Chhapra:सारण में एक बड़ी हृदय विदारक घटना हुई है. सारण के इसुआपुर ब्लॉक के डोइला गांव में खेलते खेलते गड्ढे में जमा पानी में नहाने गए 7 बच्चों की डूबने से मौत हो गई. आनन-फानन में डूबे बच्चों में से चार को मशरक स्वास्थ्य केंद्र पर और तीन को स्थानीय इसुआपुर पीएचसी ले गये. जहां पर सात बच्चों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

मौके पर पहुंचे पुलिस कप्तान हर किशोर राय ने बताया कि इसुआपुर में अत्यंत दुखद घटना हुई है. जिसमे 7 बच्चों की डूबने से मौत हो गयी है. खेलने के दौरान नहाने के लिए गड्ढे मे उतरे बच्चों को पानी का अंदाज़ा नही लग पाया और बच्चे पानी मे डूब गये. बचाने गए दो बच्चों को डूबता देख लोगों ने उन्हे सकुशल बचा लिया.

उन्होने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बच्चे खेलते खेलते पास के गढ़ढे में नहाने चले गए. नहाने के क्रम में डूबने से मृत्यु हो गयी है. सभी बच्चों की उम्र 7 से 10 वर्ष के बीच में है. बच्चों को परिजन द्वारा अस्पताल ले जाया गया जहाँ चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

 

इस हृदय विदारक घटना से गांव के लोग और परिजन काफी दुखी हैं. बताते चले कि यह इस वर्ष सारण मे हुई पहली घटना नही है जिसमे गड्ढे मे जमे बरसात के पानी मे डूबने से बच्चों कि मौत हुई है. विगत दिनों पहले अलग अलग घटनाओं मे आधा दर्जन बच्चे की मौत गड्ढे मे जमे पानी में डूबने से हुई है.

मृतक बच्चों में किशन नट का दो पुत्र राजू नट और सूरज नट, मुन्ना नट का दो पुत्र राजा नट और टिमन नट, जितेंद्र नट का पुत्र मींटू नट, वीरेंद्र नट का पुत्र अर्जुन नट और शिव पूजन नट का पुत्र सत्यम नट बताया जाता है.

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर 46 लोगों को गिरफ्तार किया है. सारण एसपी हर किशोर राय ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि विभिन्न थानों की पुलिस ने ड्राइव चलाकर 46 लोगों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने 2211 लीटर देशी शराब भी जब्त की है.

इसके साथ ही 19.4 लीटर अंग्रेजी शराब बछु जब्त की गयी है.
इस अभियान में पुलिस ने 5 मोटरसाइकिल जब्त किया है.वहीं मशरख से शराब माफिया अशोक प्रसाद को भी दबोच लिया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने मढ़ौरा थाना क्षेत्र से चोरी की बाइक के साथ 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही चोरी की 4 बाइक भी बरामद की है.

एसपी सारण हर किशोर राय ने बताया कि मढ़ौरा थाना अंतर्गत मोटरसाइकिल चोरी की कई वारदात हुई थी. जिसको लेकर पुलिस चोरों की तलाश में जुटी थी. इसी क्रम में पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी करने और उसे खरीदने वाले 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस दौरान चोरी की हुई 3 अपाचे और एक बजाज प्लैटिना मोटरसाइकिल बरामद की है.

पुलिस ने इस मामले में रोहित कुमार, सोनू कुमार, अरविंद कुमार सिंह, मनीष कुमार सिंह, अमित कुमार, दीपक उर्फ निखिल कुमार राय, नितेश राय को गिरफ्तार किया है. वहीं एक अन्य फरार होने में कामयाब हो गया.

आपको बता दें कि जिले में बाइक चोरी की घटना इन दिनों बढ़ गई हैं. जिससे लोग परेशान हो जा रहे हैं.

0Shares

Chhapra: पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने कोपा थानाध्यक्ष और हरिहरनाथ ओपी प्रभारी को निलंबित कर दिया है.

एसपी ने बताया कि कोपा थानाध्यक्ष देवानन्द कुमार को कार्यों में लापरवाही और ढिलाई बरतने और हरिहरनाथ ओपी प्रभारी संजय कुमार को एक संदिग्ध व्यक्ति को बिना वरीय पदाधिकारियों को सूचित किये छोड़े जाने को लेकर निलंबित किया गया है.

वही दूसरी ओर जिले में अभियान चलाकर 46 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस दौरान 2211 देसी शराब और स्प्रिट 19.4 लीटर अंग्रेजी शराब और 5 बाइक जब्त किया गया है. 

0Shares

Chhapra: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छपरा-चनचौड़ा मुख्य पथ को शनिवार को जामकर लोगों ने आगजनी की. दरअसल लोग करंट लगने से दो भैंस की मौत के बाद मुआवजे की मांग कर रहे थे.

जाम की सूचना पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस के आश्वासन के बाद भी लोग ने कई घंटों तक जाम नहीं हटाया. जिससे कई किलोमीटर तक सडक़ के दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतार लग गयी. जाम से लोग परेशान हुए.

0Shares

Chhapra/Maker: कारगिल विजय दिवस के अवसर पर मकेर के राजेंद्र विद्या मंदिर में सारण के वीर सपूत शहीद हुई विशुनी राय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. अतिथियों ने शहीद को श्रद्धांजलि देते हुए कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों को नमन किया.

इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी, पूर्व विधायक रघुनंदन मांझी, राजद नेता सिपाही लाल महतो, पूर्व प्राचार्य राम दयाल शर्मा समेत गणमान्य लोग मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें: छपरा में दिनदहाड़े मिर्चा झोंक अपराधियों ने मारी गोली, व्यापारी से 6 लाख लूटे

इस अवसर पर रामदयाल शर्मा ने कहा कि सारण जिला के मकेर प्रखंड स्थित भदोही ग्राम में जन्मे शहीद विशुनी राय राय के पराक्रम, शौर्य और साहस का परिणाम है कि आज हम कारगिल विजय दिवस मना रहे हैं. इस वीर सपूत के चलते ही सभी मकेरवासी गौरवान्वित महसूस करते हैं. उन्होंने मांग किया कि प्रतिवर्ष आयोजन हो इसके लिए स्थानीय समिति बनाई जाए जो, प्रतिवर्ष इसका आयोजन करें ताकि भावी पीढ़ी महान शहीद को जान सके और उनके देश अन्दर भी देश भक्ति का जज्बा जागृत हो.

0Shares

Chhapra: भारत स्काउट गाइड सारण की 10 सदस्यीय गाइड टीम राज्य पुरस्कार जांच शिविर के लिए रवाना हुई.

छपरा जंक्शन पर भारत स्काउट गाइड सारण के उपाध्यक्ष डॉ० सुरेश प्रसाद सिंह, जिला आयुक्त (गाइड) ज्ञानती सिंह तथा जिला संयुक्त सचिव मंजू वर्मा ने संयुक्त रुप से हरी झंडी दिखाकर टीम को रवाना किया.

इसे भी पढ़ें: छपरा में दिनदहाड़े मिर्चा झोंक अपराधियों ने मारी गोली, व्यापारी से 6 लाख लूटे

जाँच शिविर स्काउट गाइड के राज्य मुख्यालय पटना द्वारा वातायन उच्च विद्यालय सिवान में आयोजित किया गया है. जिसमें सारण और सीवान की गाइड भाग लेगी. यह शिविर 5 दिनों तक चलेगी. जिसमें गाइड को विभिन्न जाँचो से गुजरना होगा. उसके उपरांत उतीर्ण होने पर राज्यपाल के द्वारा इन्हें सम्मानित किया जाएगा.

0Shares

Chhapra:  पंचायत सचिव हरेराम यादव अपहरण कांड के खिलाफ आयोजित अनिश्चितकालीन प्रदर्शन के दूसरे दिन प्रदर्शनकारियों ने शुक्रवार को छपरा में विरोध मार्च के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव एवम सड़क जाम किया.
प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए मांझी विधानसभा के सीपीआईएम के पूर्व प्रत्याशी डॉ सत्येंद्र यादव ने कहा कि प्रदर्शन लगातार जारी है लेकिन अभी तक अपराधियों को चिन्हित करने एवं अपरहित को बरामद करने में विफल रहा है.
जिससे आंदोलन कर्मियों में आक्रोश का संचार हुआ है. उन्होंने पुलिस को चेतावनी दी कि यदि सकारात्मक परिणाम सामने नहीं आया तो 27 जुलाई को पुनः प्रदर्शन होगा एवं एसपी का पुतला फूंका जाएगा.

इसे भी पढ़ें:पंचायत सचिव अपहरण मामले में प्रदर्शकारियों ने एसपी कार्यालय का किया घेराव

प्रदर्शन के दौरान राजद प्रवक्ता हरे लाल यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि संपूर्ण विपक्ष सड़क पर खड़ा है मगर प्रशासन चैन की नींद सो रहा है. प्रदर्शनकारियों को सीपीएम के राज्य नेता अहमद अली किसान नेता तरुण कुमार, सीबीआई के नागेंद्र यादव सुरेश वर्मा, भाकपा माले के सभापति यादव छात्र नेता राहुल यादव आदि ने संबोधित किया. प्रदर्शनकारियों में बड़ी संख्या में महिलाएं एवम युवा भी मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जिले में 7 अगस्त से सर्वजन दवा सेवन अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान को प्रभावी बनाने के लिए जिले के सभी विद्यालयों में निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. इसको लेकर समग्र शिक्षा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार गोंड ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र जारी कर निर्देश दिया है. पत्र के मुताबिक फाइलेरिया उन्मूलन अभियान को सफल बनाने के लिए जिले के सभी विद्यालयों में निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित करायी जाएगी. 29 और 30 जुलाई को जिले सभी विद्यालयों में निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित होगी. प्रतियोगिता में कक्षा में 6 से लेकर 9 तक के छात्र-छात्राएं भाग लेंगे. निबंध लेखन प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को नगद पुरस्कार भी दिया जाएगा.

निकाली जाएगी प्रभातफेरी

जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने जिले के सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को फाइलेरिया उन्मूलन अभियान को लेकर जागरूकता रैली व प्रभातफेरी निकालने के भी निर्देश दिए हैं. इसको लेकर सभी विद्यालय के शिक्षक या पूर्व छात्र जागरूकता रैली या प्रभातफेरी कराना सुनिश्चित करेंगे.

बच्चों को दिलायी जाएगी शपथ

विद्यालयों में प्रर्थना के समय सभी बच्चों को फाइलेरिया उन्मूलन के प्रचार प्रसार करने के लिए शपथ दिलाई जाएगी. बच्चे अपने आसपास के लोगों को फाइलेरिया उन्मूलन के बारे में जागरूक करेंगे. बच्चों को एल्बेंडाजोल दवा खाने के बारे में जानकारी दी जाएगी. इसको लेकर सभी विद्यालयों के प्राचार्य को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है.

श्यामपट्ट पर फाइलेरिया उन्मूलन की जानकारी

सभी विद्यालयों में पठन-पाठन के दौरान शिक्षकों द्वारा श्यामपट्ट पर फाइलेरिया के बारे में लिखा जाएगा. विद्यालय के शिक्षक सभी बच्चों को फाइलेरिया के लक्षण , बचाव, कारण व इलाज के बारे में जानकारी देंगे। शिक्षक बच्चों से यह अभी अपील करेंगे कि बच्चे अपने आसपास के लोगों को जागरूक करेंगे.

बेहतर निबंध लिखने वाले छात्र-छात्राओं को मिलेगा नगद पुरस्कार

पीसीआई के जिला कॉर्डिनेटर मानव कुमार ने बताया कि जिले के सभी विद्यालयों में 29 और 30 जुलाई को फाइलेरिया उन्मूलन अभियान पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. उसके बाद इसकी सूची जिला कार्यक्रम पदाधिकारी और जिलावेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी को भेजी जाएगी. निबंध का चयन जिलावेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. दिलीप कुमार सिंह करेंगे. बेहतर निबन्ध लिखने वाले छात्र छात्राओं को नगद पुरस्कार दिया जाएगा. जिसमें प्रथम पुरस्कार 3000 रुपये व द्वितीय पुरस्कार 2000 रुपये तथा तृतीय पुरस्कार 1000 रुपये दिए जाएंगे.

0Shares

डोरीगंज: थाना क्षेत्र के जिल्काबाद चंवर से स्थानीय पुलिस ने एक अज्ञात 20 वर्षीय युवती का शव बरामद किया है. युवती की पहचान नही हो सकी है.  शव को स्थानीय लोगों ने सुबह मे देखा और इसकी सूचना डोरीगंज एवं गरखा थाने को दी. सूचना पर दोनों थाने की पुलिस मौके पर पहुँच शव का मुआयना किया.

शव डोरीगंज थाना क्षेत्र मे होने के कारण डोरीगंज पुलिस शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.  शव को देखने से यह पता चलता है कि युवती की हत्या कही और की गयी है और छुपाने के उदेश्य से शव को यहाँ फेका गया है. हत्या गला दबाकर की गयी है औऱ शव को घसीटा गया प्रतित होता है.

इस संबंध मे थानाध्यक्ष ओमप्रकाश चौहान ने बताया कि युवती की हत्या गला दबाकर की गयी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद और जानकारी प्राप्त हो सकेगी.

0Shares

Chhapra: विधानसभा के पटल पर छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने जर्जर जयप्रभा सेतु का मुद्दा सरकार के सामने रखते हुए पथ निर्माण मंत्री से प्रश्न किया. विद्यायक ने पूछा कि बिहार और उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाला यह पुल दोनों मुहानो से ध्वस्त हो गया है. साथ ही स्लैब, रेलिंग भी इसके कई जगह से ध्वस्त हो गए है. पुल पर कई गड्डढे बन गए है. जिससे आवागमन मे लोगों को काफी असुविधा हो रही है. साथ ही पुल की यह हालत एक बड़ी दुर्घटना को आमंत्रित भी कर रही है. विधायक ने पूछा कि सरकार इसको कबतक ठीक करने का विचार रखती है.

 

विधायक ने कहा की मेरे विधानसभा क्षेत्र के सिताबदियरा जो लोकनायक जयप्रकाश नारायण की भूमि है वहां उस गावं मे जाने का यही पुल एक साधन है. साथ ही यह पुल दोनों राज्यों के लोगों के लिए लाइफलाइन है.

सरकार से विधायक ने मांग करते हुए कहा की घाघरा नदी जिसे सरयू भी कहा जाता है उसके उपर बने इस पुल का जितना भी हिस्सा बिहार राज्य मे आता हो उसको अविलंब ठीक किया जाए, साथ ही पड़ोसी राज्य से भी सरकार अपने स्तर से बात करके दूसरे मुहाने को भी ठीक करवाने का प्रयास करें.

0Shares

Chhapra: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित किये जाने वाले सांस्कृतिक संध्या की रूप रेखा तैयार की गयी. जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के निर्देश पर जिला परिवहन पदाधिकारी-सह-कार्यक्रम संयोजक जयप्रकाश नरायण की अध्यक्षता में जिला चयन समिति के सदस्यगण की बैठक हुयी.

बैठक में चयन समिति के सदस्यगण द्वारा आम सहमति से निर्णय लिया गया कि जिले के सरकारी एवं निजी विद्यालयों के बच्चे इसमें भाग लेंगे. सरकारी विद्यालयों में कस्तुरबा गाँधी बालिका विद्यालय एवं नवोदय विद्यालय को भी सम्मलित कराने का निर्णय लिया गया. जिसके लिये जिला शिक्षा पदाहिकारी को पत्राचार करने की जिम्मेवारी दी गयी.

इसे भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस पर होगा भव्य आयोजन: जिलाधिकारी

अगस्त माह के प्रथम सप्ताह में 2, 3 एवं 5 अगस्त को कार्यक्रम में भाग लेने वाले स्कूलों के बच्चों की प्रस्तुति का ट्रायल लिया जाएगा. जिसमें एक्सपर्ट उपस्थित रहेंगे. यह ट्रायल छपरा स्थित गर्ल्स स्कूल में आयोजित होगा. जिसकी जिम्मेवारी प्रियंका कुमारी को दी गयी. भाग लेने वाली सभी टीम के प्रदर्शन पर एक्सपर्ट अपनी प्रतिक्रिया लिखेंगे. बच्चों को जरूरी सुझाव भी दिया जाएगा.

कार्यक्रम प्रस्तुति के लिए अंतिम रूप से चयन हेतु अगस्त माह के 9वीं, 10वीं एवं 12वीं तारीख को पुनः ट्रायल लिया जाएगा और टीम का चयन कर कार्यक्रम प्रस्तुति का मिनट टू मिनट प्रोग्राम बनाया जाएगा. उन कार्यक्रमों में सरकारी एवं निजी सभी तरह के विधायल भाग ले सकते हैं. लेकिन उन्हे ट्रायल से गुजरना होगा जिसमें अच्छा प्रदर्शन करने वालों का अंतिम रूप से चयन किया जाएगा. वाद्ययंत्रों की व्यवस्था की जिम्मेदारी कन्हैया सिंह को दी गयी.

बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह, जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी ज्ञानेश्वर प्रकाश, पंडित रामप्रकाश मिश्र, मधु व्याहुत, चन्द्रावती देवी, प्रियंका कुमारी, पशुपतिनाथ अरूण सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित थे.

0Shares