मढ़ौरा: स्थानीय विधुत विभाग के कनिय अभियंता के द्वारा शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के आठ लोग पर विधुत चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई गयी।

ग्रामीण क्षेत्र के जेई राजीव कुमार के द्वारा गोपालपुर निवासी अवधेश प्रसाद पर चोरी से टोका फंसाकर तिरानवे हजार सात सौ पांच रुपये की विधुत ऊर्जा के क्षति करने का आरोप लगाया है जबकि मिर्जापुर असोईयां निवासी जीतन सिंह पर चौतिस हजार छः सौ तीस रुपये व पियरपुरवां निवासी मोख्तार महतो की पत्नी हीरामुनी देवी पर दस हजार एक सौ पचासी रुपये की विधुत ऊर्जा चोरी से क्षति करने का आरोप लगाया है वहीं शहरी क्षेत्र के जेई राजु कुमार सोनी के टेहटी निवासी उमेश प्रसाद के पत्नी मीरा देवी पर दस हजार एक सौ रुपये, संत प्रसाद पर अठारह हजार पांच सौ सतानवे रुपये, राजु कुमार राय पर तेतीस हजार छः सौ उन्हत्तर रुपये, बदन राय, रुदल राय व पल्लु राय पर तीनों भाई के द्वारा संयुक्त रुप से चौबिस हजार छः सौ एकानवे रुपये और भीष्म प्रसाद यादव के द्वारा पैंतिस हजार पांच रुपये की विधुत ऊर्जा का क्षति के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराया है।

0Shares

जलालपुर: स्थानीय थाना परिसर में चल रहे पुलिस सप्ताह के अंतर्गत जनसंवाद का आयोजन किया गया.अध्यक्षता थाना अध्यक्ष मिहिर कुमार ने की .उन्होंने उपस्थित जनों से कहा कि पुलिस को सहयोग कीजिए, पुलिस हमेशा आपके साथ है.उन्होंने बताया कि चल रहे पुलिस सप्ताह के अंतर्गत 25 फरवरी को प्रशासन तथा पब्लिक के बीच जलालपुर हाई स्कूल के मैदान में एक क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया है.वहीं 26 फरवरी को वृक्षारोपण अभियान चलाया जाएगा और लोगों को इसके लिए प्रेरित किया जाएगा.

कार्यक्रम में बोलते हुए जिला सरपंच संघ के अध्यक्ष प्रभुनाथ सिंह ने कहा कि जलालपुर पुलिस हर मामले में अच्छा काम कर रही है .सरकार की दो महत्वपूर्ण योजनाएं शराबबंदी तथा बालू जिस पर जलालपुर पुलिस ने अपनी पकड़ बनाई है. 85% तक मामलो को यहां थानाध्यक्ष के नेतृत्व में हल किया गया है.उन्होंने थानाध्यक्ष की इस बावत प्रशंसा की .उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की कि बसडीला में वाहन चेकिंग को बढाया जाय .वहां तेज गति से वाहन गुजरते हैं इससे बराबर दूर्घटनाएं हो जा रही है और लोगों को जान गंवानी पड़ रही है .वहीं माधोपुर पंचायत के पूर्व मुखिया मनोज मिश्र ने कहा कि पूरे प्रदेश में पुलिस सप्ताह मनाया जा रहा है. यह बहुत अच्छा कदम है .इससे आम जनता और पुलिस के बीच बेहतर सौहार्द बनेगा तथा समस्याओं का निराकरण होगा.मौके पर विजय कुमार, राजेश तिवारी सहित कई गणमान्य भी उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: बिहार पुलिस सप्ताह 2022 के अवसर पर जिलास्तर पर ट्रैफिक जागरूकता और सड़क सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन हुआ.
शहर के थाना चौक पर जिला परिवहन पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक ( मु0 ), प्रभारी यातायात थाना एवं अन्य पदाधिकारी के साथ ही काफी संख्या में सम्मानित नागरिकगण, बुद्धिजीवी, विद्यालयों के स्कूली छात्र / छात्रा शामिल हुए.A valid URL was not provided.
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने इस अवसर पर बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चालकों के बीच हेलमेट का वितरण किया गया एवं जो वाहन चालक यातायात नियमों का पालन करते हुए पाये गये उन्हें गुलाब का फुल देकर अथवा माला पहनाकर सम्मानित किया. इस कार्यक्रम में स्कूली छात्र / छात्राओं द्वारा भी बढ़ – चढ़कर हिस्सा लिया गया तथा जो वाहन चालक यातायात नियमों का पालन नहीं कर रहे थे या बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चला रहे थे, उन्हें यातायात नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित किया गया एवं हेलमेट वितरित किया गया तथा गुलाब का फुल दिया गया.
साथ ही इसके उपरांत पुलिस अधीक्षक द्वारा स्कुली बच्चों के पुलिस कार्यालय में बैठक आयोजित कर यातायात नियम एवं सड़क सुरक्षा , महिला सुरक्षा, बैंकिंग / साईबर सुरक्षा एवं महिला सशक्तीकरण के विषय पर आवश्यक जानकारियों प्रदान कर इस सम्बंध में जागरूक किया गया. जिलास्तर पर आयोजित ट्रैफिक जागरूकता और सड़क सुरक्षा कार्यक्रम में जिला परिवहन पदाधिकारी सहित अन्य नागरिकगण द्वारा आवश्यक सहयोग प्रदान किया गया.
इस अवसर पर थानास्तर पर दिघवारा थाना में फुटबॉल मैच का आयोजन, जयगोविन्द उच्च विद्यालय के खेल मैदान में किया गया. जिसमें अंचल पुलिस निरीक्षक, सोनपुर स्थानीय जनप्रतिनिधि, पुलिस पदाधिकारी एवं प्रशासनिक पदाधिकारी के साथ ही सैकड़ों की संख्या में दर्शक उपस्थित थे.
डेरनी थाना में क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. जिसमें काफी संख्या में स्थानीय नागरिक युवा एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि शामिल हुए. मकेर थाना में जनसंवाद गोष्ठी, वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें सम्मानित नागरिकगण, बुद्धिजीवी, मीडियाकर्मी सहित कई पदाधिकारी शामिल हुए.
0Shares

Panapur: बीडीसी की बैठक में छाया शिक्षा, स्वास्थ्य का मुद्दा

Panapur: प्रखंड मुख्यालय स्थित ई किसान भवन में बुधवार को बीडीसी की पहली बैठक आयोजित की गई. प्रखंड प्रमुख पुष्पा देवी एवं प्रभारी पंचायती राज पदाधिकारी तरुण कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में शिक्षा एवं स्वास्थ्य का मुद्दा छाया रहा.

बैठक की शुरुआत में प्रभारी पंचायती राज पदाधिकारी ने सभी नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों का एकदूसरे से परिचय कराया. बाद में उन्होंने सात स्थायी समितियों के गठन पर चर्चा करते हुए बताया कि प्रत्येक स्थायी समिति में कम से कम तीन सदस्य होंगे.

उन्होंने बताया कि यह समिति भी अलग से अपनी बैठक आयोजित कर विभिन्न योजनाओं एवं समस्याओं को बीडीसी की बैठक में पटल पर रख सकेंगे. धेनुकी पंचायत के बीडीसी सदस्य श्रीभगवान प्रसाद ने अपनी आपबीती सुनाते हुए एक जनवितरण दुकानदार द्वारा दुर्व्यवहार की शिकायत की.

उन्होंने कहा कि वह जनवितरण दुकानदार 5 किलो के बदले 4 किलो अनाज देता है. उन्होंने कोरोना काल के दौरान मध्य विद्यालय धेनुकी में एमडीएम योजना के खाद्यान्न वितरण में अनियमितता की भी शिकायत की.

वही रसौली पंचायत के बीडीसी बिंदेश्वरी सिंह ने बीईओ से विद्यालयो के खुलने एवं बंद होने की जानकारी एवं शिक्षकों की सूची उपलब्ध कराने की मांग की.

भोरहा पंचायत की बीडीसी सदस्या वीणा देवी ने भोरहा पंचायत में आशा कार्यकर्ताओं की बहाली का मुद्दा उठाते हुए कहा कि यह बहाली नियमो को ताक पर रखकर की गयी है.

उन्होंने इसकी जांच कराने की मांग की. इसके अलावे सदस्यों ने आंगनबाड़ी, रसौली स्थित जमींदारी बांध का भी मुद्दा उठाया.

बैठक में बीडीओ राकेश रौशन, सीओ रणधीर प्रसाद, बीईओ अशोक कुमार, उपप्रमुख कुसुम देवी, एमओ अजीत कुमार, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी ज्ञान रंजन, मुखिया अमरेंद्र कुमार सिंह, पूनम देवी सहित सभी जनप्रतिनिधि मौजूद थे.

0Shares

• शहर के कई केंद्रों पर चलाया गया टीकाकरण अभियान
• सिविल सर्जन के निर्देश पर चिह्नित केंद्रों पर किया गया टीकाकरण
• शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति के लिए किया जा रहा है प्रयास


Chhapra:  जिले में किशोर-किशोरियों को शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य हासिल करने का प्रयास किया जा रहा है। विभिन्न चरणों में अभियान चलाकर 15 से 17 वर्ष के लाभार्थियों का टीकाकरण किया जा रहा है। इसी कड़ी में मैट्रिक परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्रों पर टीकाकरण के लिए दो दिवसीय अभियान की शुरुआत की गयी। शहर के 24 परीक्षा केंद्रों समेत प्रखंडों में मैट्रिक परीक्षा केंद्रों पर टीकाकरण कैंप लगाकर परीक्षार्थियों का टीकाकरण किया गया। परीक्षा देकर बाहर निकल रहे छात्रों ने उत्साह के साथ टीकाकरण कराया। सिविल सर्जन डॉ. सागर दुलाल सिन्हा के निर्देश पर शहर के परीक्षा केंद्रों पर विशेष अभियान चलाकर परीक्षार्थियों को सुरक्षा कवच दिया गया। सभी किशोरों को टीका लगाया जा रहा है। कहा कि इस आयुवर्ग के लिए सरकार की महत्वपूर्ण पहल है । इस अभियान को सफल बनाने में सभी की भूमिका जरूरी है। जिले में अब 15 से 17 आयुवर्ग के 1,78,154 लाभार्थियों का टीकाकरण किया जा चुका है।

सेकेंड डोज पर विशेष जोर
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. चंदेश्वर सिंह ने कहा कि एक महीने का समय पूरा होने के बाद यह वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने के पात्र हैं, लेकिन दो हफ्ते का और समय अभी इनके पास है। टीकाकरण अभियान पूरी गति से चल रहा है। दूसरी डोज के पात्र किशोरों को जल्द से जल्द दूसरी डोज भी लगा दी जाए, इस पर जोर दिया जा रहा है। दूरदराज के स्कूलों में जाकर किशोरों को वैक्सीन लगाने का कार्य किया। पहली डोज को 28 दिन पूर्ण हो चुके हैं, जिसके चलते अब किशोरों को दूसरी डोज लगाई जा रही है।

तीसरी लहर को कम प्रभावी करने में टीकाकरण की अहम भूमिका
सिविल सर्जन डॉ. सागर दुलाल ने बताया वैश्विक महामारी कोरोना की तीसरी लहर के प्रभाव एवं प्रसार को कम करने में सरकार द्वारा अभियान चलाते हुए अधिक से अधिक लोगों को कोविड- 19 टीका से आच्छादित किया जाना एक महत्वपूर्ण एवं सफल रणनीति रही। उन्होंने बताया तीसरी लहर आने की आशंकाओं को देखते हुए सरकार द्वारा 15 से 18 वर्ष के किशोर एवं किशोरियों के लिए कोवैक्सीन का टीका दिया जाना भी सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण से किशोरों को बचाये रखने में कारगर हथियार साबित हुआ।

एक भी किशोर टीकाकरण से वंचित नहीं रहें
15 से 18 साल के एक भी किशोर टीकाकरण से वंचित नहीं रहें। इसके लिये हाउस-टू-हाउस सर्वे किया जायेगा। जिले में आगामी 27 फरवरी से पल्स पोलियो राउंड का संचालन किया जाना है। इसी क्रम में संबंधित कर्मियों की मदद से टीकाकरण से वंचित किशोरों को चिह्नित करने के उद्देश्य से हाउस-टू-हाउस सर्वे किया जायेगा। ताकि टीकाकरण से वंचित किशोरों का शतप्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करायी जा सके।

0Shares

बजरंगदल कार्यकर्ता हर्षा के निर्मम हत्या के विरोध मे बजरंग दल कार्यकर्ताओ ने कोपा मे निकाला मशाल जूलुस

जलालपुर: कर्नाटक में हर्षा की हत्या के विरोध मे बजरंग दल कार्यकर्ताओ ने कोपा नगर पंचायत में मशाल जुलूस निकाला. जुलूस मे शामिल सभी कार्यकर्ता भारत माता की जय, वंदे मातरम, हर्षा के हत्यारों को फांसी दो, हर्षा अमर रहे जैसे नारे लगा रहे थे. यदि शीघ्र हर्षा के हत्यारो को सजा नहीं दी जाती है तो विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ता पूरे छपरा जिला और पूरे बिहार समेत पूरे भारत में उग्र आंदोलन करेंगे.

कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओ विकास भारती, राजू ठाकुर, संजीत गुप्ता, हरेंद्र राम, सरोज राय, गुड्डू राय, मुकेश राय, गणेश गुप्ता, अंकित गुप्ता, रंजन गुप्ता, किशन कुशवाहा, विकास राम, रंजन राम, दीपक गुप्ता मुंशी राय और सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.

0Shares

बनियापुर: सहाजितपुर थाना क्षेत्र के मोती छपरा गाव मे शॉच को गयी एक महिला अज्ञात सकार्पियों ने कुचल डाला ,जिससे घटना स्थल पर ही महिला की मौत हो गयी।घटना की जानकारी ग्रामीणों को तब हुई जब लोग सुबह निकले। घटना के संबंध मे बताया गया है कि मोती छपरा गाव निवासी बिदा राय की 60 वर्षीय पत्नी शनिचरी देवी सुबह शौच के लिए बगल के सड़क पार कर रही थी,तभी तेज गति से आ रही अज्ञात सकार्पियों ने गक्का मार दिया ।जिससे बुरी तरह जख्मी होने के साथ महिला ने घटना स्थल पर दम तोड़ दिया।घटना से परिजनो मे मातमी सन्नाटा छा गया है।

0Shares

सारण पुलिस: 24 घंटे में विशेष अभियान चलाकर 60 अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Chhapra: सारण पुलिस ने जिले में कई थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर दर्जनों शराब निर्माण भठियो को ध्वस्त करते हुए सैकड़ो लीटर शराब को नष्ट किया.

पुलिस अधीक्षक के द्वारा दिये गए निर्देश के आलोक में असमाजिक तत्वों अपराधकर्मियों की गिरफतारी एवं शराब के सेवन, बिक्री, भंडारण, निर्माण, परिवहन आदि पर पूर्णरूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भट्ठी ध्वस्त करने हेतु कार्रवाई को दृष्टिगत रखते हुए शनिवार की रात्रि में 08 घंटे तक विशेष अभियान चलाकर कुल 60 ( साठ ) अभियुक्तों को गिरफ्तार कर मोटरसाईकिल – 05, साईकिल– 01, तथा 530 लीटर शराब जप्त किया गया.

इस दौरान पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार को नगर थानान्तर्गत गुप्त सूचना के आधार पर रूपगंज अड्डा नं0-02 से छापामारी कर 200 लीटर देशी शराब एवं 05 मोटरसाईकिल जप्त कर 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में नगर थानान्तर्गत 04 नामजद अभियुक्त के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.

गिरफतारी एवं बरामदगी

1. कुल गिरफतारी :- 60
2. मद्य निषेध के कांडों में गिरफतारी :- 33
3. हत्या / हत्या के प्रयास के कांडों मे गिरफतारी :- 06
4. जप्त शराब :- 530 ली0
5. शराब भट्ठी ध्वस्तः- 08
6. जप्त अन्यः मोटरसाईकिल- 05, साईकिल – 01
7. वाहन चेकिंग :- 19000/- रूपया

वही शनिवार को भगवान बाजार थानान्तर्गत गुप्त सूचना के आधार पर नया जॉन टोला से छापामारी कर 150 लीटर देशी शराब जप्त कर 01 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया.

इसके अलावे इसुआपुर थानान्तर्गत गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम सहवां एवं लौवां से छापामारी कर 35 लीटर देशी शराब जप्त कर 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया.

खैरा थानान्तर्गत गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम कालुपुर से छापामरी कर 30 लीटर देशी शराब जप्त कर 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया.

कोपा थानान्तर्गत गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम चैनपुर से छापामारी कर 25 लीटर देशी शराब जप्त किया गया.
डोरीगंज थानान्तर्गत गुप्त सूचना के आधार पर तिवारी घाट से छापामारी कर 10 लीटर देशी शराब जप्त कर 01 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया.

0Shares

अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार शिक्षक को कुचला, घटना स्थल पर हुई मौत

Baniypur: बनियापुर एनएच 331 पर डाढीबाढी के समीप एक अनियंत्रित ट्रक ने विपरीत दिशा से आ रहे बाईक सवार शिक्षक को कुचल डाला. जिससे शिक्षक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी है.वही बाइक पर सवार एक युवक को गंभीर चोट आई है, जिसे गंभीर स्थिति मे छपरा ले जाया गया.

घटना के संबंध मे बताया जाता है कि डाढीबाढी प्राथमिकी विद्यालय के शिक्षक प्रमोद कुमार साह अपने साथ छोटेलाल ओझा के साथ बाईक से बनियापुर जा रहे थे. तभी डाढीबाढी मोड़ के समीप अनियंत्रित ट्रक चालक ने बाईक सावार को धक्का मार दिया.जिससे बाईक पर सवार शिक्षक बुरी तरह कुचले गए.इस कारण घटना स्थल पर ही शिक्षक को मौत हो गयी.

वही उसी बाइक पर सवार एक युवक छोटे लाल ओझा को गंभीर चोट आई. घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर तेजी मे फरार हो गया. घटना की सूचना पर परिजनों ने दहार मारकर रोने से माहौल को गमगीन हो गया.

वही ग्रामीणों ने घटना पर आक्रोश जताते हुए एनएच पर घटों आवगमन को अवरुद्ध कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमाटम के लिए छपरा भेज दिया.

बतादे कि मृतक शिक्षक स्थानीय गाव निवासी गाव के प्राथमिक विद्यालय डाढीबाढ़ी मे वर्ष 2006 के नियोजित शिक्षक थे. मृत शिक्षक की पत्नी उषा देवी दो पुत्र एक पुत्री का रो रोकर बुरा हाल है.

घटना से आहत बनियापुर के शिक्षकों मे शोक की लहर है. मौके पर परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के अध्यक्ष, विनोद राय, इंद्रजीत महतो, अजीमुल्लाह अंसारी, माधुरी कुमारी, मुखिया पति राजू शर्मा आदि ने शोक संवेदना व्यक्त करते परिजनों को सह्नशक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की. वही अंचलाधिकरी स्वामी नाथ राम बीडीओ कर्पूरी ठाकुर बी ई ओ इंद्रकांत सिंह ने घटना पर संवेदना व्यक्त कर परिजनों को संतावना दिया.

0Shares

मशरख में भीषण सड़क दुर्घटना, कार की बॉडी काट निकाला गया मृत ड्राइवर का शव

Mashrakh: मशरक-छपरा मुख्य पथ एसएच- 90 पर केन्द्रीय विद्यालय के समीप कार – ट्रक की टक्कर में कार चालक की मौके पर मौत हो गई. वही दो सवार गंभीर रूप से घायल हो गए.

मौके पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार दलबल के साथ पहुंच दोनों घायलों को मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया तथा मृत कार चालक जो गाड़ी में फंसा था उसे कार की बॉडी को गैस कटर से कटवाकर बाहर निकाला गया.

मृतक बैगनार कार का चालक सिवान जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के जिनेदपुर गांव के मुर्तुजा मियां के 35 वर्षीय पुत्र अशरफ अली बताया जाता है. जबकि गंभीर रूप से घायल हरि किशोर यादव 35 पिता स्व चन्द्रमा यादव एवं रामलाल साह 60 पिता बिन्दा साह ग्राम खेड़वा बनसोही, थाना बसंतपुर, जिला सिवान है.

0Shares

Chhapra: हिजाब अरब के जलवायु और भौगोलिक परिस्थितियों के कारण चलन में आया परिधान है और इसका मजहब से कोई लेना- देना नहीं है. मजहब के नाम पर किसी देश विशेष की संस्कृति को किसी दूसरे देश पर थोपना गैर वाजिब है और भारत में भारतीय संस्कृति ही चलनी चाहिए न कि अरबी. ये बातें भाजपा नेता और किसान मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सेंगर ने राष्ट्रीय नमो सेना द्वारा रिविलगंज में आयोजित शिक्षा, संस्कृति और हिजाब विषय के संवाद कार्यक्रम में कहा.

उन्होंने कहा कि आप जिस भूभाग पर पैदा लेते हैं वहीं की संस्कृति आपकी अपनी संस्कृति होती है न कि आपके धर्म के उद्गम स्थल की संस्कृति. यह एक सामान्य मानवीय सिद्धांत है. पूरे दुनिया में हर देश की अपनी अलग- अलग संस्कृतियां हैं और यही विविधता मानव सभ्यता का सौंदर्य है. इस्लाम मजहबी एकरूपता के नाम पर इस विविधता को समाप्त करना चाहता है जो मानव सभ्यता के लिए खतरनाक है.

इस प्रकरण का सबसे दुखद पहलू यह है कि अपने को लेफ्ट और लिबरल कहने वाले लोग औरतों पर होने वाले इस जुल्म का बचाव कर रहे हैं. अभी तक उत्तर भारत में ही ये तथाकथित सेक्युलरिस्ट अपने नेरेटिव बनाने में कामयाब थे लेकिन अब इनके कुत्सित चालों से दक्षिण भारत भी अछुता नहीं रहा. ऐसी पिछड़ी विचारधारा जिसमें औरत को काले लबादे से ओढ़ाये रखा जाये, का समर्थन कर इनके चेहरे से खुद ही बुर्का हट गया है.

संवाद कार्यक्रम को जय प्रकाश विश्वविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष रजनीकांत सिंह ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय नमो सेना के जिलाध्यक्ष कुंदन सोनी ने किया. इस अवसर पर रवि भूषण मिश्रा, राकेश सिंह, दिवाकर सिंह, जीतेश कुमार आदि उपस्थित थे.

0Shares

बनियापुर: स्थानीय थाना क्षेत्र के कन्हौलो संग्राम दाहू मिया के टोला गाव मे खाना बनाने के क्रम मे आग की चंगारी से लगी आग मे हजारों की सम्पति राख हो गयी है।जहाँ ग्रामीणों की अथक प्रयास और थाना से आई फायर ब्रिगेड के द्वारा आग पर काबू पाया गया।
घटना के संबंध मे बताया गया है कि स्थानीय असगर मिया के छत पर फुशनुमा प्लानी मे खाना बनाया जा रहा था,जहा आग की चिंगारी से आग लग गयी।जिससे खाने पिने की समग्री सहित कपड़े ,आदि जल कर खाक हो गयी।

0Shares