स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के दिए निर्देश

स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के दिए निर्देश

Chhapra: स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी राजेश मीणा ने सरकारी अस्पतालों में आने वाले मरीजों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने तथा सभी मानकों पर निर्धारित लक्ष्य हर हाल में प्राप्त करने का निर्देश दिया.

जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि स्वास्थ्य सेवाएँ आमजनों तक आसानी से पहूॅचे इसके लिए सरकार पूर्णरुप से प्रयत्नशील है. कोविड संक्रमण के दौर के पष्चात पुनः सभी तरह की स्वास्थ्य सुविधाओं को उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए. सभी तरह की सुविधाओं के स्थिति की प्रखंडवार विस्तृत समीक्षा की गयी.

संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने हेतु जिलाधिकारी ने हर उपलब्ध संसाधनों का भरपूर उपयोग करने का निदेश दिया. आशा कार्यकर्त्ता को इसके लिए लक्ष्य देने को भी निर्देशित किया गया. जो आशा सही रूप में कार्य नहीं करे उन्हें पदमुक्त करने की कार्रवाई की जाय. जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को निदेश दिया कि प्रखण्डों में जाकर समीक्षा करें और लक्ष्य हासिल करने हेतु आवश्यक निदेश दें.

जिलाधिकारी ने कहा कि प्रतिदिन बनने वाले आयुष्मान भारत गोल्ड कार्ड की संख्या बढायें। पीएचसी और सीएचसी में आने वाले मरीजो का आयुष्मान भारत गोल्ड कार्ड बनवाया जाय और उसका लाभ दिया जाय. जिलाधिकारी ने कहा कि मरीजों को एम्बुलेंस सेवा उपलब्ध करायी जाय। जिलाधिकारी के द्वारा ई-जननी एवं आरसीएच पोर्टल पर इन्ट्री में तेजी लाने का निदेश दिया गया. आशा के इन्सेन्टिव का भुगतान शीघ्र कराने का निदेश दिया गया.

जिलाधिकारी ने कहा कि वैसे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जहाँ विभिन्न इंडीकेटरों पर प्रगति लगातार अच्छी नहीं दिख रही है. वैसे कम प्रगति वाले प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी और बीएचएम को चेतावनी देते हुए चिकित्सा सेवाओं में प्रगति लाने का निदेश दिया गया.

बैठक में उप विकास आयुक्त अमित कुमार, सिविल सर्जन, जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी, सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड हेल्थ मैनेजर सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.A valid URL was not provided.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें