Chhapra: सारण पुलिस के द्वारा अपराधियों के विरूद्ध एवं वारंट, कुर्की निष्पादन की दिशा में योजनाबद्ध अभियान चलाकर विगत दिवस को विभिन्न थानों से कुल 48 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

इसे भी पढ़ें: लूट, डकैती के आधा दर्जन से अधिक कांडो में वांछित कुख्यात अपराधकर्मी धर्मेन्द्र नट गिरफ्तार

कुल गिरफ्तार अभियुक्तों में हत्या के मामले में एक, डकैती के मामले में एक, बलात्कार के मामले में एक एवं हत्या के प्रयास के मामलें में 3  आरोपी शामिल हैं।

मुख्य गिरफ्तारियों में डोरीगंज थाना में 1. मंजु देवी पति सुनील साह को हत्या, मढ़ौरा थाना में 2. धर्मेन्द्र नट, पिता स्व0 योगेन्द्र नट को डकैती, रसूलपूर थाना में 3. दीपक चौबे, पिता धूपनाथ चौबे को बलात्कार, एकमा थाना में 4.़ अछयवट प्रसाद रस्तोगी, पिता स्व0 केदार प्रसाद रस्तोगी, नगरा ओपी में 5. हरेन्द्र साह, पिता दिनानाथ साह, अकिलपुर थाना में अनिल राय, पिता बहारन राय को हत्या के प्रयास के कांड में गिरफ्तार किया गया। कुल गिरफ्तार अभियुक्त में से 28 मद्यनिषेध के कांड का अभियुक्त है।

पुलिस के द्वारा शराब के विरूद्ध जीरो टॉलरेंस के तहत एंटी लीकर टॉस्क फोर्स द्वारा जिलान्तर्गत संयुक्त सघन छापेमारी अभियान चलाया गया. छापेमारी के उपरांत देशी शराब 285 लीटर, विदेशी शराब 12.42 लीटर, 03 मोटरसाईकिल जप्त किया गया। इस सुनियोजित अभियान के तहत मद्यनिषेध अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत कुल 13 कांड दर्ज एवं पीने वाले के विरूद्ध 07 सनहा दर्ज किये गए है। साथ ही 12 शराब की भठ्ठियों को ध्वस्त कर लगभग 1900 लीटर अर्धनिर्मित शराब विनष्ट किया गया है।

साथ ही परिवहन नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों से 61500 रू0 जुर्माना के रूप में वसूल किया गया है. विगत दिवस पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे जिला अंतर्गत विशेष अभियान चलाकर कुल 07 वारंट का निष्पादन किया गया.

0Shares

अवैध बालू के कारोबार पर ड्रोन कैमरे से रखी जा रही है नज़र : डीएम

Chhapra: समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक में अवैध बालू खनन एवं परिवहन के विरुद्ध सघन छापामारी लगातार करते रहने का सख्त निर्देश जिलाधिकारी राजेश मीणा ने दिया.

जिलाधिकारी ने अंचलवार जप्त अवैध बालू वाले ट्रकों के पार्किग हेतु स्थलों को चिन्हित कर पहुँच पथ की मरम्मति करवाने का निर्देश भी दिया गया.

जिलाधिकारी श्री मीना ने बताया गया कि अवैध बालू के कारोबार पर ड्रोन कैमरे से भी नजर रखी जा रही है. रात्रि में अवैध कारोबार पर रोक हेेतु इंफ्रारेड तकनीक के माध्यम से नजर रखी जा रही है. बालू के अवैध कारोबार में संलिप्त कारोबारियों से किसी भी तरह के साॅठगाठ को काफी गम्भीरता से लेने की चेतावनी भी दी गयी.

बालू के अवैध कारोबार को रोकने हेतु लगातार राज्य स्तरीय समीक्षा में जिले में किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की जा रही है. इसलिए इसमें शिथिलता बरतने एवं गड़बड़ी करने वाले पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों पर त्वरित कड़ी अनुशसनिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

बैठक में कार्यालय कक्ष में पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार, अपर समाहत्र्ता डाॅ गगन, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, जिला खनन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, डी.सी.एल.आर. जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी, सदर, खनन निरीक्षक, एम.वी.आई. एवं वीडियो काॅफ्रेसिंग के माध्यम से अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मढ़ौरा एवं सोनपुर, डी.सी.एल.आर सोनपुर एवं मढ़ौरा, सभी अंचलाधिकारी एवं सभी थाना प्रभारीगण उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: लूट, डकैती, चोरी के आधा दर्जन से अधिक कांडो में वांछित कुख्यात अपराधकर्मी धर्मेन्द्र नट को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.  उसे चोरी की मोटरसाईकिल एवं 20 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है.

सारण पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि पुलिस टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि कुख्यात अपराधकर्मी धर्मेन्द्र नट मोटरसाईकिल से देशी शराब लेकर दयालपुर चौक के तरफ आ रहा है. प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मढ़ौरा थानान्तर्गत दयालपुर चौक के पास सघन वाहन चेकिंग लगाया गया. इसी क्रम में छपरा की तरफ आ रहे एक मोटरसाईकिल सवार द्वारा भागने का प्रयास किया गया. जिसे वाहन चेकिंग में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी, कर्मियों द्वारा पीछा कर पकड़ा गया. पकड़े गये मोटरसाईकिल सवार की पहचान कुख्यात अपराधकर्मी धर्मेन्द्र नट, पे० चौकीलाल नट उर्फ भोला नट , सा० ओल्हनपुर , थाना- मढ़ौरा, जिला – सारण के रूप में करते हुए उसकी गिरफ्तारी की गई तथा उसके पास से चोरी की एक मोटरसाईकिल तथा 20 लीटर देशी शराब बरामद किया गया.

इस संबंध में मढौरा थाना कांड संख्या – 254 / 22 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. गिरफ्तार अपराधकर्मी धर्मेन्द्र नट आधा दर्जन से अधिक लूट, चोरी, डकैती के मामलों में वांछित थे तथा इनके द्वारा सारण जिलान्तर्गत विभिन्न क्षेत्रों में निरन्तर विभिन्न प्रकार के अपराध की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था. गिरफ्तार अपराधकर्मी धर्मेन्द्र नट द्वारा पुछताछ में विभिन्न घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गई है. गिरफ्तार अपराधकर्मी के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी.

0Shares

Chhapra: भूमि विवाद के निष्पादन हेतु किये जा रहे कार्यों की समीक्षात्मक बैठक के साथ जिला खनन टाक्स फोर्स की बैठक जिलाधिकारी राजेश मीणा की अध्यक्षता मे कार्यालय कक्ष में वीडियो काॅफ्रेसिंग के माध्यम से हुई।

जिलाधिकारी ने वीडियो काॅफ्रेसिंग केे माध्यम से उपस्थित जिले के सभी अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारीगणों को निर्देशित करते हुए कहा कि भूमि विवाद का निपटारा पूरी संवेदनशीलता एवं पारदर्शिता साथ करें। शनिवार को हर हाल में भूमि विवाद शिविर का आयोजन संयुक्त रुप से करें। शिविर की कृत कार्यवाही को चिन्हित साइट पर निश्चित रुप से अपलोड करें।

जिलाधिकारी ने बताया कि जमीन से संबंधित विवाद के निपटारा को सरकार के द्वारा अपने कार्यों की सूची में सर्वोच्चय प्राथमिकता दिया गया है। जमीन विवाद के कारण विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो जाती है। अंचलवार भूमि विवाद के मामलों की विस्तृत समीक्षा करते हुए उसके निष्पादन को प्राथमिकता देने का निदेष दिया गया।

जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक में अवैध बालू खनन एवं परिवहन के विरुद्ध सघन छापामारी लगातार करते रहने का सख्त निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिया गया। अंचलवार जप्त अवैध बालू वाले ट्रकों के पार्किग हेतु स्थलों को चिन्हित कर पहुँच पथ की मरम्मति करवाने का निर्देश भी दिया गया। जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि अवैध बालू के कारोबार पर ड्रोन कैमरे से भी नजर रखी जा रही है। रात्रि में अवैध कारोबार पर रोक हेेतु इंफ्रारेड तकनीक के माध्यम से नजर रखी जा रही है। बालू के अवैध कारोबार में संलिप्त कारोबारियों से किसी भी तरह के साॅठगाठ को काफी गम्भीरता से लेने की चेतावनी भी दी गयी। बालू के अवैध कारोबार को रोकने हेतु लगातार राज्य स्तरीय समीक्षा में जिले में किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की जा रही है। इसलिए इसमें शिथिलता बरतने एवं गड़बड़ी करने वाले पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों पर त्वरित कड़ी अनुशसनिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

बैठक में पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार, अपर समाहत्र्ता डाॅ गगन, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, जिला खनन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, डी.सी.एल.आर. जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी, सदर, खनन निरीक्षक, एम.वी.आई. एवं वीडियो काॅफ्रेसिंग के माध्यम से अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मढ़ौरा एवं सोनपुर, डी.सी.एल.आर सोनपुर एवं मढ़ौरा, सभी अंचलाधिकारी एवं सभी थाना प्रभारी उपस्थित थे।

0Shares

मशरक नगर पंचायत में होंगे 16 वार्ड, परिसीमन के बाद वोटर लिस्ट बनाने का काम शुरू, जाने वार्ड में कितनी है जनसंख्या

Mashrakh: आगामी नगर पंचायत के चुनाव को लेकर मशरक नगर पंचायत के परिसीमन का कार्य संपन्न हो चुका है.अब अंतरिम रूप से प्रशासनिक अमली जामा पहनाना बाकी है. मशरक पूर्वी व पश्चिमी पंचायत के 29 वार्ड को मिलाकर बनी मशरक नगर पंचायत में नए परिसीमन के बाद महज 16 वार्ड होंगे.

मशरक नगर पंचायत के परिसीमन का कार्य संपन्न हो चुका है. आगामी चुनाव में 16 वार्ड में चुनाव संपन्न होगे. परिसीमन के बाद अब भावी जनप्रतिनिधियों की सक्रियता बढ़ गई है. परिसीमन के बाद अब वोटर लिस्ट का निर्माण किया जाएगा.

नए परिसीमन के बाद मशरक नगर पंचायत के विभिन्न वार्ड की अनुमानित जनसंख्या

वार्ड 1 में 1548
वार्ड 2 में 1585
वार्ड 3 में 1658
वार्ड 4 में 1660
वार्ड 5 में 1654
वार्ड 6 में 1612
वार्ड 7 में 1609
वार्ड 8 में 1587
वार्ड 9 में 1536
वार्ड 10 में 1572
वार्ड 11 में 1607
वार्ड 12 में 1626
वार्ड 13 में 1194
वार्ड 14 में 1417
वार्ड 15 में 1177
वार्ड 16 में 1155 होगी.

इसी के बाद अब मतदाता सूची निर्माण का कार्य जारी हो गया है.

नगर पंचायत का पहला वार्ड मशरक पश्चिम टोला कोन्हवा से शुरू होते हुए बेनछपरा, शास्त्री टोला, गोपालबारी, मशरक बाजार, बड़हिया टोला, तख्त गांव, पूरब टोला, मोगलहिया, दक्षिण टोला होते हुए हनुमानगंज नगर पंचायत का अंतिम सीमा होगा.

इस तरह मशरक नगर पंचायत के उत्तर घोघारी नदी, पश्चिम बहरौली एवम गंगौली पंचायत का सीमा जबकि दक्षिण और पूरब तरैया थाना सीमाक्षेत्र के पंचायत होंगे.

0Shares

मां की चिता जला कर आए पुत्र को पिकअप भान ने कुचला, हुई मौत

जलालपुर :प्रखंड के विशुनपुरा गांव में एक ह्रदय विदारक घटना घटित होने से सभी की आंखें भर आई. विशनपुरा ग्राम वासी देवनाथ साह की 80 वर्षीय पत्नी सुनैना देवी की मौत मंगलवार की सुबह हो गई. शव का अंतिम संस्कार कर सभी परिजन रिविलगंज स्थित श्मशान घाट से संध्या घर आ गए. संध्या आठ बजे के करीब मृतका का 30 वर्षीय पुत्र जितेंद्र साह किशुनपुर बाजार से सामान खरीद करके घर लौट रहा था. इसी बीच विशुनपुरा ग्राम के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 331 पर बनियापुर से तेज गति से आ रहे पिकअप भान ने उसे कुचल दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

घटना के बाद परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलालपुर ले गए.इसी बीच रास्ते मे ही उसने दम तोड़ दिया. बाद में पोस्टमार्टम करने के लिए शव को छपरा सदर अस्पताल भेजा गया. पोस्टमार्टम के बाद बुधवार को पूर्वाहन 11बजे शव को विशुनपुरा लाया गया.

शव को देख कर सभी का रो रोकर बुरा हाल था. बाद में लोगों ने परिजनो का ढांढस बंधाया. शव का अंतिम संस्कार के लिए सभी परिजन उसे श्मशान घाट ले गए. इस हृदयविदारक घटना को देखकर ग्रामीणों की आंखें भर आई.

0Shares

महिला ने जहर देकर पति की कर दी हत्या ! जांच में जुटी पुलिस

इसुआपुर: थाना क्षेत्र के अचितपुर गांव में एक महिला द्वारा अपने पति की हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हालांकि पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है. पुलिस का कहना है कि हत्या कैसे हुई है, हत्या है या अन्य कारण यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मालूम चलेगा.

मृतक अचितपुर गांव निवासी दशरथ राय का 50 वर्षीय पुत्र राजकिशोर राय बताया जाता है. घटना को लेकर इसुआपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार राम ने बताया कि अचितपुर गांव निवासी दशरथ राय के पुत्र राजकिशोर राय के मौत की जानकारी मिली. जिसके बाद पुलिस ने घर पहुंच मामले की जानकारी लेते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी. घटना में प्रथम दृष्टया मौत का कारण फूड पॉइजनिंग लगता है. मृतक के शरीर पर किसी तरह का कोई निशान नहीं है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

उधर घर के लोगों ने मृतक की पत्नी पर रात्रि में राजकिशोर राय के खाना में जहर दिए जाने की बात कही जा रही है. उनका कहना है कि मृतक रात को घर पहुंचा जहां उसकी पत्नी ने खाना दिया जिसमे जहर मिला हुआ था, खाने के बाद सभी सोने चले सुबह सब जगे लेकिन राजकिशोर राय सोया ही रह गया. जिसके बाद हल्ला मचा और लोगों को इसकी जानकारी हुई. लोगों का कहना है कि पत्नी और पति के बीच पटरी नही जम रही थी जिसके कारण एक सुनियोजित तरीके से महिला ने अपने पति की हत्या जहर देकर की गई है.

उधर आरोपित महिला का कहना है कि वह और उसका पुत्र रात को सो रहे थे. राजकिशोर राय घर आए, खाना खाए और सो गए, उनकी मौत कैसे हुई यह उन्हें नही पता.

वही सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक का अन्य महिला से प्रेमप्रसंग चल रहा था. जिसकी जानकारी मृतक की पत्नी को थी. इसके पूर्व भी कई बार इस बात को लेकर पति पत्नी में विवाद हो चुका था, पत्नी द्वारा पति को सुधारने की बात कही जा रही थी लेकिन वह नही सुधार रहा था. इसी से प्रताड़ित होकर महिला ने यह कदम उठाया है. बताया जा रहा है कि पति के मौत के बाद महिला अपने पुत्र के साथ थाने में जाकर बैठ गई.A valid URL was not provided.

0Shares

मशरक: बाइक की आमने सामने की टक्कर में एक की मौत, दो घायल

Mashrakh: मशरक थाना क्षेत्र के मगुराहां गांव में सहाजितपुर – मशरक पथ पर दो बाईकों के आमने सामने की टक्कर में एक की मौत हो गई है. वही दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया. घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें रेफर कर दिया गया.

मृतक की पहचान मशरक थाना क्षेत्र के कवलपुरा पंचायत के मठिया गांव निवासी चंद्रदेव साह के 50 वर्षीय पुत्र राजबहादुर साह के रूप में हुई है.A valid URL was not provided.

0Shares

इसुआपुर में स्कॉर्पियो से बोका और बकरियों की चोरी, दो दर्जन से अधिक बकरियां बरामद

इसुआपुर: इसुआपुर थाना क्षेत्र में अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां प्रखंड से विभिन्न गांवों से बकरियों के चोरी का मामला सामने आया. मंगलवार की सुबह सुबह हुए इस अजीबोगरीब मामले की जानकारी मिलते ही थाना परिसर में इस चोरी को देखने के लिए भीड़ लग गई. आमतौर पर घर और दुकान में चोरी की वारदात शामिल होती है लेकिन इस बार बकरियों की चोरी ने लोगों को उत्सुकता को बढ़ा दी. बकरियों की चोरी वह भी स्कॉर्पियो से सुन आसपास के लोग थाना परिसर में खींचे चले आए. चोरी की बकरियों के साथ मिला 2 बोका भी शामिल था. जिसे देख लोगों ने चोरों की करनी पर खूब ठहाके लगाए. हालाकि इस चोरी की घटना में कोई हिरासत में नही आया लेकिन अपनी अपनी बकरियों को पाने के लिए लोग थाना पर जमे रहे.

घटना को लेकर बताया जाता है कि सोमवार की रात रामपुर अटौली के महुली गांव में बकरी चोर गिरोह के सदस्य चोरी कर रहे थे. इसी बीच संजीव कुमार ने देखा कि उनकी बकरियों को कोई चुरा कर स्कॉर्पियो में रख रहा है. हो हल्ला करने के बाद चोर भाग गए लेकिन संजीव ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया. चोर मशरख की ओर गोपालबाड़ी की तरफ गए, जहां संजीव ने मशरक पुलिस को फोन किया. चोर इसुआपुर की तरफ भागे तो संजीव ने उसका पीछा किया और इस बात की जानकारी इसुआपुर पुलिस को दी.

जिसके बाद पुरासौली नहर से वह वापस हो गया. लेकिन रात्रि गश्ती के दौरान पुलिस को श्यामपुर में स्क्रोपियो दिखी. जिसके बाद स्कॉर्पियो गड्ढे में पलट गई. हालांकि चोर भागने में सफल रहे. पुलिस ने स्कॉर्पियो के अपने कब्जे में लेते हुए थाने ले आई.

जहां से उसमे बांध कर रखी गई करीब दो दर्जन बकरियों को बरामद किया गया. जिसमे कई बकरियों की मुंह बांधने से मौत हो चुकी थी वही उसमे कई बोका भी शामिल था. बकरियों की स्कोरपियो से चोरी की घटना चर्चा का विषय बना हुआ है.

0Shares

पुलिस अधीक्षक ने किया इसुआपुर थाना का औचक निरीक्षण, ड्यूटी में लापरवाह 5 पुलिसकर्मी पर कार्रवाई

Chhapra: सारण के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के द्वारा 24/25 अप्रैल की रात्रि में इसुआपुर थाना का औचक निरीक्षण किया गया.

निरीक्षण के दौरान संतरी ड्यूटी एवं ओ० डी० ड्यूटी को अपने कर्तव्य पर उपस्थित नहीं पाया गया तथा थाना में गार्ड रजिस्टर संधारित नहीं पाया गया. थानाध्यक्ष द्वारा बताये अनुसार संतरी ड्यूटी में तैनात सिपाही बिना प्रतिस्थानी के ड्यूटी पर आये ही कर्तव्य स्थल से प्रस्थान कर गई थी जिस हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल प्रभाव से संतरी ड्यूटी में तैनात म० सि० / 87 रूपम कुमारी , म० सि० / 883 दीप्ति कुमारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया तथा गृहरक्षक 1883 को 02 माह के लिए कर्तव्य से वंचित किया गया है.

वहीं ओ० डी० ड्यूटी में अनुपस्थित पुलिस पदाधिकारी पु० अ० नि० नायक मांझी को एक निंदन की सजा दी गई है तथा भविष्य के लिए सचेत किया गया है. साथ ही इस संबंध में थानाध्यक्ष, इसुआपुर थानाध्यक्ष को अपने अधीनस्थों पर प्रभावकारी नियंत्रण नहीं होने के कारण एक निंदन की सजा दी गई है तथा भविष्य के लिए सचेत किया गया है. पुनरावृत होने पर कठोर अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी.

0Shares

इसुआपुर: पुलिस ने हंकारपुर गांव से शराब किया बरामद, व्यवसाई फरार

Isuapur: इसुआपुर थाना क्षेत्र के हकारपुर गांव में शराब के अवैध धन्धे के बारे में जानकारी मिलने पर थानाध्यक्ष संजय कुमार राम के नेतृत्व में अखिलेश कुमार यादव पिता सुदर्शन राय के यहाँ छापेमारी की गई. इस छापेमारी में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया गया.

मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में 750ml का नाईट ब्लू 55 पीस, 180ml का नाईट ब्लू 550 पीस वही 180ml का 8pm 45 पीस बरामद किया गया. सुदर्शन राय के यहाँ से कुल 148.35 लीटर शराब बरामद किया गया है. शराब धंधेबाज सुर्दशन राय व उसका बेटा अखिलेश कुमार यादव दोनों पुलिस के गिरफ्त से फरार है.

इसुआपुर पुलिस का मानना है दोनों शराब धंधेबाजों को पुलिस जल्द ही पकड़ लेगी. वही पुलिस ने एक गाड़ी भी बरामद की है.

0Shares

जलालपुर: प्रखंड के किशुनपुर स्थित हरपुर शिवालय में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया .केपी एंड संस ऑर्गेनिक प्राइवेट लिमिटेड के तत्वावधान में आयोजित स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन संत दामोदर दास जी महाराज ने किया .उन्होंने कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि आयुर्वेद भारत की प्राचीनतम चिकित्सा पद्धति है . यह बहुत कारगर है ,इसके द्वारा असाध्य रोगों सहित सभी रोगों का सरलता से इलाज संभव है.आयुर्वेदिक दवाओं का कोई साइड इफेक्ट भी नहीं है.यह सहज और सरल है. शिविर में दर्जनों रोगियों का फुल बॉडी चेकअप कर आयुर्वेदिक दवाएं दी गई. मौके पर वरुण सरकार, केपी सरकार, वंदना मंडल ,महादेव प्रसाद ,श्याम उपाध्याय ,तरुण सरकार सहित कई अन्य भी थे.

0Shares