Chhapra: स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने निदेश कि 20 जनवरी से 25 जनवरी तक विशेष अभियान के तहत् दी जाने वाली पल्स पोलियो की दवा से सभी बच्चों को कवर किया जाय. जिलाधिकारी के द्वारा इस संबंध में सभी सीडीपीओ को निदेश दिया गया कि जिन बच्चों का जन्म वर्ष के अंदर हुआ है उसकी सूची आँगनवाड़ी सेविका/सहायिका के माध्यम से बना लें और उसे पोलियो ड्राप पिलाना सुनिश्चि करायें.

इसे भी पढ़ें: सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान को लेकर मीडिया कार्यशाला का हुआ आयोजन, 6 जनवरी से चलेगा अभियान 

इसे भी पढ़ें: निर्वाचक सूची पुनरीक्षण : 5 और 12 जनवरी को चलेगा विशेष अभियान

समीक्षा बैठक में एसएसओ के द्वारा बताया गया कि सघन मिशन इन्द्रधनुष 2.0 अभियान का द्वितीय चक्र 6 जनवरी से प्रारम्भ हो रहा है. इस पर जिलाधिकारी के द्वारा प्रखण्डवार माइक्रो प्लान, कम्यूनिकेशन प्लान और सुपरविजन प्लान बनाकर कार्य करने का निदेश दिया गया. एसएमओ ने बताया कि नियमित टीकाकरण से 2240 बच्चे छूट गये थे जिनके लिए विशेष अभियान चलाया गया और उपलब्धि 112 प्रतिशत रही. विशेष अभियान में 2540 बच्चों को टीकाकृत किया गया. गर्भवती माताओं का डेटा इन्ट्री आरसीएच पोर्टल पर किया जाना है इसके लिए 87 हजार पंजीकरण करने का लक्ष्य निर्धारित है जिसके विरूद्ध अभी तक आठ हजार पंजीकरण किया गया है. पंजीकरण की धीमी रफ्तार पर डीएम के द्वारा असंतोष व्यक्त किया गया और इसमें तेजी लाने का निदेश दिया गया.

इसे भी पढ़ें: भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूंका पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला

जिलाधिकारी ने कहा कि आयुष्मान भारत गोल्ड कार्ड पंचायत स्तर पर कैम्प लगाकर बनाया जा रहा है. जिस दिन पंचायत में कैम्प लगता है वहाँ प्रखण्ड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी और स्वास्थ्य प्रबंधक भी वहाँ रहें और लाभुक वर्ग को यह बतायें कि इस कार्ड का क्या उपयोग है. जिला टीबी पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि सरकारी स्तर पर टीवी मरीज के पंजीकरण की उपलब्धि जहाँ 104 प्रतिशत रही है वहीं प्राइवेट हस्पीटल में यह मात्र 18 प्रतिशत रही है. सरकारी हस्पीटल में 3227 के लक्ष्य के विरूद्ध 3348 पंजीकरण किया गया है वही निजी अस्पतालों में 4773 के विरूद्ध 866 पंजीकरण की ही सूचना है.

इसे भी पढ़ें: छपरा में वाहनों के लिए शुरू हुआ कैशलेस एक्सीडेंटल रिपेयर सर्विस, अब नहीं लगाने होगा इंश्योरेंस कंपनी के चक्कर

जिलाधिकारी के द्वारा छपरा को टीवी मुक्त बनाने के लिए जरूरी कदम उठाने का निदेश दिया गया. जिलाधिकारी के द्वारा एएनसी पंजीकरण, संस्थागत प्रसव, सी-सेक्शन, परिवार नियोजन और कन्या उत्थान योजना की प्रगति को और बढ़ाने का निदेश दिया गया. समीक्षा में पाया गया कि जिला में पूर्ण टीकाकरण लक्ष्य का 94 प्रतिशत हासिल है. जिलाधिकारी के द्वारा सदर अस्पताल छपरा में अल्ट्रा सोनोग्राफी को चालू कराने का निदेश दिया गया.

बैठक में जिलाधिकारी के साथ सिविल सर्जन, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, एसएमओ, डीपीओ आईसीडीएस, डीपीओ सर्वशिक्षा, सीडीपीओ, सभी प्रखण्ड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बीएचएम सहित स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 अभियान को लेकर जिला प्रतिरक्षण कार्यालय में शनिवार को मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया.

इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ माधवेश्‍वर झा ने कहा कि जिले के छह प्रखंडों में 6 जनवरी से सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 अभियान सेकेंड राउंड की शुरूआत की जायेगी. इसके तहत नियमित टीकाकरण से वंचित बच्चों एवं गर्भवती माताओं को प्रतिरक्षित किया जायेगा. इसको लेकर विभाग की ओर से तैयारी पूरी कर ली गयी है.

इसे भी पढ़ें दो चरणों में 14 जनवरी से चलेगा मिशन परिवार विकास अभियान

इसे भी पढ़ें : रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया को मिला सम्मान

अभियान के सफल क्रियान्‍वयन के लिए व्‍यापक स्‍तर पर जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है. उन्‍होने बताया कि 1954 बच्‍चे 248 गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण के लिए चिन्हित किया गया है. इस अवसर पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. अजय कुमार शर्मा, निवर्तमान डीआईओ डॉ वीके चौधरी, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ. रंजितेष कुमार, यूनिसेफ के एसएमसी आरती त्रिपाठी, सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च के स्टेट सहायक रंजीत कुमार, सरिता मलिक, गनपत आर्यन समेत अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें : नीतीश कुमार ने जननायक कर्पूरी ठाकुर के सपनो को धरातल पर उतारा: संतोष महतो

निकाली गई जागरूकता रैली
सदर अस्पताल के ओपीडी परिसर से एएनएम स्कूल के छात्रों ने सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई। सिविल सर्जन ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया. छात्राओं ने रैली के माध्यम से लोगों को टीकाकरण के प्रति लोगो को जागरूक किया.

0Shares

Chhapra: युवाओं की समाजिक टीम फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया को रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु पटना जिले के बाढ़ में युग परिवार के द्वारा आयोजित विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर सह रक्तदाता सम्मान समारोह मे युग रक्त सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया.

इसे भी पढ़ें : भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूंका पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला

ज्ञात हो कि फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया पिछले 3 वर्षों से लगातार रक्तदान के क्षेत्र में सिर्फ सारण ही नहीं बल्कि पूरे बिहार में उत्कृष्ट कार्य कर रही है. टीम के द्वारा प्रति महीने स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है तथा लोगों को इसके लिए जागरूक करने के हेतु जागरूकता रैली नुक्कड़ नाटक आदि का आयोजन समय-समय पर किया जाता है.

इसे भी पढ़ें : सेंट्रल पब्लिक स्कूल ने मनाया 26वां स्थापना दिवस

इस अवसर पर फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के सक्रिय सदस्य महावीर कुमार एवं सत्यानंद यादव ने टीम के तरफ से सम्मान ग्रहण किया.

0Shares

Chhapra: शुक्रवार को जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष संतोष महतो ने इसुआपुर के डोइला में एक सभा को सम्बोधित दिया. इस दौरान उन्होंने लोगों से आगामी 24 जनवरी को कृष्ण मेमोरियल हॉल, पटना में आयोजित जननायक कर्पूरी ठाकुर जयंती समारोह में चलने हेतू आग्रह किया.

सभा को संबोधित करते हुए संतोष कुमार महतो ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर अत्तिपिछड़ा समाज व दलित समाज के लिये भगवान के सामान थे. इस दौरान उन्होंने सीएम नीतीश की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने बिहार ही नहीं देश में अति पिछड़ा समाज को समाजिक न्याय दिया है वह विकास पुरुष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं.

उन्होंने जदयू के राष्ट्रीय महासचिव रामचंद्र प्रसाद सिंह को लेकर कहा कि उन्होंने पुरा अति पिछड़ा समाज को दलित समाज को गोलबंद करने का काम किया है जो बधाई के पात्र. अगर जननायक कर्पूरी ठाकुर के सपनो को धरातल पर उतारा है तो वह नीतीश कुमार हैं. उन्होंने सभी को ज्यादा से ज्यादा संख्या में कर्पूरी ठाकुर जयंती समारोह में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया. इस मौके पर जदयू अतिपिछड़ा प्रदेश अध्यक्ष के साथ प्रदेश महासचिव डॉ असलम, रत्नेश भास्कर, प्रदेश सचिव धर्मेंद्र साह, गंगा महतो, सुरेन्द्र चौहान, प्रखंड अद्यक्ष महेश महतो आदि मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: मांझी थाना क्षेत्र के फुलवरिया में बेखौफ अपराधियों ने नए साल के दूसरे दिन सीएसपी में लूट की घटना को अंजाम दिया. अपराधियों द्वारा लूट को अंजाम देने के बाद भागने के क्रम की गयी फायरिंग से एक युवक घायल हो गया. जिसे ईलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहाँ चिकित्सकों ने उसे खतरे से बाहर बताया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार दो बाइक पर चार की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर सीएसपी संचालक से 1.85 लाख रुपये लूट लिए. घटना को अंजाम देने के बाद भागने के क्रम में रास्ते मे अपराधियों को ग्रामीणों ने घेरने की कोशिश की इस दौरान अपराधियों के द्वारा की गयी फायरिंग में एक व्यक्ति को गोली लग गई.

इसे भी पढ़ें: अब चलती ट्रेन में ही प्राथमिकी दर्ज करा सकेंगे यात्री, छपरा जंक्शन से हुई शुरुआत

घायल अरियाव टोला निवासी मनोज यादव ने बताया कि वह कुछ लोगों के साथ चौराहे के समीप बैठे थे. तभी अचानक कुछ बाइक सवार असमान्य गति से आ रहे थे. जैसे ही वो उठकर खड़े हुए उन से एक अपराधी ने उन्हें गोली मार दी. अपराधियों को लगा कि वहां बैठे लोग उन्हें घेरने की कोशिश कर रहे हैं.

हालांकि गनीमत यह रही कि गोली व्यक्ति के सीने से छटककर बाएं हाथ में लगी और आर पार हो गई. इसके बाद घायल को लोग इलाज के लिए पीएचसी ले गए. वहां से डॉक्टरों ने उसे छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घटना के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.

0Shares

Chhapra: अब चलती ट्रेन में भी यात्री प्राथमिकी दर्ज करा सकेंगे. साल के पहले दिन छ्परा जंक्शन से इसकी शुरुआत हो गई. छ्परा भटनी ट्रेन में एक यात्री ने किसी घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई.

पहले यात्रा के दौरान चोरी या फिर किसी घटना के लिए लोगों को स्टेशन पर उतर कर प्राथिमिकी दर्ज कराना पड़ता था. जिससे यात्रियों को यात्रा बीच में छोड़नी पड़ती थी. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. मुजफ्फरपुर रेल जिला में चलती ट्रेनों में भी प्राथमिकी दर्ज कराने की व्यवस्था कर दी गई है.

छपरा जंक्शन रेल थानाध्यक्ष सुमन प्रसाद सिंह ने बताया कि रेलवे मार्ग रक्षी दल के पास एफ आई आर दर्ज करने के लिए प्रिंटेड फॉर्म रहेगा. चलती ट्रेन में दर्ज एफ आई आर की कॉपी शिकायतकर्ता को मौके पर ही उपलब्ध करा दी जाएगी. इस सुविधा के उपलब्ध होने से यात्रियों को एफ आई आर दर्ज कराने के लिए बीच में यात्रा नहीं छोड़नी पड़ेगी.

0Shares

Chhapra: रोटरी क्लब सारण के तत्वावधान में गरखा प्रखण्ड के सराय बख्श स्थित सेन्ट जोसफ एकेडमी में नववर्ष के अवसर पर निशुल्क कंबल वितरण किया गया.

इसे भी पढ़ें: नए साल के स्वागत में झूमे युवा, मंदिरों में दर्शन कर शुरू किया दिन

कम्बल वितरण करतें हुए रोटरी क्लब सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा कि गरीबों व असहाय लोगों की मदद करना ही मानवता का मूल धर्म है. हर क्षमतावान लोगों को अपनी अपनी क्षमता के अनुसार जरूरतमंद लोगों की मदद करनी चाहिए.

रोटरी सारण के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार गुप्ता ने बताया कि 151 कम्बल का वितरण सराय बख्श, रैपुरा, महरूआ, अदमापुर, बड़कुड़वाँ, सिरसा, हकमा, मीठेपुर, मदारपुर, चैनपुर, डुमरिया आदि गाँव के लोगों के बीच किया गया.

इसे भी पढ़ें: नए साल के स्वागत में झूमे युवा, मंदिरों में दर्शन कर शुरू किया दिन

इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, राजेश फैशन, अजय कुमार, राजेश जायसवाल, देव कुमार सिंह, चन्द्र कान्त द्विवेदी, विनोद कुमार प्रसाद, प्रदीप कुमार, अजय प्रसाद, अजित जायसवाल आदि ने सराहनीय सहयोग किया.

0Shares

Chhapra: नए वर्ष के अवसर पर कुमार आरएनपी क्लासेज में 12वी क्लास के छात्र छात्राओं के लिए फेयरवेल पार्टी का कार्यक्रम आयोजित किया गया.

इसे भी पढ़े: नए साल के स्वागत में झूमे युवा, मंदिरों में दर्शन कर शुरू किया दिन

कार्यक्रम का शुभारंभ कुमार क्लासेज के निदेशक और शिक्षकों ने केक काट कर किया. शिक्षक मनीष मनोरंजन ने छात्रों को उनके सुखद भविष्य की शुभकामनाएं दी. वहीं सुनील सर ने इंटर की परीक्षा में दिल लगा कर पढ़ाई करने और कैसे ज्यादा से ज्यादा नंबर लाए इसका टिप्स बच्चो को दिया, पंकज राठौड़ ने पिछले दो सालों के दौरान मिले अनुभव को छात्रों से शेयर करते हुए कहा कि इंटर के बाद आपकी असली यात्रा शुरू होगी और इंटर का रिजल्ट ही आप सभी का दशा और दिशा तय करेगा.

A valid URL was not provided.

इसे भी पढ़े: छपरा टुडे की टीम की ओर से आप सभी को नए साल की हार्दिक शुभकामनायें!

निदेशक पंकज कुमार ने सभी छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए उनके सफल जीवन की शुभकमनाएं दी. उन्होंने कहा कि यहां की पढ़ाई भले ही समाप्त हो गई आप सभी अपने अपने पसंद के क्षेत्रों में चले जाएंगे लेकिन आप सभी की यादें हमेशा हमारे साथ रहेंगी. जब कभी भी आपको हमारी संस्था से पढ़ाई सम्बन्धी किसी भी सहयोग की जरूरत होगी बेहिचक आप सभी यहां आए.


फेयरवेल और नए साल की पार्टी में संचालन ज्योत्सना और आदया ने किया. वैभव, सुजीत, सन्नी, आदर्श ने, दिव्या ने अपनी प्रस्तुति से सबका मन मोहा. इस अवसर पर मिस कुमार क्लासेज आंकाक्षा को चुना गया तो, मिस्टर कुमार आरएनपी क्लासेज सुजीत चुने गए.

0Shares

Chhapra: राज्य कर अपर आयुक्त अंकेक्षण विभाग सारण के कार्यालय से मंगलवार को सेवानिवृत्त होने वाले आशुलिपिक महेश सिंह का अभिनंदन सह विदाई समारोह का आयोजन अपराह्न में किया गया.

इस समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान महेश सिंह ने राज कर के कार्यों का निष्पादन सही समय पर करते हुए मिशाल कायम किया है. वक्ताओं ने कहा कि सरकारी सेवा में एक उम्र पूरी करने के उपरांत सेवा निवृत्त होना पड़ता है, लेकिन महेश बाबू ने जो उदाहरण पेश किया है उसका पालन करने की जिम्मेदारी इस कार्यालय के प्रत्येक सदस्य को निभाना की आवश्यकता है.

इस अवसर पर संदीप कुमार सिंह राज्य कर आयुक्त, चौधरी राम नरेश राय राज्य कर संयुक्त आयुक्त, संजय कुमार, राज्य कर संयुक्त आयुक्त, हिरेंद्र कुमार राज्य कर सहायक आयुक्त समेत सहकर्मी उपस्थित रहे

0Shares

Chhapra: निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण आफिसर 03-सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र-सह-आयुक्त सारण प्रमण्डल आर एल चोंग्थु के द्वारा निर्वाचक नामावली के प्रारूप में किए गए संशोधनो की सूची अर्हक तारीख के रूप में 01.11.2019 के संदर्भ में और निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम, 1960 के अनुसार तैयार की गई है.

उक्त नामावली की एक प्रति संशोधनो की उक्त सूची सहित प्रकाशित कर दी गई है. आयुक्त कार्यालय में प्रकाशित सूची का अवलोकन किया जा सकता है.

0Shares

इसुआपुर: कड़कड़ाती ठंड एवं ठिठुरन से निजात पाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा ग़रीब, नि: सहाय एवं दिव्यांगों के बीच कंबल का वितरण किया जा रहा है.

सोमवार को श्रम अधीक्षक रमेश कमल रत्नम, प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन कुमार एवं प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि अजय राय द्वारा संयुक्त रूप से गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया गया.

वही संदर्भ में प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन कुमार ने बताया कि ठंड से निजात पाने के लिए गरीब, असहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है.

इसी के तहत प्रखंड के 13 पंचायतों में लोगों को चिन्हित कर कंबल का वितरण किया जा रहा है. जिससे इस कड़कड़ाती ठंड में उन्हें ठंड से निजात मिल सकें.

0Shares

इसुआपुर: आगामी 19 जनवरी को बनाई जाने वाली मानव श्रृंखला को लेकर प्रखंड के जीविका कार्यालय में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया.

बैठक को संबोधित करते हुए जिले के श्रम अधीक्षक रमेश कमल रत्नम ने कहा कि आगामी 19 जनवरी को जल जीवन हरियाली, नशा मुक्ति, बाल विवाह एवं दहेज प्रथा उन्मूलन के पक्ष में मानव श्रृंखला बनाई जा रही है. अन्य प्रखंडों की तरह इसुआपुर में भी 27 किलोमीटर मानव श्रृंखला प्रस्तावित है.

श्री रत्नम ने बताया कि इसुआपुर के दरवा से लेकर हनुमानगंज, सढ़वाड़ा से रामपुर अटोली चौक एवं टेढ़ा से सहवा होते हुए अमरदह तक कुल 27 किलोमीटर मानव श्रृंखला का निर्माण किया जाना है.

जिसके लिए माइक्रो प्लानिंग के अनुसार निर्धारित मानव बल की उपस्थिति सुनिश्चित करना शिक्षा विभाग, जीविका, आंगनबाड़ी, आशा सहित अन्य कार्यालयों के पदाधिकारियों का दायित्व है.

श्री रत्नम ने कहा कि माइक्रो प्लानिंग ही इस मानव श्रृंखला के सफल आयोजन दर्शाता है. बेहतर माइक्रो प्लानिंग एवं व्यवस्थित मानव बल की उपस्थिति से इस प्रखंड में सुंदर मानव श्रृंखला का निर्माण किया जा सकता है. जिसमें सबो की भागीदारी होनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि प्रखंड के सभी सरकारी कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि इस कार्य में जुट जाएं. जिससे कि 19 जनवरी को इसुआपुर में एक बेहतर हो सके.

उन्होंने कहा कि अगले वर्ष में प्रत्येक सप्ताह जिला कार्यालय द्वारा प्रखंड के गतिविधियों की समीक्षा नियमित रूप से की जाएगी. उन्होंने सभी उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि वह प्रखंड में मानव श्रृंखला निर्माण के लिए वातावरण का निर्माण करें. प्रभात फेरी, गीत संगीत प्रतियोगिता एवं जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों को प्रेरित कर इस मानव श्रृंखला में शामिल होने के लिए आह्वान करें. जनभागीदारी से यह कार्य निश्चित रूप से सफल होगा.

बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन कुमार, डॉ वी के सिंह, अंचल पदाधिकारी, जीविका के नवनीत कुमार, केआरपी संतोष कुमार, सहित शिक्षा विभाग के बीआरपी द्वारिका नाथ तिवारी, निशा कुमारी एवं सीआरसीसी रंजीत रंजन सिंह, वीरेंद्र साह, सुषमा कुमारी, संतोष सिंह सहित उच्च विद्यालय के प्राचार्य उपस्थित थे.

0Shares