Chhapra: सारण की धरती पर पहली बार सारण अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह का 3 और 4 दिसंबर को आयोजन होगा. इस समारोह के ब्रांड एम्बेस्डर मशहूर सिने अभिनेता अखिलेन्द्र मिश्रा होंगे.

समारोह के दौरान कुल आठ देशों की चालीस फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा. जो की अलग अलग केटेगरी जैसे डाक्यूमेंट्री, शार्ट फिक्शन, एनीमेशन और ट्राइबल मुख्यतः होंगी. समारोह में फिल्मों के बीच प्रतियोगिता होगी और इसमें ज्यूरी बोर्ड में वरिष्ठ फ़िल्म स्कॉलर अमृत गांगर, फ़िल्मकार व लेखक धीरज मिश्र और अंतर्राष्ट्रीय ख़्याती प्राप्त लद्दाखी फ़िल्मकार स्टेनज़ीन दोरजी होंगे.

दो दिवसीय समारोह के दौरान फिल्मों की स्क्रीनिंग, मास्टर क्लास, डायरेक्टर्स के साथ बातचीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि भी होना सुनिश्चित है.मॉस मीडिया और सिनेमा के स्टूडेंट रहे फेस्टिवल डायरेक्टर अभिषेक अरुण ने बताया कि ” मैं स्वयं कई फिल्म समारोहों से जुड़ा रहा हूँ और जब बाहर ऐसे आयोजन देखता था, तो मन में एक भाव आता था की हमारे यहाँ भी काश ऐसे आयोजन होते. इस से समाज को एक नयी चेतना मिलेगी. समाज का मानसिक विकास हो सकेगा. लोग एक दूसरे की संस्कृति को जानेंगे. विचारों का आदान प्रदान हो सकेगा. ऐसे में मैंने एक कदम उठाया है अब आप सभी सारण वासियों को इस सांस्कृतिक यात्रा का हिस्सा बनके इसे सफल बनाना होगा”.

saran-international-film-festival-to-be-organise-at-chhapra

0Shares

बनियापुर: दो अलग अलग घटनाओं में टेम्पू चालक सहित दो लोगो की मौत हो गई. पहली घटना थानाक्षेत्र के हंसराजपुर में हुई है. जहां तेज गति से छपरा की ओर जा रही अनियंत्रित बोलेरो ने एक टेम्पू को टक्कड़ मार दिया. टक्कर के बाद टैम्पू में सवार चालक की मौत ईलाज के दौरान हो गई. मृतक पुछरी निवासी 28 वर्षीय पवन कुमार साह बताया जाता है.


चालक की मौत के बाद लोग आक्रोशित हो गए. आक्रोशित लोगों ने पुछरी के निकट एनएच पर मृत चालक का शव रख जमकर प्रदर्शन किया. वही सड़क पर आगजनी करते हुए बांस बल्ले लगाकर सड़क को जाम कर दिया. आक्रोशितों लोगों ने बताया कि घटना की जानकारी देने के घण्टो बाद भी मौके पर कोई अधिकारी नहीं पहुँचे. बाद में थाने की पुलिस मौके पर पहुंच लोगो को समझा-बुझाकर जाम हटवाया. मृतक के परिजनों को परिवारिक लाभ योजना की राशि दी गई. पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया है.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि टैम्पू चालक देर रात को छपरा जा रहा था. तभी पीछे से तेज गति से आ रहे बोलेरो सवार ने जोड़दार टक्कर मार दी. टक्कर से टैम्पू पलट गया और चालक उसी में दब गया. आसपास के लोग चालक को पीएचसी जलालपुर ले गए. जहां इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई. इधर, टक्कर मारने वाला बोलेरो अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया है.


ट्रैक्टर की टक्कर में एक की मौत

दूसरी घटना एनएच पर ही कन्हौली संग्राम के निकट हुई. जिसमें ट्रैक्टर की टक्कर से 35 वर्षीय व्यक्ति गम्भीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी व पैगम्बरपुर निवासी ओमप्रकाश प्रसाद की मौत ईलाज के दौरान हो गई है. बताया जाता है कि मृतक बनियापुर से अपने घर बाइक से जा रहा था. तभी वह ट्रैक्टर की चपेत में आ गया. उसके सिर में काफी चोट आई थी. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों ने जख्मी को रेफरल अस्पताल बनियापुर लाया. जहां गंभीर स्थिति को देखते ही उसे छपरा रेफर कर दिया गया. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

0Shares

परसा: पुलिस कप्तान के निर्देश पर परसा थाना क्षेत्र के बिशनपुरा गांव निवासी बैजनाथ शर्मा के घर पर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में की गई छापेमारी में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया.

छापेमारी के दौरान एक पिस्टल, एक अर्धनिर्मित माउजर, अर्धनिर्मित कारवाईन का 10 बड़ा बैरल, 22 छोटा बैरल, ड्रिल मशीन, छेनी हथौड़ी समेत अन्य हथियार निर्माण करने वाले सामान भारी मात्रा में बरामद किया गया.

हालांकि पुलिस की छापेमारी की भनक लगते ही गन फैक्ट्री के संचालक बैजनाथ शर्मा तथा पुत्र विकास शर्मा फैक्ट्री बंद कर भागने में सफल रहा. छापेमारी के उपरांत पुलिस ने पिता-पुत्र पर अवैध हथियार निर्माण करने के आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज की है. संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी जारी है.

0Shares

Chhapra: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के द्वारा शहर के विभिन्न शैक्षणिक संस्थनों में मिशन साहसी कार्यक्रम के तहत छात्राओं को आत्मरक्षा की कला का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें: वृद्ध रिक्शावाला के ही रिक्शा पर बैठाकर युवक ने पहुंचाया अस्पताल, मानवता की पेश की मिसाल, देखिये वीडियो

 

कार्यक्रम 9 नवंबर से शुरू होकर 18 नवंबर तक चलेगा. वही प्रशिक्षण पूरा होने के बाद 19 नवंबर को रानी लक्ष्मीबाई जयंती के अवसर पर प्रशिक्षण दिए जा रहे केंद्रों पर सामूहिक प्रदर्शन कर कार्यक्रम का समापन किया जाएगा.

जिला संयोजक बंशीधर कुमार ने बताया कि मिशन साहसी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का एक देशव्यापी अभिनव प्रयोग है. जो पिछले वर्ष से पूरे देश में चलाया जा रहा है. विद्यार्थी परिषद का लक्ष्य है की हर छात्रा आत्मनिर्भर बने किसी भी समस्या से डटकर मुकाबला करें एवं छात्राएं सबल और साहसी बन सके.

उन्होंने बताया कि मिशन साहसी में छात्राएं बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं.

इसे भी पढ़ें: जल स्रोतों के संरक्षण की पहल: इनर व्हील क्लब छपरा ने कुआं का कराया जीर्णोद्धार

abvp-mission-sahasi-2019

0Shares

Chhapra: इनर व्हील क्लब छपरा के द्वारा प्रकृति के संरक्षण को लेकर भगवान बाजार थाना क्षेत्र के श्याम चौक पेट्रोल पंप के समीप कई दशकों पुराने कुआं का जीर्णोद्धार व सफाई करायी गयी. क्लब के द्वारा यह प्रयास प्रकृति की रक्षा करते हुए पेयजल की व्यवस्था करने की एक पहल की शुरुआत है.

डिस्ट्रिक्ट मुख्य अतिथि गायत्री आर्याणी और क्लब की प्रेसिडेंट अनुराधा सिन्हा के कर कमलों द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया. इस कुंए के साफ़ हो जाने से एक बार फिर से इस रास्ते से गुजरने वाले राहगीरों के लिए शुद्ध और स्वच्छ जल मिल सकेगा. साथ ही प्रकृति की रक्षा हो सकेगी.

मुख्य अतिथि ने बताया कि क्लब द्वारा कई तरह के सामाजिक उत्थान व मानव विकास को लेकर कार्यक्रम चलाए जाते हैं. जिसके तहत जीर्णोद्धार कार्य किया गया. वहीं प्रेसिडेंट अनुराधा सिन्हा ने बताया कि इस वर्ष के सबसे बड़े प्रोजेक्टों में से एक है, जो कि प्राकृतिक से जुड़ा है और राहगीरों के लिए स्वच्छ एवं प्राकृतिक जल इससे प्राप्त होगा. जो स्वास्थ्य की दृष्टि से भी काफी लाभदायक माना जाता है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कुएं से चापाकल के माध्यम से भी लोगों को जल प्राप्त होने की व्यवस्था की जाएगी.

इस अवसर पर क्लब की सक्रिय सदस्य आशा शरण, शैला जैन, वीणा शरण, कांति पांडे, करुणा सिन्हा, अलका जैन, अनिमा, नीतू, सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित रही. जबकि इस जीर्णोद्धार कार्य में मुख्य रूप से सहयोग करने वालों में राकेश नारायण सिन्हा, मनोज राय, जितेंद्र मिश्रा समेत स्थानीय लोगों का भरपूर सहयोग रहा.

water source, inner wheel club, chhapra,

0Shares

डोरीगंज: सदर प्रखण्ड के जलालपुर पंचायत के मानुपुर जहाँगीर गाँव मे महान समाजसेवी पुर्व भाजपा जिला अध्यक्ष स्व गणेश सिंह की 26वी पुण्यतिथि समारोह पूर्वक मनायी गयी. इस अवसर पर अपने संबोधन मे अमनौर विधायक चोकर बाबा ने कहा कि गणेश जी अपना पुरा जीवन भाजपा के लिए समर्पित कर दिया. वे भाजपा के स्तंभ थे.

उस अवसर पर अपने संबोधन मे पुर्व विधायक ज्ञानचन्द माँझी ने कहा कि गणेश बाबु सारण भाजपा की नींव थे. उनके कठिन परिश्रम का ही परिणाम है कि आज जिले मे भाजपा अपने चरम पर है. गाँव-गाँव मे भाजपा का संगठन मजबूती के साथ फैला हुआ है. उन्होंने अगले पुण्यतिथि पर उनकी जीवनी पर एक पुस्तक के प्रकाशन की घोषणा की. जिसमे स्थानीय पुर्व मुखिया अजय राय ने 11 हजार रुपये प्रदान किए एवं जवाहर गुप्ता ने पाँच हजार रुपये देने की घोषणा की. वही उनके नाम पर एक स्मृति भवन बनाने की बात कही गयी. अपने संबोधन मे पुर्व विधायक जनक सिंह ने कहा की गणेश बाबु पार्टी के ईमानदार एवं कर्मठ कार्यकर्ता थे. इस अवसर पर सर्व प्रथम सभी आगत अतिथियों ने उनके प्रतिमा पर माल्यार्पन किया और अपनी श्रधांजली अर्पित की.

इस अवसर पर मुख्य पुर्व जिला अध्यक्ष अशोक सिंह, जिला महामंत्री रंजीत सिंह, जिला उपाध्यक्ष निवास सिंह, रामदयाल  शर्मा, श्रीराम तिवारी, स्व सिंह के पुत्र दिनेश सिंह राजन, मंडल अध्यक्ष राजेश सिंह, पुर्व मुखिया अजय राय, पुर्व जिला प्रवक्ता राजेश सिंह, अरविन्द  सिंह, विनय सिंह, वैश्य महासभा के जिला अध्यक्ष पुर्व मुखिया विरेन्द्र साह, जदयु व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता, वैश्य महासभा के डॉ हरिओम प्रसाद अधिवक्ता ने समारोह को संबोधित किया.

समारोह की अध्यक्षता एवं संचालन वरिष्ठ भाजपा नेता अरविन्द सिंह ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन चेतनारायण राय ने किया.

0Shares

मांझी: मांझी की ऐतिहासिक व सांस्कृतिक विरासत को राष्ट्रीय क्षितिज पर स्थापित किया जाएगा तथा मांझी का राम घाट को राष्ट्रीय स्तर पर पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा. उक्त बातें सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने स्थानीय दलन सिंह उच्च विद्यालय में आयोजित कार्तिक पूर्णिमा मेला महोत्सव का उद्घाटन करने के पश्चात अपने सम्बोधन में कही.

इससे पहले सांसद व पूर्व विधायक बुद्धन प्रसाद यादव ने दीप प्रज्ज्वलित कर महोत्सव का विधिवत उद्घाटन किया. सांसद ने अगले वर्ष से दो दिवसीय आयोजन की आयोजकों को सलाह दी. पूर्व विधायक ने कहा कि मांझी के लोग गंगा जमुनी तहजीब के पक्षधर हैं तथा मांझी की आतिथ्य शैली का देश प्रदेश में लोग गुणगान करते हैं.


आयोजन समिति के संयोजक ई सौरभ सन्नी ने सभी आगत अतीथियों को अंग वस्त्र से सम्मानित किया. समारोह को हेम नारायण सिंह, मनोज प्रसाद, सरपंच अरुण सिंह, महेश यादव, प्राचार्य रघुनाथ ओझा, शिवाजी सिंह, रामायण दास दिवाकर सिंह, बिजेन्द्र तिवारी, चंचल सिंह, नागेन्द्र ठाकुर तथा मनोज कुमार सिंह आदि ने सम्बोधित किया. संचालन रंजन शर्मा ने किया.

0Shares

मांझी: अपने पति को छोड़ प्रेमी संग शादी रचाने वाली युवती को प्रेमी ने जयप्रभा सेतु से नीचे फेंक दिया. मछुआरों ने जीवित नदी से निकाल कर पुलिस के हवाले किया. पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया. घटना मंगलवार के देर शाम की है.

सीमा यादव से सीमा तिवारी बनी युवती को उसके मायके का रिश्ते में भाई लगने वाले सुनील तिवारी ने साढ़े तीन वर्ष पूर्व ससुराल से भगा कर शादी रचा ली तथा उसके पति के साथ मारपीट कर युवती को भगा कर छपरा शहर के गुदरी में डेरा लेकर साथ रहने लगा. युवती के मुताबिक उसे तीन साल का एक पुत्र भी है जिसे महिला को नदी में फेंकने के बाद प्रेमी ले भागा. फिलहाल युवती का इलाज पीएचसी में पुलिस निगरानी में चल रहा है. उसकी स्थिति नाजुक बताई जाती है.

0Shares

Chhapra: शहर के रामलीला मठिया स्थित श्रीचित्रगुप्त मंदिर के प्रांगण में रविवार को श्री इंद्र चित्रगुप्त ट्रस्ट का वार्षिक सम्मेलन का आयोजन किया गया.

सम्मेलन को संबोधित करते हुए ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने कहा कि भारत के निर्माण में कायस्थ समाज का अतुनीय योगदान है. कायस्थ को अपने इतिहास को हमेशा याद रखना होगा. देश के स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर भारत के निर्माण में कायस्थ समाज के लोगों ने निस्वार्थ भाव से कार्य किया है. लेकिन वर्तमान में राजनीति दल अपनी क्षमता के आधार पर राजनीति हक नहीं दे रही है. जिसका मुख्य कारण हमारी एकता में कमी है. अपनी प्रतिभा एवं नेतृत्व क्षमता का लाभ समाज के अंतिम आदमी तक नहीं पहुंच पा रहा है. अपनी एकता को मजबूत से पेश करने की जरूरत है.


कायस्थ समाज के आर्थिक एवं सामाजिक रूप से पिछड़े हुए लोगों को सहयोग करने की जरूरत है. देश के अन्य प्रदेशों में श्री चित्रगुप्त पूजा में सार्वजनिक अवकाश रहता है लेकिन बिहार में अवकाश नहीं होता है. राज्य सरकार को भी अवकाश की घोषणा करनी चाहिए.

कार्यक्रम के दूसरे सत्र में सामूहिक सह भोज का आयोजन किया गया. सम्मेलन की अध्यक्षता अध्यक्ष दुर्गेश नारायण सिन्हा ने की. इस मौके पर महासचिव विमल कुमार वर्मा, सुरेश प्रसाद श्रीवास्तव, नागेंद्र कुमार वर्मा, जर्नादन प्रसाद श्रीवास्तव, शिवशंकर वर्मा, सुभाष चंद्र श्रीवास्तव, राकेश नारायण सिन्हा, अभिषेक रंजन, अभय कुमार श्रीवास्तव, हरिकिशोर प्रसाद श्रीवास्तव, हरिशंकर प्रसाद श्रीवास्तव, गुंजेश्वर कुमार वर्मा, प्रमाेद रंजन सिन्हा, मनोज कुमार, अनिता कुमारी, योगेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे.

A valid URL was not provided.
0Shares

Rivilganj: कार्तिक पूर्णिमा के दिन रिविलगंज के गंगा, सरयू नदी में स्नान का अलग ही महत्व है. कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर महर्षि गौतम और श्रृंगी की भूमि पर प्रत्येक वर्ष मेला लगता है. दिन प्रतिदिन मेले की ख्याति जरूर बढ़ी है साथ ही साथ इससे जुड़े तथ्यों के आधार पर लोगो की भीड़ भी बढ़ी है. लेकिन प्रशासनिक स्तर पर इस मेले का स्वरूप नही बदला.

प्रतिवर्ष उद्घाटन के दौरान जिला प्रशासन और राजनीतिक वक्ताओं द्वारा विकास को लेकर लाख दावे किए जाते है लेकिन बावजूद इसके यह मेला अब सिमटता जा रहा है.

गोदना-सेमरिया मेलें में दिखती है सामाजिक सांस्कृतिक झलक 
यहाँ आने वाले लोग और सामाजिक सांस्कृतिक की झलक गोदना-सेमरिया मेलें में ही देखने को मिलती है. मोक्ष दायिनी गंगा एवं मानस नंदिनी सरयू नदी के पावन पवित्र संगम तट पर अवस्थित नगर पंचायत रिविलगंज का इतिहास काफी पुराना है. इस क्षेत्र का वर्णन धार्मिक ग्रंथो में विद्यमान है.

रिविलगंज मुगलकाल एवं ब्रिटिश काल में प्रमुख व्यवसायिक केंद्र के रूप में चर्चित था. गोदना सेमरिया के नाम से प्रसिद्ध इस मेले के संदर्भ में अनेकों दंत कथा एवं धार्मिक मान्यताओं के अनुसार न्याय शास्त्र के प्रणेता महर्षि गौतम ऋषि की पत्नी आहिल्या का उद्धार मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम द्वारा जनकपुर जाने के क्रम में किया गया था. उसी दिन से यहाँ से जाने के साथ ही कार्तिक पूर्णिमा के दिन से मेला लगता है.

स्थानीय बुजुर्ग बताते है कि यहां भगवान श्रीराम ने अपने चरण रज से आहिल्य्या का उद्धार किया था. जिसके कारण यहां की महत्ता आज भी बरकरार है. यह क्षेत्र हनुमान जी के ननिहाल से भी जाना जाता है. इसके अलावे भगवान श्री राम समेत तीनों भाईयो के अवतार से जुड़ी हुई है. राम चरित मानस में इसकी चर्चा है कि सरयू नदी के घाट पर ही वेदज्ञ महर्षि ऋषि राज श्रृंगी ऋषि ने पुत्रेश्टियज्ञ कराया था इस को लेकर भी यह मेला लगता है.

जिसके कारण लाखो श्रद्धालु मोक्ष की प्राप्ति हेतु पवित्र स्नान कर दान पुण्य एवं पूजा अर्चना करते है. कार्तिक पूर्णिमा से एक दिन पूर्व श्रद्धालु आकर यहाँ कल्पवास करते है तथा अगले दिन नदी में स्नान करते है.

जिला प्रशासन द्वारा नगर पंचायत के सौजन्य से यहाँ आने वाले श्रद्धालुओं के लिए रात्रि विश्राम, शौचालय, रौशनी की व्यवस्था की जाती है. लेकिन धार्मिक स्थलों के जीर्णोद्धार ना होने से इसके प्रति लोगो का आकर्षण कम है.

A valid URL was not provided.

kartik purnima, rivilganj, saran, mela,

File Photo

0Shares

Chhapra: सोनपुर मेला सेवा शिविर के लिए भारत स्काउट और गाइड सारण के स्वयंसेवकों की टीम रविवार को रवाना हुई.

टीम में 150 स्काउट और 35 गाइड शामिल है. वही सोनपुर से 80 गाइड और 20 स्काउट भी इस सेवा शिविर में सम्मिलित हो रहे हैं.

छपरा कचहरी स्टेशन पर जिला संगठन आयुक्त आलोक रंजन और रोटरी के सचिव अमरेंद्र कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर टीम को रवाना किया.

सभी स्काउट और गाइड सोनपुर में गंगा स्नान में होने वाले भीड़ को नियंत्रित करेगे. गंगा स्नान के दिन काली घाट और हरिहर नाथ मंदिर में सभी स्काउट और गाइड भीड़ नियंत्रण का कार्य करेंगे.

A valid URL was not provided.

0Shares

Chhapra: भारत विकास परिषद के द्वारा ‘भारत को जानो’ नामक प्रतियोगिता का आयोजन राजेंद्र कॉलेजिएट में किया गया.

कार्यक्रम का उद्घाटन राजेंद्र महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजकुमार सिंह, राजेंद्र कॉलेजिएट के प्राचार्य, समाज सेवी संस्था की सदस्य कांति पांडेय एवं डॉ आरसी पांडे के द्वारा संयुक्त रूप से किया.

 

प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में अरविंद पब्लिक स्कूल प्रथम, राजेंद्र कॉलेजिएट द्वितीय एवं सेंट जेवियर स्कूल तृतीय स्थान पर रहा. जबकि जूनियर वर्ग में अरविंद पब्लिक स्कूल प्रथम, सेंट जेवियर्स द्वितीय तथा एसडी पब्लिक स्कूल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ.

प्रथम आने वाले विद्यालय अरविंद पब्लिक स्कूल के बच्चे जय नगर में प्रांतीय स्तर के भारत को जानो प्रतियोगिता में सारण जिला का मान बढ़ाएंगे.

सभा का संचालन के. के. द्विवेदी एवं परमात्मा जी के द्वारा किया गया. अतिथियों का स्वागत सचिव पुनितेश्वर के द्वारा एवं धन्यवाद ज्ञापन ईश्वर प्रसाद के द्वारा दिया गया.

इस अवसर शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. अतिथियों को अंग वस्त्र एवं भारत विकास परिषद का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.

A valid URL was not provided.

A valid URL was not provided.
0Shares