Chhapra/Sonpur: विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला की तैयारी की समीक्षा जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में सोनपुर अनुमंडल सभागार में की गयी.

इस समीक्षा बैठक में विधायक सोनुपर रामानुज प्रसाद, उप विकास आयुक्त आदित्य प्रकाश, अपर समाहर्त्ता अरुण कुमार सहित जिला स्तरीय पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, डी.सी.एल.आर. सोनपुर, मेला समिति के सदस्यगण आदि उपस्थित थे.

साफ-सफाई, पेयजल और प्रकाश की समुचित व्यवस्था
जिलाधिकारी के द्वारा सभी पदाधिकारियों एवं अभियंताओ को निदेश दिया गया कि मेले से संबंधित सभी कार्यों को ससमय पूर्ण करायी जाय और मेले को आधुनिक स्वरूप दिया जाय. साफ-सफाई, पेयजल और प्रकाश की समुचित एवं बेहतर व्यवस्था करायी जाय ताकि जो लोग भी मेला से जाएँ एक अच्छी अनुभूति लेकर जाएँं.

जिलाधिकारी ने कहा कि इस बार पूरे मेला क्षेत्र को दो भागों में बाँटकर सफायी की बेहतर प्रबंध किया जा रहा है. इसके लिए निविदा के माध्यम से दो अलग-अलग एजेन्सियों का चयन किया गया है. जिलाधिकारी के द्वारा निदेश दिया गया कि 2 नवम्बर से 8 नवम्बर के बीच मेला क्षेत्र में जाने वाली पथों के दोनों तरफ की सफायी करायी जाय. घाटों की सफायी कराने का भी निदेश दिया गया.

जिलाधिकारी ने कहा कि इस मेले की पहचान पशु मेले के रूप में रही है. इस बार हाथी पालकों से भी संपर्क किया गया है और आशा है बड़ी संख्या में हाथी, घोड़े और गाय मेले में आयेंगी.

जिलाधिकारी ने कहा कि इस बार रग्बी फुटवाल (पुरूष एवं महिला) तथा पारम्परिक भारतीय परिधान में फैशन शो को जोड़ा जा रहा है. फैशन शो के लिए 40 फीट लम्बा रेम्प बनाने की व्यवस्था करायी जा रही है. खेलों में फुटबाल, हैण्डवाल, क्रिकेट, कबड्डी, रग्वी फुटबॉल, रस्सा-कस्सी, कुश्ती, दंगल प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाएगा.

खेलों के पुरस्कार राशि में हुआ बढ़ोत्तरी
जिलाधिकारी ने कहा कि इन खेलों के पुरस्कार राशि में भी बढ़ोत्तरी की गयी है. अब प्रथम स्थान पर विजेता को 20 हजार, द्वितीय स्थान के लिए 15 हजार एवं तृतीय स्थान के लिए 10 हजार का पुरस्कार दिया जाएगा.

मेला में पर्यटक ग्राम, ग्रामश्री मंडप, शिल्प एवं हस्ताकला गैलरी तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम आकर्षण के केन्द्र रहेंगे. इसके अतिरिक्त विभिन्न सरकारी विभागों की प्रदर्शनी भी लगेंगी जो काफी रोचक और जानकारीप्रद होंगी. मेले में रामायण मंचन की भी व्यवस्था करायी जा रही है. जहाँ प्रसिद्ध कलाकारों के द्वारा रामालीला दिखायी जाएगी. मेले में स्वास्थ्य कैम्प भी लगेगा और पशु चिकित्सालय भी खोला जाएगा. मेले में सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था रहेगी इसके लिए चौकियाँ खोली जाएगी. मोटर साइकिल एवं पैदल पेट्रोलिंग की जाएगी और यातायात प्लान तैयार किया जाएगा. मेला अवधि के दौरान अतिरिक्त बसे चलाने एवं मेला स्पेशल ट्रेन चलाने की भी व्यवस्था करायी जा रही है.

विधायक रामानुज प्रसाद ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा गया कि यह मेला सोनपुर की पहचान है. बदले हुए परिस्थिति में मेला को कैसे बेहतर बनाया जाय इसका प्रयास होना चाहिए. इसका पौराणिक, धार्मिक, ऐतिहासिक महत्व होने के साथ-साथ आर्थिक महत्व भी है. यहाँ के लोगों को इससे रोजगार के अवसर मिलता है. उन्होंने कहा कि मेले में स्वच्छता, स्वास्थ्य और विधि व्यवस्था पर पैनी नजर रखनी होगी.

0Shares

Chhapra: रोटरी क्लब छपरा ने बुधवार की शाम दीपावली मिलन समारोह मनाया. जिसमें स्थानीय विधायक डॉ सीएन गुप्ता भी शामिल हुए. विधायक ने इस कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया.

इस मौके पर हाउजी गेम सहित कई खेलों का आयोजन किया गया. जिसका लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया. साथ ही दीपक जलाकर दीवाली भी मनाया.

समारोह को संबोधित करते हुए विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने लोगों से सुरक्षित और इको फ्रेंडली दिवाली मनाने की अपील की. कार्यक्रम की अध्यक्षता रोटेरियन डॉ बीके सिन्हा ने किया. जबकि मंच संचालन करुणा सिन्हा ने किया.

इस मौके पर मोमबत्ती जलाओ प्रतियोगिता में पीडीजी राकेश प्रसाद सिंह प्रथम स्थान पर रहे जबकि विधायक सीएन गुप्ता और सचिव अमरेंद्र कुमार सिंह संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे. हउजी गेम में डॉक्टर पार्थसारथी गौतम और अमरेन्द्र सिंह विजयी रहे.


इस मौके पर उपस्थित सदस्यों में, मृदुल शरण, सुशील शर्मा, अमरेश मिश्रा, वीणा शरण, शहजाद अलम, आजाद खान व पत्रकार संघ के अध्यक्ष विद्या भूषण श्रीवास्तव के साथ कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.

0Shares

Chhapra: विश्व पोलियो दिवस के अवसर पर रोटरी सारण के तत्वावधान में मोटरसाइकिल रैली तथा पैदल रैली का आयोजन किया गया.

इस अवसर पर रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया कि पोलियो हो जाने पर इसका कोई इलाज नहीं है, इससे टीकाकरण द्वारा ही बचा जा सकता है.

पोलियो में शरीर के विभिन्न भाग में लकवा हो जाता है जिससे जिन्दगी दुष्वार हो जाती है. बच्चों को दो महीने, चार महीने, 6-18 महीने और 4-6 वर्ष कि अवस्था में कम से कम चार टीके अवश्य दिलवाएं.

टीकाकरण अभियान के तहत सभी बच्चों को टीका लेना चाहिए. चार से अधिक टीका लेने पर भी कोई नुकसान नहीं होता है. सभी सरकारी अस्पतालों एवं बहुत से निजी अस्पतालों में मुफ्त टीकाकरण होता है.

उन्होंने बताया कि “रोटरी इंटरनेशनल” एवं सहयोगी संस्थाओं के सहयोग से हमारा देश भारत पोलियो मुक्त हो चुका है. फिर भी विश्व को पोलियोमुक्त रखने हेतु सभी बच्चों को पोलियो का टीका लेना अनिवार्य है. एक भी बच्चा अगर टीका नहीं लेता है तो पोलियो का वायरस फिर से फैल सकता है.

पोलियो का प्रसार गन्दगी, खाने के पहले हाथ नहीं धोने, दूषित पानी और दूषित भोजन से होता है. ‘स्वस्थ बच्चे’ ही अपने परिवार, समाज, धर्म, देश और विश्व की रक्षा कर सकते हैं.

मोटरसाइकिल रैली में दो बून्द दवा पोलियो हवा, रोटरी ने ये ठाना हैं, पोलियो को भगाना हैं, रोटरी की जंग पोलियो के संग आदि नारे लगाएं गए. मोटरसाइकिल रैली तथा पैदल रैली एकता भवन से प्रारम्भ होकर थाना चौक, नगर निगम चौक, सलेमपुर चौक, मौना चौक, मौना फाटक, गाँधी चौक, छोटा तेलपा, कटहरी बाग, करीमचक, सोनार पट्टी चौक, साहेबगंज चौक से थाना चौक पर आकर नुक्कड़ सभा में परिवर्तित हो गई.

मोटरसाइकिल रैली तथा पैदल रैली में रोटरी सारण के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, आगामी अध्यक्ष चन्द्र कान्त द्विवेदी, रोटरी सारण के पूर्व अध्यक्ष राजेश जायसवाल, डाॅक्टर मदन प्रसाद, दिनेश कुमार गुप्ता, रतनलाल, बासुकी गुप्ता, प्रदीप कुमार, रोट्रेक्ट सारण सिटी के अध्यक्ष आलोक कुमार सिंह, सचिव सैनिक कुमार, टुन्ना कुमार सिंह, निकुन्ज कुमार, उज्जवल रमण, अवध बिहारी, अभिषेक कुमार आदि सम्मिलित हुए.

0Shares

Chhapra: शहर के मारुति मानस मंदिर में प्रत्येक साल की भांति इस साल भी श्री हनुमज्जयन्ति समारोह का आयोजन हुआ है. समारोह में देश भर के प्रवचनकर्ता, संत पहुंचे हुए है. रोजाना प्रवचनमाला चल रहा है जिसे सुनने दूर दूर से लोग पहुँच रहे है.

समारोह में प्रवचनकर्ता पंछि देवी के प्रवचन के अंश आप यहाँ देख सकते है.

A valid URL was not provided.

 

0Shares

Chhapra: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) का देशव्यापी अभियान मिशन साहसी इस वर्ष भी शुरू होने वाला है.

इस कार्यक्रम के तहत देशभर में प्रशिक्षण शिविर लगाकर छात्राओं की आत्मरक्षा के कलाकार प्रशिक्षण दिया जाएगा. छपरा के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कर छात्राओं को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी जाएगी.

पिछले वर्ष भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने मिशन साहसी में शहर की एक हज़ार छात्राओं को प्रशिक्षित कर शहर के राजेन्द्र स्टेडियम में सामूहिक प्रदर्शन का आयोजन किया था.

पंजीयन 21 अक्टूबर से 

इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए 21 अक्टूबर से 7 नवंबर तक छात्राओं का पंजीयन होगा कथा 9 नवंबर से प्रशिक्षण शुरू किया जाएगा. प्रशिक्षण पूरा होने के बाद 19 नवंबर को रानी लक्ष्मीबाई जयंती के उपलक्ष्य में प्रशिक्षित सभी छात्राओं के हुनर का प्रदर्शन भी होगा.

abvp self defence program for girls students

0Shares

Chhapra: आरएसए (RSA) जयप्रकाश महिला महाविद्यालय छपरा इकाई की बैठक हुआ. जिसमें संगठन के द्वारा चलाए गए नामांकन के लिए आंदोलन की समीक्षा की गई. साथ ही आओ लौट चलें कैंपस की ओर कार्यक्रम की समीक्षा की गई और महाविद्यालय के प्रत्येक विभागों का दौरा कर छात्रों की उपस्थिति देखी गई.

आओ लौट चले कैंपस की ओर कार्यक्रम दूसरा फेज छठ बाद चलाया जाएगा. जिसके कार्यक्रम पर विस्तार से चर्चा किया गया.

महाविद्यालय छात्रा सह प्रमुख नेहा सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि छात्रों के समस्या के समाधान के लिए निरंतर आंदोलन एवं कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. जिसमें महाविद्यालय इकाई की भूमिका अहम हैं. हमलोगों की पहचान हवाबाजी नहीं है बल्कि संघर्ष है.

 

छात्रों के मुद्दे पर पार्टी पॉलिटिक्स को छोड़कर मुद्दों के लिए संघर्ष करना हमारी पहचान है. हर हाल में ठीक करेंगे चार काम प्रवेश, पढ़ाई ,परीक्षा और परिणाम. इन चार मुद्दों को लेकर लगातार संगर्ष जारी रहेगा.

0Shares

Chhapra: इनरव्हील क्लब ऑफ छपरा ( Inner Wheel Club of Chapra) के द्वारा ममता मिशन के तहत साढा ढाला स्थित बालिका गृह में दीपोत्सव रंगोली कार्यक्रम आयोजित किया गया.

जहां अनाथालय में स्थित बच्चियों ने दीपावली के उत्सव को मनाते हुए रंग बिरंगी रंगोलियां बनाई. जिसमें प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाली बच्चियों को क्लब के द्वारा सम्मानित किया गया तथा फुलझड़ी दी गई. वही इस मौके पर बच्चियों ने गीत गाकर तथा नृत्य कर खूब मस्ती की.

क्लब की अध्यक्ष अनुराधा सिन्हा ने बताया कि ऐसे आयोजन क्लब के द्वारा हर वर्ष किया जाता है ताकि सामाजिक संस्थानों व बच्चों के बीच जो अपनों से दूर हैं और इस बड़े उत्सव में जहां कोई अपना नहीं होता वैसे स्थानों को चिन्हित कर क्लब उन बच्चों के बीच अपना स्नेह व ममता बांटने, सहायता के लिए दृढ़ संकल्पित है.

 

इस अवसर पर क्लब की सचिव अर्पणा मिश्रा, सदस्य गायत्री आर्यानी, आशा किरण, सोनी गुप्ता, वीणा शरण, सरिता राय जैसे कई सदस्य उपस्थित रही.

 

0Shares

Chhapra: राजेन्द्र कालेजिएट में चल रहे भारत स्काउट और गाइड का द्वितीय सोपान परिक्षण शिविर में कैडेटों को जीवन उपयोगी बातें बताई जा रहीं है.

पाँच दिवसीय शिविर में कैडेटों को नियम, प्रतिज्ञा, प्राथमिक उपचार, कम्पास, गाँठे, टेंट बनाना, पायनियरिंग आदि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. साथ ही कैडेटों के द्वारा शिविर के आसपास के जगहों पर जाकर लोगों के बीच सफाई के प्रति, वृक्षारोपण के प्रति, प्लास्टिक के जगह कपड़े के बैग उपयोग करने के लिए जन जागरण फैलाया जा रहा है.

जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा शिविर प्रधान के रूप में स्काउट मास्टर राजेन्द्र राय और जिला आयुक्त गाइड ज्ञान्ति सिंह को शिविर प्रधान के रूप में नियुक्त किया गया है. वही शिविर सहायक स्काउट मास्टर सह राष्ट्रपति स्काउट अमन राज, स्काउट मास्टर सुरेश और गाइड कैप्टन रितिका सिंह को नियुक्त किया गया है.


शिविर प्रधान राजेन्द्र राय ने बताया कि राजेंद्र कॉलेजिएट, अब्दुल क्युम अंसारी, मध्य विद्यालय ब्रह्मपुर, मध्य विद्यालय अयाबगंज के लगभग 115 स्काउट और गाइड भाग ले रहे हैं. वही शिविर सहायक सह राष्ट्रपति स्काउट अमन राज ने कहा कि सभी स्काउट और गाइड इस प्रकार समय अवधि के अंतर्गत प्रशिक्षण लेते हुए राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए चयनित किए जाएंगे.


ज्ञात हो कि इस शिविर को 21 अक्टूबर को जिला मुख्य आयुक्त हरेन्द्र प्रसाद सिंह और विधालय प्रधान रामायण प्रसाद ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण करके शिविर का उद्घाटन किया. यह शिविर 21 से लेकर 25 अक्टूबर तक चलेगा.

scout-guide-dwitiya-sopan-chhapra

0Shares

Chhapra: Rotaract Club Chapra City द्वारा मंगलवार को रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. शहर के आर्य कन्या मध्य विद्यालय में रोटरी और रोटरेक्ट क्लब छपरा द्वारा संयुक्त रूप से रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने एक से बढ़ कर एक रंग बिरंगी रंगोली बनायी.

प्रतियोगिता में उदय इंटरनेशनल स्कूल के छात्र को अपनी रंगोली में चंद्रयान को प्रदर्शित करने के लिए पहला स्थान मिला. वही जेडी सेन्ट्रल स्कूल के छात्रों को दूसरा और आरबीएस पब्लिक स्कूल को तीसरा स्थान मिला. जूनियर वर्ग में लिटल एंजेल स्कूल को पहला, संस्कार वैली को दूसरा और आरव इंटरनेशनल को तीसरा स्थान मिला.

इस अवसर पर राजेंद्र कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ मृदुल शरण ने कहा कि दिवाली को लेकर रंगोली बनाना काफी शुभ कार्य माना जाता है. लोग अपने यहां आने वाले अतिथियों के स्वागत में रंगोली बनाते हैं. यह परंपरा लगभग लुप्त होती जा रही है. लेकिन रोटरी क्लब ने इस परंपरा को बचाने के लिए प्रत्येक वर्ष बच्चों के बीच रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन कराता है.

प्रतियोगिता में बच्चे तरह तरह के आकर्षक रंगोली बनाया हैं जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग भी मौजूद रहे. अध्यक्षता रोटरेक्टर अभिषेक ने किया. वहीं इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ वीके सिन्हा उपस्थित रहे. जबकि सचिव अमरेंद्र कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे. जज के रूप में मृदुल शरण, करुणा सिन्हा, सुशील शर्मा, सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार, सृष्टि प्रिया उपस्थित रही.

वही मो. शहजाद, रणधीर कुमार, प्रकाश कुमार, संकेत रवि, सन्नी, मसूद आलम, राजा बाबू, राहुल, इमरान मौजूद रहे. धन्यवाद ज्ञापन पूर्व अध्यक्ष आजाद खान ने किया.

VIDEO

0Shares

Chhapra: दाउदपुर थाना क्षेत्र के नन्द लाल सिंह कॉलेज के पास एक युवक की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या की खबर फैलते ही इलाके में सनसनी फ़ैल गयी.

युवक का शव कॉलेज परिसर के पास से बरामद किया गया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया.

मृतक की पहचान दाउदपुर चट्टी गांव निवासी दशरथ गुप्ता के 22 वर्षीय पुत्र प्रकाश कुमार के रूप में हुई है. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में शुरू कर दी है. हत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है.

हत्या से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने कई घंटों तक छपरा-सिवान मुख्य सड़क को जाम रखा. बाद में मौके पर पहुंचे एसडीपीओ अजय कुमार के समझाने बुझाने पर जाम हटाया गया. पुलिस हत्यारों की गिरफ़्तारी में जुट गयी है.

इस घटना को लेकर सारण के पुलिस कप्तान हर किशोर राय ने आपसी रंजिश में उसकी हत्या की आशंका व्यक्त की है. 

0Shares

Chhapra: कोपा थाना क्षेत्र के नवादा मठिया गांव में मंगलवार की सुबह मनहूस साबित हुआ. दर्दनाक हादसे में मां समेत दो पुत्र और एक पुत्री की मौत हो गयी.

मृतकों में नवादा गांव निवासी बृजेश राजभर की 30 वर्षीय पत्नी संगीता देवी, 7 वर्षीय पुत्री से सिमरन, 4 वर्षीय पुत्र गणेश और 2 वर्षीय पुत्र शत्रुघ्न शामिल है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया है.

0Shares

Chhapra: लोक आस्था के पावन पर्व के अवसर पर सूर्य मंदिर परिसर मे होने वाले छठ व्रतियो को हर प्रकार की ससुविधा मुहैया कराने हेतु सूर्यमंदिर प्रबंधन समिति व सूर्य मन्दिर सेवा समिति की संयुक्त बैठक मंदिर परिसर मे हुई. बैठक मे सभी सदस्यो ने एक स्वर से तन-मन धन से सहयोग देने की बात कही.

इस अवसर पर सभी सदस्यों को अलग-अलग विभागों का बंटवारा किया गया. जल कुण्ड मे अधिक पानी होने के कारण सुरक्षा बार लगाने का निर्णय लिया गया तथा चारो तरफ ग्रामीण गोताखोर, स्वयंसेवक नराव पंचायत के सरपंच ओम कृष्ण सिंह उर्फ ठाकुर साहेब के नेतृत्व मे तैनात करने की जिम्मेवारी सौंपी गई. डॉ सुभाष राय एवं राजेश कुमार सिह को कार्यालय प्रभारी बनाया गया.

निःशुल्क जूता-चप्पल रख रखाव केन्द्र का प्रधान कामख्या सिंह, मीडिया शिवजी सिह व राजेश कुमार तिवारी, प्रवक्ता हेमंत कुमार सिंह व अमरजीत उर्फ लड्डु,मंदिर के सौन्दर्यीकरण एवं प्राकृतिक फूलो से सजावट का विभाग आकाश व रोहित को भंडारा विभाग शंभुनाथ सिह व विष्णु दास जी महाराज, सुरक्षा कुणाल कुमार सिह, राकेश सिह, मन्नु कुमार सिह, सोनु सिह सहित एक दर्जन सदस्यो को सौंपा गया.

निःशुल्क चाय व पेय जल केन्द्र का प्रभार मिथलेश कुमार सिंह, प्रशासनिक अधिकारीयों व अन्य आगंतुक के ठहरने आदि की जिम्मेवारी गडखा प्रखंड के उप प्रमुख प्रतिनिधि अभिनव गौतम उर्फ पुरनेन्दु सिह तथा तोरण द्वार निर्माण का प्रमुख बंटी कुमार सिंह को व सूर्य कुण्ड के चारो तरफ पाईप लगाने व दर्जनो नलका लगाने का प्रभार कोठियां पंचायत के उप मुखिया बनाया कृष्ण कुमार सिंह उर्फ मरई बाबा एवं सवलिया तिवारी को सौपा गया गया.

0Shares