एसडीओ, एडीएम, डीसीएलआर तथा बीडीओ ने किया सारण तटबंध का निरीक्षण
पानापुर: थाना क्षेत्र के सरौजा भगवानपुर तथा बसहियाॅ में बुधवार को एसडीओ, एडीएम, डीसीएलआर तथा बीडीओ ने संयुक्त रूप से बांध का निरीक्षण किया. थानाक्षेत्र में हो रहे लगातार बारिश के वजह नदियों में पानी का स्तर बढ़ा है.
बाढ़ जैसी किसी संभावना तो नही इसका निरीक्षण पदाधिकारियों ने किया. इस दौरान पदाधिकारियों ने नदी किनारे रहने वाले लोगों से भी पूछताछ की. मौके पर कई जनप्रतिनिधि तथा ग्रामीण उपस्थित थे.