सड़क निर्माण के लिए युवक ने प्रधानमंत्री को भेजा आवेदन

सड़क निर्माण के लिए युवक ने प्रधानमंत्री को भेजा आवेदन

Chhapra: जब जनप्रतिनिधि जनता की नहीं सुनते है तब जनता को खुद ही आगे आकर समस्याओं का निवारण करवाना पड़ता है.

छपरा-पटना मुख्य मार्ग (NH-19) विशेनटोला से दक्षिण खलपुरा की ओर आने वाली सड़क टूट जाने के कारण पुर्ननिर्माण करवाने के संबंध में खलपुरा निवासी आशीष कुमार ने प्रधानमंत्री कार्यालय को आवेदन भेजकर सड़क निर्माण की मांग की है.

आशीष ने आवेदन में छपरा-पटना मुख्य मार्ग (NH-19) विशेनटोला से दक्षिण खलपुरा की ओर आने वाली सड़क जो कि गंगा घाट तक जाती है के टूट जाने के कारण जगह-जगह 2-3 फीट गढ्ढा होने की बात कही है. इस सड़क के जर्जर होने से प्राथमिक विधालय खलपुरा, मध्य विधालय गोलि्डनगंज, राय साहब कालिका सिंह उच्च विधालय खलपुरा, आचार्य नरेन्द्र देव पब्लिक स्कूल खलपुरा, सेक्रेट हर्ट मिशन स्कूल जलालपुर, खलपुरा, F.C.I गोदाम जलालपुर, खलपुरा, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खलपुरा जाने के लिए एक मात्र यही सडक है. जिसके बुरी तरह से टूट जाने के कारण आमलोगों, शिक्षकों-छात्रों, सरकारी कर्मचारियों सहित डाक्टर एवं अस्पताल में एंबुलेंस से मरीजों को आने-जाने मे बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें