Chhapra: सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दूकानों के विरूद्ध प्राप्त परिवादों को गम्भीरता से लिया जाय और जाँच कर उसका त्वरित निष्पदान किया जाय ताकि किसी गरीब का हकमारी नहीं हो. उक्त निर्देश जिलाधिकारी डाॅ0 निलेश रामचन्द्र देवरे ने समाहरणालय सभागार में आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक कर अधिकारियों को दिया.

जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड के समय में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण और राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के खाद्यान्न का एक साथ निःशुल्क वितरण राशन कार्ड धारियों के लिए कराया जा रहा है. इसमें किसी भी तरह की अनियमितता पायी जाने पर दूकानों का अनुज्ञप्ति रद्द करने के साथ-साथ संबंधित दूकानदार के विरूद्ध प्राथमिकी भी दर्ज करायी जाय. इसमें अगर किसी अधिकारी की संलिप्ता पायी जाएगी या उनके विरूद्ध शिकायत पायी जाने पर भी कार्रवायी सुनिश्चित होगी. जिलाधिकारी के द्वारा सभी एमओ को नियमित रूप से दूकानों की जाँच करने का आदेश देते हुए कहा गया कि लाभार्थियों से मिलकर भी उनसे खाद्यान्न वितरण के संबंध में जानकारी प्राप्त करें.

बैठक में जिलाधिकारी का सबसे ज्यादा बल परिवादों पर रहा. जिलाधिकारी के द्वारा विगत जनवरी माह से मई माह तक प्राप्त सभी परिवाद पत्रों के विरूद्ध अभी तक क्या कार्रवाई हुयी कि जानकारी जिला आपूर्ति पदाधिकारी से माँगी गयी. इसके अतिरिक्त एमओ द्वारा किये गये जाँच एंव पायी गयी अनियमितता के विरूद्ध उनके द्वारा दिये गये प्रतिवेदन पर क्या कार्रवाई हुयी, इससे संबंधि जानकारी भी माँगी गयी. जिलाधिकारी के पुछने पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि सारण जिला के तीनों अनुमण्डलों में एडीएसओ का पद रिक्त है और 12 प्रखण्डों में एमओ भी नहीं है. जिलाधिकारी ने कहा कि क्या इसके लिए विभाग को पत्र लिखा गया है. इससे संबंधित संचिका जिलाधिकारी के समक्ष उपस्थापित नहीं करने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की.

नये राशन कार्ड की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी के द्वारा सभी तीनों अनुमण्डल पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि एक सप्ताह के अन्दर लम्बित आवेदनों के विरूद्ध राशन कार्ड निर्गत किया जाय. सभी एमओ को निदेश दिय गया कि अपने-अपने क्षेत्र के डीलरों के साथ भ्रमण कर यह देख लें कि राशन कार्ड केवल योग्य पात्रताधारी को ही मिला हो. अगर गैर पात्रताधारी को राशन कार्ड निर्गत है तो उसे रद्द कराने की अनुशंसा करें.

जिलाधिकारी ने कहा कि इमानदारी से कार्य करें. अगर कोविड के कारण किसी डीलर की मृत्यु हुयी है तो अनुकम्पा के आधार पर उसके परिजन को दस दिनों के अन्दर दूकान की अनुज्ञप्ति दी जाय.                          

अपर समाहत्र्ता, डाॅ गगन ने कहा कि अगर चावल की गुणवत्ता में शिकायत है तो तुरन्त कार्रवाई की जाय और चावल का वह बोरा संबंधित पैक्स को वापस कर दिया जाय और इसकी जानकारी क्वालिटी कन्ट्रोल, एजीएम और मुझे भी दिया जाय. किसी भी हाल में खराब चावल का वितरण लाभुकों को न किया जाय. टास्क फोर्स की बैठक में अपर समाहत्र्ता-सह-जिला प्रबंधक एसएफसी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी एवं सभी अनुमण्डल पदाधिकारी एमओ उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: जिले में कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सकारात्मक पहल की जा रही है। इसी कड़ी में विभाग ने कोरोना जांच में तेजी लाने के उद्देश्य से नये लक्ष्य को निर्धारित किया है।

अब सारण जिले में प्रतिदिन 1000 आरटीपीसीआर तथा 250 ट्रूनेट सैँपल कलेक्शन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस संबंध में राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने पत्र जारी कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है। जारी पत्र में कहा गया है कि जिले के अरटीपीसीआर एवं ट्रूनेट से जाँच के लिए नमूना संग्रहण के लक्ष्य को पुनरीक्षित करने की आवश्यकता समझी गई है। जिलावार आरटीपीसीआर एवं ट्रूनेट से जाँच के लिए नमूना संग्रहण का संशोधित लक्ष्य दिया गया है। पत्र के माध्यम से निर्देश दिया गया है कि अपने लक्ष्य के अनुरूप कोविड टेस्टिंग कार्य सम्पन्न करें। राज्य में कोविड के पॉजिटिवीटी रेट में लगातार कमी को देखते हुये आईसीएमआर के निदेश के अनुसरण में पूल टेस्टिंग किया जा सकता है।

सिविल सर्जन डॉ. जर्नादन प्रसाद सुकुमार ने कहा कि जांच में तेजी लाने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है। जितनी अधिक जांच होगी, कोरोना के खिलाफ लड़ाई उतनी ही मजबूत होगी। उन्होंने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि अगर कोरोना के माइनर लक्षण भी दिखे तो कोविड-19 जांच जरूर कराएं। जितना जल्दी जांच होगा उतना ही जल्दी उपचार शुरू होगा. इससे स्थिति गंभीर होने से बच सकती है। साथ ही इससे कोरोना के मामलों में भी कमी आएगी.गा बीमारी को छुपाने से स्थिति गंभीर हो सकती है, इसलिए बीमारी छुपाएं नहीं।

गांव स्तर पर किया जा रहा जांच
स्वास्थ्य विभाग की टीम जिले के विभिन्न क्षेत्रों में रैपिड एंटीजन टेस्टिंग के माध्यम से कोरोना टेस्ट करने का काम कर रही है। पर्याप्त मात्रा में एंटीजन किट के साथ लैब टेक्नीशियन की ड्यूटी लगाई गई है। शहरों, बाजारों और गांव में स्थान चिन्हित कर जांच की जा रही है।

संक्रमण के मामले में आ रही है कमी
जिले में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या में लगातार कमी आ रही है। यह जिले के लिए अच्छी खबर है। लॉक डाउन का सकारात्मक प्रभाव देखने को मिला है। संक्रमण के मामले भले ही कम हो गये हो लेकिन आमजनों को अभी भी सावधानी बरतनी जरूरी है। थोड़ी सी लापरवाही भारी पड़ सकती है। विशेष जरूरत होने पर हीं घर से बाहर निकलें। मास्क का उपयोग, शरीरिक दूरी का पालन तथा साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखें। लक्षण दिखने पर कोरोना का जांच कराएं।

ऐसे रोकें संक्रमण का प्रसार

• एक साथ 2 मास्क का प्रयोग करें
• आंतरिक स्थानों पर वायु संचार सुनिश्चित करें
• दूरी बनायें रखने की संभव प्रयास करें
• साबुन से नियमित हाथ साफ़ करते रहें
• कोविड मरीजों को अलग कमरे में रखें
• सतहों को नियमित रूप से कीटाणुनाशकों से नियमित रूप से साफ़ करें

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस कप्तान से प्राप्त निर्देश के आलोक में सारण पुलिस जिले में लगातार अपराधियों को पकड़ रही है. विगत दिनों गुप्त सूचना के आधार पर दरियापुर और परसा पुलिस ने अपराध की योजना बनाते आधा दर्जन अपराधियों को धर दबोचा हालांकि कुछ अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए. गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक लोडेड पिस्टल के साथ छह गोली, दो देसी लोडेड कट्टा, 315 बोर का कुल 11 गोली, चार मोबाइल, मारुति इको कार तथा पैशन प्रो मोटरसाइकिल बरामद की गई. गिरफ्तार बदमाशों में कुछ ऐसे हैं जो कई हत्याकांडों में आरोपित हैं. इसमें से एक भागलपुर जेल में दस वर्ष की सजा भी काट चुका है.

सोनपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान एएसपी अंजनी कुमार ने बुधवार को इसकी जानकारी दी.इस मौके पर प्रशिक्षु डीएसपी सुनील कुमार सिंह भी मौजूद रहे.

एएसपी बताया कि ये सभी अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. इसी बीच एसपी संतोष कुमार को गुप्त सूचना मिली कि दरियापुर थाने के परशुरामपुर में हत्या कांड के मामले में दस वर्ष की सजा काट चुके कुख्यात अपराधकर्मी बनवारीपुर निवासी तरुण राय अपने गिरोह के साथियों के साथ डकैती तथा हत्या की योजना बनाने के लिए वहां के लालमोहन राय के घर में वाहन एवं मोटर साइकिल के साथ जुटा हुआ है.

सूचना के बाद एएसपी अंजनी कुमार के नेतृत्व में दरियापुर तथा परसा थानाध्यक्ष के साथ अन्य पुलिस पदाधिकारी व सशस्त्र बल ने कार्रवाई करते हुए वहां से आधे दर्जन अपराधियों को अवैध आग्नेयास्त्र एवं गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया.

उन्होंने बताया कि इसमें गिरफ्तार तरुण राय का आपराधिक इतिहास है. उसपर दरियापुर के अलावे परसा थाना तथा भगवान बाजार थाना में भी विभिन्न मामले दर्ज हैं. उस पर अपने गवाह की हत्या तथा उसके शराब कारोबार का विरोध करने वाले चौकीदार की हत्या समेत अन्य कई संज्ञेय अपराध के मामले दर्ज हैं. वह छपरा जेल में बंद था. वहां उसने ऐसा उत्पात मचाया कि मजबूरन उसे भागलपुर जेल स्थानांतरित किया गया. वहां वह दस वर्ष की सजा काट कर लगभग डेढ़ महीने पहले आया है. उसके आने के बाद सोनपुर तथा दरियापुर व अन्य थानाक्षेत्र में अपराध की घटनाएं बढ़ गयी हैं. उससे इस क्षेत्र में हुई विभिन्न आपराधिक घटनाओं के संदर्भ में गहन पूछताछ की जा रही है.

0Shares

Mashrakh : मशरक थाना क्षेत्र के बहरौली गांव में दबंगों द्वारा जबरदस्ती बांस काटने के विवाद में मारपीट में चार लोग घायल अवस्था में इलाज के लिए पीएचसी मशरक में भर्ती कराएं गये. जहां उनकी पहचान बहरौली गांव निवासी शंभूनाथ महतो के 54 वर्षीय पुत्र कृष्णानाथ महतो, काशीनाथ महतो की 13 वर्षीय पुत्री सुनिता कुमारी, कृष्णा नाथ महतो की 45 वर्षीय पत्नी शांति देवी और दूसरे पक्ष से फुलेना साह के 24 वर्षीय पुत्र वकील साह के रूप में हुई.

मामले में घायल कृष्णा नाथ महतो ने बताया कि 15 दिनों पहले बास काटने के दौरान मारपीट हुई जिसमें घायल हुए थे. मामले में थाना पुलिस को आवेदन दिया गया पर पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं हुई.

वही बुधवार को फिर से दबंगई से बास काटा जानें लगा उसी को रोकने पर मारपीट की गई जिसमें चारों घायल हो गए. मामले में थाना पुलिस को फिर से आवेदन दिया गया मामले में थाना पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.

0Shares

छपरा (सारण): विधायक श्रीकांत यादव ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया.इस दौरान उन्होंने अस्पताल में उपचार कराने आये लोगों की समस्याएं सुनी और निदान कराने का भरोसा दिया. निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य कर्मचारियों ने विधायक से कोरोना काल में अस्पताल में उत्पन्न समस्याओं रूबरू कराया. विधायक श्रीकांत यादव ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. साजन कुमार व प्रखण्ड स्वास्थ्य प्रबंधक राजू कुमार से अस्पताल की व्यवस्था में सुधार लाने का निर्देश दिया. इस मौके पर अवधेश यादव, अहमद अली, जितेन्द्र यादव, उपेन्द्र यादव, बिजय यादव, जाकिर हुसैन, राकेश रवि, जितेन्द्र सिंह आदि प्रमुख लोग मौजूद थे।

0Shares

Panapur: महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने बुधवार को सारण तटबंध का निरीक्षण किया. इस दौरान वे पानापुर प्रखंड के चकिया चिंतामनपुर से लेकर कोंध भगवानपुर स्थित मथुरा धाम तक गये एवं पूरे तटबंध का बारिकी से निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा तटबंध के सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता में है. जिसको लेकर व्यापक स्तर पर कार्य कराए जा रहे है.

उन्होंने ने कहा कि इसमें लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को किसी भी सुरत में बख्सा नही जाएगा. निरीक्षण के दौरान उपस्थित कार्यपालक अभियंता ने सांसद को बताया कि तटबंध जो कटाव वाले स्थल थे. उन्हें चिन्हित कर कार्य कराया जा रहा है. तटबंध पूरी तरह सुरक्षित कही पर कोई खतरा नही है.

सांसद के निरीक्षण के मौके पर बीडीओ महम्मद सज्जाद, सीओ रंधीर प्रसाद, भाजपा नेता संजय सिंह, अमरनाथ सिंह, संतोष सिंह, शम्भूनाथ प्रसाद, कुंदन कुमार,.मोबाइल सिंह सहित दर्जनो लोग उपस्थित थे.

0Shares

Taraiya: तरैया थाना क्षेत्र के बाजार स्थित एसबीआई बैंक से बुधवार को रुपये निकाल कर लौट रही एक महिला को उच्चकों ने कागज का बंडल थमाकर तीस हजार रुपये उड़ा लिए. पीड़ित महिला पानापुर थाना क्षेत्र के बकवां गांव निवासी पूना ठाकुर की पत्नी कलावती देवी बताई जाती हैं.

जानकारी के अनुसार बकवां निवासी पुना ठाकुर की पत्नी कलावती देवी अपने घर की ढलाई कराने के लिए तरैया बाजार स्थित एसबीआई के शाखा में पैसे निकालने आई थी उन्हें अकेला देख कर दो उचक्के उनके पीछे लग गए. जब महिला बैंक से रुपये निकाल कर घर जाने लगी तब एक ने कहा कि मैं दो लाख रुपए चोरी करके लाया हूं और मेरा साथी मुझसे रुपये लेने के लिए परेशान कर रहा है. इसलिए मेरे पास जो दो चार हजार रुपये हैं वह मैं देता हूं और जो आपके पास रुपये है वो आप दे दीजिए. बाद में इस दो लाख में से हम लोग आधा-आधा कर लेंगे. ऐसा कहते हुए उचक्के ने उस महिला को दिखाते हुए एक दो हजार रुपए अपने साथी को दिए और जल्दी-जल्दी महिला से भी तीस हजार रुपए लेकर अपने साथी को पकड़ा दिया.

कथित दो लाख की पोटली (कागज का बंडल) महिला को थमाते हुए बोला कि मैं इसको गाड़ी पकड़ा कर आता हूं तब इस रुपए में से आपको दे दूंगा, आप भागना मत. इतना कहने के बाद दोनों ही वहां से फरार हो गए और काफी देर तक नहीं लौटे तो महिला ने रुपये की पोटली खोलकर देखा तो उसमें कागज की नोटों की गड्डियां पड़ी थी. जिसे देखकर महिला ठगे जाने का एहसास होते ही दहाड़े मार-मार कर रोने लगी. महिला को रोता देख आसपास के लोग इकट्ठे हो गए लेकिन तब तक उचक्के नौ दो ग्यारह हो चुके थे.

0Shares

Mashrakh : मशरक-महम्मदपुर एसएच- 90 पर चैनपुर पेट्रौल पंप के समीप ट्रक से टक्कर लगने से बाइक सवार युवक गंभीर रूप घायल हो गया. मौके पर थाना पुलिस गस्ती दल पहुची और घायल को मशरक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल की स्थिति नाजुक देख बेहतर इलाज हेतु छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

घायल मशरक थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव के दीनानाथ राय के 25 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार राय बताया जाता है. जो अपने घर से बाइक से मशरक स्थित सेंट्रल बैंक में रूपये निकालने के लिए जा रहा था. इसी बीच चैनपुर पेट्रौल पंप के पास मशरक की ओर से जा रहा एक ट्रक ने धक्का मार भाग गया. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.

0Shares

जलालपुर: प्रखंड के पंचायत राज देवरिया के देवरिया ग्राम में सभा महतो के घर से मध्य विद्यालय देवरिया को जाने वाली सड़क की स्थिति दयनीय है. किए हुए पुराने सोलिंग की ईंटे कई जगह निकल चुकी हैं. इसके कारण राहगीरों को परेशानियों का सामना है.यह देवरिया ग्राम की सबसे महत्वपूर्ण सड़क है. इसी में देवरिया ग्राम का देवी स्थान तथा शिवालय भी है और यह मध्य विद्यालय तक जाने वाली मुख्य सड़क है.

इससे प्रतिदिन मध्य विद्यालय जाने वाले सैकड़ो बच्चों से लेकर देवी स्थान तथा शिवालय मे पूजा अर्चना करने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है. बरसात के दिनों में तो सड़क भयावह हो जाती है. उभरे गढे पानी भरा होने के कारण दिखाई नहीं पड़ते है. इससे चलने वाले लोग चोटग्रस्त हो जाते हैं. नव पंचायती राज के 20 साल पूरा होने पर भी इस सड़क की स्थिति बदहाल है. पंचायत की अन्य कई सड़कें पीसीसी हो गई हैं. इस सड़क को यूं ही छोड़ दिया गया है. इस सड़क से प्रभावित होने वाली लगभग 1000 की आबादी मे इस बावत काफी आक्रोश है.

लोगो का कहना है कि अभी तक यह सड़क पीसीसी नहीं हो पाई है| यह सड़क पूरी तरह जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा का शिकार है|

0Shares

Ekma : एकमा थाना क्षेत्र के हुस्सेपुर ग्राम पंचायत के रामनगर गांव में खेलने के दौरान करंट लगने से राजेश यादव के पुत्र विद्यापति यादव की मौत हो गई.

बताया जाता है कि विद्यापति यादव अन्य बच्चों के साथ अपने पड़ोसी के दलान में खेल रहा था. इसी दौरान विद्यापति यादव के हाथ से बिजली के खुले तार का स्पर्श हो गया. जिससे उसकी मौत हो गयी.

इस घटना के बाद गांव मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. विधायक श्रीकांत यादव ,अवधेश यादव व कामरेड अरूण कुमार ने राजेश यादव के पुत्र विद्यापति के असामयिक मौत पर गहरी संवेदना व्यक्त किया है.

0Shares

Chhapra: पूर्व मध्य रेलवे के दिघवारा व अंबिका भवानी स्टेशनों के मध्य दिघवारा के आउटर सिग्नल के समीप बुधवार को मालगाड़ी ट्रेन की चपेट में आने से एक 15 वर्षीय किशोर की मौत हो गई. मृतक की पहचान नहीं हो सकी है.

ग्रामीणों के अनुसार उक्त किशोर अप रेलवे लाइन के सहारे पश्चिम दिशा की तरफ जा रहा था तभी पीछे से आ रही मालगाड़ी ट्रेन की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

घटना के बाद सूचना मिलने पर दिघवारा के आरपीएफ प्रभारी ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. बाद में जीआरपी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. शव के बीच पटरी पर पड़े रहने के कारण इस रेलखंड पर लगभग दो घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा.

0Shares

Mashrakh: मशरक मुख्यालय में विगत रात्रि आये आंधी तूफान ने कहर ढाया है. बाजार में मनोज साइकिल स्टोर के दुकान का उपर लगा कर्कट तेज आंधी-तूफान ने दूर सड़क पर फेक दिया.रात के कारण किसी तरह की कोई अप्रिय घटना नही घटी. वही चन्देश्वर मोड़ बेनछपरा में सिंह ब्रदर्स ग्रुप इंजीनियरिंग वर्क्स का उपरी छत कर्कटनुमा तेज आधी-तुफान में उड़ कर बगल के घर पर जा गिरा जिसमें एक वृद्ध महिला दब गई.

मशरक थाना क्षेत्र के चंदेश्वर मोड़ के पास सिह ब्रदर्स ग्रुप इंजिनियर वर्क्स प्रतिष्ठान की पूरी शेड तेज आंधी की हवा में उड़ गई वही दुकान की चारदीवारी भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. दुकानदार शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि तेज आंधी तूफान ने दुकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया है जिससे उनको लाखों रूपये की क्षति हुई है.

वही महावीर चौक बस स्टैंड के पास ए टू जेड साइकिल स्टोर की भी शेड तेज आंधी में उड़ गई. वही तेज आयी बारिश से सभी समाने भीग गई जिससे हजारों रूपए की क्षति हुई है.

तेज आयी आंधी बारिश से बिजली सेवा भी बाधित रही वही ग्रामीण इलाकों में तों रात्री को गयी बिजली मंगलवार की दोपहर तक नही आयी

0Shares