लोकतंत्र के महापर्व में सारण के मतदाता आज करेंगे वोट पर चोट

लोकतंत्र के महापर्व में सारण के मतदाता आज करेंगे वोट पर चोट

Chhapra: सारण संसदीय सीट पर 6 मई को मतदान होगा. मतदान को लेकर निर्वाचन आयोग ने सभी तैयारी पूर्ण कर ली है. सारण संसदीय सीट पर कुल 16 लाख 61 हजार 620 मतदाता 12 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. जिनमे से 8 लाख 91 हज़ार 660 पुरुष मतदाता, 7 लाख 70 हजार 235 महिला मतदाता और 27 थर्ड जेंडर शामिल है.

मतदान के लिए 1711 मतदान केंद्र बनाए गए है. जिनमे से 6 सखी मतदान केंद्र बनाए गए है जहां केवल महिला मतदानकर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. जबकि PwD वोटर्स के लिए लोकसभा क्षेत्र के चार विधानसभा क्षेत्रों के एक एक बूथ का चयन किया गया है. सारण संसदीय सीट में 814 बूथों को क्रिटिकल की श्रेणी में रखा गया है.

मतदान को शांतिपूर्ण, भयमुक्त सम्पन्न कराने के लिए 170 माइक्रो आब्जर्वर, 602 गस्ती दंडाधिकारी, 148 जोनल दंडाधिकारी, 30 सब सुपर जोन दंडाधिकारी, 11 सुपर जोनल दंडाधिकारी और 6844 मतदानकर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. लगभग 12000 पुलिस पदाधिकारी और जवानों की तैनाती हुई है. मतदान के नतीजे 23 मई को आएंगे.

इनकी किश्मत का होगा फैसला
1. राजीव प्रताप रूडी – भाजपा
2. चन्द्रिका राय – राष्ट्रीय जनता दल
3. शिवजी राम – बहुजन समाज पार्टी
4. इश्तेयाक अहमद – युवा क्रांतिकारी पार्टी
5. जुनैद खान – भारतीय इंसान पार्टी
6. धर्मवीर कुमार – बिहार लोक निर्माण दल
7. भीषम कुमार राय – पूर्वांचल महापंचायत पार्टी
8. राजकिशोर प्रसाद – वंचित समाज पार्टी
9. प्रभात कुमार गिरि – निर्दलीय
10. राजकुमार राय (यादव) – निर्दलीय
11. लालू प्रसाद यादव – निर्दलीय
12. शिव ब्रत सिंह – निर्दलीय

A valid URL was not provided.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें