जलालपुर: पूर्व विदेश मंत्री व भाजपा की प्रखर नेत्री सुषमा स्वराज के असामयिक निधन पर जलालपुर में भी शोक की लहर दौड़ गई. उपस्थित जनों ने अपनी संवेदना मे उनके निधन को देश के लिए एक अपूरणीय क्षति बताया. अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष व महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के पालक उमेश तिवारी ने कहा कि सुषमा जी के असामयिक निधन से देश ने एक बड़ी हस्ती को खो दिया है. उनके कुशल नेतृत्व क्षमता, प्रखर वक्ता और विद्वता से उन्हें देश हमेशा याद रखेगा.
श्रद्धांजलि देते हुए राजेश्वर कुंवर ने कहा कि सुषमा दीदी के निधन से देश को बड़ी क्षति हुई है. उनके कृतित्व को देश हमेशा याद रखेगा. श्रद्धांजलि देने वालों में भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज पांडेय, रामकुमार मिश्र, अनिल सिंह, गुड्डू चौधरी महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र की मीडिया प्रभारी अंजू मिश्रा देवेंद्र मिश्रा, अखिलेश्वर पांडेय, अरविंद तिवारी, कन्हैया सिंह तुफानो, मुखिया फणीन्द्र सिंह, दिलीप कुमार सिंह, सरोज सिंह, मुंकेद्र सिंह, सत्येंद्र तिवारी, शिला प्रसाद, मनोज कुमार दूबे नीतीश कुमार पांडेय, सुबोध दूबे, जयकरण सिंह, डा धनंजय पांडेय, अंकित तिवारी सहित कई अन्य भी शामिल रहे.