सरकार हो चुकी है कंगाल सभी योजनाएं हो गई है ठप: जीतेंद्र कुमार राय

नगरा: केंद्र सरकार और राज्य सरकार के गलत नीतियों के कारण देश और राज्य कंगाल हो चुका है. नहीं है विकास के लिए पैसे. कर्मचारियों के भी वेतन के पड़े है लाले. डबल इंजन की सरकार आर्थिक मोर्चे पर पूरी तरह विफल हो चुकी है. केवल झूठी घोषणा कर लोगों को किया जा रहा है. गुमराह समय रहते नहीं चेते तो देश और राज्य हो जाएगा बर्बाद. उक्त बातें मढ़ौरा के राजद विधायक जीतेंद्र कुमार राय ने नगरा प्रखंड के मानपुर से झिटकी बाजार तक लगभग डेढ़ करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क के शिलान्यास के अवसर पर कही.

उन्होंने कहा कि बेरोजगारी चरम पर है उद्योग धंधे चौपट हो चुके हैं लोगों का माली हालत खराब हो चुका है सरकार के मंत्री और अधिकारी केवल मस्त है आम लोग अपने जिंदगी पर तरस रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार का इकबाल अब खत्म हो चुका है 15 साल के शासन के दौरान पूरी तरह शासन व्यवस्था चौपट हो चुकी है कर्मचारी और पदाधिकारी सभी परेशान हैं. बिहार के मुख्यमंत्री केवल झूठी घोषणाएं करने में व्यस्त हैं जिस योजना की घोषणा की जा रही है उस योजना में पैसा नहीं है लेकिन बोर्ड लगाने का काम कर रहे हैं. बिहार की जनता अब समझ चुकी है समय आ गया है अब जनता सरकार का हिसाब लेगी.

विधायक श्री राय ने कहा कि हम लोग डेढ़ साल सरकार में थे मढ़ौरा के अनेकों सड़कों का हमने कायाकल्प कराया. आज वह सड़क चकाचक है. शाहपुर से नगरा बसडिला पथ खैरा से मढ़ौरा पथ टेंहती से शिवगंज भीठी पथ. अरवा से चेतन छपरा पथ सहित अनेकों योजनाओं का कायाकल्प हुआ. अगर हमारी सरकार बनती है तो मढ़ौरा विधानसभा बिहार में नंबर वन स्थान रखेगा.

0Shares

Chhapra: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) सारण जिला इकाई ने सारण बाढ़ पीड़ितों को राहत पहुंचाने के लिए सारण डीएम को नौ सूत्री मांगों को समर्थित ज्ञापन सौंपा. जिनमे उनके क्षतिग्रस्त फसलों का मुआवजा देने, उनके सभी किस्म के कर्जों को माफ करने, बाढ़ के स्थायी निदान करने, सामुदायिक भोजनालय की व्यवस्था करने, बाढ़ पीड़ितों के खातों में दस हजार रुपए डालने, बाढ़ में जो लोग गृह विहिन हो गये हैं उनका घर बनवाने, राशन-किरासन के नियमित व्यवस्था करने, कोविड- 19 के अस्पतालों एवं क्वारंटाईन केन्द्रों में कुव्यवस्था दूर करने, आदि मांगों के समर्थन में राज्य पार्टी के आह्वान पर धरना- प्रदर्शन का आयोजन किया गया.

धरना को संबोधित करते भाकपा जिला सचिव रामबाबू सिंह ने कहा कि कोरोना संकट से जूझ रहे लोगों को बाढ़ का कहर और ज्यादा बर्बाद कर दिया है और सरकार बाढ़ पीड़ितों को राहत पहुंचाने में अब तक विफल रही है. उन्होंने कहा कि समय रहते यदि बाढ़ पीड़ितों को राहत नहीं पहुंचाया गया तो भाकपा उग्र रूप से आंदोलन को तेज करेगी. जिसकी पुरी जवाबदेही सरकार की होगी.

जिन लोगों ने सभा को संबोधित किया उनमें जिला सचिव रामबाबू सिंह के अलावा चुल्हन प्रसाद सिंह, नागेन्द्र राय, डाॅ. केएन सिंह, सुरेंद्रनाथ त्रिपाठी, परमात्मा प्र.गुप्ता, छात्रनेता राहुल कुमार यादव, अमनौर सचिव अवधेश राय, सुग्रीव गुप्ता, शिवशंकर, सुरेश वर्मा, हरिबल्भ सिंह, महेंद्र प्रभाकर, सचितानंद राय, अमन कुमार, देवेन्द्र सिंह, अमित नयन, दिलिप वर्मा, जवाहर मिश्रा, अमन अंशू यादव, अमित कुमार, आदि मौजूद थे. 

 

0Shares

Chhapra: ऑल इंडिया रोटी बैंक के कार्यों से प्रभावित होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोटी बैंक को पत्र लिखकर बधाई दी है. PM नरेंद्र मोदी द्वारा ऑल इंडिया रोटी बैंक को इस महामारी में जनकल्याणार्थ सेवा जैसे असहाय, दिव्यांग ,लाचार ,बेबस लोगों तक भोजन पहुंचाने से लेकर जरूरतमंद परिवार तक सूखा राशन किट पहुंचाना या मॉस्क वितरण के लिए शुभकामनाएं दी हैं. प्रधानमंत्री ने लिखा है कि “मुझे विश्वास है कि आपकी संस्था इस देश और समाज की बेहतरी के लिए आगे भी इसी प्रकार कार्य करती रहेगी, संस्था से जुड़े सभी लोगों को भावी प्रयासों के लिए हार्दिक शुभकामनाएं”.

छपरा में रोटी बैंक के सदस्य रविशंकर ने बताया कि ऑल इंडिया रोटी बैंक की शुरुआत बनारस से की गई थी. जो अब  देश के 6 राज्यों मे जरूरतमंदों के लिए कार्य कर रही है. बनारस में इसका मुख्य कार्यालय है. छपरा में भी रोटी बैंक के सदस्यों द्वारा पिछले 2 सालों से सेवा भाव से कार्य किया जा रहा है. रोटी बैंक की

पहल से ही आज शहर में हर शाम भोजन वितरण किया जाता है.

आपको बता दें कि ऑल इंडिया रोटी बैंक के सदस्यों ने संकट के समय में आगे आकर जरूरतमन्दों को भोजन उपलब्ध कराने राशन उपलब्ध कराने के साथ-साथ कई तरह के सामाजिककार्य किये हैं. इसके अलावा बाढ़  पीड़ितों को रोटी बैंक के सदस्यों द्वारा भोजन पहुंचाने का काम हो रहा है. रोटी बैंक के सदस्य पिछले 2 साल से हर शाम शहर में फुटपाथ पर रहने वाले भूखे लोगों को भोजन कराने का कार्य कर रहे हैं.  जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी रोटी बैंक के कार्यों से प्रभावित हुए और पत्र लिखकर उन्हें शुभकामनाएं दी.

ऑल इंडिया रोटी बैंक के सदस्य रविशंकर ने बताया कि ऑल इंडिया रोटी बैंक ट्रस्ट हर समय विकट स्थिति में भी समाज हित एवं देशहित में सदैव तत्पर रहती है. इन सब से प्रेरित होकर प्रधानमंत्री के द्वारा पत्र के माध्यम से ऑल इंडिया रोटी बैंक के सभी सदस्यों को शुभकामना दी गई.

0Shares

Manjhi: आगामी 6 सितंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की वर्चुअल रैली को लेकर महिला जदयू पूरी तरह से तैयारी में जुट गया है. जदयू सारण की महिला जिला अध्यक्ष माधवी सिंह ने मांझी विधानसभा समेत सारण क्षेत्र की महिलाओं को इस डिजिटल रैली में शामिल होने के लिए आग्रह किया है. इसको लेकर उन्होंने बताया कि मांझी विधानसभा क्षेत्र समेत पूरे सारण की महिला कार्यकर्ताओं ने तैयारी कर रखी है, उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में प्रत्येक पंचायत में सीएम की रैली दिखाई जाएगी. इसके लिए पूरी तरह से तैयारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि इसके लिए प्रखंड अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष, सचिव और कार्यकर्ताओं से बैठक कर के अलग-अलग निर्देश दिया जाएगा ताकि प्रत्येक पंचायत और एक- एक गांव में सीएम नीतीश कुमार की रैली पहुंचाई जा सके. उन्होंने कहा कि इस रैली को लेकर महिलाओं में गजब का उत्साह है.

सीएम ने दिया बिहार को नया जीवन: माधवी

उन्होंने कहा कि मांझी में एनडीए मजबूत स्थिति में है. जदयू यहां मजबूत दावेदार के रूप में है. उन्होंने कहा कि बिहार के विकास के प्रतीक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही है. सीएम को राज्य की जनता अपना अभिभावक मानती है. यह राज्य के लिए सुखद बात है कि बिहार को नीतीश कुमार जैसा मुख्यमंत्री मिला है. माधवी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सदैव राज्य की जनता की भलाई की बात ही सोचते है. जिलाध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के लिए जो किया है वह युगो युगो तक याद रखा जाएगा, अंतर बस इतना है कि पहले बिजली 5 मिनट के लिए ही आती थी लेकिन अब सिर्फ 5 मिनट के लिए ही बिजली कटती है. उन्होंने जदयू के नारों को दोहराते हुए कहा कि नीतीश कुमार सबके हैं और सब को साथ लेकर चल रहे हैं. आगामी 6 सितंबर को बिहार इतिहास रहेगा. जब सीएम की रैली को लाखों की संख्या में लोग देखेंगे. बिहार में जमीनी स्तर पर काम दिख रहा है जो पहले की सरकारों ने लूटने का काम किया सीएम ने बिहार को बचाने का काम किया.

0Shares

Garkha: गरखा थाना क्षेत्र के मिठेपुर के समीप सोमवार को ट्रक के कुचलने से एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक मिठेपुर गाँव निवासी राजेश्वर राय 20 वर्षीय पुत्र राजू कुमार राय बताया जाता है. मृतक मुख्य सड़क के बगल में दुध लेकर डेयरी फार्म पर गया था और वहा से वापस हुआ तभी गरखा से मानपुर की ओर जा रही ट्रक ने युवक को ठोकर मार दी जिससे युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. ठोकर मारकर भाग रहे चालक को लोगों ने पीछाकर पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.

इस घटना से गुस्साये लोगों ने घटनास्थल के समीप शव को सड़क पर रख सड़क जाम करते हुए वरीय पदाधिकारी को बुलाने के साथ साथ सरकारी मुआवज़े की माँग करने लगे. सूचना पर अचंलाधिकारी मो इस्माइल और गरखा, भेल्दी, खैरा थाना की पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंच लोगों को समझा बुझाकर जाम हटवाने का प्रयास करने लगे. साथ ही पारिवारिक लाभ और कबीर अंत्येष्टि के अन्तर्गत रुपये देने की बाते कही. इस बात पर सड़क जाम कर रहे लोग संतुष्ट नही हुए और वरीय पदाधिकारी को बुलाने की माँग करने के साथ उचित मुआवज़े की माँग करने लगे.

इसी बीच आक्रोशित लोग ईट पत्थर चलाने लगे और वहा खड़ी प्रशासन को खदेड़ दिया. पत्थरबाजी में अचंलाधिकारी और कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए. साथ ही सरकारी वाहन भी क्षतिग्रस्त होने की बात बतायी जाती है.

सभी घायलों को ईलाज के लिए गरखा पीएचसी में भर्ती किया गया.  मौके पर पहुंचे एसडीओ और एसडीपीओ ने लोगों को समझा बुझाकर जाम हटवाया.

0Shares

Chhapra: सारण की नव पदस्थापित एसपी धूरत सायली के पद ग्रहण करने के बाद जदयू सारण की महिला जिलाध्यक्ष माधवी सिंह पहली बार उनसे मिलने पहुंची.

इस मौके पर जिलाध्यक्ष ने एसपी को क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए शुभकामनाएं दी. उन्होंने एसपी को पौधा देकर सम्मानित किया.

माधवी सिंह ने कहा कि आप यहां के लोगों के लिए बहुत बड़ी प्रेरणा हैं. नई एसपी को बेहतर कार्य करने के लिए राष्ट्रपति से सम्मान भी मिल चुका है.

जिलाध्यक्ष ने कहा कि नई एसपी के आने से जिले में विधि व्यवस्था और बेहतर होगी. एसपी के कार्यों से हम सभी पहले से अवगत हैं.

इस मौके पर जिलाध्यक्ष के साथ जदयू के अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद थे. सभी ने एसपी को बुके देकर शुभकामनाएं दीं, वहीं इस स्वागत के लिए एसपी सायली ने जिलाध्यक्ष का शुक्रियादा किया.

0Shares

Nayagaon: जिले में खेल को बढ़ावा देने के लिए बुनियादी सुविधाओं का होना जरूरी है. खिलाड़ियों को आगे बढ़ाना है तो हमें उन्हें उचित इन्फ्राट्रक्चर और सुविधाएं देनी होंगी. खेल दिवस के अवसर पर शनिवार को नया गांव स्थित गोगल सिंह हाई स्कूल के खेल मैदान में सोनपुर विधानसभा के भावी प्रत्याशी डॉ चंदन लाल मेहता खिलाड़ियों से मिले. डॉ चंदन लाल नेता द्वारा ही इस मैदान में रसूल क्रिकेट एकेडमी व खुशी स्पोर्ट्स की स्थापना की गई है. डॉ मेहता ने कहा कि यहां खेल रहे खिलाड़ियों के लिए टावर लाइट की बहुत जरूरत है. इसको लेकर उन्होंने मंत्रालय को पत्र भी लिखा है.

डॉ चंदन लाल मेहता ने बताया कि बहुत सारे खिलाड़ी यहां प्रैक्टिस करने आते हैं शाम के बाद भी बहुत सारे खिलाड़ी अंधेरा हो जाने के कारण घर लौट जाते हैं अगर टावर लाइट लग जाए तो यहां के खिलाड़ियों के लिए अभ्यास करना बहुत ही आसान हो जाएगा. उन्होंने इसके लिए खेल मंत्रालय में पत्र लिखकर जल्द से जल्द टावर लाइट लगाने की मांग की है. डॉ मेहता ने बताया कि नया गांव में रोहित कुमार यादव द्वारा इस मैदान की देख रखी जाती है. पहले के मुकाबले यह मैदान डॉ मेहता के पहलसे दुरुस्त हो गया है. इस मौके पर मैदान में अभ्यास कर रहे खिलाड़ियों ने डॉ चंदन लाल मेहता को इस पहल के लिए धन्यवाद दिया.

0Shares

Chhapra: छपरा विधानसभा के मगाईडीह गाँव में भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सेंगर ने करिंगा पंचायत की महिलाओं के साथ बैठक की. बैठक में श्री सेंगर ने प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा शुरू की गई जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दिया. उपस्थित महिलाओं ने शिकायत किया कि कोरोना काल में सरकार द्वारा दिए जा रहे मुफ्त राशन की सुविधा सभी को नहीं मिल रही है क्योंकि बहुत सारे लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है. जीविका दीदी के माध्यम से ऐसे लोगों को चिन्हित कर नये राशन कार्ड बनवाने का कार्य शुरू किया गया था लेकिन अभी तक ऐसे लोगों को राशन कार्ड नहीं मिला है.

इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत बनने वाले मकानों की संवाद में चर्चा हुई जिसमें कई लोगों के आवेदन पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है. इसपर पुनः पदाधिकारियों से मिलकर इसपर कार्यवाही करने का अनुरोध किया गया. आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री सम्मान निधि एवं अन्य कल्याणकारी योजनाओं की चर्चा करते हुए श्री सेंगर ने कहा कि मोदी सरकार पूरी तरह गरीबों के प्रति समर्पित सरकार है और मोदी सरकार का नारा ही है- सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास. इसी नारे पर जनता ने मोदी जी पर पुनः भरोसा जताया है और शानदार बहुमत से उनकी सरकार बनवाया है. आगामी विधानसभा चुनाव की चर्चा करते हुए उन्होंने विश्वास जताया कि जनता मन बना चुकी है कि पुनः भाजपा गठबंधन की सरकार की ही विजय होगी.

0Shares

Chhapra: परसा प्रखंड के अन्याय पंचायत बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित था. उक्त पंचायत के वार्ड 4 के दर्जनों लोगों ने सीओ सह आपदा प्रभारी को एक आवेदन देकर गंभीर आरोप लगाया है. आवेदन में कहा है कि विशुनपुर गांव वार्ड चार में पंचायत के मुखिया के द्वारा कोई कम्युनिटी किचेन नही खोला गया था ना ही बाढ़ पीड़ितों के लिए जनरेटर लाइट की व्यवस्था की गयी थी. पंचायत के मुखिया बाढ़ के दौरान उस वार्ड में भी नही पहुंचे. न ही किसी का हाल समाचार लिया.

आवेदन में वार्ड सदस्य उदय कुमार ठाकुर, लालबाबू राय, रामयोध्या राय, शिवजी राय, धर्मेंद्र कुमार, ललन कुमार, संदीप कुमार अख्तर अली, गूँजेश कुमार, शैलेश कुमार, विपिन कुमार सहित सैकड़ों ग्रामीण हस्ताक्षरित है.

0Shares

Chhapra: सारण जिला के सदर प्रखंड के मौना पंचायत में वार्ड नंबर 6 में सात निश्चय योजना और नल जल के अंतर्गत उद्घाटन हुआ. बिहार सरकार पंचायती राज विभाग द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कर कमलों द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सारण जिला के सदर प्रखंड अंतर्गत मौना पंचायत के वार्ड नंबर 6 में माननीय मुख्यमंत्री नल जल सात निश्चय योजना का उद्घाटन समापन हुआ.

इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य सदस्य माननीय मुखिया मंजू देवी, वार्ड सदस्य इंद्र पातू देवी, पंचायत सचिव बलेश्वर माझी, वार्ड सचिव सुनील कुमार सिंह, संचालक अमर राय के द्वारा कार्य को सफल बनाया गया.
मुखिया मंजू देवी ने कहा कि नल जल योजना गरीब असहाय जनता के हित में यह योजना बहुत लाभकारी है. इसीलिए मैं माननीय मुख्यमंत्री को हार्दिक बधाई देती हूं.

0Shares

मढ़ौरा: भारतीय जनता पार्टी के कई कार्यकर्ता राष्ट्रीय जनता दल में मढ़ौरा के राजद विधायक जितेंद्र कुमार राय की उपस्थिति में दयालपुर बाजार पर शामिल हुए. शामिल होने वाले ने मुख्य रूप से रमेश प्रसाद, लल्लन सिंह, कैलाश साहू, मुकेश्वर प्रसाद आदि मढ़ौरा विधायक जितेंद्र राय के कार्यकलाप से संतुष्ट होकर यह जनता दल में शामिल हुए. रमेश प्रसाद ने कहा कि हम भारतीय जनता पार्टी से 20 सालों से जुड़े हैं लेकिन मढ़ौरा विधायक ने जिस प्रकार से प्राकृतिक आपदा बाढ़ एवं कोरोना महामारी मैं काफी सराहनीय कार्य किया पूरे क्षेत्र के लोग इससे काफी संतुष्ट हैं सभी लोग मदौरा विधायक जितेंद्र राय को पुनः तीसरी बार विधायक बनाने का पूर्ण कर लिया है.

मढ़ौरा विधानसभा में राष्ट्रीय जनता दल उम्मीदवार जितेंद्र राय को सभी जाति और धर्म के लोगों का समर्थन प्राप्त है. जिस प्रकार इन्होंने मढ़ौरा में विकास कार्य किया है वह काफी सराहनीय है और प्रशंसनीय है उम्मीद है आगे अगर सरकार बनी तो सरकार में भी मढ़ौरा का प्रतिनिधित्व रहेगा.

इस अवसर पर मढ़ौरा के राजद विधायक जितेंद्र राय ने कहा कि अब लोग डबल इंजन की सरकार से काफी तरस आ चुके हैं. आने वाले समय में जनता मन बना चुकी है कि बिहार में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में नया सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से हमारे नेता तेजस्वी यादव का युवाओं और सभी वर्गों का समर्थन मिल रहा है जिससे बिहार के मुख्यमंत्री घबराए हुए हैं और रोज झूठी घोषणाएं करने का काम कर रहा है. बिहार के नियोजित शिक्षक अनुबंध कर्मी सभी लोग सरकार झूठी घोषणाओं से तंग आ चुके हैं. अगर हमारी सरकार बनी तो सभी की मांगों को पूरा किया जाएगा. विधायक श्री राय ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल का नया नेतृत्व सबका साथ सबका विकास चाहती है. बिहार में जिस प्रकार से बेरोजगारी बाढ़ महामारी से लोग त्रस्त हैं सरकार द्वारा आम लोगों के हित में कोई कार्य नहीं किया गया है. अब समय आ गया है इस बहुरूपिया सरकार को आप लोग बदलिए.

0Shares

Sonpur: सोनपुर क्षेत्र के कई पंचायतों को बाढ़ से राहत दिलाने के लिए विभिन्न स्थानों पर जलबन्द द्वार को खुलवाए गए. सोनपुर के डूंगरी बुजुर्ग, नयागांव, रसूलपुर, गोपालपुर चतुरपुर, परमानंदपुर, गोविंद चौक, दुधाला, भरपुरा चित्रषेनपुर, कल्याणपुर, शिकारपुर इत्यादि यानी सभी पंचायतों में आयी बाढ़ से आमजन परेशान हैं. गुरुवार को सोनपुर विधानसभा के भावी प्रत्याशी डॉ चन्दनलाल मेहता ने पहल करते हुए फाटकों को खुलवाने का काम किया. सबसे पहले डॉ मेहता ने विभिन्न पंचायतों में भ्रमण कर आम लोगों से मिले, फिर लोगों ने उन्हें जानकारी दी कि विभिन्न इलाकों में बाढ़ का पानी जमा हो गया है जिससे आम जन परेशान है.

इसके बाद डॉ मेहता ने संबंधित विभाग के अभियंता से बात कर उनसे जानकारी ली एवं बाढ़ से प्रभावित लोगों के स्थिति से अवगत कराया. गंगा नदी के जल स्तर को घटते हुए देखकर उन्होंने कार्यपालक अभियंता से आग्रह किया कि गोपालपुर जल बंद द्वार कैनाल को पूर्ण खोल दिया जाए. जिस पर अपने कनिया अभियंता को भेजकर तत्काल गोपालपुर जल बंद द्वार खुलवाए. इसके बाद लोगों को जलजमाव की समस्या से राहत मिलेगी. डॉ चंदन लाल मेहता ने बताया कि क्षेत्र के लोगों की जो भी समस्या है वह उनके साथ साझा कर सकते हैं, ताकि किसी प्रकार की समस्या से निपटने के लिए तुरंत कार्रवाई की जा सके. फाटक खुल जाने के बाद आम लोगों ने जदयू नेता डॉ चंदन लाल नेता को धन्यवाद दिया. इस मौके पर आनंद किशोर सिंह व जदयू मीडिया प्रभारी शंकर मालाकर मौजूद रहे.

0Shares