Chhapra: इसुआपुर थानाध्यक्ष रुपेश वर्मा को कर्तव्यहीनता एवं कार्य में लापरवाही एवं भू माफियाओं से साठ गांठ के आरोप में पुलिस अधीक्षक ने निलंबित कर दिया है.

इसे भी पढ़ें: दो दिवसीय राष्ट्रीय भोजपुरी महोत्सव का हुआ आगाज, भोजपुरिया कलाकारों ने बांधा समां

सारण एसपी ने बताया कि थाना क्षेत्र में भूमि विवाद के एक मामले में जांच के दौरान उनकी स्थिति संदेहास्पद पाई गई है. जिसको लेकर उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.

बताते चले कि बीते दिन इसुआपुर थाना के सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह को निगरानी की टीम ने घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया था. वही दूसरे ही दिन एसपी ने सब इंस्पेक्टर रुपेश वर्मा को निलंबित किया है.

0Shares

Chhapra: शहर के मुकरेरा स्थित स्वामी विवेकानंद इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में एक दिवसीय मिलन समारोह सह भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम को विवेकानंद के शिकागो सम्मेलन एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आने वाली 150वीं जयंती को पूर्ण रूप से समर्पित किया गया. 

इसे भी पढ़ें: नई शिक्षा नीति पर एकजुट हुए स्कूल संचालक, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हेतु बताया हानिकारक

कार्यक्रम में जेपीयू कुलपति हरिकेश सिंह, एसडीएस के प्राचार्य अरुण कुमार सिंह, जेपीयू के प्रोफेसर एचके वर्मा समेत तमाम गणमान्य लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम का उद्घाटन सभी विशिष्ट अतिथियों व विद्यालय के निदेशक सह रिवीलगंज प्रखंड प्रमुख राहुल राज ने दीप प्रज्वलित करके किया.

इस मौके पर विशिष्ट अतिथियों का स्वागत विद्यालय के निदेशक ने अंगवस्त्र देकर किया. इस भाषण प्रतियोगिता कार्यक्रम में विद्यालय के होनहार बच्चों ने अपनी अद्भुत प्रस्तुति के साथ सभी श्रोताओं का दिल जीत लिया.

सभी प्रतिभागियों ने स्वामी विवेकानंद और महात्मा गांधी से जुड़े तथा उनके द्वारा किए गए अतुलनीय कार्य को अपने विचारों के माध्यम से दर्शाया. कुछ बच्चों ने उनसे जुड़ी कविताओं और गीतों को भी वादन किया. किसि ने गांधीजी के योगदान की चर्चा की तो किसी ने भारत व विश्व को दिए उनके सत्य के विचार के कारण उनको एक मसीहा बताया.

निर्णायक की भूमिका में जेपीयू कुलपति प्रोफेसर हरिकेश सिंह तथा प्रोफेसर एसके वर्मा व प्रोफेसर देवेंद्र सिंह ने निर्णायक की भूमिका निभाई. बच्चों की प्रतिभा को ध्यान में रखते हुए उनमें से प्रथम, द्वितीय, तृतीय श्रेणी के विजेताओं को घोषित किए. इसके अतिरिक्त सभी प्रतिभागियों को विशिष्ट अतिथियों द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया तथा विजेताओं को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

विद्यालय की प्राचार्य इंजीनियर नीलम सिंह ने सभी उपस्थित अभिभावकों एवं विशिष्ट अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया तथा विद्यालय की स्थापना के उद्देश्य उपलब्धियों को रेखांकित कर प्रतिभागी को ध्यान केंद्रित कर पढ़ाई करने की बात कही.

प्रोफेसर एचके वर्मा ने अपने मंतव्य द्वारा धर्म की परिभाषा बताते हुए कहा कि कोई भी धर्म छोटा या बड़ा नहीं होता तथा बिना आपस में भेदभाव की एकजुटता के साथ जीवन यापन व्यतीत करने की प्रेरणा दी. इसके अतिरिक्त कुलपति ने अपने भाषण में विवेकानंद के विचारों का समर्थन किया था तथा गांधी जी द्वारा बताए गए मार्ग दर्शन का अनुसरण करने को अभी प्रेरित किया.उन्होंने सभी बच्चों को अपना सुभाषिस प्रदान करते उन्होंने अनुशासित तथा आत्मविश्वास होने का संदेश दिया.

कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागी रक्षा, अलीशा मीनाक्षी, अमन श्रेया अंकित ने हिंदी भाषा प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया. कार्यक्रम का संचालन संतोष एवं गौरव अग्रवाल ने किया.

0Shares

Chhapra: शहर के मुख्य चौराहे नगरपालिका चौक पर पिछले 55 सालों से दुर्गा पूजा के अवसर पर पंडाल बनाया जा रहा है. नगरपालिका चौक पर भव्य पंडाल, मां दुर्गा की प्रतिमा और लाइटों की सजावट आकर्षण का केंद्र होता है. बाहर से आए कारीगरों द्वारा पंडाल एवं मूर्तियों को भव्य रूप दिया जाता है.

 

बंगाल से आए पंडाल कारीगर लादेन जी ने बताया कि पिछले कई वर्षों से दुर्गा पूजा में छपरा शहर में पंडाल बनाते आ रहे हैं. प्रत्येक वर्ष कुछ नया लोगों को देखने को मिले यह हमारी कोशिश रहती है. इस वर्ष लगभग 400 बॉस और प्लाई वूड और कपड़े का इस्तेमाल किया जा रहा है. पिछले 1 महीने से यह कार्य शुरू कर दिया जाता है.

मूर्तिकार विपिन दास ने बताया कि दुर्गा पूजा शुरू होने के 1 महीने पूर्व से हम मूर्ति को बनाना शुरू करते हैं और सप्तमी तक अंतिम रूप देने में कामयाब होते हैं. हमारी कोशिश होती है शहर में बन रहे अन्य पूजा पंडालों स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा भव्य हो.

दुर्गा पूजा समिति नगरपालिका चौक छपरा के कोषाध्यक्ष अभिषेक जैन ने बताया कि 1965 से नगरपालिका चौक पर भव्य पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. पिछले 55 सालों सालों में समिति द्वारा भक्तजनों के लिए सुंदर और भव्य मूर्ति और पंडाल बनाने की कोशिश रहती है. उन्होंने बताया कि लाइट डेकोरेशन सोहेल खान द्वारा किया जाता है. वही समिति के अध्यक्ष शत्रुघ्न राय, सचिव रमेश कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष भरत राय, महासचिव बबलू, संरक्षक शकल राय, शेखर सिन्हा, विजय कुमार निराला, गौरव कुमार गुप्ता, शत्रुघ्न प्रसाद आदि सदस्यों की अहम भूमिका रहती है.

0Shares

पानापुर: थाना क्षेत्र के सरौजा भगवानपुर तथा बसहियाॅ में बुधवार को एसडीओ, एडीएम, डीसीएलआर तथा बीडीओ ने संयुक्त रूप से बांध का निरीक्षण किया. थानाक्षेत्र में हो रहे लगातार बारिश के वजह नदियों में पानी का स्तर बढ़ा है.

बाढ़ जैसी किसी संभावना तो नही इसका निरीक्षण पदाधिकारियों ने किया. इस दौरान पदाधिकारियों ने नदी किनारे रहने वाले लोगों से भी पूछताछ की. मौके पर कई जनप्रतिनिधि तथा ग्रामीण उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: सदर प्रखंड के छपरा-पटना मुख्य मार्ग राष्ट्रीय पथ-19 पर पिछले 10 सालों से चल रहे निर्माण कार्य और कई महीनों से बालू लदे ट्रकों से धुलाई के कारण लग रहे महाजाम को लेकर स्थानीय लोगों ने शहर के नगरपालिका चौक पर महा धरना दिया.

स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी के समक्ष ज्ञापन भी सौंपा. लोगों ने कहा कि एनएच 19 का कार्य विगत 10 वर्षों से ठेकेदारों, जिला प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों से आपसी लेनदेन के कारण बाधित है. सड़क गड्ढा का रूप ले चुका है. सड़क खराब होने के कारण प्रत्येक दिन छपरा से पटना रेफर मरीज रास्ते में ही दम तोड़ देते हैं. स्कूल के बच्चों की बस समय पर नहीं पहुंचने के कारण उनकी शिक्षा का मौलिक अधिकार का हनन हो रहा है और भी कई आवश्यक गाड़ियां जैसे गैस, डीजल-पेट्रोल, डाक सेवा, दूध, सब्जी आदि भयंकर जाम के कारण समय से नहीं पहुंच पाती है.

लोगों ने कहा कि सड़क खराब होने से आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस रूट से गुजरने वाली यात्री बस में बंद हो गए हैं. जिससे पटना या फिर छपरा आना भी मुश्किल हो गया है. प्रशासन की गाड़ियां भी अपने सुविधा अनुसार गरखा परसा होकर पटना चली जाती है. परंतु आम लोगों को इस वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

 

0Shares

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे के मशरक-दुरौंधा रेलखंड पर एक अतिरिक्त पैसेंजर ट्रेन का परिचालन मंगलवार को शुरू किया गया. ट्रेन को मशरक स्टेशन पर आयोजित समारोह में महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल तथा वाराणसी मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) प्रकाश चंद जायसवाल ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया.

इसे भी पढ़ें: मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए विश्व के सबसे लेटेस्ट फेको मशीन का हुआ उद्घाटन

इस अवसर पर आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए अपर मंडल रेल प्रबंधक प्रकाश चंद जायसवाल ने कहा कि पूर्वोत्तर रेलवे यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ कर रहा है. उन्होंने कहा कि मशरक जंक्शन से महाराजगंज होते हुए दुरौंधा के बीच इस अतिरिक्त ट्रेन का परिचालन शुरू होने से न केवल यातायात के बेहतर सुविधा आम जनता को मिलेगी, बल्कि इस क्षेत्र में विकास के नए द्वार भी खुलेंगे.

उन्होंने नई ट्रेन के परिचालन के समय सारणी के बारे में यात्रियों को अवगत कराया तथा कहा कि ट्रेनों के बेहतर ढंग से परिचालन और यात्रियों की सेवा करने के लिए रेलवे को आम जनता का सहयोग अपेक्षित है.

नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय रेल नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा: सिग्रीवाल
इस अवसर पर सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय रेल नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है. उन्होंने कहा कि यात्रियों को बेहतर सुविधाएं व सेवा उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि मशरक-महाराजगंज-दुरौंधा रेलखंड आने वाले समय में रेलवे के लिए न केवल बाईपास के रूप में काम करेगा, बल्कि इस क्षेत्र की जनता को आवागमन की सुविधा मुहैया कराने का बेहतर संसाधन होगा.

सड़क मार्ग की तुलना में काफी सस्ती और सुविधाजनक होगी यात्रा
उन्होंने कहा कि सड़क मार्ग से यात्रा की तुलना में रेल यात्रा आज भी काफी सस्ती है. साथ ही सुविधाजनक भी है. उन्होंने कहा कि आज इस सृष्टि के शिल्पीकार भगवान विश्वकर्मा का जन्म दिवस है और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी जन्म दिवस है. आज के दिन को रेलवे तथा सरकार की ओर से सेवा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. इसी उपलक्ष्य में क्षेत्र की जनता की सेवा के लिए नई ट्रेन का परिचालन शुरू किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में मशरक-थावे-सीवान-महाराजगंज होते हुए मशरक और मशरक-छपरा-दुरौंधा-महाराजगंज होते हुए मशरक के बीच ट्रेनों की रिंग सर्विस शुरू कराने की दिशा में प्रयास किया जायेगा.

स्थानीय लोगों की मांग पर थावे-मशरक होते हुए पाटलिपुत्र और छपरा मशरक होते हुए लखनऊ के बीच प्रतिदिन ट्रेनों का परिचालन शुरू करने के लिए रेल मंत्री व प्रधानमंत्री से वार्ता करने की उन्होंने घोषणा की. कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ मंडल अभियंता (द्वितीय) प्रवीण कुमार पाठक ने किया.

इस मौके पर वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता (कैरेज) बी पी सिंह, सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक ए के सुमन, सहायक मंडल सुरक्षा आयुक्त सुरेंद्र प्रताप मिश्रा, सहायक मंडल सिग्नल अभियंता आशीष श्रीवास्तव, आरपीएफ इंस्पेक्टर अनिरुद्ध राय, सीडीओ हरिशंकर कुमार समेत काफी संख्या में रेलकर्मी व गणमान्य लोग मौजूद थे.

नयी ट्रेन की समय सारिणी
पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा मशरक-दुरौन्धा रेलखंड पर गाड़ी सं 55172 मशरक से 11:15 बजे प्रस्थान कर सागर सुल्तानपुर, बसन्तपुर हाल्ट, बडकागांव हाल्ट, सरहरी हाल्ट, विष्णुपुर महुआरी हाल्ट, महाराजगंज हाल्ट स्टेशनों पर एक-एक मिनट ठहराव के साथ 13:45 बजे दुरौन्धा पहुंचेगी. 

A valid URL was not provided.
0Shares

Chhapra: बिहार सरकार राज्य के सभी कोटि के अनुदानित शिक्षण संस्थाओं तथा वित्त रहित प्लस टू राष्ट्रीय इंटर कॉलेज सभी संबद्धता प्राप्त महाविद्यालय एवं अनुदानित मान्यता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों को वर्षों से लंबित अनुदान की राशि शीघ्र मुहैया कराए. उक्त बातें राष्ट्रीय जनता दल के प्रांतीय उपाध्यक्ष सह विधान परिषद प्रत्याशी सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र डॉ लालबाबू यादव ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कही.

इसे भी पढ़ें: सड़क से लेकर सदन तक पूरी ताकत के साथ शिक्षकों के साथ: डॉ लालबाबू

उन्होंने कहा कि दशहरा, दीपावली, छठ एवं अन्य त्योहारों के पूर्व अगर इन संस्थानों के शिक्षक कर्मियों को सरकार द्वारा निर्धारित अनुदान की राशि जो वर्षों से लंबित है का भुगतान नहीं किया जाता है तो शिक्षक एवं उनके परिवार के सदस्य का इस बार का त्योहारी सीजन फीका हो जाएगा. उनके समक्ष गंभीर आर्थिक समस्याएं उत्पन्न हो जाएंगे.


उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने इन शिक्षण संस्थानों के लिए छात्रों के परीक्षा परिणाम के आधार पर वार्षिक अनुदान निर्धारित किया था. जो इंटर एवं माध्यमिक विद्यालयों के लिए अधिकतम 50 लाख एवं संबद्ध डिग्री कॉलेजों के लिए परीक्षा परिणाम के आधार पर निर्धारित किया गया था. यह चिंता का विषय है कि सरकार बजटीय प्रावधान के बावजूद इन शिक्षकों का अनुदान राशि निर्गत नहीं कर रही है. हमने कई हमने कई बाहर राज्य सरकार के शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों से मिलकर शीघ्र भुगतान करने का आग्रह किया था. परंतु सरकार अभी तक इस पर ध्यान नहीं दिया है अगर शीघ्र भुगतान नहीं किया गया तो राजद शिक्षक प्रकोष्ठ अपने स्तर से इसके लिए राज्यव्यापी आंदोलन प्रारंभ करेगा.

उन्होंने कहा कि जहाँ तक नियोजित शिक्षकों का प्रश्न है राज्य सरकार और शिक्षा विभाग से उन्हें सातवें वेतनमान के आधार पर वेतन भुगतान करने में भेदभाव एवं विलंब कर रही है. आश्चर्य की बात यह है कि राज्य के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने भी इस समस्या के समाधान के लिए तत्परता नहीं दिखाई है. जिसको लेकर नियोजित शिक्षकों में असंतोष है.

उन्होंने मांग किया कि नियोजित शिक्षकों के प्रति राज्य सरकार भेदभाव एवं उनकी उपेक्षा करने की नीति का त्याग करें अन्यथा हमें सदन में से लेकर सड़क तक सरकार के विरुद्ध मोर्चा खोलना होना पड़ेगा जिसकी जिम्मेवारी सरकार की होगी.

0Shares

Chhapra: सारण जिला माध्यमिक शिक्षक संघ भवन के सभागार में नियोजित शिक्षकों के सातवें वेतनमान एवं सेवा शर्त नियमावली बनाने के संघर्ष हेतु बृजदेव सिंह यादव की अध्यक्षता में प्रमंडल स्तरीय कन्वेंशन का आयोजन किया गया.

कन्वेंशन में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष विधान पार्षद केदारनाथ पांडे एवं बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के शैक्षणिक परिषद संयोजक सह प्रभारी सारण प्रमंडल शशि भूषण दुबे ने शुभारम्भ किया.


कन्वेंशन में सारण, सिवान, गोपालगंज तीनों जिलों के अध्यक्ष, सचिव, राज्य कार्यकारिणी सदस्य, प्रमंडल एवं जिला कार्यकारिणी सदस्य, सभी अनुमंडल, प्रखंड अध्यक्ष, सचिव सहित माध्यमिक शिक्षक संघ के सभी नेतागण तथा प्रमंडल के शिक्षक शिक्षिकाओं ने भाग लिया.

संघर्ष के तीसरे चरण में प्रमंडल स्तरीय कन्वेंशन में नियोजित शिक्षकों के वेतनमान एवं सेवा शर्त नियमावली हेतु मुख्य रूप से विस्तार से चर्चा की गई. साथ ही आगे की रणनीति में शिक्षकों से संघर्ष हेतु तत्पर एवं जागरूक होकर भावी संघर्ष को प्रभावी बनाने की अपील की गई.

इस अवसर पर प्रमंडल सचिव चंद्रमा सिंह, राजाजी राजेश, विद्यासागर विद्यार्थी, सुनील कुमार आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: शंकर दयाल सिंह महाविद्यालय छपरा की वनस्पति शास्त्र विभाग की पूर्व शिक्षिका और SDS पब्लिक स्कूल की प्राचार्या मीना सिंह का शनिवार को निधन हो गया. वे लम्बे समय से बीमार चल रही थी.

वे शंकर दयाल सिंह महाविद्यालय छपरा के पूर्व प्राचार्य अरुण कुमार सिंह के छोटे भाई राकेश कुमार सिंह की पत्नी थी.

उनके निधन से महाविद्यालय परिवार समेत शिक्षा जगत में शोक की लहर दौर गयी. वे एसडीएस कॉलेज छपरा की प्राचार्य भी रह चुकी थी.

उनका अंतिम संस्कार रविवार को कटरा नेवाजी टोला के घाट पर किया गया.

0Shares

Chhapra: स्नातकोत्तर शिक्षक संघ के सचिव तथा बिहार शिक्षा मंच के संयोजक डॉ रणजीत कुमार ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक एवम अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग को एक पत्र लिखकर गलत वेतन निर्धारण के कारण सारण जिला के माध्यमिक एवम उच्चतर माध्यमिक नियोजित शिक्षकों को अन्य जिलों की तुलना में एक वेतन वृद्धि का लाभ कम मिलने की ओर ध्यान आकृष्ट कराया है.

इसे भी पढ़ें: डॉ संजय जयसवाल को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनाने का सारण जिला वैश्य महासभा ने किया स्वागत

प्रो० कुमार ने पत्र में लिखा है कि जिला शिक्षा पदाधिकारी, सारण के कार्यालय द्वारा 2014 और उसके बाद नियुक्त माध्यमिक एवम उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों का गलत वेतन निर्धारण करने की वजह से बिहार के अन्य जिलों की तुलना में एक वेतन वृद्धि कम मिल रहा है. जिससे अल्प वेतन भोगी शिक्षकों का बेवजह आर्थिक नुकसान हो रहा है.

इसे भी पढ़ें: प्रायाणिक संस्था के द्वारा हिन्दी दिवस पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन

उन्होंने कहा कि इस संबंध में शिक्षकों ने कई बार जिला शिक्षा पदाधिकारी, सारण तथा क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक, सारण प्रमंडल को ज्ञापन सौंप कर त्रुटि निवारण का अनुरोध भी किया लेकिन आज तक समस्या का समाधान नहीं हो सका.

उन्होंने बताया कि बिहार सरकार ने 1 जुलाई 2015 से इन शिक्षकों के लिए जो तथाकथित वेतनमान लागू किया, उसमें हर वर्ष जुलाई माह में सभी शिक्षकों को एक वेतन वृद्धि का लाभ मिलने का प्रावधान है. शिक्षा विभाग के निदेशानुसार नियुक्ति तिथि के दो साल बाद से एक वेतन वृद्धि का लाभ प्रत्येक वर्ष मिलना है. इस नियम से जुलाई 2017 या उसके बाद के जिस माह में दो साल की सेवा पूरी होती हो, संबंधित शिक्षकों को एक वेतन वृद्धि का लाभ मिल जाना चाहिए था. लेकिन सारण जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय ने अन्य जिलों से हटकर नियम की गलत एवम मनमानी व्याख्या कर वैसे शिक्षकों को एक वेतन वृद्धि के लाभ से वंचित कर दिया जिनकी नियुक्ति तिथि 01 अगस्त से 30 जून तक थी.

इसे भी पढ़ें:वाणिज्य एवं सामाजिक विज्ञान के प्रशिक्षित छात्रों को वंचित रखने के निर्णय पर पुनः विचार करे समिति: प्रोo रणजीत

उन्होंने कहा कि जुलाई 2017 के बाद सीधे जुलाई 2018 में वेतन वृद्धि का लाभ दिया गया. जुलाई 2017 एवम जुलाई 2018 के बीच में जिनकी नियुक्ति तिथि है, उन्हें एक वेतन वृद्धि का लाभ अन्य जिलों की तुलना में कम मिल रहा है. अल्प वेतनभोगी शिक्षकों के साथ यह अन्याय है. इसलिए शिक्षक हित में तत्काल जिला शिक्षा पदाधिकारी, सारण को वेतन निर्धारण संबंधी त्रुटि को दूर करने हेतु निर्देश दिया जाए ताकि सारण जिले के शिक्षकों के साथ न्याय हो सके.

A valid URL was not provided.
0Shares

Chhapra: रोट्रेक्ट सारण सिटी के तत्वावधान में नन्हे रंगबाज़ चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन ए.एच.ए पब्लिक स्कूल जलालपुर में किया गया. इस दौरान कुल 122 बच्चों ने इसमें भाग लिया.

इस कार्यक्रम के प्रोजेक्ट चेयरमैन गुलाम जिलानी ने बताया की ग्रामीण परिवेश में काफी बच्चे प्रतिभावान होते है. जिनकी प्रतिभा को निखारने का काम हमारे क्लब ने इस प्रोजेक्ट के माध्यम से किया है.

रोट्रेक्ट सारण सिटी के उपाध्यक्ष महताब आलम ने बताया की इस चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मोo असलम, द्वितीय स्थान राहुल कुमार तथा तृतीय स्थान रौशनी कुमारी ने प्राप्त किया. विजेताओ को रोट्रेक्ट डिस्ट्रिक्ट 3250 के जोनल सेक्रेटरी निकुंज कुमार ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया.

क्लब के अध्यक्ष आलोक कुमार सिंह ने सांत्वना पुरस्कार के रूप में क्रमशः सात बच्चों को सम्मानित किया और कहा की इस प्रकार के प्रतियोगिता का आयोजन आगे भी जारी रहेगा. उन्होने कहा की इस प्रकार के आयोजन में जिसप्रकार से विद्यालय के निदेशक और विद्यालय प्रबंधन का सहयोग मिला है वो अत्यंत ही हमारे लिए सुखदायक है.

इस कार्यक्रम में रोट्रेक्ट सारण सिटी के अध्यक्ष आलोक कुमार सिंह,सचिव सैनिक कुमार,उपाध्यक्ष महताब आलम,गुलाम जिलानी,अवध बिहारी प्रसाद मुख्य रूप से उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: सांसद डॉ संजय जयसवाल को भारतीय जनता पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त करने पर सारण जिला वैश्य महासभा ने खुशी जाहिर की है.

इसे भी पढ़ें: सांसद डॉ संजय जायसवाल को बिहार भाजपा की कमान

महासभा के जिलाध्यक्ष शत्रुध्न प्रसाद गुप्त तथा महासचिव श्याम बिहारी अग्रवाल ने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के प्रति आभार व्यक्त किया हैं. वही सांसद डॉ संजय जयसवाल को बधाई तथा शुभकामना प्रेषित किया हैं.

0Shares