Chhapra: रोटरी क्लब सारण तथा रोट्रेक्ट क्लब सारण सिटी के संयुक्त तत्वावधान में बढ़ती ठंड को देखतें हुए रिक्शा चालकों, ठेले वालों था सड़क किनारे बैठे फुटपाथी दुकानदारों के बीच गर्म टोपी तथा दास्तानों का वितरण किया गया.

मुख्य अतिथि सहायक जिलापाल न्यू जनरेशन श्याम बिहारी अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि कड़कड़ाती ठंड में निशक्तों के बीच गर्म टोपी तथा दास्तानों का वितरणकिया गया. ठंड में ठिठुर कर कई लोग अपनी जान गँवा बैठते हैं ऐसे समय में गर्म कपड़ों का वितरण किया गया है ताकि वे ठण्ड से खुद की बचा सके.

विशिष्ट अतिथि रोटरी सारण के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार गुप्ता ने कहा अति शीघ्र हीं रोटरी क्लब सारण द्वारा कम्बल का वितरण भी किया जायेगा.

टोपी तथा दास्तानों की व्यवस्था रोट्रेक्ट क्लब सारण सिटी के पूर्व अध्यक्ष सुधान्शु कुमार कश्यप ने अपनें पिता की दसवीं पुण्यतिथि के अवसर पर 51 गर्म टोपी तथा 51 दास्तानों का वितरण किया.

इस अवसर पर उपाध्यक्ष महताब, आशिफ हयात, उज्वल रमन आदि उपस्थित थे.

Chhapra: Rotaract Club of Saran City के सदस्य ने डोनर कार्ड के माध्यम से सदर अस्पताल के ब्लड बैंक से गड़खा थाना के अनोनी ग्राम निवासी प्रसूता रीता देवी को A+ एक यूनिट रक्त की व्यवस्था करके उनकी मदद की.
इस दौरान Rotaract Club of Saran City के अध्यक्ष आलोक कुमार सिंह ने बताया की रीता देवी खून की कमी से जूझ रही थी उनके परिजनों ने हमारे रोट्रैक्ट डिस्ट्रिक्ट 3250 के जोन-1 के जेडआरएस   निकुंज कुमार से संपर्क साधा और अपने रोगी के विषय में बताया. तब तत्काल ही डोनर कार्ड के माध्यम से रीता देवी को रक्त अधिकोष से ब्लड की व्यवस्था कारवाई गई.
उन्होंने कहा कि रक्तदान जीवनदान है. हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है. इस बात का अहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई अपना खून के लिए जिंदगी और मौत के बीच जूझता है. उस वक्त हम नींद से जागते हैं और उसे बचाने के लिए खून के इंतजाम की जद्दोजहद करते हैं. इसलिए सभी व्यक्तियों को वर्ष मे कम से कम 2 बार रक्तदान जरूर करना चाहिए.
इस दौरान जेडआरएस रोट्रैक्टर निकुंज कुमार, सचिव सैनिक कुमार, अरुण राय, नंदकिशोर राय उपस्थित थे.
blood donation, rotaract club, saran,