Chhapra:  जिले में 30 लाख लाभार्थियों को टीका देने का लक्ष्य रखा गया है. सारण में अब तक कुल 4 लाख 90 हजार लाभार्थियों का टीकाकरण किया जा चुका है. उक्त जानकारी जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे ने जिला स्तरीय कम्युनिकेशन टास्क फोर्स की बैठक में दी. 

उन्होंने कहा कि  जिले में 45 प्लस के 1 लाख 30 हजार लाभुकों को टीका दिया गया है. इस उम्र के करीब 5 लाख लाभुकों को टीका देने का लक्ष्य है. 18 से 44 उम्र वाले 20 लाख लाभार्थियों को टीका देना है. अभी 18 से 44 उम्र वाले 71 हजार लाभार्थियों को टीका दिया गया है.

डीएम ने कहा कि टीकाकरण पूरे राज्य में सारण जिला दूसरे स्थान पर है. सारण जिले में लहलादपुर प्रखंड टीकाकरण में काफी बेहतर प्रदर्शन किया है. उन्होने कहा कि 10 जुलाई के बाद प्रतिदिन टीका का सप्लाई आने लगेगा. जिलाधिकारी ने कहा कि दशहरा पूजा के पहले 30 लाख लोगो का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है.

 

 

0Shares

मांझी: रविवार को माझी पुलिस ने बलिया मोड़ से वाहन चेकिंग के दौरान एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से बड़ी मात्रा में फ्रूटी शराब बरामद किया गया है. वहीं उपयोग में लाई गई बाइक जप्त कर लिया गया है. गिरफ्तार तस्कर एकमा थाना क्षेत्र के भोरहो पूर् निवासी परशुराम भारती का पुत्र नीरज कुमार भारती बताया गया है.

बताया जाता है कि बलिया मोड़ पर वाहन चेकिंग चल रहा था. तभी यूपी के तरफ से बाइक सवार अपने सब्जी के बोरी लादकर जा रहा था. तभी पुलिस ने शक के आधार पर उसे रोकना चाहा लेकिन वह पुलिस को देखकर बाइक तेज कर दिया. तभी पहले से तैयार पुलिस ने उसे लपक कर पकड़ लिया. पहले तो उसने कुछ भी होने से इंकार कर दिया लेकिन थाने लाकर जब सब्जी के बोरी का तलाशी लिया गया तो सब के सब भौचक्का रह जाए. बोरी से एक के बाद एक फ्रूटी शराब का कार्टून निकलने लगा.

शराब तस्कर पुलिस को झांसा देकर सब्जी का व्यापारी बन कर सब्जी के बोरी में शराब छुपाकर तस्करी करता था. लॉकडाउन में बेकारी दूर करने के लिए यह धंधा कर पैसा कमाना चाहता था. जो पुलिस के हत्थे चढ़ गया. शराब अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है.

0Shares

इसुआपुर/मशरख : प्रखंड के मुरवां गांव के पूर्व मुखिया श्रीभगवान बैठा की पुत्री मोनिका कुमारी ने बीपीएससी की 64 वीं फाइनल परीक्षा में शानदार सफलता हासिल कर सुबे में अपनी मेधा का परचम लहराया है. बिहार के अधिकारी वर्ग के लिए आयोजित इस प्रतिष्ठित प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर मोनिका ने प्रखंड का नाम रोशन किया है तथा प्रखंड वासियों का गौरव बढ़ाया है.

उसने ग्रामीण परिवेश में पढ़ाई कर खोभारी साह हाई स्कूल इसुआपुर से मैट्रिक की परीक्षा पास की. जिसके बाद राजेंद्र कॉलेज छपरा से स्नातक किया. उसके बाद मोनिका की शादी आंध्रा बैंक में पीओ के पद पर कार्यरत पिंटू कुमार से हुई. जो पटना में पोस्टेड हैं. जिनके सानिध्य और प्रेरणा से मोनिका बीपीएससी की तैयारी शुरू की और आज इस मुकाम पर पहुंची है. मोनिका ने अपनी सफलता का श्रेय पिता को भी दिया. जिन्होंने ग्रामीण परिवेश में रहते हुए उसे अच्छी शिक्षा दी.

इसुआपुर की बेटी की इस शानदार सफलता पर वरीय नेता शैलेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व मुखिया श्रीभगवान बैठा, माता माधुरी देवी, बहन निशा तथा भाइयों मनीष तथा मुकेश, स्थानीय विधायक जनक सिंह, पूर्व विधायक मुद्रिका प्रसाद राय, शिक्षक सुरेश प्रसाद श्रीवास्तव समेत दर्जनों पंचायत प्रतिनिधियों ने उसे बधाइयां दी हैं.

वही मशरक प्रखंड के लाल प्रवीण भाष्कर ने बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में 1403 रैंक हासिल कर सफलता प्राप्त किया हैं. जिससे मशरक के बुद्धिजीवियों व छात्र-छात्राओं में हर्ष व जश्न का माहौल है. प्रवीण भास्कर ने पूरे मशरक का नाम रोशन किया है. बताया जाता है मशरक सिनेमा रोड निवासी प्रवीण भास्कर के पिता हिन्दुस्तान फर्टिलाइजर कंपनी से सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं. मां कलावती देवी गृहनी हैं. मैट्रिक तक गांव के सरकारी स्कूल में उन्होंने पढ़ाई की. जिसके बाद उच्च शिक्षा ग्रहण करने को पटना चले गए. जहां से उच्च शिक्षा में कलकता से इंजिनियरिंग पूरी की. फिर पटना में आकर तैयारी शुरू की. उसी दौरान उनकी नौकरी पूर्व मध्य रेलवे में सहायक लोकों पायलट के पद पर चयन किया गया जिसमें वे अभी कोडरमा में कार्यरत हैं. प्रवीण भास्कर के घर में माता-पिता के अलावे तीन भाई और दो बहनें हैं. उत्तीर्ण आने पर घर में खुशी का माहौल है.

0Shares

Jalalpur: प्रखंड के अनवल संकुल के अंतर्गत विद्यालयों के शिक्षक अपने पोषक क्षेत्र के छात्र-छात्राओं के घर पहुंचकर कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए लोगों को प्रोत्साहित कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: सीएसपी, मोटर साइकिल लूट एवं वाहन चोरी के एक दर्जन कांडों का उद्भेदन, पुलिस ने अंतर जिला गिरोह के चार अपराधियों को किया गिरफ्तार, लूट एवं चोरी के 9 वाहन बरामद.

इस कार्य में अबतक की उपलब्धियों के लिए संकुल संसाधन केंद्र अनवल मे विद्यालय प्रधानों व शिक्षकों की बैठक आयोजित की गई. जिसमें शिक्षकों ने अब तक की किए गए कार्यो का विवरण प्रस्तुत किया की.

इसे भी पढ़ें: कोविड टीकाकरण जागरूकता के लिए 9 जून से सारण के सभी गांवों में महाअभियान, चौपाल लगाकर लोगों को किया जायेगा जागरूक

अध्यक्षता करते हुए समन्वयक मनीष कुमार व बीआरपी इंसाफ अली ने बताया कि 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को शत प्रतिशत टीकाकरण हो सके के लिए सभी शिक्षक कार्य करें. जो लोग अब तक वैक्सीन नहीं लिए हैं उन्हें लेने के लिए प्रेरित किया जाय. वैक्सीनेशन से होने वाले लाभों को उनको बताया जाए. कोरोना का एकमात्र इलाज वैक्सीनेशन ही है.

उन्होंने कहा कि कई लोगों को जानकारी नहीं है इसलिए वे वैक्सीन अब तक नहीं लिए हैं. ऐसे लोगों के बीच जागरूकता जरूर फैलाई जाए और उन्हें वैक्सीनेशन के लिए राजी कराया जाए.

मौके पर अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापक केदारनाथ शर्मा, सत्यनारायण साह, मंसूर आलम, हरिचरण राम, मिंटू प्रसाद, सुरेश सिंह, अशोक कुमार सिंह, राजू राम, राजू भारती, परशुराम सिंह भी उपस्थित थे. वहीं शिक्षक डा राजेश कुमार यादव के नेतृत्व मे प्राथमिक विद्यालय बलडीहा के शिक्षकों ने सामाजिक दूरी बनाते हुए बलडीहा ग्राम मे45+के ग्रामीणों के साथ चौपाल लगाई तथा कोविड वैक्सीनेशन के महत्व को समझाया तथा उन्हे वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित किया. मौके पर विद्यालय प्रधान उमेश यादव, परशुराम यादव, अंजू सिंह सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे.

0Shares

Marhaura: थाना क्षेत्र के सब्जी बाजार में सब्जी बेचने के विवाद को लेकर हुई मारपीट में तीन लोग घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.

इस संबंध में बताया जाता है कि सब्जी बाजार में दुकान लगाने को लेकर मरहौरा के असोइया निवासी सुजीत कुमार, अभय कुमार और तरैया के गवान्द्री निवासी रौशन कुमार के बीच विवाद हो गया जिसमें तीनो गंभीर रूप से घायल हो गए.

0Shares

Mashrakh: थाना क्षेत्र के सुंदर गांव में अवैध शराब बेचने से मना करने पर सगी माँ और बहन को शराब कारोबारी ने मारपीट कर घायल कर दिया. घटना के बाद दोनों घायल मशरख स्वास्थ्य केंद्र में पहुंची जहां दोनो घायलों का इलाज किया गया. घायल सूंदर गांव निवासी शिवसागर साह की पत्नी आशा देवी और बेटी मधुबाला बताई जाती है.

घायल आशा देवी ने पुलिस को आवेदन देते हुए बताया कि उनका लड़का गलत मेलजोल के कारण शराब का व्यवसाय करने लगा है. जिसे बार बार मना किया जाता है. शनिवार की देर रात भी उसे शराब का अवैध धंधा करने से मना किया गया जिसपर वह मारपीट करने लगा जिसमे मुझे और मेरी बेटी को मारपीट कर घायल कर दिया.

0Shares

Mashrakh: छपरा महमदपुर मुख्य मार्ग पर मशरख दलित टोला के समीप जेसीबी और बैंड पार्टी सवार ऑटो में जोरदार टक्कर हो गयी. घटना में चालक सहित 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए पीएचसी मशरख में भर्ती कराया गया. वही ऑटो के परखच्चे उड़ गए है.

घटना को लेकर घायल ऑटो चालक बंगरा तख्त टोला निवासी प्रमोद राय ने बताया कि ऑटो पर बैंड पार्टी के सदस्य बैठे थे. जिनको लेकर वह मरहौरा के मिर्जापुर जा रहा था इसी बीच दलित टोला के समीप जेसीबी से उसकी टक्कर हो गयी.जिसमे ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.

घटना में चालक की गंभीर स्थिति को देखते हुए छपरा रेफर कर दिया गया वही बैंड पार्टी के सदस्यों का इलाज किया गया.

पुलिस ने जेसीबी और ऑटो को जब्त कर लिया है.

0Shares

मसरख: थाना क्षेत्र के बेन छपरा गांव में बंद पड़े दो घरों से चोरों ने लाखों रुपए के सामानों की चोरी कर ली है. घटना को लेकर दोनों ही गृह स्वामियों द्वारा स्थानीय थाना में आवेदन दिया गया है.

इस संबंध में बेन छपरा निवासी विजय सिंह एवं संतोष सिंह ने बताया कि वह विगत कई महीनों से काम के सिलसिले में दिल्ली और पंजाब में रहते हैं. जहां पूरा परिवार उनके साथ रहता है. घर में ताला लगा था, बंद घर होने के कारण चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है.

उनका कहना है कि चोर रौशनदान के रास्ते प्रवेश कर घर के अंदर कमरों का ताला तोड़ते हुए रखे हुए कपड़ा बर्तन समान सहित अन्य सामानों की चोरी कर ली गई है.विजय सिंह ने बताया कि लड़की के शादी के लिए खरीदारी कर घर में सामानों को रखा गया था. जिनकी भी चोरी की गई है. हालांकि चोरी कब हुई इसका पता नहीं चल पाया है.

संतोष सिंह ने बताया कि विगत दिन दोनो भाई दिल्ली और पंजाब से मशरख अपने घर पहुंचे. जहां मुख्य द्वार का ताला खुलने के बाद दोनों ही घरों में चोरी की घटना होने की बात सामने आई. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

0Shares

Mashrakh: थाना क्षेत्र के चालीस आदी नहर के समीप दुकान बंद कर अपने घर जा रहे मोटर मिस्त्री को चाकू मार अपराधियों ने मोटर और रुपये छीन लिए. घटना के बाद घायल मोटर मिस्त्री को इलाज के लिए मशरख स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां घायल मिस्त्री गोपालगंज के बैकुंठपुर निवासी राजन कुमार ने बताया कि राजापट्टी में उसकी मोटर मरम्मती की दुकान है.

शनिवार को वह ग्राहक के 2 मोटर को लेकर अपने घर जा रहा था. किस इसी बीच अपराधियों ने उसको रोककर छीनने का प्रयास किया. जिसमे अपराधियों ने उसे चाकू मारकर 2 पानी का मोटर और पैकेट में रखे रुपये छीन लिए. इस मामले को लेकर घायल ने पुलिस को इस घटना से अवगत कराया है जिसके बाद पुलिस जांच कर रही है.

0Shares

Taraiya: थाना क्षेत्र के फेनहरा गांव में शनिवार की दोपहर एक मांगलिक कार्यक्रम शादी का माहौल गम में बदल गया. गांव से बारात के साथ निकल रही दूल्हे की गाड़ी से कुचल कर एक सात वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. वहीं इस दौरान कई लगभग आधा दर्जन बच्चें भी गंभीर रूप से जख्मी हो गए. मृत बच्ची उक्त गांव निवासी संजय प्रसाद की सात वर्षीय पुत्री अनुष्का कुमारी बताई जाती है.

जानकारी के अनुसार फेनहारा गांव से दोपहर बाद एक बारात निकल रही थी. दूल्हे की गाड़ी को महिलाएं परिछावन कर रवाना कर रही थी कि दूल्हे की गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेल रहे बच्चों को ठोकर मार दी. इस दौरान एक बच्ची दूल्हे की गाड़ी के चक्का के नीचे आ गई और चक्का से दबकर मौके पर ही उसकी मौत हो गई. जबकि कार की ठोकर से लगभग आधा दर्जन बच्चें गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. जिसके बाद उक्त गांव में शादी के खुशी का माहौल में मातमी में बदल गई. जिसके बाद गांव में मातमी सन्नाटा छा गया, हर तरफ चीख़-चीत्कार और कोहराम मच गया.

स्थानीय ग्रामीणों द्वारा घायलों बच्चों आनन फानन में इलाज के लिए चिकित्सकों के पास भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज चल रहा हैं.

वही घटना की जानकारी मिलते हैं तरैया थाने की पुलिस मौके पर पहुचकर बच्ची की शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया. वही दूल्हे की गाड़ी को जप्त कर पुलिस थाने लाकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. इधर घटना के बाद किसी दूल्हे को दूसरी गाड़ी से शादी के लिए भेजा गया.

0Shares

Chhapra: विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में अंतर्राष्ट्रीय वैश्य समाज के प्रत्येक सदस्यों द्वारा विभिन्न जगहों पर एक एक वृक्ष लगाये गए और स्वस्थ पर्यावरण के महत्व को लेकर जागरूक किया गया.

संस्था के प्रेसिडेंट आदित्य अग्रवाल ने बताया की 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है इसका एक मात्र उद्देश्य लोगों को प्रकृति के अंदर छुपे उसके अनमोल रहस्य को समझना एवं समझाना है. पिछले माह में देश ने ऑक्सीजन के अभाव में लोगों को दुनिया से जाते हुए देखा है, यदि अभी भी हम सब पर्यावरण के प्रति सचेत नहीं हुए तो इसके भयंकर दुष्परिणाम भविष्य में देखने को मिल सकते हैं. ज़रूरत है प्रकृति से प्रेम करने एवं ज़्यादा से ज़्यादा वृक्षारोपण करने का. यह पर्यावरण से खिलवाड़ करने का ही ही परिणाम है जो हमें कोरोना जैसे संक्रमण से रूबरू होना पड़ रहा है. पेड़ो को काटे नहीं, न ही लकड़ी का दुरुपयोग करें, अनुशासन का पालन और प्रकृति से नज़दीकी बढ़ाकर हम कई रोगों को खत्म कर सकते है.

वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ अधिवक्ता गंगोत्री प्रसाद, ओम प्रकाश गुप्ता, अधिवक्ता दीन दयाल कुमार, संतोष ब्याहुत,डॉ राजेश डाबर, गौरव ब्याहुत, सरदार राजू सिंह,सुधाकर प्रसाद, गिरधारी प्रसाद, प्रवीण ओबेरॉय, मुरारी प्रसाद, सनी ब्याहुत सहित अन्य लोगों ने अपना सराहनीय सहयोग प्रदान किया.A valid URL was not provided.

0Shares

Jalalpur: प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मंगोलापुर मठिया में विश्व पर्यावरण दिवस पर शिक्षकों ने पेड़ लगाकर पर्यावरण संरक्षण का प्रण लिया.

विद्यालय परिसर मे पेड़ लगाते हुए विद्यालय प्रधान अखिलेश्वर पांडेय ने बताया कि अब समय आ गया है कि हम पर्यावरण संरक्षण पर ज्यादा सचेत हो जाएं. प्रकृति हमें लगातार चेतावनी दे रही है. कोरोना काल में जिस तरह ऑक्सीजन की कमी हुई और हम परेशान हुए हैं हमें प्रकृति के द्वारा चेतावनी दी जा रही है. हमें सचेत की रहने की जरूरत है. पर्यावरण को हरा भरा बनाने के लिए सभी को संकल्पित होने की जरूरत है.

इसे भी पढ़ें: राजेश्वर कुंवर बने वाराणसी मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्य

उन्होंने कहा कि हरी भरी धरती ही कई विपदाओ से मुक्त कर सकती है. इसके पहले शिक्षको ने विद्यालय के कई छात्रो के अभिभावको से सम्पर्क कर वैक्सीनेशन के लिए उन्हे जागरुक किया.

मौके पर धीरज तिवारी अविनाश तिवारी, विजय कुमार साह, सुधा देवी भी उपस्थित थे.

 

 

 

0Shares