यूक्रेन से वापस आयी छात्रा से मिला बीजेपी का शिष्टमंडल
Chhapra: युक्रेन से मेडिकल तृतीय वर्ष की छात्रा सकुशल वापस अपने घर आ गयी. प्रभुनाथ नगर निवासी संजय कुमार सिंह की पुत्री पूजा कुमारी विगत दिनों आने घर आई.
रविवार को पूजा से मिलने भारतीय जनता पार्टी का एक शिष्टमंडल पहुंचा जहाँ उन्होंने पूजा से आपबीती सुनी.
पूजा का कहना है कि युद्ध शुरू होने के बाद हम लोग काफी डरे एवं सहमे हुए थे. भारतीय द्रुतावास के निर्देश पर यूक्रेन छोड़ने के लिए 5 दिनों तक हम लोग मेट्रो प्लेटफार्म के अंदर रहे, फिर किसी तरह हिम्मत करके 11 किलोमीटर चलकर कीव स्टेशन पर पहुंचे. इस बीच जब भी सायरन बजता था तो हमलोग काफी डर जाते थे. वहां से बहुत ही जद्दोजहद करके पोलैंड बॉर्डर ट्रेन के माध्यम से पहुंचीं. तब जाकर घर वापसी की उम्मीद जगी.
चलंत चापाकल मरम्मती दल 20 प्रखंडों में खराब चापाकलों की करेगा मरम्मती : डीएम
भारत सरकार पोलैंड की मदद से अच्छी व्यवस्था कर वहां से दिल्ली एवं दिल्ली से पटना तक लाया गया. पूजा के माता-पिता ने भारत सरकार एवं स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी को बेटी को सही सलामती घर वापसी पर धन्यवाद दिया.
दुर्घटना: अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार स्वास्थ्य कर्मी को रौंदा
इस शिष्टमंडल में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र सिंह, क्षेत्रीय प्रभारी कीड़ा प्रकोष्ठ धर्मेंद्र सिंह चौहान, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य किसान मोर्चा मदन कुमार सिंह, सांसद कार्यालय प्रभारी कमलेश सिंह जिला महामंत्री किसान मोर्चा अर्द्धेन्दु शेखर, पूर्व मंडल अध्यक्ष सदर धीरज सिंह आदि कार्यकर्ताओं ने यूक्रेन से आई पूजा को मिठाई खिलाकर बधाई दिया.A valid URL was not provided.