लायंस क्लब छपरा टाउन द्वारा निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Chhapra: अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब छपरा टाउन द्वारा विशेश्वर सेमिनरी स्कूल में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें सैकड़ों की संख्या में बच्चे बच्चियों ने भाग लिया. निबंध प्रतियोगिता में विषय मॉब लिंचिंग, आर्टिकल 370, भ्रष्टाचार और जल संकट दिया गया था.

विद्यालय के प्राचार्य डॉ मदेश्वरा राय ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता स्कूल में अक्सर आयोजित होती रहनी चाहिए. इससे बच्चों के स्किल में निखार आता है. क्लब का आभार प्रकट करते हुए उन्होंने कहा कि आगे भी कई कार्यक्रम कराएं हमारा पूरा सहयोग रहेगा.

क्लब के अध्यक्ष लाइन मयंक जायसवाल में कहा कि मेहंदी प्रतियोगिता के बाद निबंध प्रतियोगिता का आयोजन विशेश्वर सेमिनरी में किया गया. बच्चों को दिए गए विषय पर बच्चों ने शानदार निबंध लिखा. क्लब की ओर से टॉप टेन छात्र छात्राओं को शील्ड, मेडल और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया. भविष्य में सेल्फ डिफेंस की ट्रैनिंग बच्चे बच्चियों को दी जाएगी.

क्लब के संस्थापक अध्यक्ष कुंवर जायसवाल ने बताया कि प्रथम स्थान मोहम्मद जुनैद, दूसरा स्थान प्रिंस कुमार शर्मा, तीसरा स्थान सुशांत सालीन, चौथा स्थान निकिता कुमारी, पांचवा स्थान सत्यम समीर, छठा स्थान असलम हुसैन, सातवां स्थान महफूज आलम अंसारी, आठवां स्थान रोहित गोस्वामी, नौवां स्थान मसूद आलम अंसारी और दसवां स्थान चंद्रवंशी में प्राप्त किया.

इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक जोगिंद्र, रविकांत, उमेश मिश्रा, राजेश कुमार, अरविंद, मुकेश, स्वेतांग, उपाध्यक्ष कबीर, शकील हैदर, लिओ अध्यक्ष अली अहमद, सचिव सनी पठानी, सलमान, राशिद रिजवी, अली अब्बास आदि उपस्थित थे

0Shares
A valid URL was not provided.