इसुआपुर: प्रखण्ड के दरवां गांव के दलित, पिछड़ा, अतिपिछड़ा तथा मुस्लिम समुदाय के 49 परिवारों में अपने जमीन को लेकर उहापोह की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. वर्षो पूर्व मिले जमीन को लेकर उन्हें अंचल कार्यालय द्वारा प्राप्त नोटिस ने उन्हें सकते में डाल दिया है.इस नोटिस के बाद गांव के लोग चिंतित है और जमीन के कागजों के साथ जन प्रतिनिधि से गुहार लगा रहे है.

सोमवार को प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि अजय राय ने मामले में पहल की. प्रमुख पति अजय राय ने बताया कि सन 1998-99 में तत्कालीन मुख्यमंत्री राबड़ी देबी के आदेश पर भूमिहीन परिवारों को गृह निर्माण हेतु जमीन अंचलाधिकारी द्वारा बन्दोबस्त किया गया.

जिसके बाद उन जमीनों का दाखिल खारिज कर सरकार द्वारा रशीद भी दिया गया. इंदिरा आवास के तहत उसमे गरीबों का घर भी बना है, लेकिन अचानक इन गरीबों का घर तोड़ने का आदेश वर्त्तमान अंचलाधिकारी द्वारा निर्गत किया गया है. जिससे इन भूमिहीन परिवारों में भय का माहौल व्याप्त हो गया है.

इस मामले में अंचलाधिकारी अजय ठाकुर ने बताया कि यह आम जमीन है इसका बन्दोबस्ती होना ही गलत है. इन लोगों को जमीन खाली करना पड़ेगा.

0Shares

Chhapra: मंगलवार को छपरा जंक्शन पर ट्रेन से 260 कछुए बरामद किये गए. मंगलवार को उप 13138 आजमगढ़ कोलकाता एक्सप्रेस में तलाशी के दौरान GRP को भारी मात्रा में कछुए मिले. GRP थानाध्यक्ष ने बताया कि इन्हें तस्करी के लिए ले जाया जा रहा होगा. हालांकि यह कौन ले रहा था, इस बात का पता नहीं लग सका है. वहीं दूसरी तरफ वन विभाग छपरा को इसकी सूचना दे दी गई है.

यह पहली बार नहीं है जब छ्परा जंक्शन GRP ने इतनी मात्रा में कछुए बरामद किए हो, इससे कुछ दिनों पहले भी भारी मात्रा तस्करी के लिए ले जाए जा रहे कछुओं को पुलिस ने जब्त किया था. इन कछुओं को बंगाल ले जा कर बेचा जाता है, वहां से तस्करी कर बंग्लादेश भी भेजा जाता है.

राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिक एवं संरक्षण समितियों ने तेजी से खत्म हो रही कछुओं की कई प्रजातियों को रेड लिस्ट व वन्य जीव (संरक्षण) अधिनियम 1972 की सूची में शामिल किया है. वन्य जीव संरक्षण  अधिनियम 1972 में भारतीय जीव-जंतुओं की तस्करी, उन्हें बेचना और रखना अपराध है. इसी  तरह ‘द कॉन्वेंशन ऑफ इंटरनेशनल ट्रेड ऑफ इनडेंजर  स्पीशीज ऑफ फोना एंड फ्लोरा’ समझौते के तहत भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अवैध तरीके से किसी जीव-जंतु की खरीद-फरोख्त पर रोक  है.

0Shares

Chhapra: छपरा-सिवान मुख्य मार्ग एनएच 85 पर खड़े ट्रक में पीछे से बाइक की जोरदार टक्कर में एक बाइक सवार की मौत हो गई. वही बाइक पर सवार एक महिला और एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए.

जिनका इलाज सदर अस्पताल के इमरजेंसी विभाग में चल रहा है. घटना कोपा थाना क्षेत्र के पियनो पोखरा के समीप की है.

जहाँ छपरा से सगाई समारोह में शामिल होकर बाइक पर सवार होकर दाउदपुर थाना क्षेत्र के इनायतपुर गाँव निवासी ओमप्रकाश सिंह की पत्नी सुनीता देवी अपने दो पुत्र सुजीत कुमार और अरुण कुमार के साथ लौट रही थी तभी एनएच पर खड़े एक ट्रक के पीछे अनियंत्रित होकर बाइक की टक्कर हो गई. बाइक पर सवार सुजीत की मौत मौके पर ही हो गई. जबकि सुनीता देवी और अरुण को गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहाँ उनकी चिकित्सा जारी है.

0Shares

Chhapra: स्थानीय श्रीप्रकाश ऑर्नामेंट्स, इंडियन बुलियन ज्वेलर्स असोसिएशन व युवा क्रांति रोटी बैंक के संयुक्त तत्वावधान में एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें कुल 1140 मरीज़ों की जाँच हुई.

शिविर सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक चला. जिसमें मुख्य अतिथि IBJA के प्रदेश अशोक कुमार गुप्ता व विशिष्ट अतिथि के रूप में DIG सारण विजय कुमार वर्मा व SP हरकिशोर राय शामिल हुए. श्री प्रकाश ऑर्नामेंट्स के वरुण प्रकाश, राखी गुप्ता, युवा क्रांति रोटी बैंक के संस्थापक ईं विजय राज सभी ने मिल कर शिविर का उद्घाटन किया.


शहर के प्रतिष्ठित चिकित्सकों के द्वारा आज इस शिविर में सभी मरीजों की पूर्ण जाँच की गई. डॉ अनामिका सिन्हा डेंटिस्ट, डॉ प्रियंका रानी स्त्री एवं प्रसूति रोग, डॉ सुनील शर्मा होमेओपेथी, डॉ राजेश कुमार फिजिशियन, डॉ प्रदीप मिश्र आँख, डॉ अमित कुमार हड्डी रोग सभी ने मिल कर इस शिविर को सफ़ल बनाया.

वरुण प्रकाश ने कहा कि आज एक इतिहास रचा गया हमारे क्षेत्र में मरीजों को मुफ्त चिकित्सा इतने बड़े पैमाने पर पहली बार किया गया. सभी को धन्यवाद और हम आगे भी ऐसे आयोजन करते रहेंगे.

0Shares

Chhapra: रविवार को सारण में 726 किमी मानव श्रृंखला बनाकर इतिहास रचा गया. जलजीवन हरियाली व शराबबंदी के समर्थन में निर्मित इस मानव श्रृंखला में बच्चो से लेकर बुजुर्ग तक शामिल हुए. सारण में बनी मानव श्रृंखला पूरे बिहार में लम्बाई के मामले पर चौथे स्थान पर रही. सरकारी आंकड़ो के मुताबिक इस मानव श्रृंखला में पूरे सारण से कुल 24 लाख 33 हज़ार 555 लोगों ने हाथ से हाथ जोड़ सड़कों पर खड़े होकर जल जीवन हरियाली का संदेश दिया.

ज़िला प्रशासन के अनुसार इस मानव श्रृंखला में 3 लाख से अधिक वैसे स्कूली बच्चों ने हिस्सा लिया, जो पहली से चौथी कक्षा के हैं. वहीं मुख्य मार्ग पर 101 किमी लम्बी ह्यूमन चैन बनाई गई थी. इस मौके पर छ्परा के नगर पालिका चौक पर जदयू, भाजपा के साथ अन्य राजनीतिक दलों के नेता ह्यूमन चैन बनाकर खड़े रहे, साथ ही साथ कई सामाजिक संगठनों ने इस चेन के निर्माण में अहम भूमिका निभाई.

छ्परा में मानव श्रृंखला के दौरान अद्भुत नजारा देखने को मिला. सुबह 10 बजे से ही कई स्कूलों के बच्चे कतार बद्ध होकर खड़े थे. इसके अलावें सदर अस्पताल के समीप स्वास्थ्य विभाग के साथ मुख्य सड़कों पर नगर निगम. जीविका समूह, भारत स्कॉउट के साथ जिला प्रशासन के लोग भी मानव श्रृंखला में खड़े होकर जल जीवन हरियाली का संदेश दे रहे थे.

सड़कों पर 3D पेंटिंग ने लोगों को किया आकर्षित

छ्परा के प्रसिद्ध कलाकर अशोक कुमार व उनकी टीम द्वारा सड़को पर बनाई गई थ्री डी पेंटिंग ने लोगों को आकर्षित किया. अशोक द्वारा थाना चौक-समाहरणालय, दरोगा राय चौक समेत अन्य स्थानों पर जल जीवन हरियाली थीम पर 3D पेंटिंग बनाई गई थी, जिसे देख लोग काफी आकर्षित हुए. पेंटिंग के माध्यम से लोगो को पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण का सन्देश दिया गया. काफी लोग 3D पेंटिंग के साथ सेल्फी लेते भी दिखे.

A valid URL was not provided.
0Shares

इसुआपुर: जल जीवन हरियाली, नशा मुक्ति एवं बाल विवाह दहेज प्रथा उन्मूलन के पक्ष में बनाई जा रही मानव श्रृंखला बनाई गई.

प्रखंड क्षेत्र के दरवां से हनुमानगंज, अमरदह से टेढ़ा, सढ़वारा से रामपुर अटौली तक मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया.
इसे भी पढ़ें: मानव श्रृंखला: लोगों ने बढ़ चढ़ कर लिया भाग, दिखा जबरदस्त उत्साह

इसुआपुर में कुल 27 किलोमीटर की मानव श्रृंखला में 27 किलोमीटर की श्रृंखला बनाई गई. उपमुख्य मार्ग, विद्यालय और वार्ड में कुल मिलाकर 56 हजार लोगो ने भाग लिया.

मानव श्रृंखला निर्माण का अनुश्रवण श्रम अधीक्षक रमेश कमल रत्नम, बीडीओ चंदन कुमार, सीओ अजय कुमार, बीएओ राज नारायण कुमार, सीडीपीओ छाया कुमारी, केआरपी संतोष कुमार, बीपीएम मोसेस मिंज ने तीनों मार्गो का निरीक्षण कर विधि व्यवस्था को देखा. वही चिकित्सा प्रभारी डॉ विजय किशोर, डॉ बी के सिंह द्वारा सभी मार्गो का निरीक्षण किया गया. इस दौरान तीनो मार्गो पर एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई थी.

मानव श्रृंखला निर्माण को लेकर प्रखंड कार्यालय में एक कंट्रोल रूम का निर्माण भी कराया गया था जहाँ कार्यालय कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी.

A valid URL was not provided.
0Shares

Panapur: जल-जीवन-हरियाली को लेकर 19 जनवरी को राजव्यापी मानव श्रृंखला निर्माण के प्रति जागरूकता के लिए जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश सचिव शैलेंद्र प्रताप सिंह द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया.

नुक्कड़ नाटकों में कलाकारों ने जल, जीवन और हरियाली को बचाने का संदेश दिया. पानापुर के बेलौर बाजार, क्वाटर बाजार, धेनुकी बाजार एवं सतजोड़ा बाजार में इन नुक्कड़ नाटकों का मंचन हुआ. इस संबंध में शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदूषण के खिलाफ जल-जीवन-हरियाली का बिगुल बजाया है तो इसकी सफलता भी निश्चित है.

इसे भी पढ़ें: बच्चों ने किया मानव श्रृंखला निर्माण का पूर्वाभ्यास

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रयासों से जनता यह समझ चुकी है कि जल और हरियाली जीवन के अभूतपूर्व अंग हैं और किसी प्रकार से इनका संरक्षण आवश्यक है. मुख्यमंत्री ने यह मुहिम शुरू किया है और हम सभी को मानव श्रृंखला में हिस्सा लेकर इस मुहिम को जन-जन तक पहुंचाना है.

पर्यावरण को बचाने के लिए जल-जीवन-हरियाली का संदेश देने के लिए 19 जनवरी को बिहार की जनता एकदूसरे का हाथ थाम कर मानव श्रृंखला बनाएगी. शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बिहार हर क्षेत्र में प्रगति तो कर ही रहा है, समाज की बुराइयों को भी दूर करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है. 19 जनवरी को सब एकसाथ आएं, आगे बढ़े और सामाजिक बुराईयों को दूर करने की दिशा में आगे बढ़ते हुए मानव श्रृंखला बनाएं.

इसे भी पढ़ें: जिले में बनेगी 726 किलोमीटर लम्बी मानव श्रृंखला, 4 जिलों को जोड़ेगा सारण

F

0Shares

डोरीगंज: जल जीवन हरियाली अभियान की सफलता को ले आगामी 19 जनवरी को बनने वाली मानव श्रृखंला बहिष्कार की कड़ी मे सरकार से नाराज चल रहे शिक्षको के बाद अब जिला पंच सरपंच संघ ने भी बहिष्कार का ऐलान कर दिया.

साढा ग्राम कचहरी भवन मे जिला पंच सरपंच संघ की अध्यक्षा संध्या सिह चौहान की अध्यक्षता मे शुक्रवार को बुलाई गई एक बैठक के बाद इसकी घोषणा की गई. जिसकी जानकारी देते हुए जिला पंच सरपंच संघ की अध्यक्षा संध्या सिह चौहान ने बताया कि सरकार ने सरपंचो के साथ हमेशा नाइंसाफी की है. उनकी सुरक्षा व सुविधा से जुड़े मुद्दो पर उठी आवाज को हमेशा कुचलने का काम किया है इसलिए जिला पंच सरपंच संघ ने इस मानव श्रृखंला का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है.

बैठक मे सरपंच साहेब महतो, मनोज प्रसाद, सुरेश पाण्डेय, गणेश शर्मा, अनिता देवी तथा लालबाबू राय समेत दर्जनो पंच सरपंच सदस्य मौजूद रहे.A valid URL was not provided.

0Shares

Chhapra: एक तरफ जहां बिहार सरकार जन जीवन हरियाली पर बनाने वाले मानव श्रृंखला को लेकर इतिहास रचने की तैयारी में है, वही मढ़ौरा में युवाओं द्वारा सरकार के खिलाफ बेरोजगार युवाओं ने मानव श्रृंखला का निर्माण किया.

युवाओं ने कहा कि हम बेरोजगार युवा मानव श्रृंखला बनाकर सरकार को संदेश देने की कोशिश की है कि हम सभी बेरोजगारों के बारे में सरकार सोचें और जल्द से जल्द नौकरी का सृजन हो. बिहार के लोगों को दूसरे प्रदेश में जाकर अपने स्वाभिमान से समझौता ना करना पड़े.

 

A valid URL was not provided.
0Shares

Chhapra: 19 जनवरी को मानव श्रृंखला के दौरान सारण के सभी अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है. मानव श्रृंखला के दौरान सारण में प्रत्येक 10 किलोमीटर पर 1 एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई है. सारण जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के इसकी जानकारी वार्ता करके दी. उन्होंने बताया कि जिले में 726 किमी लम्बी मानव श्रृंखला बनाई जाएगी. लम्बाई के हिसाब से सारण में बिहार की तीसरी सबसे बड़ी मानव श्रृंखला बनेगी.

निगम को सफाई का निर्देश, 7 जगहों पर सेल्फी पॉइंट्स

जिले में मानव श्रृंखला के लिए छ्परा नगर निगम को पूरे शहर में सफाई का निर्देश दे दिया गया है. वहीं इस दौरान मुख्य सड़कों पर ट्रकों का परिचालन दोपहर 12:30 तक निरस्त रहेगा. मानव श्रृंखला में युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए सारण ज़िले में 7 जगहों पर सेल्फी पॉइंट्स बनाये गए हैं. ये सभी छ्परा शहर में ही है. यह सेल्फी पॉइंट्स छ्परा के दरोगा राय चौक, थानां चौक, नगरपालिका , गांधी चौक के साथ अन्य चौक चौराहों के समीप बनाये जाएंगे, मानव श्रृंखला बनाने के दौरान लोग सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सकते हैं.

4 जिलों को जोड़ेगा सारण

सारण की मानव श्रृंखला 4 जिलों के मानव श्रृंखला से जुड़ेगी. इस दौरान यह सिवान को जोड़ते हुए गोपालगंज के राजपट्टी से जुड़ेगी साथ ही पटना और मुजफ्फरपुर से भी जुड़ेगी. जिलाधिकारी ने बताया कि 19 जनवरी को बनने वाला मानव श्रृंखला में ज्यादा से ज्यादा लोग अपनी स्वेच्छा से भाग लेंगे. ताकि हमारी जनरेशन को प्रकृति के संरक्षण के प्रति सजग हो सकेगी.

मुख्य सड़क पर 101 km लम्बी मानव श्रृंखला

यह मानव श्रृंखला सारण के सोनपुर में जेपी सेतु से निजामचक मोड़ तक 22 किमी, दिघवारा में निजामचक मोड़ से झौआ ढाला तक 14 किमी, छ्परा सदर में झौआ ढाला से डोरीगंज होकर भिखारी चौक, दरोगा राय चौक के रास्ते ब्रहमपुर ढाला तक 27 किमी, रिविलगंज में ब्रह्मपुर ढाला से नयका बाजार 7 किमी, जलालपुर में नयका बाजार से बनवार ढाला 7 किमी, मांझी में बनवार ढाला से माने 7 किमी वहीं एकमा में माने से आम दाढ़ी होते हुए चप्राइठी 17 किमी, इस तरह मुख्य सड़क पर 101 किमी लम्बी मानव श्रृंखला वहीं निचली सड़क पर 625 किमी लम्बी होगी.

0Shares

डोरीगंज: सदर प्रखण्ड के मुसेपुर पंचायत के सभी सरकारी एवं निजी विधालयों सहित सभी गाँवों मे 19 जनवरी को जल जीवन हरियाली, नशा मुक्ति, दहेज प्रथा, बाल विवाह के प्रति समाज को जागरुक करने के लिए आयोजित होने वाले मानव श्रृंखला के लिए जागरुकता अभियान चलाया गया.

जागरुकता अभियान का नेतृत्व कर रहे जोनल मजिस्ट्रेट हेमन्त कुमार सिंह के द्वारा पंचायत के प्राथमिक विद्यालय मुसेपुर, बी एन एस एस मन्दिर मुसेपुर, मध्य विद्यालय बलुआ, प्राथमिक विद्यालय कंशदियर के छात्र-छात्राओं से मानव श्रृंखला के लिए पुर्वाभ्यास कराया गया साथ ही पंचायत के जन प्रतिनिधियों एवं बुद्धिजीवियों से मिलकर मानव श्रृंखला मे भागीदारी के लिए जागरुक किया गया.

इस अवसर पर जोनल मजिस्ट्रेट हेमन्त कुमार सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा जल जीवन हरियाली , दहेज प्रथा, नशा मुक्ति के प्रति जागरुक फैलाने के उदेश्य से 19 जनवरी को मानव श्रृंखला का आयोजन कर रही है जिसमे ज्यादा से ज्यादा लोग भाग ले और इस अभियान को सफल बनाए इसलिए जन जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है.

इस अवसर पर मुख्य रुप से सेक्टर पदाधिकारी बिरबल यादव, संयोजक अवधेश कुमार, नागमणी यादव, दिनानाथ पंडित, विनोद सिंह, सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे.A valid URL was not provided.

0Shares

डोरीगंज: मकर संक्रान्ति पर बड़ी संख्या मे श्रद्धालुओं ने गंगा मे डुबकी लगायी. डोरीगंज इलाके के डोरीगंज घाट, तिवारी घाट, महुआ घाट, बंगाली बाबा घाट, रहरिया घाट सहित विभिन्न घाटों पर हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा मे डुबकी लगायी और भगवान सुर्य को जल अर्पित किया एवं उपस्थित ब्राह्मण एवं भिक्षुओं को दान अर्पित किया.


गंगा स्नान को काफी संख्या मे दुर दराज एवं छपरा शहर से भी श्रधालु पहुँचे थे. ज्यादा ठंढ़ा मौसम होने के कारण अन्य वर्षों की अपेक्षा कम श्रद्धालु पहुँचे थे. मान्यता है कि मकर संक्रान्ति के दिन गंगा मे स्नान करने से सभी प्रकार के कष्टों से मुक्ति मिलती है.

0Shares