अपराध को योजना बनाते आधा दर्जन अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अपराध को योजना बनाते आधा दर्जन अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Chhapra: सारण पुलिस कप्तान से प्राप्त निर्देश के आलोक में सारण पुलिस जिले में लगातार अपराधियों को पकड़ रही है. विगत दिनों गुप्त सूचना के आधार पर दरियापुर और परसा पुलिस ने अपराध की योजना बनाते आधा दर्जन अपराधियों को धर दबोचा हालांकि कुछ अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए. गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक लोडेड पिस्टल के साथ छह गोली, दो देसी लोडेड कट्टा, 315 बोर का कुल 11 गोली, चार मोबाइल, मारुति इको कार तथा पैशन प्रो मोटरसाइकिल बरामद की गई. गिरफ्तार बदमाशों में कुछ ऐसे हैं जो कई हत्याकांडों में आरोपित हैं. इसमें से एक भागलपुर जेल में दस वर्ष की सजा भी काट चुका है.

सोनपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान एएसपी अंजनी कुमार ने बुधवार को इसकी जानकारी दी.इस मौके पर प्रशिक्षु डीएसपी सुनील कुमार सिंह भी मौजूद रहे.

एएसपी बताया कि ये सभी अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. इसी बीच एसपी संतोष कुमार को गुप्त सूचना मिली कि दरियापुर थाने के परशुरामपुर में हत्या कांड के मामले में दस वर्ष की सजा काट चुके कुख्यात अपराधकर्मी बनवारीपुर निवासी तरुण राय अपने गिरोह के साथियों के साथ डकैती तथा हत्या की योजना बनाने के लिए वहां के लालमोहन राय के घर में वाहन एवं मोटर साइकिल के साथ जुटा हुआ है.

सूचना के बाद एएसपी अंजनी कुमार के नेतृत्व में दरियापुर तथा परसा थानाध्यक्ष के साथ अन्य पुलिस पदाधिकारी व सशस्त्र बल ने कार्रवाई करते हुए वहां से आधे दर्जन अपराधियों को अवैध आग्नेयास्त्र एवं गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया.

उन्होंने बताया कि इसमें गिरफ्तार तरुण राय का आपराधिक इतिहास है. उसपर दरियापुर के अलावे परसा थाना तथा भगवान बाजार थाना में भी विभिन्न मामले दर्ज हैं. उस पर अपने गवाह की हत्या तथा उसके शराब कारोबार का विरोध करने वाले चौकीदार की हत्या समेत अन्य कई संज्ञेय अपराध के मामले दर्ज हैं. वह छपरा जेल में बंद था. वहां उसने ऐसा उत्पात मचाया कि मजबूरन उसे भागलपुर जेल स्थानांतरित किया गया. वहां वह दस वर्ष की सजा काट कर लगभग डेढ़ महीने पहले आया है. उसके आने के बाद सोनपुर तथा दरियापुर व अन्य थानाक्षेत्र में अपराध की घटनाएं बढ़ गयी हैं. उससे इस क्षेत्र में हुई विभिन्न आपराधिक घटनाओं के संदर्भ में गहन पूछताछ की जा रही है.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें