साथ अमित कुमार जिला स्वीप आईकन भी रहेंगे.

जिलाधिकारी के द्वारा निदेश दिया गया है कि प्रखण्डों में चिकित्सकों के दल के द्वारा दिव्यांग मतदाता के स्वास्थ्य का जाँच किया जाएगा. जिसके लिए प्रखण्ड के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के डाक्टर आवश्यक प्राथमिक जाँच किट के साथ उपलब्ध रहेंगे. दिव्यांग मतदाता को ई0वी0एम-वी0वी0पैट की ट्रेनिंग भी दी जाएगी जिसके लिए मास्टर ट्रेनर प्रतिनियुक्त किये गये हैं.

सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को निदेश दिया गया है कि बी0एल0ओ0 के माध्यम से दिव्यांग मतदाताओं को सूचित करायी जाय ताकि वे अधिक से अधिक स्वप्रेरित उपस्थिति दर्ज करायें. दिव्यांग महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिए डी0पी0ओ0 आई.सी.डी.एस. को दिनेश दिया गया है कि सी.डी.पी.ओ. के माध्यम से दिव्यांग महिला मतदाता की भागीदारी सुनिश्चित करायें.

0Shares

Chhapra: चैत्र पूर्णिमा के अवसर पर शहर के मंदिरों में दर्शन करने को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. हनुमान जयंती को लेकर श्रद्धालुओं ने हनुमान मंदिर में दर्शन किया और प्रसाद ग्रहण किया.

शहर के मारुती मानस मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे. इस अवसर पर मंदिर में भंडारा का आयोजन किया गया. वही शाम में भजन संध्या का आयोजन भी कलाकारों के द्वारा किया गया.


आपको बता दें आज ही के भगवान श‍िव के 11वें अवतार हनुमान ने माता अंजना की कोख से जन्‍म लिया था. इसी खुशी में हनुमान जयंती मनाई जाती है.

0Shares