Chhapra: जिले के डेरनी थाना क्षेत्र के हरिहरपुर कोठी की रेप पीड़िता को न्याय दिलाने हेतु जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक द्वारा शहर के नगरपालिका चौक पर धरना देकर प्रदर्शन किया गया. इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रवक्ता प्रेमचंद ने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार के अधिकारी और दारू की अवैध वसूली में पूर्णता व्यस्त एवं मस्त हैं. यही कारण है कि सारण जिले में बलात्कार एवं अपहरण की घटनाओं में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है.

प्रेस को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद राय ने कहा कि शासन एवं प्रशासन बलात्कार पीड़िता को तत्काल 10 लाख का सहयोग करें एवं उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करें. बलात्कारियों पर ट्रायल करा कर फांसी की सजा दी जाए.

महिला अध्यक्ष आरती सहनी ने कहा कि आखिर कब तक हम बहू बेटियों की इज्जत असुरक्षित रहेगी. उन्होंने कहा कि पीड़िता के पक्ष की लड़ाई हमारे पार्टी और राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद पप्पू यादव न्यायालय से लेकर जनता की अदालत तक लड़ते रहेंगे.

0Shares

Chhapra: पटना में राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए सारण के प्रतिनिधित्व करने के लिए 15 सदस्य टीम का चयन किया गया. इस टीम के गठन से पूर्व विभिन्न प्रखंडो में साइकिलिंग प्रतियोगिता करा कर उत्कृष्ट करने वाले खिलाडियों का चयन राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में किया गया.

सारण टीम में पांच बालिका तथा दस बालक चयन किया गया है. जो 13 जुलाई से 14 जुलाई तक राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे. महिला टीम के कोच के रूप में संयुक्त सचिव साइकिलिंग संघ की रीता पाल तथा पुरुष वर्ग में टीम के कोच के रूप में सारण साइकिलिंग के सदर सचिव अमन राज को बनाया गया.

पुरूष वर्ग में खिलाड़ी का नाम -आदर्श, रिशभ, सुधीर ,अजीत, रौशन,सक्षम, रॉकी, रमेश तथा महिला वर्ग में रोशनी, मांजू, तनु,सोनम, नेहा शामिल है. इस चयन कीजानकारी सारण साइकिलिंग संघ के सचिव परभातेश कुमार तथा खेल शिक्षक सुरेश प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप से दी. साथ ही युवा समाजसेवी अमरेंद्र कुमार सिंह को सारण साइकिलिंग एसोसिएशन का संरक्षक बनाया गया.

0Shares

Muzaffarpur: सारण के निवासी एक सिपाही ने मुजफ्फरपुर पुलिस लाइन में बुधवार की देर रात अपने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार कर खुदकुशी कर ली. मिली जानकारी के अनुसार मृतक सिपाही अजय कुमार राम सारण जिले के रिविलगंज के नटवर सेमरिया गांव का निवासी था. वह मुजफ्फरपुर ज़िला पुलिस बल के मोबाइल टाइगर में कार्यरत था.

जानकारी के मुताबिक सरकारी क्वाटर में रह रहे जवान ने बुधवार की देर रात अपने सर्विस पिस्टल से गोली मार ली. गोली की आवाज सुन आसपास कमरे में रह रहे पुलिस जवान मौके पर पहुंचे तब तक जवान की मौत हो गई थी. मुजफ्फरपुर पुलिस लाइन में तैनात था. जवान के आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है.

Read Also: सारण की इन दो बालिका खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री करेंगे सम्मानित

घटना के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. वहीं वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मुजफ्फरपुर सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह मामले की जाँच पड़ताल में जुट गए है. हालांकि खुदकुशी के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है.

0Shares

Chhapra: सारण जिले की वुशू (मार्शल आर्ट) की दो बालिका खिलाड़ियों को आगामी वर्ष 29 अगस्त को पटना में आयोजित होने वाले खेल सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री सम्मानित करेंगे.

सारण जिले की दो खिलाड़ी पल्लवी और सुप्रिया को यह सम्मान मिलेगा. वुशू खेल में प्रत्येक वर्ष खिलाडी राजकीय और राष्ट्रीय स्तर के खेलों में अपना लोहा मनवाते है.

इसे भी पढ़ें: डोरीगंज में बहु को ससुराल वालों ने पीट-पीट कर उतारा मौत के घाट, सास-ससुर समेत चार पर FIR

इसे भी पढ़ें: WhatsApp और Facebook हुआ डाउन, यूजर्स रहे परेशान

सारण के दिघवारा निवासी रुद्र कुमार की बेटी पल्लवी ने 18वीं सब जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कांस्य पदक प्राप्त किया था. वहीं अमनौर निवासी बिजेश्वर सिंह की बेटी सुप्रिया ने भी 64वीं राष्ट्रीय विद्यालय खेल कूद प्रतियोगिता में भी कांस्य पदक प्राप्त कर सारण जिले के साथ साथ बिहार का मान बढ़ाया है.


मुख्यमंत्री के हाथों सम्मानित होने की खबर से उनके परिवार और प्रशिक्षकों ने हर्ष जताया है. सारण जिला वुशू संघ के अध्यक्ष व पूर्व विधायक रणधीर सिंह ने भी खुशी जाहिर की है. वही संघ के अध्यक्ष राका सिंह, कुंवर जयसवाल, सचिव विनय पंडित और अन्य सदस्यों ने भी बधाई दी है.

Subscribe करें Chhapra Today के YouTube चैनल को, लिंक पर क्लिक कर बेल आइकॉन को प्रेस करें. और अपने आस पास की हर खबर के वीडियो को देखें. www.youtube.com/c/chhapratoday/

0Shares

Chhapra: मढ़ौरा प्रखण्ड के सभी पंचायतों में सात निश्चय की योजनाओं की जॉच धरातल पर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के निदेश पर जिलास्तरीय पदाधिकारियों के टीम के द्वारा की गयी. वहीं जिलाधिकरी स्वयं भी उप विकास आयुक्त के साथ मढौरा प्रखण्ड के मिर्जापुर, मधोपुर एवं इसरौली पंचायतों के विभिन्न वाडों में योजनाओं की प्रगति का स्थलीय निरीक्षण किया.

इसे भी पढ़ें: डोरीगंज में बहु को ससुराल वालों ने पीट-पीट कर उतारा मौत के घाट, सास-ससुर समेत चार पर FIR

मिर्जापुर पंचायत के वार्ड संख्या-14 के निरीक्षण के क्रम पाया गया कि कुल 150 घरों में नल का कनेक्शन दिया गया था. नल पीतल के लगे हुए थे तथा स्टैण्ड पोस्ट भी बना हुआ था. जिलाधिकारी के द्वारा यहॉं पानी सोख्ता बनवाने एवं निर्मत पानी टंकी के पास बोर्ड लगाकर उस पर योजना का नाम वर्ष एवं व्ययगत राशि अंकित करने का निदेश दिया गया. इसी पंचायत के वार्ड संख्या-06 में जमीन धॅंसने के कारण पीसीसी सड़क धॅंस गयी थी जिसे ठीक कराने का निदेश प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को दिया गया. यहॉं पर दो सौ घरों में नल का कनेक्शन दिया गया था. जिलाधिकारी के द्वारा यहॉ पोखर का भी निरीक्षण किया गया. पोखर के एक तरफ अतिक्रमण पाया गया जिसे हटाने का निदेश अंचलाधिकारी को दिया गया. 

जिलाधिकारी के द्वारा माधोपुर पंचायत के वार्ड संख्या-03 एवं 04 का निरीक्षण किया गया. वार्ड संख्या-03 में गली बनी हुई थी. जिलाधिकारी के द्वारा नाली बनवाने का निदेश दिया गया. वार्ड संख्या-3 में 160 घरों में नल का कनेक्शन दिया गया था. वार्ड संख्या-4 में नल के स्टैण्ड पोस्ट को और मजबूत करने का निदेश दिया गया.

इसरौली पंचायत के वार्ड संख्या-4 में 150 घरों में नल का कनेक्शन दिया गया था. यहॉ पर कुछ लोगो के द्वारा नल से अपना मोटर जोड़ा गया था जिस पर जिलाधिकारी ने आपत्ति जताई और दो दिनों के अंदर मोटर को हटाने का निदेश दिया. जिलाधिकारी ने कहा कि अगर दो दिनों में मोटर को पाईप से नही हटाया गया तो अंचलाधिकारी इन लोगो के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायें.

Subscribe करें Chhapra Today के YouTube चैनल को, लिंक पर क्लिक कर बेल आइकॉन को प्रेस करें. और अपने आस पास की हर खबर के वीडियो को देखें. www.youtube.com/c/chhapratoday/

0Shares

Doriganj: जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव में एक महिला के उसके ससुराल वालों ने पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया मृतक 35 वर्षीय रेणु कुमारी बताई जा रही है बीती रात ससुराल वालों ने पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी. साथ ही सभी घर में शव को छोड़कर सभी ससुराल वाले फरार हो गए.

इसे भी पढ़ें: सारण की इन दो बालिका खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री करेंगे सम्मानित

घटना की सूचना जब परिजनों को मिली तो वो अपनी बेटी के ससुराल पहुंचे. तब तक ससुराल वाले घर मे शव छोड़कर फरार हो गये थे.

मृतक महिला के पिता ने बताया कि 3 साल पहले उसकी शादी डोरीगंज के बटुक राय से हुई थी. जिसके बाद लगातार ससुराल वाले उसे छोटी-छोटी बातों को लेकर पीटते रहते थे. इस मामले में लड़की के पिता बबन राय ने महिला के सास, ससुर पति व ननद पर हत्या के लिए नामजद एफ आई आर दर्ज कराया है. घटना के सभी आरोपी फरार हैं. फिलहाल पुलिस किसी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है.

हालांकि हत्या के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल सका है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

 

Subscribe करें Chhapra Today के YouTube चैनल को, लिंक पर क्लिक कर बेल आइकॉन को प्रेस करें. और अपने आस पास की हर खबर के वीडियो को देखें. www.youtube.com/c/chhapratoday/

0Shares

Chhapra/Jalalpur: जलालपुर प्रखंड के विशुनपुरा पंचायत के पंचायत सेवक हरेराम यादव के तीन दिनों से लापता होने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है और उसे कोई सफलता नहीं मिली है. मंगलवार को इसे लेकर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव किया. ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मिलकर पंचायत सेवक के जल्द बरामदगी की गुहार लगायी.

इसे भी पढ़ें: भेल्दी गैंग रेप मामला: सारण पुलिस ने मुख्य आरोपित को दबोचा, 3 अन्य की भी हुई पहचान

ग्रामीण लाल बाबू राय ने बताया कि जिलाधिकारी ने जल्द बरामदगी करने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि यदि 24 घंटे के अन्दर बरामदगी नहीं होती है तो ग्रामीणों के द्वारा अनशन किया जायेगा.

आपको बता दें कि पंचायत सेवक के लापता होने की प्राथमिकी शनिवार को उनके पुत्र अशोक राय के द्वारा दर्ज करायी गयी थी. जिसके बाद पुलिस जांच में जुटी हुई है.

Subscribe करें Chhapra Today के YouTube चैनल को, लिंक पर क्लिक कर बेल आइकॉन को प्रेस करें. और अपने आस पास की हर खबर के वीडियो को देखें. www.youtube.com/c/chhapratoday/

 

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने भेल्दी थाना क्षेत्र में छात्रा को कार से अगवा कर हुए गैंग रेप के मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही 3 अन्य को भी चिन्हित कर उनकी गिरफ्तार के लिए छापेमारी कर रही है.

पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि भेल्दी थानाक्षेत्र में हुए गैंग रेप के मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपित डेरनी थानाक्षेत्र के पिरारी गाँव निवासी राणा प्रसाद को सोमवार रात गिरफ्तार कर लिया है. उसकी निशानदेही पर कांड में शामिल 3 अन्य के गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी की जा रही है. उनके घरों में कुर्की की कार्रवाई भी की गयी है.

यह था मामला: सारण में स्कूल से लौट रही छात्रा को अगवा कर चलती कार में दुष्कर्म, एक आरोपित हिरासत में

आपको बता दें कि सारण जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र में विद्यालय से लौट रही इंटर की छात्रा को अगवा कर चलती कार में उसके साथ दुष्कर्म किया गया था. पुलिस के अनुसार कार में सवार 5 लोगों में से 3 ने छात्रा के साथ दुष्कर्म किया और फिर उसे कार से बाहर फेंक कर फरार हो गए. पीड़ित के बयान पर एक युवक को नामजद किया गया था. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वही अन्य के गिरफ्तार के लिए छापेमारी कर रही है.

Subscribe करें Chhapra Today के YouTube चैनल को, लिंक पर क्लिक कर बेल आइकॉन को प्रेस करें. और अपने आस पास की हर खबर के वीडियो को देखें. www.youtube.com/c/chhapratoday/

0Shares

Chhapra: बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निदेश के आलोक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार, सारण, छपरा के तत्वाधान में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन दिनांक 13.07.2019 शनिवार को पूर्वाह्न 10ः30 बजे व्यवहार न्यायालय परिसर में किया गया है.

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलहनीय अपराधिक मामलों, दीवानी मामलों, दुर्घटना बीमा-दावा, परिवारिक विवाद, श्रम संबंधी विवाद, भू-अधिग्रहण, राजस्व, बिजली, आयकर, वन अधिनियम और पानी बिल एन.आई. एक्ट 138, बैंक ऋण, कर्मचारियों के वेतन एवं पेंशन मामलों से संबंधित वादों का निपटारा सुलह-समझौते के आधार पर किया जाएगा.

सचिव, विधिक सेवा प्राधिकार, सारण, छपरा के द्वारा बताया कि इन सभी प्रकार के विवादों के पक्षकार इस अवसर का लाभ उठाते हुए अपने विवादों को दिनांक 13.07.2019 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलह-समझौते के आधार पर बिना खर्च के तत्काल समाप्त करायें. वाद लोक अदालत में ले जाने के लिए आप न्यायालय से सम्पर्क करें जिस न्यायालय में आपका मामला लंबित है. यदि अपका वाद लोक अदालत में निष्पादित होता है तो आप दाखिल न्याय शुल्क वापस पाने के हकदार हैं.

जानकारी जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी ने दी.

0Shares

Chhapra: सारण के मांझी प्रखंड के जैतपुर पंचायत का लक्ष्मीपुर गांव विगत ग्यारह दिनों से अंधेरे में डूबा हुआ है. गांव में बिजली सप्लाई शुरू करवाने के लिए ग्रामीण एकमा जेई से लेकर छपरा डीएम के चौखट तक गुहार लगा चुके हैं. लेकिन गांव में बिजली सप्लाई शुरू नहीं हो पाई. ग्रामीण राजेश सिंह, विजेन्द्र सिंह, अरूण सिंह,फागु भगत सहीत ग्रामीणों ने बताया कि 20 जून को हुई बरसात व आंधी के दौरान माने गांव के गणेश जी के मंदिर के निकट बिजली का तार टूटकर गिर गया. जिससे पूरे गांव में बिजली गुल हो गई.

टूटे तार को जोड़ने के लिए ग्रामीण ने आज से सात दिनों पूर्व भी एकमा में 132 पावर ग्रिड पर प्रदर्शन कर बिजली सप्लाई शुरू करवाने की मांग की गयी थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने पर ग्रामीणों ने एकमा जेई, अधीक्षण अभियंता, छपरा सदर एसडीएम एवं छपरा डीएम के पास ज्ञापन दे लक्ष्मीपुर गांव में बिजली सप्लाई पुनः बहाल करने की मांग की.

लेकिन बिजली गुल होने के दस दिन बीत जाने एवं कोई कार्रवाई नहीं होने से नाराज़ ग्रामीणों ने सोमवार को एक बार फिर एकमा में 132 पावर ग्रिड का घेराव कर प्रर्दशन किया, पावर ग्रिड घेराव की सूचना पर एकमा थाना प्रभारी मय दल बल के साथ पावर ग्रिड पहुंचे वहां बिजली विभाग के वरिय अधिकारियों से बात कर कल तक लक्ष्मीपुर गांव में बिजली सप्लाई शुरू करवाने का आश्वासन देकर धरना खत्म करवाने की अपील की.

0Shares

Chhapra: Rotary Club Chapra ने सत्र 2019-20 के प्रथम दिन सदर अस्पताल के रक्तकोष में इंडियन रेड क्रास सोसायटी के साथ रक्त दान शिविर का आयोजन किया.

इसे भी पढ़ें: SDO के नेतृत्व में शहर में हटाया गया अतिक्रमण, ऑन द स्पॉट कटा चालान

रक्तदान शिविर का उद्घाटन सिविल सर्जन और सदर अस्पताल के उपाधीक्षक के द्वारा किया गया. इस अवसर ओर डॉ. एमपी सिंह, सदर अस्पताल के मैनेजर एवं रोटरी अध्यक्ष डॉ बी के सिन्हा, सचिव अमरेंद्र कुमार सिंह, डॉ. शहजाद आलम, रेड क्रास सचिव जीनत मसीह आदि उपस्थित थे.

इस अवसर पर मंजीत कुमार, शहीद अनवर, बप्पी कुमार, रमेश कुमार, रितेश कुमार सिंह, सुमेश कुमार, विकास कुमार, रितिका कुमारी, अनूप कुमार, भुनेश्वर कुमार, प्रिंस कुमार, मृणाल राज, प्रिया कुमारी ने रक्तदान किया. क्लब के सचिव अमरेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि भविष्य में इस प्रकार के सामाजिक कार्य होते रहेंगे. जिससे समाज का कल्याण हो सके.

0Shares

Patna/Chhapra: ग्रामीण कार्य विभाग ने बड़े पैमाने पर सूबे के प्रखंड विकास पदाधिकारियों के तबादले किये है. सारण जिले के तीन प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारियों के तबादले किये गए है. जिनमे मशरक, सोनपुर और मांझी शामिल है.

मशरक के प्रखंड विकास पदाधिकारी का तबादला नरपतगंज, अररिया हुआ है. वही माझी के प्रखंड विकास पदाधिकारी मिथिलेश बिहारी वर्मा का तबादला राजगीर, नालंदा और सोनपुर के बीडीओ आफ़ताब आलम का तबादला समस्तीपुर के बिठान प्रखंड पदाधिकारी के रूप में किया गया है.

0Shares