लहलादपुर: जनता बाजार थाना क्षेत्र के ताजपुर इमाम टोला में पत्नी का शव फेंक कर भाग रहे पति को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. ग्रामीणों के अनुसार मृतका जनता बाजार थाना क्षेत्र के ताजपुर इमाम टोला निवासी अशरफ अली की 26 वर्षीय पुत्री सकीना खातून उर्फ़ गुड़िया बतायी जाती है.

जिसकी शादी कुछ ही वर्ष पूर्व सिवान जिला के बड़हरिया पुरानी बाजार निवासी नौशाद आलम से हुई थी. पकड़ा गया पति नौशाद आलम के अनुसार मृतका खुद फांसी लगाकर मर गई .जबकि मायके वालों का कहना है कि मृतका को मारपीट कर तथा गला दबाकर मार दिया गया है.

ग्रामीणों ने बताया कि मृतका को दो पुत्र है और दोनों बिलकुल नादान हैं. एक का उम्र लगभग तीन वर्ष है, जबकि दूसरा एक वर्ष का है. फिलहाल पति नौशाद जनता बाजार थाना के हाजत में बंद है. पुलिस मामले की तहकीकात में लग गई है .

0Shares

Chhapra: सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार में आभूषण दुकान पर लूटपाट करने आए अपराधियों ने एक आभूषण दुकानदार पर फायरिंग कर दी. इस घटना में आभूषण दुकानदार तो बाल-बाल बच गया लेकिन स्थानीय लोगों ने एक लुटेरे को खदेड़ कर पकड़ लिया. स्थानीय लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. वही दो अपराधी भागने में सफल रहे.

घटना की सूचना के बाद एक्टिव हुई पुलिस ने दोनों फरार अपराधियों के धड़ पकड़ के लिए कवायद तेज कर दी है.

दिनदहाड़े हुई इस घटना से तरैया बाजार में अफरा-तफरी मच गई. सुबह के समय अधिकतर व्यापारी अपनी दुकानें खोल ही रहे थे. तब लोगों ने शोर मचाना शुरू किया.

 

घटना की सूचना पाकर वरीय अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. वहीं घायल अपराधी की पहचान भगवान बाजार थाना क्षेत्र के राजू कुमार गुप्ता के रूप में की गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

0Shares

Vaishali: सारण के पड़ोसी जिले वैशाली में एक ही परिवार के 16 लोगों पर एसिड अटैक किया गया है. घटना वैशाली के दाऊदपुर गांव की है जहाँ छेड़खानी का विरोध करने को लेकर दो समूह आपस मे भिड़ गए. जिसके बाद कुछ लोगों ने एक ही परिवार के 13 सदस्यों पर एसिड से हमला कर दिया. इस घटना में तीन महिलाओं की हालत गंभीर है.


वैशाली के पुलिस उपाधीक्षक राघव दयाल ने बताया कि मंगलवार को किसी बात को लेकर वैशाली थाना के दाऊदपुर गांव के रहने वाले नंद किशोर भगत के परिवार के सदस्यों का कुछ लोगों से विवाद हो गया और विवाद मारपीट तक पहुंच गई, हालांकि दोनों पक्षों में मारपीट के बाद मामला शांत भी हो गया.

जानकारी के मुताबिक, बुधवार को दूसरे पक्ष के लोग गुस्से में घर में घुसे और परिवार के सदस्यों पर तेजाब फेंक दिया. इस घटना में तीन महिला समेत एक ही परिवार के 13 सदस्य घायल हो गए हैं. घायलों में कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. पीड़ितों का आरोप है कि छेड़खानी का विरोध करने पर उनके घर के सदस्यों के ऊपर तेजाब फेंका गया है. वहीं मुख्य आरोपियों में बालेश्वर शर्मा के परिवार के दो सदस्य शामिल हैं.

0Shares

Chhapra: जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा कृषि टास्क फोर्स की समीक्षात्मक बैठक की गयी. जिलाधिकारी के द्वारा की गयी विस्तृत समीक्षा में पाया गया कि कृषि सम्बंधित योजनाओं में धान के आच्छादन के लक्ष्य 83000 हे0 के विरूद्ध 74035 कुल लगभग 90 प्रतिषत आच्छादन प्रतिवेदित किया गया है.

जिला पदाधिकारी, सारण द्वारा आकस्मिक फसल योजना के लिए प्राप्त होने वाले बीजों का वितरण सही ढ़ंग से कराने का निदेश दिया गया. साथ ही उनके द्वारा कम वर्षापात वाले प्रखंडों यथा- गरखा, दरियापुर, परसा, मकेर, दिघवारा एवं सोनपुर में विशेष ध्यान देने एवं आकस्मिक फसल योजना तथा डीजल अनुदान योजना के कार्यान्वयन कराने का निदेश दिया गया.

जिलाधिकारी के द्वारा डीजल अनुदान हेतु खरीफ 2019-20 के अंतर्गत लगभग 67 हजार ऑन लाईन प्राप्त आवेदनों को शीघ्र सत्यापित करने निदेश दिया गया है.

प्रधान मंत्री कृषि सम्मान निधि योजना में कुल प्राप्त 320094 ऑन लाईन आवेदन में से सभी समन्वयक के स्तर पर 21 हजार एवं अंचल अधिकारियों के स्तर पर 4.5 हजार आवेदन निष्पादन हेतु लंबित है. जिलाधिकारी के द्वारा सभी लंबित आवेदन का अविलंब निष्पादन कराने का निदेश दिया गया. साथ ही जिला कृषि पदाधिकारी एवं सभी अंचल अधिकारियों को इस योजना के मार्गदर्शिका के आलोक में समुचित जाँच कर आवेदन के अग्रसारण का निदेश दिया गया.

साथ चेतावनी दी गयी कि इस योजना के कार्यान्वयन में किसी प्रकार की अनियमितता के लिए दोषी पदाधिकारियों. कर्मियों के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी.

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना सरकार की एक महत्वकांक्षी योजना है इस योजना के संदर्भ में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए जिला कृषि पदाधिकारी एवं जिला सहकारिता पदाधिकारी सारण को इसका व्यापक प्रचार प्रसार करने का निदेश दिया गया.

बिहार राज्य फसल सहायता योजना में जिला सहकारिता पदाधिकारी, सारण द्वारा बताया गया कि रबी फसल सहायता (2018-19) मे कुल निबंधन 126618 आवेदन के विरूद्ध 65456 निरीक्षण एवं 60570 सत्यापण हुआ है. उनके द्वारा बताया गया की कुछ पंचायतों के आवेदकों का डाटा ऐप पर नही दिखा रहा है एवं पंचायतों की मैपींग नही दिखाने के कारण आवेदन का सत्यापण नही हो पा रहा है. इस संदर्भ में जिलाधिकारी के द्वारा जिला सहकारिता पदाधिकारी, सारण से लिखित प्रतिवेदन प्राप्त कर अपर मुख्य सचिव, बिहार पटना को लिखने का निदेश दिया गया.

नहर प्रणाली की समीक्षा के क्रम में अधीक्षण अभियंता, सारण नहर अंचल को बताया गया कि दिनांक-17.08.2019 को सभी प्रखंडों में नहरों मे पानी की उपलब्धता तथा सिंचाई की स्थिति के निरीक्षण हेतु संयुक्त जाँच दल के माध्यम से निरीक्षण कराया गया है एवं मशरक, पानापुर, मढ़ौरा, अमनौर, सदर एवं गरखा अंचलों के कई उप वितरणीयों मे पाने के नही रहने अथवा अपर्याप्त रहने से संबंधित प्रतिवेदन प्राप्त है.

जिलाधिकारी के द्वारा इस संबंध में अधीक्षण अभियंता/सभी कार्यपालक अभियंता, नहर प्रणाली को लिखते हुए इसकी प्रति आवश्यक कार्रवाई हेतु मुख्य अभियंता, सिंचाई सृजन सिवान देने का निदेश दिया गया.

मत्स्य विभाग के जलकरों को अतिक्रमण मुक्त करने की कार्रवाई के संबंध में जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि जल जीवन हरियाली योजना अंतर्गत मत्स्य विभाग एवं अन्य जलकरों (तालाब/आहर/पईन आदि) को 31 दिसम्बर 2019 तक अतिक्रमण मुक्त किये जाने हेतु सभी अंचल अधिकारियों को निदेश निर्गत है. अतिक्रमित जलकरों मे अतिक्रमण मुक्त किये जाने हेतु निरीक्षण संबंधित पृच्छा के आलोक में जिला मत्स्य पदाधिकारी के स्तर से असंतोषजनक कार्रवाई के लिए उनसे कारण पृच्छा किये जाने का निदेश दिया गया. साथ ही उन्हे 15 दिनों के अंदर सभी जलकरों का निरीक्षण करते हुए फोटोग्राफ सहित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया.

बैठक में जिलाधिकारी के साथ उप विकास आयुक्त, सारण, अधीक्षण अभियंता, सारण नहर अंचल छपरा, जिला सहकारीता पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, सारण, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, जिला पषुपालन पदाधिकारी, सारण छपरा, जिला मत्स्य पदाधिकारी, सारण कार्यपालक अभियंता, नहर प्रमंडल, छपरा/एकमा तथा सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी द्वारा भाग लिया गया.

0Shares

मशरख: थाना क्षेत्र के मशरक-राजापट्टी नहर पुल से चालीस आरडी जाने वाली नहर सड़क पर चार अज्ञात अपाची सवार अपराधियों ने हथियार दिखाकर मोटरसाईकिल समेत मोबाईल लूट लिये. घटना नागेन्द्र राय अपने ही गाँव के दुर्गेश महतो के पैशन प्रो मोटरसाईकिल बी आर 22 एफ 9774 से बस पकडवाने के बाद राजापट्टी नहर से वापस जा रहा था तभी ये हादसा हुआ.

नहर पर ब्लू रंग के अपाची जिस पर नम्बर अंकित नही था उससे सुन्दर गाँव के तरफ से चार सवार अपराधी आये और हथियार दिखाकर मोटरसाईकिल समेत मोबाईल लूट लिये और फिर सुन्दर गाँव की तरफ ही भाग गयें. मामले की जानकारी पुलिस को दी गयी. पुलिस जाँच में जुटी.

0Shares

मशरख: थाना क्षेत्र के राजापट्टी डुमरसन गाँव के एक युवक का शव काफी खोज-बीन के बाद मकेर थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गाँव के पास नहर से बरामद किया गया. उक्त युवक तीन दिनो से अपने घर से गायब था. घर के परिजनों ने काफी खोज-बीन की पर कोई पता नहीं चल सका तो मशरक थाना मे एक आवेदन देकर मामले की जांच करनें का आग्रह किया गया.

पानापुर थाना क्षेत्र के रसौली गाँव के पास नहर मे एक युवक का शव तैरते देखने पर स्थानीय लोगों द्वारा शव का फोटो खीच लिया गया पर शव वही पानी मे तैरता आगें निकल गया बाद में सोमवार को खबर पता चलते ही परिजन वहाँ पहुँचे तो फोटो से उसकी पहचान की गई. गायब मृत युवक की पहचान स्व हरिन्द्र प्रसाद का पुत्र योगेश कुमार उर्फ बुलेट के रूप में हुई.

बताते चलें कि वो दो भाईयों मे बड़ा व एक बहन हैं जिसकी शादी हो चुकी है. मृत बुलेट अपने परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य थे. मामले की जानकारी मकेर थाना को दी गई. पुलिस ने शव को अपनें कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

0Shares

नगरा: खैरा थाना क्षेत्र के पटेढा गढ़देवी स्थान पर खैरा थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि अवैध रूप से दारू बेचा जा रहा है. सूचना के आधार पर टीम गठन कर छापेमारी की गई.

जिसमें 15 लीटर अवैध देसी दारु के साथ धंधेबाज गिरफ्तार किया गया. उक्त व्यक्ति तुजारपुर पंचायत के कालूपुर गांव निवासी स्व रामदेव महतो का पुत्र हरेंद्र महतो बताया जाता है. उक्त बातों की जानकारी खैरा थानाध्यक्ष विमलेश कुमार सिंह ने दी.

0Shares

Chhapra: स्वतंत्रता सेनानी तथा कवयित्री स्वर्णलता देवी की 46वीं पुण्यतिथि पूर्व प्राचार्य केके द्विवेदी की अध्यक्षता में मदर टेरेसा सीनियर कान्वेंट में मनाई गई.

इसे भी पढ़ें: पुण्यतिथि विशेष: महान स्वतंत्रता सेनानी, कवयित्री थी स्वर्णलता देवी

समारोह का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि डॉ आरके गोकुल ने कहा कि वे शिक्षा प्रेमी थी और शिक्षा के क्षेत्र में उनका अमूल्य योगदान रहा है.

इस अवसर पर नया क्षितिज संस्था की सचिव कश्मीरा सिंह ने कहा कि उनका इस शहर से लगाव और योगदान था. धन्यवाद ज्ञापन अमियनाथ चटर्जी ने किया.

0Shares

Chhapra: रोटरी इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई रोट्रेक्ट क्लब ऑफ सारण सिटी ने अपने प्रोजेक्ट SAVE TREES के अंतर्गत सदस्य रोट्रैक्टर अलोक कुमार के जन्मदिन के अवसर पर हथुआ मार्केट के प्रांगण में पौधारोपण किया.

इस दौरान क्लब अध्यक्ष रोट्रेक्टर अलोक कुमार सिंह ने कहा की पर्यावरण की सुरक्षा मनुष्य जीवन के लिए काफी जरुरी है क्योंकि हमारा जीवन ही पेड़ो पर आश्रित है.

ब्राजील के जंगलों में जो आग लगी है उसकी पूर्ति भी पौधारोपण है क्योंकि 20% ऑक्सीजन पृथ्वी पर हमें अमेजन के जंगलों से ही मिलता है. जिसकी पूर्ति हमें पौधरोपण करके बहुत हद तक करना होगा.

साथ ही अध्यक्ष ने बताया की रोट्रेक्ट सारण सिटी सदस्य के जन्मदिन के अवसर पर पौधारोपण हमेशा से करते आज रहा है जो आगे भी जारी रहेगा.

इस दौरान सचिव सैनिक कुमार, आईपीपी सुधांशु कुमार कश्यप, उपाध्यक्ष महताब आलम, कोषाध्यक्ष पंकज कुमार, अभिषेक कुमार, अवध बिहारी समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

0Shares

स्वतंत्रता सेनानी स्वर्णलता देवी का जन्म 20 जनवरी 1910 को आधुनिक बांग्लादेश के खुलना में हुआ था. उनके पिता ललित मोहन घोषाल प्रसिद्ध क्रांतिकारी थे और राष्ट्र गुरू सुरेन्द्रनाथ बनर्जी के परम मित्र थे. देश की परतंत्रता और परिवार के क्रांतिकारी विचारों का उनके कोमल मन पर अमिट प्रभाव पड़ा और उनका बालमन विद्रोह कर उठा. 1920 में जब गाँधीजी बंगाल आए तो उनके स्वागत के लिए वे कुमारतुली में एक विशाल जनसभा में उनका स्वागत करते हुए उन्हें दधीचि की संज्ञा दी. उनकी गतिविधियों को उस समय की पत्र पत्रिकाएं प्रमुखता से छापती थीं. यह समाचार अमृतबाजार पत्रिका में 15 सितंबर 1920 को छपा था.

अपने राजनीतिक दौरे में वे उस समय के सभी दिग्गज नेताओं जिनमें मोतीलाल नेहरू, मदन मोहन मालवीय, दीनबंधु एन्ड्र्ज, सुभाषचन्द्र बोस, डॉ भगवान दास, डॉ राजेन्द्र प्रसाद, डॉ सम्पूर्णानन्द, शिवप्रसाद गुप्त, श्री वीवी गिरी, श्रीपाद अमृत डांगे आदि से मिलीं.

वे विवेकानंद को अपना आध्यात्मिक गुरु मानती थीं. अपने पिता के साथ मिदनापुर जिले का दौरा कर सत्याग्रह का प्रचार करती थीं. हिन्दी सीखने वे संयुक्त प्रांत अवध गई थीं. उनकी वाणी में इतना ओज था कि तिलक फंड के लिए चंदा इकट्ठा करने में महिलाओं ने अपने आभूषण उतार कर दें दिए. वे महिलाओं की शिक्षा की प्रबल समर्थक थीं और पर्दा प्रथा की घोर विरोधी. विधवाओं की समस्याएं उन्हें बहुत मर्माहत करती थीं. 1926 ई. में उन्होंने आसाम के कामाख्या में बालिका विद्यापीठ की स्थापना का प्रस्ताव रखा. इनकी सहानुभूति मजदूरों के साथ भी थी. वे उनके हितों के लिए आवाज उठाती रहती थीं.

1930 में उनकी शादी बनारस के उग्र क्रांतिकारी अमरनाथ चटर्जी के साथ हो गई. 1930 के असहयोग आंदोलन में सम्पूर्णानन्द जी की गिरफ्तारी के बाद उन्हें बनारस का अधिनायक मनोनीत किया गया. अन्य सभी नेताओं के साथ उनपर भी मुकदमा दर्ज किया गया और तीन माह की जेल और 100/ रूपया जुर्माना किया गया.

1942 के भारत छोड़ो आंदोलन के समय गिरफ्तारी से बचने के लिए छपरा में आकर छुप गईं और उस समय से यही उनका कर्मक्षेत्र हो गया.
इस समय तक इनको दो पुत्र और एक पुत्री हो चुकी थी.

1944 में सुभाष चन्द्र बोस की जयंती के उपलक्ष्य में बहुत शानदार भाषण दिया तथा छपरा आने पर आजाद हिंद फौज के कैप्टन सहगल, ढिल्लन, शाहनवाज का स्वागत नगरपालिका मैदान में किया. इन्होंने काशी में बालिका विद्यापीठ की स्थापना भी की. स्वतंत्रता मिलने के बाद इन्हें विधान परिषद का सदस्य बनाने की बात चली तो इन्होंने विनम्रतापूर्वक अस्वीकार कर दिया. अत्यंत गरीबी में जीवन यापन करने के बाद भी इन्होंने अपनी अंतरात्मा से कोई समझौता नहीं किया.

वे एक महान कवयित्री भी थीं. इनका एक काव्य संग्रह आह्वान के नाम से हेराल्ड प्रिंटिंग प्रेस बहुत बाजार कलकत्ता से हुआ था.
उनकी मृत्यु 27 अगस्त 1973 को हुई जिसके बाद अमिय नाथ चटर्जी के द्वारा आजतक छपरा में उनकी पुण्यतिथि मनाते आ रहे हैं.
इस बार नया क्षितिज उनकी 46वीं पुण्यतिथि मना रहा है.

लेखिका कश्मीरा सिंह के इनपुट के साथ.

0Shares

Chhapra: नीलिमा बसु फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच का आयोजन स्थानीय राजेंद्र स्टेडियम में हुआ.

फाइनल मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि बिहार विधान परिषद सदस्य प्रो डॉ वीरेंद्र नारायण यादव समेत फुटबॉल संघ के महासचिव उदित राय, अध्यक्ष अवधेश्वर सहाय, डॉ नीलू कुमारी, आयोजन उप संयोजक सत्य प्रकाश यादव ने किया.

इसे भी पढ़ें: VIDEO: दारोगा-सिपाही हत्याकांड: जिला परिषद् अध्यक्ष मीना अरुण को पुलिस ने किया गिरफ्तार

फाइनल मुकाबले में महिला वर्ग में सेमरिया रिविलगंज की टीम ने डॉ भीमराव अंबेडकर परसा क्लब को एक गोल से पराजित किया. वही
पुरुष वर्ग में मांझी की टीम ने टेकनिवास की टीम को टाई ब्रेकर में दो गोल से हराया.

यहाँ देखिये VIDEO: 

0Shares

Chhapra: एक दिवसीय चालक उम्मुखी-सह गुड समारिटन समारोह का शहर के मजहरुल हक एकता भवन में आयोजन हुआ. उद्घाटन करते हुए जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि सड़क दुर्घटना भी एक बड़ी चुनौति बनते जा रही है. दुर्घटना से बचाव के लिए ट्रॉफिक नियमों का पालन करना, हेलमेट पहनना, सीट बेल्ट लगाना तथा निर्धारित गति सीमा के अंदर गाड़ी चलाना बहुत जरुरी है. अधिक स्पीड भी दुर्घटना का कारण बनता है.

जिलाधिकारी ने कहा कि दुर्घटना के बाद तत्काल सहायता पहुॅचाकर दुर्घटनागस्त को बचाया जा सकता है. दुर्घटना के आधे घंटे से एक घंटे के अंदर भी अगर नजदीकी अस्पताल तक पहुॅचाने में मदद की जाय तो व्यक्ति की जान बचायी जा सकती है. जिलाधिकारी ने कहा कि आज का दिन एक विशेष दिन है. आज मानवता की रक्षा के लिए संकल्पित मदर टेरेसा का जन्मदिन है. इस अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम का महत्व और बढ़ जाता है.

जिलाधिकारी ने कहा कि दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को बचाना मानवता की एक बड़ी सेवा ही है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में सर्वोच्य न्यायालय का भी गाईड लाईन प्राप्त है. जिसमें तत्काल सहायता करने वाले व्यक्ति, व्यक्तियों से पुलिस तहकिकात नही करेंगी.

जिलाधिकारी के द्वारा एकता भवन में आयोजित सम्मान समारोह में जिले के दस चयनित अभ्यास सिंह, राजेश सिंह, विजय कुमार, छेदी राय, उमेश सिंह, ब्रजेश सिंह, सोनु कुमार, परशुराम शर्मा, संजीत कुमार यादव, मिथलेश राय को सम्मानित किया गया. जिन्होंने सड़क दुर्घटना में ततक्षण सहयोग कर दुर्घटनागस्त व्यक्ति की जान बचाने का उत्कृष्ट कार्य किया.

इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से बड़ी संख्या में उपस्थित वाहन चालकों एवं स्कूली बच्चों को सड़क सुरक्षा की जानकारी दी गयी. यह कार्यक्रम जिला परिवहन कार्यालय के तत्वाधान में आयोजित किया गया.

0Shares