Chhapra: मध्य विद्यालय आमी दिघवारा के प्रधानाध्यापक शत्रुघ्न सिंह की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई.

प्राप्त जानकारी के अनुसार वे अपने स्कूल के कार्य से अपने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अमनौर के पास गए थे. वहीं से अपनी स्कूटी से लौटने के क्रम में खैरा के समीप टेंपो और स्कूटी की टक्कर में उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

0Shares

Chhapra: Rotaract Club of Saran City के सदस्य ने डोनर कार्ड के माध्यम से सदर अस्पताल के ब्लड बैंक से गड़खा थाना के अनोनी ग्राम निवासी प्रसूता रीता देवी को A+ एक यूनिट रक्त की व्यवस्था करके उनकी मदद की.
इस दौरान Rotaract Club of Saran City के अध्यक्ष आलोक कुमार सिंह ने बताया की रीता देवी खून की कमी से जूझ रही थी उनके परिजनों ने हमारे रोट्रैक्ट डिस्ट्रिक्ट 3250 के जोन-1 के जेडआरएस   निकुंज कुमार से संपर्क साधा और अपने रोगी के विषय में बताया. तब तत्काल ही डोनर कार्ड के माध्यम से रीता देवी को रक्त अधिकोष से ब्लड की व्यवस्था कारवाई गई.
उन्होंने कहा कि रक्तदान जीवनदान है. हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है. इस बात का अहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई अपना खून के लिए जिंदगी और मौत के बीच जूझता है. उस वक्त हम नींद से जागते हैं और उसे बचाने के लिए खून के इंतजाम की जद्दोजहद करते हैं. इसलिए सभी व्यक्तियों को वर्ष मे कम से कम 2 बार रक्तदान जरूर करना चाहिए.
इस दौरान जेडआरएस रोट्रैक्टर निकुंज कुमार, सचिव सैनिक कुमार, अरुण राय, नंदकिशोर राय उपस्थित थे.
blood donation, rotaract club, saran,
0Shares

दाउदपुर: स्थानीय थाना क्षेत्र के कोहड़ा गांव में मंगलवार की रात आयी एक बारात का जश्न अचानक से मातम में बदल गया. विवाह समारोह के क्रम में ही छत की रेलिंग गिर जाने से एक युवक की मौत हो गयी. वहीं दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये.

घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव में बड़े उत्साह के साथ  बारात के आवभगत में कन्या पक्ष के लोग लगे थे. रात्रि के समय बारात लगने के बाद  कन्या परीक्षण का रस्म चल रहा था. बराती और साराती दोनों आंगन और छत पर खचाखच भरे थे. तभी छत की रेलिंग अचानक टूटकर धराशायी हो गयी. जिसके दौरान तीन युवक रेलिंग के साथ नीचे गिरे. जहां एक युवक की मौत घटना स्थल पर हो गयी.  घटना के बाद मांगलिक परिसर व परिजनों में कोहराम और हड़कंप मच गया. बाराती भय का माहौल देख रात में ही भाग खड़े हुए. 

दुल्हन के भाई की मौत के बाद बैरंग लौटी बारात

बताया जाता है कि मृतक युवक कन्या का भाई रुपेश कुमार था. कोहड़ा गांव निवासी मनोज साह की पुत्री रेखा की बारात बेतिया जिले के बैरिया थाना क्षेत्र के तिगरहियां गांव निवासी राजाराम साह के यहां से आयी थी. द्वार-पूजा की रस्म साथ पूरी हो गयी. कन्या के घर वैवाहिक रस्म को संपन्न कराने हेतु मकान के छत पर बने मड़वा में कन्या-परीक्षण के लिए वर-पक्ष के लोग जनवासे से पहुंचे. वैवाहिक विधि शुरू हुई. रेलिंग के किनारे भी महिला-पुरुष खड़े थे. अचानक भीड़ होते ही बाराती और सराती में धक्का-मुक्की हो गयी. जिससे छत के ऊपर बनी पांच इंच की रेलिंग टूट कर गिर पड़ी. जिसके साथ ही तीन युवक छत से नीचे गिर पड़े. जिसमे कन्या का भाई रूपेश कुमार भी था. नीचे आने के बाद बहुत सारे ईंट भी उसके ऊपर गिर पड़े. गंभीर रूप से जख्मी रूपेश की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी.

अन्य घायल युवक में राजन कुमार तथा धनु कुमार को ले जाकर स्थानीय चिकित्सक के पास ईलाज कराया गया. मौत के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया. वर पक्ष के परिजन को छोड़ कर अधिकांश बाराती रात में ही चले गये.  गमगीन महौल में शादी संपन्न कराना विफल रहा. शादी के बगैर बारात लौट जाने के कारण दोनों पक्षों में गम का माहौल है. वहीं कन्या रेखा एक तरफ अपने भाई की मौत से सदमें में है. वहीं दूसरी तरफ विवाह नहीं होने के कारण उसकी उम्मीदें दम तोड़ रही है. 

0Shares

Chhapra: परिवार नियोजन में महिलाओं के साथ पुरुषों की सहभागिता भी जरुरी है. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा कई स्तर पर सार्थक प्रयास भी किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में 21 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक राज्य के सभी जिलों में पुरुष नसबंदी पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा. ‘पुरुषों की अब है बारी, परिवार नियोजन में भागीदारी’ इस बार के पुरुष नसबंदी पखवाड़े की थीम होगी. इसको लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने सिविल सर्जन को पत्र लिखकर इस आयोजन के विषय में विस्तार से दिशा निर्देश दिया है.

दो चरणों में मनेगा पखवाड़ा :

पत्र के माध्यम से बताया गया कि यह पखवाड़ा दो चरणों में होगा. 21 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक पहला चरण होगा, जिसमें लाभार्थियों को परिवार नियोजन पर जानकारी दी जाएगी. 28 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक दूसरा चरण चलेगा जिसमें विभिन्न आयोजनों के माध्यम से लोगों को पुरुष नसबंदी सेवा प्रदान की जाएगी.

नसबंदी शिविर का होगा आयोजन :

पुरुष नसबंदी पखवाड़ा के सफ़ल संचालन के उद्देश्य से पखवाड़ा के दौरान सभी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल पर स्थायी सेवा एवं जिला अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल के साथ फर्स्ट रेफरल यूनिट पर न्यूनतम एक नसबंदी शिविर के आयोजन करने के निर्देश दिए गए हैं. पुरुष नसबंदी के लिए जिले में सर्जन की अनुपलब्धता होने पर संबंधित मेडिकल कॉलेजों से समन्वय स्थापित करते हुए सर्जन की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जाएगी.

एनजीओ एवं अवकाश प्राप्त चिकित्सक भी करेंगे सहयोग:

 पखवाड़ा के दौरान अवकाश प्राप्त एनएसवी के सर्जन, एक्रिडेटेड निजी नर्सिंग होम एवं पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत एक्रिडेटेड एनजीओ या चिकित्सक का भी नियमित सहयोग लिया जाएगा. 

जागरूकता पर होगा ज़ोर: सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा ने बताया कि  21 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक समुदाय में लोगों को परिवार नियोजन पर जागरूक किया जाएगा. इसके लिए आरोग्य दिवस का उपयोग करते हुए पुरुष नसबंदी पखवाड़ा के संबंध में आम लोगों को जानकारी दी जाएगी. परिवार नियोजन परामर्श केंद्र, मैटरनिटी वार्ड एवं टीकाकेंद्र केन्द्रों जैसे अन्य अन्य स्थलों पर परामर्शदाता, स्टाफ नर्स एवं एएनएम द्वारा लाभार्थियों को परिवार नियोजन पर जागरूक किया जाएगा. इसके अलावा सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर कंडोम बॉक्स एवं डिस्पले ट्रे को सुनिश्चित करते हुए आवश्यक गर्भनिरोधक की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जाएगी.

सारथी वैन से प्रचार-प्रसार:

इस दौरान सारथी वैन के जरिए भी समुदाय स्तर पर लोगों को परिवार नियोजन पर जागरूक किया जाएगा। प्रत्येक दिन वैन 10 स्थलों पर घूमकर परिवार नियोजन का संदेश देने का काम करेगी. इसके लिए प्रत्येक दिन का रूट प्लान भी किया जाएगा.

न्यूनतम एक पुरुष नसबंदी होगा अनिवार्य :

इस पखवाड़े के दौरान प्रत्येक स्वास्थ्य उप केंद्र पर कार्यरत एएनएम एवं प्रत्येक आशा फैसिलिटेटर को एक-एक पुरुष नसबंदी करवाने का निर्देश दिया गया है. साथ ही इस पखवाड़ा के दौरान परिवार नियोजन के अन्य सेवाएं जैसे महिला नसबंदी, कॉपर टी एवं नवीन गर्भनिरोधक अंतरा सुई पर भी विशेष बल दिया जाएगा.

health-family-planning-saran

0Shares

Chhapra: महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने अपने संसदीय क्षेत्र महाराजगंज से राज्य की राजधानी पटना तक सीधे जोड़ने जोड़ने के लिए DMU ट्रेन चलाने की मांग की है.

सांसद ने सदन में मांग उठाते हुए कहा कि महाराजगंज को पटना प्रतिदिन हजारों लोग सफ़र करते है. सीधी ट्रेन नहीं होने के कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इस रेल खंड पर रोजाना व्यवसायियों, छात्रों, नौकरी पेशा लोग सफ़र करते है. जिन्हें इसके शुरू होने से सहूलियत होगी.

उन्होंने कहा कि सारण प्रमंडल से लाखों लोग रोज राजधानी पटना आते जाते है. नई ट्रेन चलने से समय की भी बचत होगी. उन्होंने कहा कि हर दिन हमारे संसदीय क्षेत्र के महराजगंज, भगवानपुर, बसन्तपुर एवम मशरक के हज़ारों लोग प्रतिदिन पटना जाते हैं. ऐसे लोगों को विशेष लाभ होगा.

उन्होंने अनुरोध किया कि जनहित में महराजगंज, मशरक, छपरा कचहरी होते हुए पटना जंक्शन तक नई डीएमयू ट्रेन चलवाई जाय. जिसको लेकर सदन के माध्यम से रेल मंत्रालय से महाराजगंज से पटना DMU ट्रेन चलाने की मांग की है.


saran, maharajganj, siwan, chhapra, dmu train,

0Shares

Chhapra: निजी विद्यालयों की तर्ज पर सरकारी विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं भी छात्रों की तरह अब ड्रेस में विद्यालय आएंगे.

नई सोच के तहत जिले के नगरा प्रखंड के उत्क्रमित विद्यालय लोहा छपरा के प्रधानाध्यापक और समन्वयक की पहल पर यह कार्य प्रारंभ हुआ है. जिसकी शुरुआत सभी ने 11 पौधारोपण कर की है.

प्रखंड के इस पहले सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों को एक ड्रेस कोड में देखकर सभी तारीफ कर रहे हैं. साथ ही साथ प्रखंड के अन्य विद्यालयों में भी इस कार्य के अनुसरण की योजना बनने लगी है.

उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोहा छपरा के समन्वयक विजेंद्र कुमार विजय ने बताया कि जिस प्रकार निजी विद्यालयों में शिक्षकों का ड्रेस कोड होता है ठीक उसी प्रकार सरकारी विद्यालयों में भी ड्रेस कोड बनाकर एक शुरुआत की गई है.

श्री विजय ने बताया कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोहा छपरा में पदस्थापित शिक्षक सप्ताह के 6 दिनों तक अलग-अलग ड्रेस कोड के अनुसार विद्यालय में शिक्षण कार्य करेंगे. महिला एवं पुरुष शिक्षक के लिए ड्रेस कोड का निर्माण किया गया है.

साथ ही साथ यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि प्रतिदिन विद्यालय में आने वाले छात्र विद्यालय परिधान में शिक्षा ग्रहण करें.

उन्होंने बताया कि मेरा प्रयास है मेरे संकुल के अधीन जितने भी विद्यालय हैं, साथ ही साथ इस प्रखंड के सभी विद्यालयों में पदस्थापित शिक्षक को एक ड्रेस तथा आई कार्ड के साथ वह विद्यालय पहुंचे.

जिससे कि शिक्षकों में अलग उत्साह, ऊर्जा का प्रवाह हो साथ ही उनकी एक अलग पहचान स्थापित हो सके.

इस नए कार्य की शुरुआत पर विद्यालय प्रधानाध्यापक राजेश कुमार सिंह, शिक्षिका अनिता कुमारी, प्रमोद कुमार सिंह, मुकेश कुमार, आसिफ अली, गायत्री कुमारी के समन्वयक विजेंद्र कुमार विजय द्वारा गमले में पौधा लगाया गया.

0Shares

Chhapra: रिविलगंज थाना क्षेत्र में बदमाशो ने रविवार की शाम पाँच लड़कियों का अपहरण करने की कोशिश की लेकिन तीन बच्चियों ने भाग कर जान बचाई. लेकिन दो अपहृत बच्चियों का शव बरामद हो गया है. पहली बच्ची का शव सोमवार को बरामद हुआ, वहीं दूसरी बच्ची का शव मंगलवार को नदी से बरामद किया गया.

अपहरणकर्ताओं के चंगुल से बच कर भागी 10 वर्षीया सुरसती, 8 वर्षीया सुग्गी और 6 वर्षीया खुशबू ने बताया कि रविवार की शाम वह गाँव के समीप मंदिर के पास खेल रही थी तभी एक आदमी आया और उसने बच्चियों को चॉकलेट देने का लालच देकर उन्हें गाँव से दूर खेतो की तरफ ले गया लेकिन सुरसती, सुग्गी, खुशबू को डर लगने लगा और वह घर भाग आयी लेकिन रानी और सीमा अपहरणकर्ताओं के चंगुल से नही बच पाई.

पुलिस मामले की जाँच में जुट गयी है.

0Shares

Bihar: अगर आप प्याज की बढ़ती कीमतों से परेशान है तो अब आपको चिंता करने की जरूरत नही है. कम कीमत पर प्याज के लिए बस आपको कुछ शर्तों को पूरा करना होगा. इसके एवज में आपको मात्र 35 रुपये किलो के दर से प्याज मिलेगा. हालांकि इसका लाभ लेने के पटना पहुंचना होगा. प्याज़ की बिक्री को लेकर बिस्कोमान में नीचे काउंटर बनाया गया है. जहाँ से इसकी खरीददारी की जा सकती है.

प्याज की आसमान छूती कीमतों से परेशान हैं तो अब अपनी चिंता छोड़ दीजिए. बिस्कोमान पटना में 35 रुपये किलो प्याज मुहैया कराने जा रहा है. हालांकि इसको लेकर शर्त रखी गयी है. जिसके अनुसार खरीददारों को 2 किलो से ज्यादा प्याज नहीं मिल सकेगा. साथ ही साथ खरीददार को अपना पहचान पत्र भी दिखाना पड़ेगा.

कालाबाजारी पर अंकुश कसने के लिए बिस्कोमान के अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने यह पहल की है.

बिस्कोमान द्वारा इसके पूर्व छठ में कम कीमत पर कश्मीर का सेब और आंध्रप्रदेश का नारियल पटना वासियों को मुहैया करा कर वाहवाही लूटी गई थी. अब प्याज के बढ़े कीमतों के बीच 35 रुपये प्रति किलो प्याज उपलब्ध कराने की पहल का स्वागत हो रहा है.

0Shares

Bihar: अगर आप सेना में बहाल होने को सोंच रहे है तो आपके इन्तेजार का समय समाप्त होने वाला है. आगामी 27 नवम्बर से सेना में बहाली की प्रक्रिया शुरू हो रही है.

मुजफ्फरपुर के चक्कर मैदान में 27 नवंबर से सेना बहाली के लिए होगी दौड़ होने वाली है. चक्कर मैदान में होने वाली आठ जिलों की सेना बहाली के लिए दौड़ की तिथि की घोषणा कर दी गई है.

जिसमें 27 नवंबर से 12 दिसंबर के बीच बहाली के लिए दौड़ व जांच की अन्य प्रक्रिया की जाएगी.

बताया गया कि 27 नवंबर को सिपाही फार्मा की दौड़ होगी. जिसमें बिहार व झारखंड के सभी जिलों के अभ्यर्थी दौड़ लगाएंगे.

28 नवंबर को सोल्जर टेक्निकल पद के लिए आठ जिले मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, दरभंगा, मधुबनी व समस्तीपुर के अभ्यर्थी दौड़ लगाएंगे.

दूसरे दिन सोल्जर क्लर्क, स्टोरकीपर व सोल्जर नसिर्ंग सहायक पद वास्ते फिर इन आठों जिलों के अभ्यर्थी शामिल होंगे.

आधिकारिक घोषणा के बाद सेना कार्यालय की तरफ से तैयारी को अंतिम रूप देने की कवायद चल रही है. इधर, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने वाले अभ्यर्थियों के रजिस्टर्ड ई- मेल पर शुक्रवार से एडमिट कार्ड भेजना शुरू कर दिया जाएगा.

सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल मनमोहन सिंह मनहास ने कहा है कि ‘सेना बहाली को जिलेवार व कैटोगिरी के अनुसार दौड़ की तिथि की घोषणा कर दी गई है. अभ्यर्थी बिचौलियों के चक्कर में न पड़ें.’

0Shares

Chhapra: घटना छपरा मुजफ्फरपुर हाईवे के चकीयाँ गाँव के समीप शुक्रवार की रात्री हरा मिर्चा लदी ट्रक तथा बालू लदी ट्रक तेज गति से जा रहे थे. अचानक बालू लदी ट्रक ने अपना संतुलन खोते सडक से मुडा तो पिछे से आ रही मिर्चा लदी ट्रक जोरदार ठोकर मार दिया ठोकर लगते बालू लदी ट्रक सडक के बगल मे गठ्ठे मे पलट गया.

वही मिर्चा लदी ट्रक के केबिन क्षतिग्रस्त हो चालक तथा सह चालक फसे हुए थे. घटना होते जोरदार आवाज सुन गाँव के लोग दौड़कर पहुंचे, पुलिस को सुचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनो ट्रक से चालक तथा सह चालक को जख्मी हालत मे बाहर निकल पीएसी मकेर लेकर पहुंची, जहाँ चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया.

0Shares

Chhapra: अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब छपरा टाउन में दो स्कूलों में पीस पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया. एसडीएस सीनियर सेकंडरी स्कूल और भागवत विद्यापीठ स्कल में अंतरराष्ट्रीय पीस पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

अध्यक्ष मयंक जयसवाल ने बताया कि लायंस क्लब अंतरराष्ट्रीय द्वारा आयोजित इस पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन शहर के दो प्रतिष्ठित स्कूल में कराया गया. जिसमें सैकड़ों बच्चों ने भाग लिया स्कूल में है. प्रतियोगिता का थीम था जर्नी ऑफ पीस जिस पर बच्चों ने मनमोहक पेंटिंग बनाई. बच्चों के बीच प्रतियोगिता को लेकर उत्साह दिखा.

इस अवसर पर प्राचार्य अरुण कुमार सिंह, डायरेक्टर राकेश कुमार सिंह, भागवत विद्यापीठ के प्राचार्य अमरेंद्र कुमार सिंह, संस्थापक अध्यक्ष कुंवर जायसवाल, संस्थापक सचिव कबीर अहमद, लियो अध्यक्ष अली अहमद, उपाध्यक्ष विकास अमर आनंद, सचिव सनी पठान, आशुतोष पांडे, शुभम पांडे, सुष्मिता श्रीवास्तव, राशिद रिजवी, शुभम मिश्रा आदि सदस्यगण उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: 44वीं बिहार राज्य जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन सारण जिला कबड्डी संघ के बैनर तले होगा. आयोजन की सफलता हेतु संघ की एक बैठक सराय बक्स स्थित संत जोसेफ एकेडमी के प्रांगण में डॉ देव कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई.

जिसमें विधान पार्षद ई० सच्चिदानंद राय को आयोजन समिति का मुख्य संरक्षक, डॉक्टर हरेंद्र सिंह को अध्यक्ष तथा डॉ देव कुमार सिंह को सचिव बनाया गया है. वही संरक्षक मंडल में प्रो०एचके वर्मा, राणा प्रताप सिंह, जीनत जरीन,राठौर नितांत एवं धर्मेंद्र सिंह को जगह दी गई है.

बैठक में बिहार कबड्डी संघ को सारण को मेजबानी देने के लिए धन्यवाद दिया गया. विदित है कि सारण जिला कबड्डी संघ ने पूर्व में कई राज्यस्तरीय प्रतियोगिता का सफल संचालन भी किया है.

24-26 नवम्बर को होगा प्रतियोगिता का आयोजन

आगामी 24 से 26 नवंबर को 44वीं बिहार राज्य जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. आयोजन संत जलेश्वर एकेडमी, लौवा बनियापुर में किया जायेगा. संघ के अध्यक्ष रमाकांत सोलंकी ने कहा है कि इस प्रतियोगिता में शामिल होने वाले प्रतिभागियों एवं आने वाले अतिथियों को किसी तरह की परेशानी ना हो इसका भी ध्यान रखा जाएगा.

संघ के सचिव डॉ सुरेश प्रसाद सिंह ने बताया है कि यह हमारे लिए खुशी व गर्व की बात है कि राज्य स्तरीय जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता के आयोजन की जिम्मेदारी सारण को दी गई है. इस बैठक में सारण जिला कबड्डी संघ के उपाध्यक्ष अमरेंद्र सिंह, सभापति बैठा, हेमंत सिंह, संयुक्त सचिव पंकज कश्यप, सतीश सिंह, सुशील सिंह, कुमार कौशलेंद्र, शैलेश सिंह, रवि सिंह, विपिन मिश्रा सहित संघ के अन्य सदस्य उपस्थित थे.

A valid URL was not provided.

44th-bihar-state-kabaddi-at-saran

 

0Shares