Chhapra: जिले के मांझी थाना क्षेत्र के मांझी-ताजपुर मुख्य मार्ग पर एक अज्ञात वाहन की ठोकर से एक बच्चे की मौत हो गयी. मृतक भभौली गाँव के निवासी संजय बीन का 3 वर्षीय पुत्र बुलेट कुमार बताया जाता हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार बच्चा सड़क पार कर रहा था इसी बीच एक अनियंत्रिक अज्ञात वाहन ठोकर मार कर फरार हो गया. बच्चे की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर घंटों परिचालन बाधित कर दिया.
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुँच कर स्थिति का जायजा लिया तथा लोगों को समझा बुझा कर जाम हटवाया तथा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.A valid URL was not provided.