मढ़ौरा विधायक ने किया सड़क का शिलान्यास

मढ़ौरा विधायक ने किया सड़क का शिलान्यास

Chhapra: मढ़ौरा विधानसभा के किसी गाँव में सड़क अधूरी नही रहेंगी. सभी सड़कों का निर्माण 2020 तक पूर्ण हो जायेगा. उक्त बातें मढ़ौरा के राजद विधायक जितेन्द्र कुमार राय ने गौरा बाज़ार से हथिसार राजेन्द्र सिंह के चिमनी तक लगभग 50 लाख की लागत से बनने वाली सड़क के शिलान्यास के अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कही.

A valid URL was not provided.

श्री राय ने कहा कि मढौरा विधानसभा विकास के मामलों में अव्वल होगा. सभी विभागों की योजनायें धरातल पर उतर चुकी है. निर्माण हेतू राशि की कमी नही होगी. उन्होने कहा की स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, सिंचाई सहित अन्य सभी योजनाएँ पूर्ण होंगी. 100 करोड़ की लागत से अनेकों सड़को के निर्माण की स्वीकृति प्रदान करा दी गई है. जल्द ही उसका निविदा निकलेगा.

विधायक श्री राय ने कहा कि सभी पंचायतों में हाई स्कूल की स्वीकृति प्रदान करा दी गई है. जगह भी चयन कर लिया गया है. इसी वर्ष से मैट्रिक तक की पढाई शुरु हो जाएगी. उन्होने कहा की जल्द ही गौरा के आसपास एक नये विद्युत सब स्टेशन का निर्माण शुरु कराया जाएगा. जिसकी स्वीकृति प्रदान करा दी गयी है.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें