मशरक नगर पंचायत में होंगे 16 वार्ड, परिसीमन के बाद वोटर लिस्ट बनाने का काम शुरू, जाने वार्ड में कितनी है जनसंख्या

मशरक नगर पंचायत में होंगे 16 वार्ड, परिसीमन के बाद वोटर लिस्ट बनाने का काम शुरू, जाने वार्ड में कितनी है जनसंख्या

मशरक नगर पंचायत में होंगे 16 वार्ड, परिसीमन के बाद वोटर लिस्ट बनाने का काम शुरू, जाने वार्ड में कितनी है जनसंख्या

Mashrakh: आगामी नगर पंचायत के चुनाव को लेकर मशरक नगर पंचायत के परिसीमन का कार्य संपन्न हो चुका है.अब अंतरिम रूप से प्रशासनिक अमली जामा पहनाना बाकी है. मशरक पूर्वी व पश्चिमी पंचायत के 29 वार्ड को मिलाकर बनी मशरक नगर पंचायत में नए परिसीमन के बाद महज 16 वार्ड होंगे.

मशरक नगर पंचायत के परिसीमन का कार्य संपन्न हो चुका है. आगामी चुनाव में 16 वार्ड में चुनाव संपन्न होगे. परिसीमन के बाद अब भावी जनप्रतिनिधियों की सक्रियता बढ़ गई है. परिसीमन के बाद अब वोटर लिस्ट का निर्माण किया जाएगा.

नए परिसीमन के बाद मशरक नगर पंचायत के विभिन्न वार्ड की अनुमानित जनसंख्या

वार्ड 1 में 1548
वार्ड 2 में 1585
वार्ड 3 में 1658
वार्ड 4 में 1660
वार्ड 5 में 1654
वार्ड 6 में 1612
वार्ड 7 में 1609
वार्ड 8 में 1587
वार्ड 9 में 1536
वार्ड 10 में 1572
वार्ड 11 में 1607
वार्ड 12 में 1626
वार्ड 13 में 1194
वार्ड 14 में 1417
वार्ड 15 में 1177
वार्ड 16 में 1155 होगी.

इसी के बाद अब मतदाता सूची निर्माण का कार्य जारी हो गया है.

नगर पंचायत का पहला वार्ड मशरक पश्चिम टोला कोन्हवा से शुरू होते हुए बेनछपरा, शास्त्री टोला, गोपालबारी, मशरक बाजार, बड़हिया टोला, तख्त गांव, पूरब टोला, मोगलहिया, दक्षिण टोला होते हुए हनुमानगंज नगर पंचायत का अंतिम सीमा होगा.

इस तरह मशरक नगर पंचायत के उत्तर घोघारी नदी, पश्चिम बहरौली एवम गंगौली पंचायत का सीमा जबकि दक्षिण और पूरब तरैया थाना सीमाक्षेत्र के पंचायत होंगे.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें