Chhapra: जिले में भाजपा सदस्यता अभियान को गति देने के लिए मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का सोनपुर विधानसभा क्षेत्र में कार्यक्रम रखा गया है. शुक्रवार को भाजपा के छपरा कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में प्रदेश महामंत्री प्रमोद चंद्रवंशी ने यह जानकारी दी.
20 जुलाई को होगा कार्यक्रम
उन्होंने कहा कि सोनपुर विधानसभा क्षेत्र के गंगाजल हाई स्कूल में 20 जुलाई को सदस्यता अभियान की शुरुआत एमपी के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा किया जाएगा. इस दौरान बड़ी से बड़ी संख्या में लोगों को भाजपा की सदस्यता दिलाई जाएगी. उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम के आगमन तथा सदस्यता अभियान के लिए कई और तैयारियां की जा रही है. उन्होंने कहा कि सदस्यता अभियान के जरिए ज्यादा से ज्यादा गरीब और पिछड़े वर्ग के लोगों को जोड़ने का कार्य किया जाएगा.
सभी बूथों पर बनाये जा रहे नए सदस्य
उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी का संगठन पर्व चल रहा है. इसके तहत बिहार के सभी बूथों पर भारतीय जनता पार्टी के नए सदस्य बनाए जा रहे हैं. आज छपरा के कई बूथों पर भी उन्होंने कई लोगों को भाजपा की सदस्यता दिलाई है.
सदस्यता अभियान के तहत बड़ी संख्या में अति पिछड़ा समाज के लोगों को बीजेपी की सदस्यता दिलाई गई है. गरीबों और अति पिछड़ा वर्ग के लोगों के बीच मोदी सरकार के प्रति विश्वास काफी बढ़ गया है. पीएम का भी यही नारा है, सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास. जो समाज में स्पष्ट रूप से नजर आ रहा है.
0Shares

Chhapra: सारण जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र के महुआ घाट में अवैध खनन करने वाले बालू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची पुलिस पर बालू माफियाओं ने हमला कर दिया. जिसमें डोरीगंज थानाध्यक्ष समेत सैप जवान गंभीर रूप से जख्मी हो गए. शुक्रवार की सुबह अवैध खनन को ले सारण एसपी हरकिशोर राय के निर्देश पर डोरीगंज थाना पुलिस द्वारा छापेमारी की गई. जिसमें महुआ घाट से बालू लदे दो नावों को पकड़ा गया. जिसे तिवारी घाट स्थित कैंप ले जाया जा रहा था, तभी अचानक कुछ शरारती तत्वों द्वारा हमला बोल दिया गया.

बालू माफियाओ द्वारा ईट, पत्थर से पुलिस पदाधिकारियों पर हमला बोल दिया गया. जिसमें डोरीगंज थानाध्यक्ष ओमप्रकाश चौहान तथा सैप जवान देवेन्द्र कुमार मिश्रा घायल हो गये. थानाध्यक्ष तथा सैप जवान का सिर फट गया. फिलहाल, दोनों चिकित्सक के देख रेख में है.

इस सम्बंध में इस संबंध में जिला खनन अधिकारी जय प्रकाश सिंह ने बताया कि शुक्रवार की सुबह एसपी के निर्देश पर छापेमारी करने गये थे. जिसमें उपद्रवी तत्वों द्वारा एकाएक हमला बोल दिया गया. उन्होंने बताया कि उपद्रवी तत्वों की पहचान की जा रही है. उन पर सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने, जान से मारने की नीयत से पुलिस पर हमला करने तथा जबरन जब्त नाव को छोड़ने को लेकर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. 26 नाविकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है तथा उन्हें जेल भेज दिया गया है.

बताते चले कि नदियों से बालू खनन पर एनजीटी के आदेश पर तीन माह तक यानी जुलाई से सितम्बर तक रोक है.

खनन पदाधिकारी व थानाध्यक्ष ने दर्ज करायी प्राथमिकी

अवैध खनन को ले डोरीगंज थाना में दो प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. अवैध खनन मामले में खनन पदाधिकारी जय प्रकाश सिंह द्वारा बालू लदी जब्त नाव तथा पकड़े गये 26 नाविकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. वही दूसरी प्राथमिकी डोरीगंज थानाध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान द्वारा माफियाओं द्वारा पुलिस पर जानलेवा हमला करने सरकारी कार्य में बाधा डालने, जब्त नाव को जबरन छोड़ाने आदि धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

0Shares

Saran: सारण में प्रमिका से मिलने गये प्रेमी को पकड़ कर गांव वालों ने उसकी शादी करा दी. मामला जिले के डेरनी थाना क्षेत्र के पथरा बिनटोली गांव का है. जहां अवतार नगर के रामगढ़ गांव निवासी रामबाबू महतो छुप छुप कर अपनी प्रेमिका से मिलने आया करता था.

इस बार भी वह अपनी प्रेमिका से मिलने की आया था कि गांव वालों ने दोनों को पकड़ के उनकी शादी करा दी. हालांकि प्रेमी शादी से करने इनकार कर रहा था, लेकिन गांव वालों के सामने उसकी एक न चली और पास के ही एक मंदिर में उसे शादी करनी पड़ी.

बताया जा रहा है कि रामबाबू महतो डेरनी थाना क्षेत्र के पथरा बिनटोली गांव में अपनी बहन के घर आता जाता रहता था. इसी क्रम बहन की पड़ोसन छठी कुमारी से उसे प्यार हो गया. इसके बाद दोनों अक्सर एक दूसरे से चुपके-चुपके मिलने लगे. इसी बीच उन्हें ग्रामीणों ने पकड़ लिया, जिसके बाद काफी देर तक हुए हंगामे के बाद दोनों पक्षों की सहमति से शिव मंदिर में दोनों की शादी करायी गई.

0Shares

छपरा/बनियापुर : जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के पिठौरी नंदलाल टोला में चोरी का आरोप लगाकर तीन व्यक्ति को ग्रामीणों ने पकड़कर जमकर पिटाई कर दी. पिटाई के बाद दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी वहीं एक व्यक्ति ने अस्पताल मे दम तोड़ दिया.

छपरा सदर अस्पताल तीनों व्यक्ति का शव लाया गया. परिजनो ने हंगामा किया. पुलिस से उलझने के बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुये लाठी भी चलाई.

मृतक नौशाद आलम, राजू नट और विदेश नट तीनों बनियापुर थानाक्षेत्र के पैगम्बरपुर गांव के निवासी थे. घटनास्थल पर पहुंची थाना की पुलिस और डीएसपी अजय कुमार मामले की जांच में जुट गए है.

पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि घटना का कारण अभियुक्त पक्ष की एक महिला द्वारा द्वारा तीनों को मवेशी ( भैंस ) चोरी करते हुए देख लेने पर हल्ला किया गया. जिस पर घर और आसपास के लोग एकत्रित हो कर मारपिट कर दिए. जिसमें दो की घटनास्थल पर हीं मृत्यु हो गई और एक की अस्पताल ले जाने के क्रम में मृत्यु हो गई. उन्होंने बताया कि मार पिट कर हत्या मामले में परिजन के बयान के आधार पर 8 नामित और कुछ अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. कुल 7 व्यक्तियों की गिरफ्तारी की गई है. अन्य की छानबीन कर गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.

0Shares

Chhapra: ट्रकों से अवैध वसूली करने के आरोप में जलालपुर थाना के एएसआई मंडुबा बारी और 3 होमगार्ड को एसपी ने निलंबित कर दिया है.

एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि रात्रि पेट्रोलिंग की चेकिंग के दौरान ट्रकों से वसूली करते पाए जाने के बाद कार्रवाई की गई है.

0Shares

  • मोबाइल ऐप की मदद से डिजिटल क्लास रूम में पढ़ेंगे बच्चे
  • ज़िले के 140 स्कूलों में चल रहा उन्नयन कार्यक्रम
  • बिहार के 6000 हाई स्कूलों में अनन्य कार्यक्रम शुरू
Chhapra: उन्नयन बिहार कार्यक्रम में राज्य भर में शिक्षकों का प्रशिक्षण चल रहा है. इस क्रम में सारण के 140 विद्यालयों में डिजिटल क्लास चलाने व इकोवेशन ऐप को ऑपरेट करने के लिए 560 शिक्षकों को गर्ल स्कूल और विशेश्वर सेमिनरी स्कूल में ट्रेनिंग दी जा रही है.

Dm बोले स्कूलों में बढ़ेगी बच्चों की हाजिरी

इसी क्रम में दूसरे चरण का उद्घाटन करते हुआ सारण के डीएम सुब्रत कुमार सेन ने उन्नयन बिहार कार्यकम के लिए बधाई देते हुए कहा कि ये एक आसान तरीके से गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा सब तक पहुंचाने का पहल है.  साथ ही उन्होंने शिक्षकों और हेड मास्टर्स को कहा की उन्नयन बिहार कार्यक्रम से बच्चों के क्लास में उपस्थिति बढ़ेगी.

 

साथ ही उन्होंने कहा की सरकारी स्कूल में आ रहे बच्चे कल के राष्ट्र निर्मित है. और उन्हें शिक्षित कर बेहतर राष्ट्र निर्माण होगा.  इसी अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने स्कूलों को उन्नयन स्मार्ट क्लास को बेहतर ढंग से बनाने और संचालित करने का सलाह दिया और यह भी बताया की हर माह उन्नयन में बेहतर कर रहे विद्यालयों और शिक्षकों को सम्मानित किया जायेगा.

28 तक चलेगा प्रशिक्षण

इससे पहले इकोवेशन के संस्थापक और उन्नयन कार्यक्रम को बिहार में शुरू करने वाले रितेश सिंह, जो छपरा जिले के ही है, उन्होंने उन्नयन बिहार की विस्तृत जानकारी साझा की और बताया कि उन्नयन कार्यक्रम स्कूल में कैसे चलाया जाता है और क्या तकनीक इसमें शामिल है. इस दोरान उन्होंने शिक्षकों को बच्चों के फेरफॉर्मेस अपलोडिंग के साथ तमाम तरह के टेक्निकल जानकारी दी.

इस दौरान 20 स्कूलो के 80 शिक्षक और हेड मास्टर ने इस ट्रेनिंग में भाग लिया और इसी प्रक्रिया में 30 जुलाई तक सभी 140 स्कूलों की टीम को प्रशिक्षण दिया जायेगा.

0Shares

Manjhi: बुधवार को सरयू नदी के प्रसिद्ध रामघाट तथा जयप्रभा सेतु के बीच हो रहे तेज कटाव का निरीक्षण सदर एसडीओ लोकेश कुमार मिश्र ने किया.

निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्थानीय पदाधिकारियों तथा ग्रामीणों से कटाव सम्बंधित जानकारी ली. जयप्रभा सेतु के समीप हो रहे कटाव स्थल का भी उन्होंने निरीक्षण किया.

एसडीओ ने स्थानीय प्रशासन को कटावरोधी हर संभव उपाय करने का निर्देश दिया. साथ ही कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से स्थानीय लोगों को भी जागरूक किया जाय व उनका सहयोग लेने का प्रयास हो.

उनके साथ स्थानीय सीओ दिलीप कुमार मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: जिले के 6.5 लाख बच्चों को विटामिन ए का सिरप पिलाया जाएगा. इसके तहत सघन विटामिन ए खुराक कार्यक्रम की शुरुआत जिले के नगरा प्रखंड स्थित आंगनबाड़ी केंद्र से शुरू की गई. जहां सिविल सर्जन मधेश्वर झा ने बच्चों को सिरप पिलाकर इस कार्यक्रम की शुरुआत की.

इसे भी पढ़ें: छपरा में नगर निगम कर्मियों की लापरवाही से आवास योजना के लिए निगम का चक्कर काट रहे लोग, नहीं मिल रहा लाभ

17 से 20 जलाई तक चलेगा कार्यक्रम

इसके तहत 17 से 20 जुलाई तक जिले के 6.5 लाख बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है. जिसमें 9 महीने से लेकर 5 साल तक के बच्चों को यह खुराक पिलाया जाएगा. इसके तहत सदर अस्पताल समेत जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों व आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी इसकी सुविधा उपलब्ध कराई गई है. वहीं 18 से 20 जुलाई तक आशा एवम आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर बच्चों को विटामिन ए की खुराक बच्चों को पिलाई जाएगी.

इसे भी पढ़ें: छपरा जंक्शन पर रेल अधिकारियों ने घण्टों किया निरिक्षण, यात्री सुविधओं को लेकर दिए कई निर्देश

विटामिन ए कार्यक्रम के बारे में डॉ रंजितेश ने बताया कि 1 साल तक के बच्चों को एक एमएल, वही 1 साल से 5 साल तक के बच्चों को 2 ml खुराक दी जाएगी. इसके लिए सदर अस्पताल समेत पूरे जिले में पूरी तरह से तैयारी है. बच्चों को घर घर जाकर खुराक पिलाया जाएगा.

इन रोगों से होगा बचाव

आपको बता दें कि विटामिन ए से त्वचा के इन्फेक्शन समेत रतौंधी जैसे बीमारियों से बचाव होता है विटामिन ए की कमी से यह सभी बीमारियां होती हैं साथी साथ रोगों से लड़ने की क्षमता में भी वृद्धि आएगी.

0Shares

Chhapra: सावन का पवित्र महीना आज से शुरू हो गया. प्राचीन धर्मनाथ मंदिर सहित सभी शिवालयों में श्रद्धालु जलाभिषेक करेंगे.

बुधवार से शुरू हो रहे श्रावण मास को देखते हुए मंगलवार को प्रमुख मंदिरों के जलाभिषेक की तैयारियां पूरी कर ली गईं. चंद्रग्रहण की समाप्ति के बाद सुबह से ही जलाभिषेक प्रारंभ हो जाएगा.

जिले में प्राचीन धर्मनाथ मंदिर, सिल्हौरी स्थित शिव मंदिर शिव शक्ति मंदिर आदि मंदिरों में रंगाई-पुताई, सफाई, सजावट आदि का कार्य मंगलवार की शाम तक पूरा कर लिया गया. मंदिरों में जलाभिषेक और पूजा के लिए आने वाले भक्तों की सुविधा के लिए मंदिरों के बाहर पुलिस के जवान तैनात रहेंगे.

0Shares

गंडामन हादसे की है छठी बरसी

16 जुलाई 2013 को हुआ था हादसा

Chhapra: छह साल पहले सारण मे ऐसी घटना घटी, जिसने प्रदेश ही नही देश और विदेश मे सभी को झकझोर कर रख दिया. घर से माँ ने अपने बच्चों को अपनी हाथों से सजा-संवार के स्कूल के लिए भेजा था. वो क्या जानती थी कि मेरा लाल कभी घर लौट कर नही आएगा. सारण के लिए ये काला दिन साबित हुआ. विद्यालय में ज़हरीली खिचड़ी खाने से 23 मासूम बच्चे काल के गाल में समा गए.

मीड डे मील खाना के बाद हुआ हादसा

सारण के धर्मासती गंडामन गाँव के सरकार स्कूल मे मिड डे मिल योजना के तहत दोपहर का भोजन खाने के बाद बच्चे बीमार पड़ने लगे. बच्चों की हालत देखते हुये छपरा सदर अस्पताल और पटना पीएमसीएच रेफर किया गया. जैसे जैसे समय बीतता गया एक-एक करके 23 बच्चे काल के गाल मे समाते गए. छपरा से लेकर पटना तक मातम छा गया.

इतनी बड़ी घटना को देश के बड़े अखबारों ने अपने पहले पृष्ट पर तो जगह दी ही, विदेशों के अखबारों ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया.

तीन साल बाद कोर्ट ने सुनाया फैसला

तीन साल बाद मिड डे मील मामले में छपरा सिविल कोर्ट ने 2016 में इस मामले में आरोपितों के खिलाफ सज़ा का एलान किया. अदालत ने धर्मासती गंडामन गांव के सरकारी स्कूल की तत्कालीन हेडमास्टर मीना कुमारी को 17 वर्ष की सज़ा सुनाई. उनपर तीन लाख 25 हजार का जुर्माना भी लगाया गया. एक धारा में दस साल की सजा सुनायी गयी. धारा 304 में दस साल की सजा और ढाई लाख रुपया जुर्माना. धारा 308 में सात साल की सजा और सवा लाख रुपया जुर्माने की सजा मिली.

बताते चले कि विश्व की सबसे बड़ी योजना जिसमें बच्चों को दोपहर का भोजन उपलब्ध कराया जाता है, उसे खाकर बच्चों की मौत से सभी स्तब्ध थे. आज भी उस दिन को याद कर लोगों के रौंगटे खड़े हो जाते है.

रिपोर्टिंग कर रहे पत्रकार भी सहमें

इस घटना पर उस वक्त बेहद करीब से नजर रखने वाले और रिपोर्टिंग करने वाले कुछ पत्रकारों से भी हमने बातचीत की और जाना कि आखिर उस दिन का मंजर कैसा था.  जब एक के बाद एक बच्चे छपरा सदर अस्पताल में गंभीर हालत में पहुंच रहे थे और चिकित्सकों के साथ साथ प्रशासन पुलिस और स्थानीय लोग और मीडिया कर्मी बच्चों की सहायता उन्हें एम्बुलेंस से उतारने और इलाज कराने में जुटे थे.

सारण के वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट विकास कुमार उनमें से एक है, जिन्होंने इस घटना की पल पल की तस्वीरों को अपने कैमरे में कैद किया. उस समय को याद कर विकास सहम जाते है. कहते हैं कि तस्वीर लेते लेते एक समय ऐसा आया जब हम सब बच्चों की मदद में जुट गए. फ़ोटो लेना जिम्मेवारी थी और बच्चों की मदद करना दायित्व.

घटना के बाद सरकार ने उठाये कदम

हालांकि की इस घटना के बाद सरकार ने मिड डे मील की गुणवत्ता सम्बन्धी कई कदम भी उठाये. बहरहाल घटना के बाद से सरकार ने गांव को सुविधा मुहैया कराई है. विद्यालय का भी नया भवन बना है और कई अन्य विकास के कार्य भी हुए है. इस सब के बीच जिन्होंने अपने घरों के चिराग को खो दिया उन्हें वे याद कर विकास के बीच अपने बच्चे को आज भी तलाशते है. विकास तो हुआ पर बच्चे लौट के फिर नही आ सकते.

0Shares

Isuapur: स्थानीय धर्मशाला पर परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक आयोजित की गई. आगामी 18 जुलाई को विधानसभा घेराव कार्यक्रम को लेकर आयोजित इस बैठक को संबोधित करते हुए प्रखंड अध्यक्ष अशोक यादव ने कहा कि सरकार की शिक्षको के प्रति दमनकारी नीति के खिलाफ आगामी 18 जुलाई को अपनी एकता का प्रदर्शन करेंगे.

सिर्फ इसुआपुर ही नही राज्य के सभी 38 जिले के 4 लाख शिक्षक आने हक और हकूक की लड़ाई के लिए शिक्षक विधानसभा का घेराव कर अपनी मांग के लिए आवाज बुलंद करेंगे. बैठक को संबोधित करते हुए श्री यादव ने कहा कि विधानसभा घेराव कार्यक्रम में प्रखंड से सैकड़ों की संख्या में शिक्षक भाग लेंगे.सरकार अगर समय रहते नही चेतती है तो आगे इसका हर्जाना सरकार को भुगतना होगा. सूबे के विद्यालयों में पूर्ण रूप से तालाबंदी की जाएगी.

श्री यादव ने धरने को सफल बनाने के लिए सभी शिक्षकों द्वारा आर्थिक सहयोग करने का भी आह्वान किया. इस अवसर पर प्रमुख रूप से अजय कुमार, मो०एहसान, वकील शर्मा, राजकुमार शर्मा, जितेंद्र कुमार, राजकुमार राम, राजन प्रसाद, आसिफ हसन, संजय चौहान, सुधीर कुमार, उपेन्द्र साह, नन्हे कुमार, रंजन कुमार, संतोष सिंह, चांदकेश्वर कुमार, कृष्ण कुमार राम, इरशाद आलम, अब्दुल अली, हसनैन अंसारी, हासिम अंसारी सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: गुरुपूर्णिमा के अवसर पर रामकृष्ण आश्रम में विशेष पूजन का आयोजन किया है. इस दौरान स्वामी रामकृष्ण परमहंस और माँ शारदा समेत तमाम गुरुओं को नमन किया.

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य वक्ता रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ के प्राचार्य स्वामी दिव्यसुधानन्द ने उपस्थित लोगों का मार्गदर्शन किया.

इस अवसर पर आश्रम के सचिव स्वामी अतिदेवनन्द जी महाराज, सुशांत जी महाराज, डॉ एचके वर्मा, डॉ उषा वर्मा समेत भक्त और अनुयायी उपस्थित थे.

https://youtu.be/XNi72qjJEA/

https://youtu.be/XNi72qjJEA/

0Shares