Chhapra: सहायक श्रमायुक्त कार्यालय में प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना एवं राष्ट्रीय पेंशन योजना पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया.
कार्यशाला का उद्घाटन स्थानीय विधायक डा० सी० एन० गुप्ता द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. कार्यक्रम में पूर्व विधायक अभय राज किशोर, लियाकत अली जिला पार्षद क्षेत्र सं० 13 रिविलगंज, नगर निगम के वार्ड पार्षद योगेंद्र भगत, मिंटू यादव समेत अन्य वार्ड पार्षद श्रमिक नेता वीर बहादुर सिंह के साथ साथ श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी गण एवम विभिन्न स्थानों से आये लगभग 150 मजदूर उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : राष्ट्रीय जनता दल ने किया नागरिकता संशोधन बिल का विरोध
श्रम अधीक्षक रमेश कमल रत्नम द्वारा स्वागत भाषण करते हुए प्रधानमंत्री के मजदूरों के हित एवं लघु व्यवसायियों के दो योजनाओं मुख्यतः प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना एवं राष्ट्रीय पेंशन योजना लघु व्यवसायी पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि इन दोनों योजानाओ की पात्रता 18 से 40 वर्ष के लोगों के लिए निर्धारित है. इनकी मासिक आय 15000 रु० से अधिक नहीं होनी चाहिए. लघु व्यवसाय के लिए इनका वार्षिक टर्न ओवर डेढ़ करोड़ से अधिक नहीं होना चाहिए.
इसे भी पढ़ें : कबड्डी: मेजबान सारण ने गया की टीम को हरा सेमीफाइनल में बनायीं जगह