Chhapra: देवंती देवी एजुकेशनल एंड सोशल ट्रस्ट द्वारा संचालित शिव ज्योति अस्पताल परसा सारण के सौजन्य से वीआईपी आवास मुकेरा छपरा के प्रांगण में विशाल नेत्र शिविर का आयोजन किया गया. यह शिविर वीआईपी स्कूल के निदेशक सह प्रखंड प्रमुख राहुल राज के सानिध्य में आयोजित किया गया. इसके अंतर्गत प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न ग्राम के लोगों का नेत्र इलाज कराने के संबंध में तांता लगा रहा. इस शिविर में कई अनुभवी और योग्य चिकित्सक मौजूद थे. जो आंख से जुड़ी हर रोगों का सफल इलाज करके सभी रोगियों को संतुष्टि प्रदान कर रहे थे. शिविर में कुशल नेतृत्व द्वारा नेत्र संबंधी सभी लोगों का पूर्ण अत्याधुनिक जापानी मशीनों के द्वारा जांच किया गया तथा आवश्यकता अनुसार मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चुने गए रोगियों का निशुल्क रजिस्ट्रेशन भी कराया गया.


इतना ही नहीं मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयनित रोगियों को विशिष्ट शिविर स्थान तक ले जाने के लिए आने की व्यवस्था दवा, रहना इत्यादि निशुल्क कराने हेतु उन्हें आश्वस्त किया गया. यह सब कुछ प्रखंड सह प्रमुख वीआईपी स्कूल के निदेशक राहुल राज के प्रयास से संभव हो पाया. राहुल राज ने कहा कि वह शुरू से जरूरतमंद लोगों की मदद करते आये हैं और वह करते रहेंगे. जितने भी निर्धन है उन सभी का निशुल्क आंख का ऑपरेशन व अन्य उचित सुविधाएं दी जाएंगी.

शिविर में डॉक्टर बी के सिंह डॉक्टर आर कुमार डॉक्टर एनके सिंह तथा डॉ हेम कुमार समेत अन्य अनुभवी कुशल नेत्र विशेषज्ञ उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव का ख्याल आते ही गोवा या अन्य बड़े शहरों का ख्याल आता है. ऐसे आयोजन छपरा जैसे शहर में होना सपने के सामान था पर अब यह सपना साकार हो चुका है. विगत 3 और 4 सिसम्बर को छपरा में पहली बार एक अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म समारोह का आयोजन हुआ. यह आयोजन स्थानीय सांस्कृतिक संस्था मयूर कला केंद्र, रेडियो मयूर व फ्रेमज़ोमेनिया प्रोडक्शन्स प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले किया गया.

महोत्सव के दो दिनों में 8 देशों की कुल 40 फ़िल्में प्रदर्शित की गईं. जिनमें 35 प्रतियोगिता के लिए व 5 स्पेशल स्क्रीनिंग्स के लिए रखी गईं थी.

यह पहला ऐसा मौका था जब बिहार के किसी छोटे से शहर में एक भव्य अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म समारोह का आयोजन किया गया था. समारोह के दौरान कई सत्र भी आयोजित किये गए.

समारोह में मुख्य अतिथि व ब्रांड एम्बेसडर मशहूर सिने अभिनेता अखिलेन्द्र मिश्रा थे. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि युवा ही सिनेमा और कला के भविष्य हैं. समाज में जो मानसिक विकास की कमी है वो सिर्फ सिनेमा से दूर किया जा सकता है और छपरा से ये पहल बेहद ज़रूरी थी. हमारा सपना यहाँ पूरा हुआ है जो मैं वर्षों से देख रहा था.

 

फेस्टिवल डायरेक्टर अभिषेक अरुण ने कहा कि ये आयोजन मेरे लिए एक सपना था और आज ये पूरा हो रहा है. हम लोग बाहर जाते थे दूसरे फ़िल्म समारोह में तो सोचते थे कि काश हमारे यहाँ भी ऐसा कार्यक्रम होता. तीन साल से प्लानिंग चल रही थी और आज ये सफलता पूर्वक हो गया.

 

ईस्राइल से आये हुए निर्देशक एरिक मोरान और नावेल ने कहा कि ये अपने आप मे एक शानदार और अनूठा फेस्टिवल है जो कि छपरा में हुआ है. बिहार में हम पहली बार आये हैं और हमें यहाँ बहुत अच्छा लग रहा है. सिनेमा ही एक माध्यम है जो दूरियों को घटा कर एक दूसरे की सस्कृति से रूबरू करवाता है.

महोत्सव के दौरान पुरस्कार वितरण हुआ जिसमें निम्नलिखित केटेगरी में अवार्ड्स दिए गए.

बेस्ट शार्ट फिक्शन इंटरनेशनल – द ओपेक(सिंगापुर)

बेस्ट शार्ट फिक्शन नेशनल – कुक्ली(ओड़िशा),तरंग (मुंबई)

बेस्ट डॉक्यूमेंट्री इंटरनेशनल- एजुकेशन ऑन बोट(बांग्लादेश)

बेस्ट डॉक्यूमेंट्री नेशनल – इन थंडर लाइटनिंग एंड रेन (कोच्ची)

बेस्ट डॉक्युमेन्ट्री नेशनल -झरिया ( झारखण्ड)

स्पेशल ज्यूरी अवार्ड – बघवा (छत्तीसगढ़)

सिफ्फ़ बोर्ड अवार्ड – अरोरा बोरिएलिस (कोलकाता)

सारण जिला मुख्यालय छपरा में पहली बार आयोजित यह कार्यक्रम निश्चित ही भविष्य की राह दिखा गया. साथ ही ऐसे आयोजन को अपने शहर में कराने वाले आयोजकों को भी नई ऊर्जा दे गया. सारण के लोगों अपने आप में खास और अनन्य इस महोत्सव का भरपूर आनंद लिया.

saran-international-film-festival-chhapra

A valid URL was not provided.
0Shares

परसा: थाना क्षेत्र के बहलोलपुर की स्कूली छात्रा को तेज गति से आ रही स्कूली बस ने टक्कर मार दी. वही ग्रामीणों के सहयोग से उसे निजी क्लीनिक में उपचार के लिए भर्ती कराया गया. जंहा चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया.

मृत छात्रा परसा प्रखंड के बलिगांव पंचायत स्थित बहलोलपुर गांव निवासी अशोक शर्मा की 14 वर्षीय पुत्री नित्या बताई जाती है.

शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुई स्कूली बस को जब्त कर लिया है. जबकी चालक मौके से फरार हो गया. घटना के बाद से इलाके में मातम का माहौल हैं.

मौके पर पहुंची पुलिस ने कहा कि मामले की गंभीरता से लेते हुए कानूनी कार्रवाई की जा रही है. इधर घटना को लेकर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

0Shares

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने परिचलन की सुगमता एवं यात्रियों की सुविधा हेतु वाराणसी मंडल के छपरा ग्रामीण जंक्शन- खैरा बायपास रेल लाइन का संरक्षा निरीक्षण रेल संरक्षा आयुक्त मोहम्मद लतीफ़ खान ने शनिवार को किया.

वाराणसी के वरिष्ठ प्रचार निरीक्षक हिमांशु राव ने बताया कि सुरक्षा पदाधिकारियों ने खैरा स्टेशन से 11 बजे मोटर ट्राली से छपरा ग्रामीण के लिए प्रस्थान किया और करीब 3:20 बजे छपरा ग्रामीण जंक्शन पर पहुंचे.

इस दौरान उन्होंने खैरा स्टेशन पर उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया और विभिन्न तकनीकी पहलुओं की जांच की.

इस कार्य को लेकर रेलवे प्रशासन की ओर से व्यापक स्तर पर तैयारी की गयी थी. पदाधिकारियों द्वारा सबसे पहले खैरा स्टेशन से ट्रेनों के परिचालन और सिगनल इंटरलॉकिंग से संबंधित जानकारी ली. रेल संरक्षा आयुक्त ने मोटर ट्राली से गहन निरीक्षण करते हुए खैरा- छपरा रेल खंड पर पड़ने वाले रेलवे ट्रैक के स्टैंडर्ड मानकों के अनुसार नई लाइन पर संस्थापित नये सिगनलो, टर्न आउट्स, ब्लास्टिंग एवं पैकिंग, कर्वेचर पर पर्याप्त क्लियरेंस, पॉइंट्स एंड क्रासिंग, रेलवे ट्रैक लाइन फिटिंग्स, कलर लाइट सिगनल,लॉक एण्ड ब्लाक ब्लाक इंस्टूमेंट, लाइन फिटिंग्स एवं रेल ज्वाइंट्स आदि का निरीक्षण किया.

उन्होंने इस खंड में पड़ने वाले सभी समपार फाटकों एवं माइनर ब्रीज नंबर 5, मेजर ब्रीज नंबर 3, समपार फाटक संख्या 2ए , कर्वेचर संख्या 03 और छपरा ग्रामीण जंक्शन का भी विधिवत निरीक्षण किया.

उसके बाद रेल संरक्षा आयुक्त अपनी स्पेशल से छपरा ग्रामीण जंक्शन 04:29 बजे स्पेशल ट्रेन से स्पीड ट्रायल करते हुए प्रस्थान किये और 04:39 बजे खैरा स्टेशन पहुंचे.

स्पीड ट्रायल के दौरान निरीक्षण स्पेशल ट्रेन ने 105 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम गति को छुआ.

इस मौके पर पूर्वोत्तर रेलवे के उप मुख्य संरक्षा आयुक्त बलवीर सिंह, प्रमुख मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) सुधान्शु शर्मा, मुख्य सिगनल इंजीनियर बी के राय, मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार पंजियार, मुख्य सिग्नल इंजिनीयर (निर्माण) निलाम महेश, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर 2 पी के पाठक, वरिष्ठ मंडल सिग्नल इंजिनीयर2 त्रयंबक तिवारी, मंडल परिचालन प्रबंधक सचिन तिवारी समेत मंडल एवं निर्माण संगठन के विभिन्न वरिष्ठ शाखा अधिकारीगण उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: बिहार से उत्तरप्रदेश को जोड़ने वाले अति महत्वपूर्ण जय प्रभा सेतु के जर्जर होने के मामले को महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने संसद में उठाया है.

सांसद सिग्रीवाल ने संसद का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि पिछले 5 सालों से जयप्रभा सेतु की सड़क बुरी तरह क्षतिग्रस्त है. सेतु का रेलिंग महीनों से टूटा हुआ है. सड़क पर अनेक असंख्य गढ्ढे है जिसमें गिरकर आए दिन लोग जख्मी और मौत के शिकार हो रहे है.

उक्त पुल जर्जर होने के कारण दुर्घटना में एक वर्ष में लगभग 24 लोगों की जाने जा चुकी है. उन्होंने इस पुल की जल्द से जल्द मरम्मती की मांग की है. जिससे आम लोगों को दिक्कतों का सामना नही करना पड़े.

mp sigriwal jayprabha setu bihar uttar pradesh

file photo

0Shares

Chhapra: समाज सेवा में अग्रणी अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा के द्वारा लगातार रक्तदान जैसे सेवा कार्यों से प्रेरित होकर दो युवाओं ने आगे आकर सदर अस्पताल ब्लड बैंक में जरूरतमंद के लिए रक्तदान किया.

से भी पढ़ें: बंगाल और उड़ीसा में सोना लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो कुख्यात छपरा से गिरफ्तार

अध्यक्ष लियो अमरनाथ एवं लियो सचिव आलोक गुप्ता ने बताया कि लियो क्लब छपरा के द्वारा प्रतिदिन रक्तदान लियो सदस्यों के सहयोग से जरूरतमंद मरीजों के लिये की जाती है. यह बहुत हीं खुशी की बात है कि लियो क्लब के सामाजिक सेवा कार्यों से प्रेरित हो कर अन्य युवा भी स्वंय रक्तदान करने हेतू आगे आ रहें हैं जो कि समाजहित हेतू एक बहुत ही बेहतर संदेश है.

से भी पढ़ें: संसद की कैंटीन में अब नहीं मिलेगा सब्सिडी वाला खाना, बचेंगे सालाना 17 करोड़ रुपये

इस मौके पर लियो क्लब के अध्यक्ष अमरनाथ, लियो पिन्टू गुप्ता, लियो सूरज, लियो जयंत लियो चंदन आदि मौजूद थे. उक्त जानकारी लियो क्लब के सचिव लियो आलोक गुप्ता ने दी.

से भी पढ़ें: कबड्डी: मेजबान सारण ने गया की टीम को हरा सेमीफाइनल में बनायीं जगह

 

leo club, blood donation, saran, chhapra,

0Shares

Chhapra: सहायक श्रमायुक्त कार्यालय में प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना एवं राष्ट्रीय पेंशन योजना पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया.

कार्यशाला का उद्घाटन स्थानीय विधायक डा० सी० एन० गुप्ता द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. कार्यक्रम में पूर्व विधायक अभय राज किशोर, लियाकत अली जिला पार्षद क्षेत्र सं० 13 रिविलगंज, नगर निगम के वार्ड पार्षद योगेंद्र भगत, मिंटू यादव समेत अन्य वार्ड पार्षद श्रमिक नेता वीर बहादुर सिंह के साथ साथ श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी गण एवम विभिन्न स्थानों से आये लगभग 150 मजदूर उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें : राष्ट्रीय जनता दल ने किया नागरिकता संशोधन बिल का विरोध

श्रम अधीक्षक रमेश कमल रत्नम द्वारा स्वागत भाषण करते हुए प्रधानमंत्री के मजदूरों के हित एवं लघु व्यवसायियों के दो योजनाओं मुख्यतः प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना एवं राष्ट्रीय पेंशन योजना लघु व्यवसायी पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि इन दोनों योजानाओ की पात्रता 18 से 40 वर्ष के लोगों के लिए निर्धारित है. इनकी मासिक आय 15000 रु० से अधिक नहीं होनी चाहिए. लघु व्यवसाय के लिए इनका वार्षिक टर्न ओवर डेढ़ करोड़ से अधिक नहीं होना चाहिए.

इसे भी पढ़ें : कबड्डी: मेजबान सारण ने गया की टीम को हरा सेमीफाइनल में बनायीं जगह

0Shares

Chhapra: 46वीं बिहार राज्य बालक कबड्डी प्रतियोगिता के दूसरे दिन पूर्व केंद्रीय मंत्री सह विधान पार्षद संजय पासवान ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया. अपने संबोधन में संजय पासवान ने कहा कि खेल व्यक्ति के शरीर और मन को सशक्त करता है. उन्होंने कहा कि कबड्डी से खिलाडियों में टीम भावना का विकास होता है जिससे उनमे आत्मबल बढ़ता है.

इस मौके पर विधान पार्षद ई सचिदानंद राय ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और सन्त जलेश्वर विद्यालय के महत्व और इतिहास पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि विद्यालय का मुख्य उद्देश्य बेटियों को सशक्त बनाना है जिसके लिए उन्होंने अपने विद्यालय में बेटियों की शिक्षा को निःशुल्क रखा है. उन्होंने कहा कि वे अपने विद्यालय के जरिये लगातार खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर रहे है.

इस अवसर पर समिति के सचिव डॉ देव् कुमार सिंह, अमरेंद्र कुमार सिंह, बिहार रेफरी बोर्ड के चेयरमैन आनंद शंकर तिवारी, राकेश कुमार सिंह, सभापति बैठा, पंकज कश्यप, डॉ सुरेश प्रसाद सिंह मौजूद रहे.

गया की टीम को हरा मेजबान सारण सेमीफाइनल में
लीग मैच में पटना 43 ने औरंगाबाद 18 को 25 अंको से, कटिहार 20 ने सीतामढ़ी 13 को 7 अंको से, बेगूसराय 29 ने भोजपुर 14 को 15 अंको से, गया 33 ने पूर्णिया 24 को 9 अंको से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करने वाली टीमें पटना बनाम वैशाली, बेगूसराय बनाम भोजपुर, कटिहार बनाम सुपौल, सारण बनाम गया खेला गया. जिसमें सारण ने गया को परास्त कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया.

0Shares

Chhapra: आँगनबाड़ी सेविका-सहायिका के चयन से संबंधित प्राप्त शिकायतों के परिप्रेक्ष्य में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा बताया गया है कि विभागीय प्रक्रिया के तहत चयन से संबंधित शिकायत के लिए परिवादी संबंधित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के पास वाद दायर करें. जिस पर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी द्वारा वाद की सुनवाई कर 30 दिनों के अंदर संदर्भित मामले का निष्पादन किया जायेगा. वाद की कार्रवाई से असंतुष्ट होने पर परिवादी द्वारा 30 दिनों के अंदर जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस के यहाँ अपील वाद दायर किया जायेगा. जिसकी सुनवाई कर जिला प्रोग्राम पदाधिकारी को 45 दिनों के अंदर वाद का निष्पादन करने का प्रावधान है.

इसके साथ ही जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि जिला प्रोगाम पदाधिकारी, आईसीडीएस के निर्णय से असंतुष्ट होने पर रिवीजन हेतु आयुक्त, सारण प्रमण्डल के न्यायालय में परिवादी अपना वाद दायर कर सकते हैं.

इस संबंध में जिलाधिकारी के द्वारा जिला के सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारियां को निदेश दिया गया कि सेविका-सहायिका के चयन से संबंधित अगर परिवादी से वाद प्राप्त होता है तो अविलंब इसकी सुनवाई कर नियमानुसार वाद का निष्पादन करना सुनिश्चित करेंगी.

0Shares

Chhapra: 4 से 6 दिसंबर तक बनियापुर के संत जलेश्वर एकेडमी, लौंवा में आयोजित होने वाले 46 वी. बिहार राज्य जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता का आगाज हो चुका है. 
 अध्यक्ष रमाकांत सोलंकी ने बताया प्रतियोगिता में 38 जिलों की टीमें भाग ले रही है. टीमों के सुविधा के लिए आयोजन समिति ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है और सभी टीमों को छपरा से बनियापुर ले जाने की व्यवस्था की गई है.
आयोजन सचिव डॉ देव कुमार सिंह ने बताया कि इस चैंपियनशिप की सफलता के लिए राष्ट्रीय स्तर के 20 निर्णायक एवं  राज्य स्तर के 20 निर्णायक आये है. जिनमें प्रो कबड्डी के बेस्ट रेफरी का अवार्ड  जीत चुके राणा रंजीत सिंह भी शामिल है. आयोजन उपाध्यक्ष अमरेन्द्र सिंह ने बताया कि सभी टीमों और निर्णायकों को छपरा जंक्शन पर इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी की टीम और रोटरी क्लब छपरा की टीम के संयुक्त तत्वाधान में स्वागत किया तथा खिलाड़ियों के अल्पाहार एवं उनके प्राथमिक उपचार की भी व्यवस्था रखी गयी है. 
आज के हुए मुकाबले में सारण की टीम ने मुजफ्फरपुर को हराया, वहीं पटना की टीम ने समस्तीपुर को पराजित किया. सिवान की टीम और मूंगे की टीम में जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला एक पॉइंट से सीवान की टीम ने बाजी मारा. वही गया ने खगड़िया को हराया, भागलपुर में मधुबनी को हराया, लखीसराय ने कटिहार को हराया, वैशाली ने नालंदा को हराया, बक्सर ने जहानाबाद को हराया और सीतामढ़ी में मधेपुरा को हराया.
JUNIOR KABADDI SARAN BIHAR BANIYAPUR
0Shares

Chhapra: तरैया प्रखंड के भटोरा में ग्रामीण सड़क का विधायक मुद्रिका प्रसाद राय ने रविवार को शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत भटोरा में आधा किलोमीटर लंबी सड़क का विधायक ने शिलान्यास किया. यह सड़क लगभग 35 लाख की लागत से निर्माण होगा.

उद्घाटन के मौके पर विधायक मुद्रिका प्रसाद राय ने कहा कि यह ग्रामीण सड़क है, इसके बनने के बाद स्थानीय लोगों को काफी सहूलियत होगी. स्थानीय लोगों ने विधायक का फूल माला से स्वागत किया और धन्यवाद दिया. इस अवसर पर डॉक्टर रामप्रवेश राय, लगन राय, अशोक कुमार राय, रामबाबू राय, बिगन राय, मुकेश चौरसिया, गजेंद्र राय, देव कुमार राय, हरेंद्र राय आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: छपरा मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग पर गरखा थाना क्षेत्र के पहाड़पुर लचका पुल के समीप एंबुलेंस और यात्री बस में भीषण टक्कर हो गयी. शुक्रवार की शाम हुए सड़क दुर्घटना में आधा दर्जन लोग घायल हो गए, जिसमें दो महिला है जो गंभीर रूप से घायल है. प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर किया गया है.

घटना को लेकर बताया जाता है कि घायल परिवार अपने पुत्र को पटना से इलाज करा कर वापस आरहा था, इसी दौरान यात्री कोच से एम्बुलेंस की टक्कर हो गयी.

घायलों में मुराद हुसैन, चांदनी खातून, माना खातून, राजा बाबू एवं चालक बबलू कुमार शामिल है. वहीं प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति कि गंभीरता को देखते हुए चांदनी खातून और माना खातून को चिकित्सकों ने पटना रेफर किया है.

0Shares