Manjhi: डिजिटल मीडिया के इस दौर में सोशल मीडिया से अधिकतर लोग जुड़े हुए है. इनमे से कुछ लोग इसे समाज सेवा के माध्यम के रूप में भी इस्तेमाल कर रहे है. सारण जिले के मांझी के कुछ लोगों ने WhatsApp ग्रुप के माध्यम से समाज में अपनी अलग पहचान बनायीं है

 

अब इस Whats App ‘अनुभव जिंदगी का’ का चौथा वर्षगांठ आगामी 5 दिसम्बर को समारोह पूर्वक मनाया जाएगा. इस अवसर पर जरूरतमंद बेरोजगार महिलाओं व पुरुषों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु कुटीर उद्योग का श्री गणेश किया जाएगा.

यह निर्णय शुक्रवार की शाम नवलपुर गांव में आयोजित ग्रुप के मिलन समारोह में लिया गया. साथ ही ग्रुप के सदस्यों ने आम जनता को सहज ढंग से मूल भूत सुविधाओं को उपलब्ध कराते रहने के अपने संकल्प को दोहराया. समारोह को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने मांझी प्रखंड की लचर शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने, सड़क बिजली व पानी की सुविधा बहाल कराने तथा ग्रुप के माध्यम से सामाजिक व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने पर बल दिया.

Whats App Group से लोगों को होती है मदद
वक्ताओं ने कहा कि ग्रुप के सदस्यों की सक्रियता से असहाय तथा गरीबों को तत्काल सहज ढंग से आर्थिक सहायता उपलब्ध कराना, रक्तदान कर किसी के जीवन को बचाना तथा साथी सदस्यों की समस्याओं के निदान में तत्परता दिखाना, मानवता का एक मिशाल बन गया है. ग्रुप के साथी बेहद ही अनुशासित ढंग से एक दूसरे के सुख-दुख में शामिल होकर अपनत्व की भावना को परिभाषित कर रहे है.

सोशल मीडिया वरदान
वक्ताओं ने ग्रुप को सोशल मीडिया का वरदान बताया. मालूम हो कि एक नाम से संचालित तीन ग्रुपों में शामिल लगभग छह सौ लोग अपने-अपने ढंग से और अपनी क्षमता के अनुसार समाज सेवा के क्षेत्र में बखूबी व पूरी तन्मयता से अपना योगदान दे रहे हैं.

मिलन समारोह की शुरुआत गायक दिवाकर सिंह के सुमधुर स्वर में मंगल-गीत से हुई. समारोह को ग्रुप संचालक मनोज कुमार सिंह, भाजपा नेता प्रमोद सिग्रीवाल, लोजपा नेता मुन्ना सिंह, पूर्व जिप सदस्य धर्मेन्द्र सिंह समाज, मुखिया संजीत साह, जीवन कुमार यादव, राकेश कुमार सिंह, सत्येंद्र बहादुर सिंह, कृष्णा सिंह पहलवान, तारकेश्वर नंद तिवारी, शैलेश कुमार यादव, राजेश सिंह, ओम प्रकाश गुप्ता, संजीव कुमार सिंह, बशीर अहमद, राहुल कुमार सिंह, मैथिली शुक्ला आदि ने सम्बोधित किया. अध्यक्षता रंजन शर्मा एवं संचालन सतीश सिंह ने किया.

0Shares

Chhapra (Aman Kumar): सारण के परसा में चाय बेचने वाले उपेंद्र साह की 15 वर्षीय बेटी ने नई दिल्ली में मेक्सिको की राजदूत का पद संभाला. निक्की कुमारी को इंटरनेशनल गर्ल चाइल्ड डे के मौके पर मेक्सिको की राजदूत राजदूत बनाया गया. निक्की सिर्फ 15 साल की है. वह पीएन कॉलेज परसा में 11 वीं में पढ़ाई करती है.

एक बेटी की इस सफलता से पूरे सारण में गौरवान्वित हुआ है. दरअसल प्लान इंडिया एनजीओ के तहत उन्हें एक दिन के लिए मेक्सिको की राजदूत बनने का मौका मिला. 

आपको बता दें कि देश के विभिन्न राज्यों से 24 लड़कियों को चुनकर भारत मे विभिन्न देशों का राजदूत बनाया गया. जिसमें बिहार से सिर्फ तीन लड़कियों को चयन हुआ. इसमें सारण की निक्की कुमारी का भी चयन हुआ था.

सारण जिले के परसा प्रखंड के मुजौना गांव निवासी उपेंद्र साह की पुत्री निक्की कुमारी परसा पीएन कॉलेज की 11वीं की छात्रा हैं. पिता चाय बेचते हैं साथ मे खेती का काम भी करते है. निक्की कुमारी के राजदूत पद संभालने पर पिता ने बेहद खुशी जताई है. उन्होंने प्लान इंडिया के एनजीओ को भी शुक्रिया अदा किया है. उन्होंने कहा कि आज बेटी को 1 दिन के लिए मेक्सिको का राजदूत बनाया गया है यह बेहद गौरवान्वित करने वाला पल है.

एक दिन के लिए बनी राजदूत

निक्की में 11अक्टूबर को नई दिल्ली में मेक्सिको के राजदूत पद पर एक दिन के लिए कार्यभार संभाला. इस दौरान निक्की ने बताया कि सबसे पहले उन्हें एम्बेसी ले जाया गया. इसके बाद उन्हें एम्बेसडर की कुर्सी पर बैठाकर कार्यभार दिया गया. इस दौरान उन्होंने विभिन्न देशों के डेलीगेट्स से मुलाकात भी की. साथ ही महिलाओं की समानता को लेकर काफी चर्चा भी हुई. साथ ही गर्ल एडुकेशन पर भी बातचीत की. इसके अलावें निक्को ने वीजा केंद्र का भी मुआयना किया. इस तरह पूरा दिन उन्होंने मेक्सिको की एम्बेसी में बिताया.

 

पिछले साल सारण की रौशनी बनी थी राजदूत

इससे पहले पिछले साल सारण की रोशनी को इंटरनेशनल गर्ल चाइल्ड डे पर डेनमार्क की राजदूत बनाया गया था. रौशनी ने भी लड़कियों के अधिकारों को लेकर ज़िले भर में काफी कार्य किये हैं.

निक्की ने महिलाओं के अधिकारों को लेकर किया काम

निक्की ने बताया कि वह बेहद गरीब परिवार से हैं. यहां तक पहुंचने के लिए बहुत कठिनाइयों व संघर्षो का सामना करना पड़ा है. उन्होंने बताया कि 2014 में वो प्लान इंडिया एनजीओ से जुड़ी. इसके बाद से वह गर्ल चाइल्ड के साथ महिलाओं के अधिकारियों को लेकर कांसस हो चुकी हैं. इसके लिये उन्होंने ट्रेनिंग भी ली है. निक्की ने बताया कि वह महिलाओं / लड़कियों के अधिकारों को लेकर वह अपने गांव में काफी कार्य करती हैं.


लड़की के बीच शिक्षा और जागरूकता फैलाया

निक्की ने बताया कि उन्होंने कभी सोचा नहीं था कि आज वह दिन है इस तरह का पद पर कार्य करने का मौका मिलेगा यह एक बहुत अच्छा फल था. उन्होंने बताया कि वो गांव की लड़कियों के बीच मेंसुरेशन हाइजीन के साथ कई तरह के जागरूकता कार्यक्रम चलाती हैं. उन्होंने गांव में ही किशोरी ग्रुप बनाया है जिसमें 15 लड़के -लड़कियों को इकट्ठा करके हर महीने एजुकेशन, समाज में बुराइयां, चाइल्ड लेबर शिक्षा समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा भी करतो हैं.


इसी साल बाल विवाह भी रोका

अपने गांव में निक्की ने एक बार बाल विवाह भी रुकवाने का कार्य किया है. इसी वर्ष जब उनकी मैट्रिक की परीक्षा थी तो उन्होंने गांव में ही है बाल विवाह को रुकवाया. इसके लिए उन्होंने चाइल्ड हेल्पलाइन को फोन करके इसकी जानकारी दे दी, फिर क्या था बाल विवाह रोकनी पड़ी. साथ साथ परसा में खुल हेल्थ क्लीनिक सेंटर में हर तीन महा पर गांव के लड़के लड़कियों का हेल्थ चेकअप कराने ले जाती हैं.

0Shares

Chhapra: लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती के अवसर पर जयप्रकाश विश्वविद्यालय में कुलपति हरिकेश सिंह की अध्यक्षता में जयंती कार्यक्रम का आयोजन हुआ.

इस अवसर पर वक्ताओं ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण के जीवन के महत्व के बिंदुओं पर विचार विमर्श किया. जेपी के क्रांति के स्वरूप, सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक, नैतिक एवम सांस्कृतिक क्रांति की व्याख्या अपने अपने स्तर से डॉ दिनेन्द्र कुमार सिन्हा, प्रो ए डी मशीह समेत शिक्षकों ने किया.

इस अवसर पर कुलपति ने लोकनायक को महान क्रांतिकारी बताते हुए कहा कि आज उनके आदर्शों और मूल्यों को आत्मसात करने की जरुरत है.

0Shares

Daudpur: जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र के कोहरा गांव में 13 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार गांव के ही पांच मनचलों ने किशोरी के साथ किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. इस मामले में पांचों पर प्राथमिकी शुक्रवार को दर्ज कराई गई है. वहीं पांचों मनचले फरार हैं.

घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर एसडीपीओ भी कोहरा गांव जांच करने पहुंचे. मिली जानकारी के अनुसार हर रोज की तरह बीती रात किशोरी अपनी छोटी बहन के साथ पुराने मकान से परिजनों के लिए खाना लेकर अपने नए मकान में जा रही थी. तभी रास्ते में कुछ मनचलों ने किशोरी का मुंह दबाकर उठा लिया उसके बाद सुनसान जगह ले जाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान उसकी बहन किसी तरह भाग निकली और घटना की जानकारी जाकर परिजनों को दी.


उसके बाद परिजन बच्ची को खोजने तुरन्त निकल गए. हालांकि जैसे ही परिजन वहां पहुंचे सभी युवक भाग चुके थे. परिजनों ने तुरन्त इसकी जानकारी दाउदपुर थाना को दी. साथ ही पुलिस ने कई जगह छापेमारी भी की. इसके अलावें पुलिस ने पीड़िता का बयान ले लिया है. वहीं मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

0Shares

Chhapra: कला संस्कृति एवं युवा विभाग के तत्वावधान में राज्य स्तरीय वुशू बालक (U&17/19) खेल प्रतियोगिता का आयोजन 11 एवं 12 अक्टूबर 2019 को छपरा के राजेन्द्र स्टेडियम में कराया जाएगा.

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के निदेश पर सभी आवश्यक तैयारी की जा रही है. 25 सितम्बर को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में वुशू प्रतियोगिता आयोजन समिति की बैठक संपन्न हुयी थी जिसमें सभी उप समिति को जिलाघिकारी के द्वारा ससमय सभी कार्यो को पूर्ण कर लेने का निदेश दिया गया.

इस खेल आयोजन का नोडल पदाधिकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी को बनाया गया है जबकी वैभव श्रीवास्तव (प्रशिक्षु आईएएस) को इस आयोजन का वरीय प्रभार दिया गया है. उप विकास आयुक्त आदित्य प्रकाश को आयोजन का सम्पूर्ण प्रभार दिया गया है.

वुशू खेल प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु पाँच उप समितियाँ बनायी गयी है. कार्यपालक अभियंता, नगर निगम को मैदान तैयारी उप समिति का अध्यक्ष नामित किया गया है. महिला प्रसार पदाधिकारी मीरा शर्मा को मंच व्यवस्था एवं पुरस्कार उप समिति, ज्ञानेश्वर प्रकाश, जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी को मीडिया उप समिति, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (सर्व शिक्षा) अमरेन्द्र गोंड को आवासन उप समिति तथा सतीश चंद्र, लिपिक को वित्त एवं निबंधन उप समिति का दायित्व दिया गया है. इसके अतिरिक्त पेयजल, साफ-सफाई, शौचालय, चिकित्सा, विधि व्यवस्था, परिवहन की समुचित व्यवस्था हेतु अलग-अलग पदाधिकारी नामित किये गये है.

File Photo 

0Shares

Chhapra: विजयादशमी समारोह समिति के द्वारा प्रत्येक वर्ष राजेंद्र स्टेडियम में रावण वध कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. इसकी तैयारियों के लिए आयोजन समिति जुटी हुई है.

इस बार रावण का 60 फिर और कुंभकर्ण का 55 फिट के पुतले का निर्माण किया जा रहा है. करीब 15 मजदूर रावण और कुंभकर्ण के पुतले के निर्माण में लगे हुए है. इस बार आकर्षक आतिशबाजी देखने को मिलेगी.

उपाध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया कि प्रशासन की ओर से सभी गेट पर मेटल डिटेक्टर लगाये जा रहे है. सीसीटीवी कैमरा भी लगाया जा रहा है. इसके साथ ही विशेष कण्ट्रोल रूम बनाया जा रहा है. जिससे कंट्रोलिंग की जाएगी और नजर रखा जायेगा. डबल लेयर बेरिकेटिंग की गयी है.  

देखिये Special Report

0Shares

Chhapra/Nagra: सारण जिला कबड्डी संघ के दिशा निर्देशन में महिला कबड्डी की पहली “सारण चैंपियंस ट्रॉफी” आयोजन अरवा में किया गया.

कार्यक्रम का शुभारंभ इसुआपुर की जिला पार्षद प्रियंका सिंह ने किया. प्रतियोगिता में सारण की चार प्रमुख महिला टीमों-छपरा, नरांव, मशरख एवं तेलपा ने भाग लिया. जिसमें फाइनल में छपरा ने नरांव को पराजित कर विजेता-कप हासिल किया.

समापन अवसर पर मुख्य अतिथि महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, परमेंद्र सिंह एवं विशिष्ट अतिथि विधायक जितेन्द्र राय ने विजेता टीम को इनाम देकर सम्मानित किया.

कबड्डी प्रतियोगिता में दिवसीय प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने अपने जौहर दिखाकर आए हुए दर्शकों का मन मोह लिया.

सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने खिलाड़ियों एवं दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा कि खिलाड़ी खेल को खेल की भावना से खेलें. खेल से भाईचारे एवं प्यार प्रेम का बढ़ावा मिलता है. यही एक विधा है जिसमें सब मिलकर रहते है. ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे आयोजन करने से कबड्डी की लोकप्रियता तो बढ़ेगी ही साथ ही में महिलाओं की आत्मशक्ति बढ़ेगी.

विधायक जितेन्द्र राय ने खेल कमेटी का धन्यवाद करते हुए कहा कि गांवों में इस प्रकार के खेल आयोजित होने चाहिए, जिससे रास्ता भटक चुके युवाओं को सही मार्ग दर्शन मिल सके.

मौके पर खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए सारण जिला कबड्डी संघ के सचिव सुरेश प्रसाद सिंह ने बधाई दी.

0Shares

Chhapra: रोट्रेक्ट क्लब सारण सिटी (Rotaract Club Saran City) के तत्वावधान में दहियावां में नवरात्र पर मेला घूमने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्याऊ की व्यवस्था की गई हैं. जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि सहायक जिलापाल न्यू जनरेशन श्याम बिहारी अग्रवाल ने फिता काटकर किया.

अपनें सम्बोधन में उन्होंने कहा कि मेला में पैदल चलते-चलते श्रद्धालु थक जातें हैं तथा उन्हें प्यास भी लग जातीं हैं इस वजह से मेला के अवसर पर प्याऊ नितान्त आवश्यकता हैं. रोट्रेक्ट क्लब सारण सीटी का कार्य सराहनीय हैं.

इस शिविर में अध्यक्ष आलोक कुमार सिंह, राज कुमार, उपाध्यक्ष महताब, सुधांशू कुमार कश्यप, संस्थापक सचिव टुन्ना सिंह, अभिषेक श्रीवास्तव, निशांत कुमार पांडेय, अवध बिहारी प्रसाद आदि ने सेवा प्रदान की.

0Shares

Chhapra: नवरात्रि मेले में शहर के नगरपालिका चौक पर Indian Red Cross Society के युवा इकाई द्वारा निःशुल्क प्राथमिक सहायता स्टॉल लगाया गया है.

स्टॉल का शुभारंभ रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव जिन्नत जरीना मशीह और युवा समाजसेवी जितेंद्र के द्वारा संयुक्त रुप से फीता काटकर किया गया. यह स्टॉल 6 से लेकर 8 अक्तूबर तक दोपहर 12:00 बजे से रात के 12:00 बजे तक मेला घूमने आए श्रद्धालुओं के लिए लगाया गया है.

Youth Red Cross Society के जिला सचिव अमन राज ने बताया कि इसका उद्देश्य मेला घूमने आए श्रद्धालुओ को प्राथमिक सहायता देना है. मेला दर्शनार्थियों के सेवा में यह तीसरा वर्ष है और आगे भी सेवा करने का प्रयास जारी रहेगा.

इसे भी पढ़ें: नवरात्र 2019: पूजा पंडालों में स्थापित मूर्तियों को देखने सड़कों पर उमड़ी भीड़

इसे भी पढ़ें: राष्ट्रीय युवा गौरव सम्मान से सम्मानित होगी सारण की बेटी रचना पर्वत

उद्घाटन मौके पर यूथ अध्यक्ष आलोक राज, उपाध्यक्ष रितिका सिंह, प्रणव, कोषाध्यक्ष अमन कुमार सिंह, संयुक्त सचिव अभिनंदन कुमार, मनीष कुमार मणि और सदस्य नीरज, अमरेन्द्र आदि स्वयंसेवक उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra:  रक्तदान के क्षेत्र में युवाओं को रक्तदान के प्रति प्रेरित एवं जागरूक करने के लिए फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के सक्रिय सदस्य एवं रामानंद पर्वत व फुलमति देवी की सुपुत्री रचना पर्वत को राष्ट्रीय युवा गौरव सम्मान के लिए चयनित किया गया है.

रचना को आगामी 13 अक्टूबर को दिल्ली के अंध्रा भवन में आयोजित एक समारोह में सम्मानित किया जाएगा. इस कार्यक्रम का आयोजन नेशनल यूथ अवॉर्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा किया जा रहा है. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री किरण रिजुजी, सामाजिक न्याय मंत्री रामदास आठवले, गृह राज्य मंत्री जे किशन रेड्डी एवं मिजोरम के पूर्व राज्यपाल अमलोक रत्न कोहली उपस्थित रहेंगे.

इसे भी पढ़ें: महासप्तमी पर खुले माता के पट, शहर में बने आकर्षक पूजा पंडाल

इसे भी पढ़ें: नवरात्र 2019: पूजा पंडालों में स्थापित मूर्तियों को देखने सड़कों पर उमड़ी भीड़

आपको बता दें कि रचना पर्वत रक्तदान शिविरों में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक कर रक्तदान के प्रति प्रेरित करती रहती है. खुद भी 20 से अधिक बार रक्तदान कर चुकी है.

इसके साथ ही उत्तरी दहियावां टोला स्लम बस्ती में फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया की मुहिम पढ़ेगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा इंडिया से जुड़कर निःशुल्क शिक्षा देती हैं. रचना एक वेटलिफ्टर भी है ये राष्ट्रीय स्तर पर पांच बार खेल चुकी है. जिसमें अरुणाचल प्रदेश में राष्ट्रीय स्तर पर बेस्ट वेटलिफ्टर चैंपियनशिप घोषित किया जा चुका है एवं राज्य स्तर पर 7 बार बेस्ट वेटलिफ्टर चैंपियनशिप घोषित किया जा चुका है.

इनके सामाजिक कार्यों को मान्यता देने हेतु सारण जिला अधिकारी द्वारा प्रेरणा दूत पुरस्कार से नवाजा जा चुका है एवं राष्ट्रीय स्तर पर बिहार पुलिस महानिदेशक द्वारा द अचीवर अवार्ड से नवाजा जा चुका है.

चयन होने पर राष्ट्रीय सेवा योजना के पूर्व समन्वयक डॉ• विद्या वाचस्पति त्रिपाठी, नारायण कॉलेज गोरियाकोठी के प्राचार्य डाॅ•प्रमेन्द्र रंजन सिंह, फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के अध्यक्ष मन्टु कुमार यादव, सचिव रणजीत कुमार, कोषाध्यक्ष प्रिंस कुमार, मकेसर पंडित, सोनाली सिन्हा, क्षमा ,डॉ अंजली सिंह, रितु रश्मि ऋतुराज, नेहा पांडे, संजीव चौधरी समेत सैकड़ों सदस्यों ने बधाई दी है.

0Shares

Chhapra: नवरात्र के दौरान शहर के विभिन्न पूजा समितियों के द्वारा आकर्षक, भव्य पंडाल बनाये गए है. ऐसे में इन पंडालों को देखने और उसमे स्थापित माता के दर्शन करने के लिए लोगों की भीड़ सड़कों पर उमड़ पड़ी है. शहर के सभी पूजा पंडालों के पास श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है.

भीड़ के मद्देनजर सुरक्षा कड़ी
शहर में मेला घूमने निकलने वालों के भीड़ के मद्देनजर ट्रैफिक व्यवस्था में भी बदलाव किये गए है. प्रमुख सड़कों पर तीन और चार पहिया वाहनों के परिचालन पर रोक लगायी गयी है. इन सड़कों पर पैदल, रिक्सा और दो पहिया वहां से लोग घूम सकते है.

पूजा समिति  ने संभाला मोर्चा
पूजा पंडालों को देखने निकलने वाले लोगों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पूजा समितियों ने अपने स्वयंसेवक लगाये है. 


रेड क्रॉस ने लगाया निःशुल्क प्राथमिक स्वास्थ्य जांच केंद्र, NUJI ने लगाया निःशुल्क प्याऊ
नवरात्र में मेला घुमने निकलने वालों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए Red Cross Society के द्वारा निःशुल्क प्राथमिक स्वास्थ्य जांच केंद्र लगाया गया. जहाँ जरूरतमंद लोगों का इलाज किया गया. वही पत्रकारों के संगठन नेशनल यूनियन ऑफ़ जर्नलिस्ट्स इंडिया की सारण इकाई के द्वारा लगातार तीसरे साल निःशुल्क प्याऊ लगाया गया.  

प्रशासन भी मुस्तैद
नवरात्र पर मेला घुमाने निकलने वालों की भीड़ के मद्देनजर प्रशासन भी मुस्तैद है. जगह जगह दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों के साथ जवानों की तैनाती की गयी है. साथ ही पेट्रोलिंग के लिए भी व्यवस्था की गयी है. 

इसे भी पढ़ें: पूजा पंडाल चार पहिया से घूमने का प्लान है तो, आपके लिए जरूरी खबर

0Shares

Chhapra: नवरात्र की सप्तमी को माँ भगवती के पट खुल गए. घरों में देवी का आगमन के साथ पूजा पंडालों में मूर्तियों के पट खुलते ही श्रद्धालु दर्शन करने के लिए उमड़ गए.

पूजा पंडालों में ढ़ोल और शहनाई की धुन के साथ माँ भगवती का स्वागत किया गया. छपरा शहर समेत पुरे सारण जिले में जगह जगह आकर्षक पूजा पंडालों का निर्माण किया गया है. पूजा पंडालों की भव्यता को देखने के लिए लोग पहुँच रहे है.

काली बाड़ी में कल ही खुल गया था पट
नवरात्र में बंगाली परंपरा के अनुसार काली बाड़ी में पूजन होता है. बंगाली परंपरा के अनुसार षष्ठी को माता के पट खुल गए. काली बाड़ी में रोजाना शाम साढ़े सात बजे आरती की जाएगी जो नवमी तक चलेगी.

इसे भी पढ़ें: कालीबाड़ी और भगवान बाजार में खुला माता का पट

इसे भी पढ़ें: जानिए, छपरा में कहाँ पर बन रहा ताजमहल नुमा पंडाल

इसे भी पढ़ें: वर्षों से लंबित अनुदान की राशि शीघ्र मुहैया कराए सरकार: डॉ लालबाबू यादव

इसे भी पढ़ें:  NH-19 पर लग रहे महाजाम से परेशान स्कूली बच्चों के सब्र का टूटा बांध, सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

नवरात्रि में छपरा टुडे डॉट कॉम (chhapratoday.com) आपतक पहुंचा रहा है सभी पूजा पंडालों में स्थापित माता की प्रतिमा के दर्शन. खासकर उन लोगों के लिए जो छपरा से बाहर रहते है और अपने शहर की पंडालों को नहीं देख पाते. बने रहिये हमारे साथ. हमारे Facebook Page https://www.facebook.com/chhapratoday/ को LIKE करें. हमें Twitter पर Follow करें. साथ ही साथ YouTube पर Subscribe करें.

0Shares