Chhapra/Panapur: मंगलवार को थानाक्षेत्र के पानापुर धेनुकी मनिया नटटोली में दोपहर में भीषण आग लगने से सात घरों समेत दो बच्चों की जलकर मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार दोपहर में आग अचानक लगी आग ने कई घरों को अपने चपेट में ले लिया. उस समय चिलचिल्लाती धूप और तेज हवा की वजह से सभी लोग अपने-अपने घरों में सोये थे. तभी आग ने अचानक से अपना रौद्र रूप ले लिया. आग की लपटें देखे सभी अपने-अपने घरों से निकलकर बाहर भागने लगे. फिर अपने बच्चों और सामनो को बचाने का प्रयास करने लगे. किसी ने थाना के अग्नीसमन वाहन तथा प्रशासन को सूचना दी.

इस घटना में टिमल नट की सात वर्षीय पुत्री नन्दनी कुमारी तथा पाँच वर्षीय पुत्र आशिक कुमार का जलकर मौत हो गया. इस घटना में बच्चों को बचाने के प्रयास में माँ बाप भी बुरी तरह से झुलस गये हैं. जिनको इलाज के लिए पीएचसी पानापुर लाया गया.

जहाँ डाक्टरों ने बेहतर ईलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया. टीमल नट और रेखा देवी के मात्र दो हीं बच्चे थे आग की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गयी. जिन लोगों के घरों में आग लगी है उसमें टिमल नट,वैद नट ,भीमराव नट तथा जिनके बथान व भुसौल जले हैं उसमें सुरेन्द्र भगत, जितेन्द्र भगत, रमेश भगत, पुलिस भगत का नाम शामिल है.

देखिये कैसे लगी आग:

0Shares

Chhapra/ Taraiya: तरैया में 7 वर्षीय मासुम की निर्मम हत्या कर शव को हत्यारों ने पोखरे के पास फेंक दिया. मामला तरैया थाना क्षेत्र के सरेया रत्नाकर गांव की है. जहां अज्ञात हत्यारों ने 7 साल के अंकुश की हत्या कर शव को पोखरे के पास फेंक कर चले गए. परिजनों के अनुसार अंकुश कल शाम घर से साइकल चलाने बाहर निकला था. काफी देर तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन शुरू की. काफी खोजने के बाद भी वह नहीं मिला. जिसके बाद मंगलवार की सुबह उसका शव बरामद हुआ. पुलिस ने बताया कि बच्चे की आंख पर गहरे जख्म के निशान हैं. पुलिस जांच में जुट गई है.

0Shares

Chhapra: सारण संसदीय सीट पर मतदान संपन्न हो गया. जिसके साथ ही प्रशासनिक अमला अब महाराजगंज लोकसभा चुनाव में मतदान को लेकर तैयारियों में जुट गया है.

महाराजगंज लोकसभा सीट पर 12 मई को मतदान होगा . इस सीट पर कुल मतदाता है. वहीं पुरुष मतदाताओं की संख्या 950235 है और महिला मतदाताओं की संख्या 849172 है. थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 50 है.

सारण में टूटा वोटिंग का पिछला रिकॉर्ड, 58% मतदान, प्रत्याशियों की किश्मत EVM में बंद

महाराजगंज संसदीय क्षेत्र में सिवान जिले के गोरिया कोठी और महाराजगंज समेत सारण जिले के एकमा, मांझी, बनियापुर और तरैया विधानसभा क्षेत्र शामिल है. इस संसदीय सीट के लिए कुल 1848 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जहां मतदाता अपने मत का प्रयोग 12 मई को करेंगे.

0Shares

वैशाख महीने की शुक्‍ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया के रूप में मनाया जाता है. अक्षय तृतीया का मतलब ऐसी तिथि है, जिसका कभी भी क्षय ना हो. हिंदू मान्यता के अनुसार हर शुभ काम के लिए इस तिथि को बेहद शुभ माना जाता है.

इस दिन खरीदी गई चीजों का क्षय न होने के कारण इस दिन को अक्षय तृतीया कहा जाता है. हिंदू रीति रिवाजों के अनुसार इस दिन स्‍वर्ण आभूषणों की खरीदारी को शुभ बताया गया है.

अक्षय तृतीय को लेकर छपरा में भी आभूषण दुकानदारों ने तैयारियां की है. इस दिन लोग बड़ी संख्या में खरीदारी के लिए पहुंचते है. अक्षय तृतीया को लेकर आभूषण बाज़ार में रौनक देखने को मिल रही है.

इसे भी पढ़े: हर शुभ काम के लिए बेहद शुभ होती है अक्षय तृतीया

इस दुकानदारों ने की है खास ऑफर्स की व्यवस्था. श्री प्रकाश ओर्नामेंट्स, प्रकाश ओर्नामेंट्स, बी. अलंकार ज्वेलर्स, जे. अलंकार ज्वेलर्स, सुमन ज्वेलर्स.

0Shares

Chhapra: छपरा टुडे डॉट कॉम ने लोकतंत्र के महापर्व के पांचवे चरण में सारण संसदीय सीट की हर जानकारी आप तक पहुंचाई. हमारे पाठकों ने भी हमारी विश्वसनीय ख़बरों को लेकर हम पर अपना विश्वास जताया. मतदान के दौरान लोगों ने जमकर वोटिंग की और हमें अपनी सेल्फी भेजी है. हमने आपकी वोट सेल्फी को अपने फेसबुक के साथ साथ YouTube चैनल पर जगह दी है.

यहाँ देखें VIDEO

0Shares

Chhapra: Cbse ने दसवीं के नतीजे सोमवार को घोषित किये. जिसमे सीपीएस के विद्यार्थीओं ने सफलता का परचम लहराया. वंही पिता सुनील कुमार और माता संगीत देवी के पुत्र आशीष ने दसवीं ने 98% अंक हासिल कर विद्यालय ही नही पूरे सारण के टॉपर बने.

आशीष ने सामाजिक विज्ञान में सत प्रतिशत 100 अंक हासिल किए. दूसरे स्थान पर 96% के साथ आकाश कुमार रहे तो त्रितीय स्थान पर शिखर सम्राट 95.6 के साथ तृतीय स्थान पर रहे. 90% से ज्यादा अंक हासिल करने वाले छात्रों की संख्या 30 के पार रही. विद्यालय के निदेशक डॉ हरेन्द्र सिंह ने दसवीं के परिणाम पर प्रसन्नता जाहिर की. टॉपर आशीष ने सफलता का श्रेय शिक्षकों, प्रबंधन और अपने माता पिता को दिया. आशीष आगे की पढ़ाई कर आईएएस बनना चाहता है.A valid URL was not provided.

0Shares

Chhapra: सारण में वोटिंग के दौरान सोनपुर विधानसभा के बूथ संख्या 131 पर युवक ने ईवीएम मशीन तोड़ दी. EVM तोड़ने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मिली जानकारी के अनुसार सोनपुर विधानसभा क्षेत्र के महदलिचक बूथ संख्या 131 पर युवक विजय हजरा नाम ने वोट देने के बाद EVM को जमीन पर पटक दिया. जिससे EVM टूट कर बिखर गया.

EVM तोड़े जाने के बाद प्रशासन में खलबली मच गई. वहीं पोलिंग बूथ पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने ईवीएम तोड़ने वाले युवक विजय हाजरा को हिरासत में लेकर पूछताछ करना शुरू कर दिया. फिलहाल गिरफ्तार युवक विजय हाजरा को पुलिस नया गांव थाने में ले गई है. जहां उससे पूछताछ जारी है. EVM बदलकर मतदान सुचारू रूप से चालू है.

0Shares

Chhapra/Amnour: सोमवार को मतदान के दिन बीजेपी प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी अपनी मां और बेटी के संग मतदान करने पहुंचे. उन्होंने अमनौर में बूथ संख्या 27 पर मतदान किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से भी घर से निकलने और मतदान करने की अपील की. साथ ही लोगों से देश के भविष्य के लिए वोट करने को कहा.

0Shares

Chhapra: सारण संसदीय सीट पर 6 मई को मतदान होगा. मतदान को लेकर निर्वाचन आयोग ने सभी तैयारी पूर्ण कर ली है. सारण संसदीय सीट पर कुल 16 लाख 61 हजार 620 मतदाता 12 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. जिनमे से 8 लाख 91 हज़ार 660 पुरुष मतदाता, 7 लाख 70 हजार 235 महिला मतदाता और 27 थर्ड जेंडर शामिल है.

मतदान के लिए 1711 मतदान केंद्र बनाए गए है. जिनमे से 6 सखी मतदान केंद्र बनाए गए है जहां केवल महिला मतदानकर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. जबकि PwD वोटर्स के लिए लोकसभा क्षेत्र के चार विधानसभा क्षेत्रों के एक एक बूथ का चयन किया गया है. सारण संसदीय सीट में 814 बूथों को क्रिटिकल की श्रेणी में रखा गया है.

मतदान को शांतिपूर्ण, भयमुक्त सम्पन्न कराने के लिए 170 माइक्रो आब्जर्वर, 602 गस्ती दंडाधिकारी, 148 जोनल दंडाधिकारी, 30 सब सुपर जोन दंडाधिकारी, 11 सुपर जोनल दंडाधिकारी और 6844 मतदानकर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. लगभग 12000 पुलिस पदाधिकारी और जवानों की तैनाती हुई है. मतदान के नतीजे 23 मई को आएंगे.

इनकी किश्मत का होगा फैसला
1. राजीव प्रताप रूडी – भाजपा
2. चन्द्रिका राय – राष्ट्रीय जनता दल
3. शिवजी राम – बहुजन समाज पार्टी
4. इश्तेयाक अहमद – युवा क्रांतिकारी पार्टी
5. जुनैद खान – भारतीय इंसान पार्टी
6. धर्मवीर कुमार – बिहार लोक निर्माण दल
7. भीषम कुमार राय – पूर्वांचल महापंचायत पार्टी
8. राजकिशोर प्रसाद – वंचित समाज पार्टी
9. प्रभात कुमार गिरि – निर्दलीय
10. राजकुमार राय (यादव) – निर्दलीय
11. लालू प्रसाद यादव – निर्दलीय
12. शिव ब्रत सिंह – निर्दलीय

A valid URL was not provided.

0Shares

Chhapra: सारण में भयमुक्त चुनाव कराने के लिए 12 हजार पुलिस कर्मियों की तैनाती की गयी है. सारण एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि चुनाव के दौरान DAP के चार हजार होम गार्ड के जवान तैनात रहेंगे. होम गार्ड के दो हजार जवान, CRPF के चार हजार जवान समेत लगभग दो हजार अधिकारी मतदान को शांति पूर्ण सम्पन्न कराने के लिए पूरे जिले में तैनात किये गए हैं.

मतदान शांतिपूर्ण, स्वच्छ और भयमुक्त वातावरण में मतदान कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. इसके जिले में 1711 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिनमें से 6 मतदान केंद्र की मतदान केंद्र सखी मतदान केंद्र के रूप में, पीडब्ल्यूडी मतदाताओं के लिए 4 मतदान केंद्र बनाए गए है. 814 मतदान केंद्रों को क्रिटिकल की श्रेणी में रखा गया है.

वहीं मतदान को संपन्न कराने के लिए 170 माइक्रो ऑब्जर्वर, 608 गस्ती दंडाधिकारी, 148 जोनल दंडाधिकारी, 30 सब सुपर जोनल दंडाधिकारी, 11 सुपर जोनल दंडाधिकारी और 6844 मतदान कर्मी प्रतिनियुक्त किए गए हैं. 

0Shares

Chhapra: जिले के मांझी थाना क्षेत्र के मांझी-ताजपुर मुख्य मार्ग पर एक अज्ञात वाहन की ठोकर से एक बच्चे की मौत हो गयी. मृतक भभौली गाँव के निवासी संजय बीन का 3 वर्षीय पुत्र बुलेट कुमार बताया जाता हैं.

प्राप्त जानकारी के अनुसार बच्चा सड़क पार कर रहा था इसी बीच एक अनियंत्रिक अज्ञात वाहन ठोकर मार कर फरार हो गया. बच्चे की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर घंटों परिचालन बाधित कर दिया.

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुँच कर स्थिति का जायजा लिया तथा लोगों को समझा बुझा कर जाम हटवाया तथा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.A valid URL was not provided.

0Shares

Chhapra: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ( UPSC) ने कंबाइंड डिफेंस सर्विस 2018 एग्जामिनेशन (UPSC CDS II) के परिणाम जारी कर दिए हैं. सारण के अभिषेक राज ने यूपीएससी द्वारा आयोजित सीडीएस परीक्षा में देश भर में पहला स्थान प्रताप किया है. अभिषेक छपरा के श्यामचक निवासी अधिवक्ता विजेंद्र कुमार सिंह के पुत्र हैं. अभिषेक को इंडियन मिलिट्री एकेडमी और इंडियन नेवल एकेडमी में पूरे भारत में पहला स्थान मिला है.

वो हैदराबाद की एक सॉफ्टवेयर कंपनी में मैनेजर के पद पर नौकरी कर रहे है. नौकरी लगने के बाद भी अभिषेक सीडीएस में चयन के लिए तैयारी कर रहे थे.

उनका चयन लिखित परीक्षा व इंटरव्यू के आधार पर हुआ है. आपको बता दें कि पूरे देश से तीनों सेनाओं के लिए 100 युवाओं का चयन हुआ है. जिसमें अभिषेक पहले नम्बर पर हैं. अपनी सफलता पर अभिषेक ने कहा कि वो इस परिणाम से बेहद खुश हैं. द्वितीय प्रयास में वह देशभर में सर्वोच्च स्थान पाने में सफल रहे.

अभिषेक ने डीएवी स्कूल आरा से मैट्रिक की पढ़ाई की. जिसके बाद उन्होंने दिल्ली से इंटर की पढ़ाई की. फिर दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से वर्ष 2018 में बीटेक की पढ़ाई की है.

उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता के अलावा गुरुजनों को दिया है. उन्होंने भी कहा कि देश सेवा में जाने का जज्बा ही सीडीएस कम्प्लीट करना प्रेरणा स्रोत रहा. 

0Shares