खैरा-छपरा ग्रामीण रेलखंड की सुरक्षा आयुक्त ने की जांच

खैरा-छपरा ग्रामीण रेलखंड की सुरक्षा आयुक्त ने की जांच

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने परिचलन की सुगमता एवं यात्रियों की सुविधा हेतु वाराणसी मंडल के छपरा ग्रामीण जंक्शन- खैरा बायपास रेल लाइन का संरक्षा निरीक्षण रेल संरक्षा आयुक्त मोहम्मद लतीफ़ खान ने शनिवार को किया.

वाराणसी के वरिष्ठ प्रचार निरीक्षक हिमांशु राव ने बताया कि सुरक्षा पदाधिकारियों ने खैरा स्टेशन से 11 बजे मोटर ट्राली से छपरा ग्रामीण के लिए प्रस्थान किया और करीब 3:20 बजे छपरा ग्रामीण जंक्शन पर पहुंचे.

इस दौरान उन्होंने खैरा स्टेशन पर उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया और विभिन्न तकनीकी पहलुओं की जांच की.

इस कार्य को लेकर रेलवे प्रशासन की ओर से व्यापक स्तर पर तैयारी की गयी थी. पदाधिकारियों द्वारा सबसे पहले खैरा स्टेशन से ट्रेनों के परिचालन और सिगनल इंटरलॉकिंग से संबंधित जानकारी ली. रेल संरक्षा आयुक्त ने मोटर ट्राली से गहन निरीक्षण करते हुए खैरा- छपरा रेल खंड पर पड़ने वाले रेलवे ट्रैक के स्टैंडर्ड मानकों के अनुसार नई लाइन पर संस्थापित नये सिगनलो, टर्न आउट्स, ब्लास्टिंग एवं पैकिंग, कर्वेचर पर पर्याप्त क्लियरेंस, पॉइंट्स एंड क्रासिंग, रेलवे ट्रैक लाइन फिटिंग्स, कलर लाइट सिगनल,लॉक एण्ड ब्लाक ब्लाक इंस्टूमेंट, लाइन फिटिंग्स एवं रेल ज्वाइंट्स आदि का निरीक्षण किया.

उन्होंने इस खंड में पड़ने वाले सभी समपार फाटकों एवं माइनर ब्रीज नंबर 5, मेजर ब्रीज नंबर 3, समपार फाटक संख्या 2ए , कर्वेचर संख्या 03 और छपरा ग्रामीण जंक्शन का भी विधिवत निरीक्षण किया.

उसके बाद रेल संरक्षा आयुक्त अपनी स्पेशल से छपरा ग्रामीण जंक्शन 04:29 बजे स्पेशल ट्रेन से स्पीड ट्रायल करते हुए प्रस्थान किये और 04:39 बजे खैरा स्टेशन पहुंचे.

स्पीड ट्रायल के दौरान निरीक्षण स्पेशल ट्रेन ने 105 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम गति को छुआ.

इस मौके पर पूर्वोत्तर रेलवे के उप मुख्य संरक्षा आयुक्त बलवीर सिंह, प्रमुख मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) सुधान्शु शर्मा, मुख्य सिगनल इंजीनियर बी के राय, मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार पंजियार, मुख्य सिग्नल इंजिनीयर (निर्माण) निलाम महेश, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर 2 पी के पाठक, वरिष्ठ मंडल सिग्नल इंजिनीयर2 त्रयंबक तिवारी, मंडल परिचालन प्रबंधक सचिन तिवारी समेत मंडल एवं निर्माण संगठन के विभिन्न वरिष्ठ शाखा अधिकारीगण उपस्थित थे.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें