मशरक: थाना क्षेत्र के खजूरी गांव में हुई मारपीट की घटना में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को ईलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया वही प्राथमिक उपचार के बाद गभीर स्थिति के कारण अधेर रामप्रसाद सिंह कुशवाहा को चिकित्सक ने छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
घायलों में खजूरी गांव के रामप्रसाद सिंह कुशवाहा, सोनमर्ग कुमारी, रिंकू कुमारी शामिल है.
घायलों के परिजनों ने बताया कि दो दिन पहले बच्चे आपस मे झगड़ा हुआ था उसी बात को ले पंचायत करने हेतु रामप्रसाद सिंह कुशवाहा द्वारा पड़ोसियों को बुलाया गया. जब वे गए तो सभी मिलकर मारने लगा. जिसके कारण लोग घायल हो गए. घायलों को मशरक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया.
घटना की सूचना पाकर थाना पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच कर रही है.