मशरक: मशरक-सहाजितपुर मुख्य पथ पर मदारपुर गांव में सरपंच के घर के सामने हाइबा ने एक बच्चे को कुचल दिया। मौके पर ही किशोर की मौत हो गई। मृतक मशरक थाना क्षेत्र के मदारपुर गांव के इरशाद खान के 3वर्षीय पुत्र एहसान बताया जाता है। घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच पड़ताल शुरूफड पङछर सरपंच प्रतिनिधि दीपक कुमार ठोघचकर दिया है। जबकि घटना स्थल रूप से उपस्थित है।

0Shares

वोल्वो बस ने कार को मारी टक्कर, उड़ गए परखच्चे, कार सवार चार घायल

Taraiya: मसरख तरैया मुख्य मार्ग पर रामबाग नहर पुल के समीप वोल्वो बस ने कार को जोरदार टक्कर मार दी, टक्कर में कार के परखच्चे उड़ गए. इस सड़क दुर्घटना में दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये तथा दो व्यक्ति आंशिक रूप से जख्मी हुए हैं. घायलों का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल तरैया में किया गया.

घायलों में पटना सिटी के जगदीश बहादुर सिंह का 29 वर्षीय पुत्र रवि कुमार, चालक रोहित तिवारी, सवार विक्की कुमार, शुभम कुमार का नाम शामिल है.

जानकारी के अनुसार दोपहर तीन बजे मशरक से रांची टाटा जानेवाली रौशन ट्रेवल्स एसी स्लीपर बस एसएच 73 मसरख-तरैया के रास्ते आ रही थी. तरैया नहर के रास्ते पटना नम्बर टवेरा कार पटना से सिवान जा रही थी. बस व कार के चालक काफी तेजी में थे कि इसी बीच रामबाग नहर पुल के समीप दोनों गाड़ियों में जोरदार टक्कर हो गई. टवेरा कार बस के अगले हिस्से में फँस गया जबकि एसएच 73 व नहर के रास्ते में उक्त जगह पर ब्रेकर की अतिआवश्यकता है. कार में सवार छह व्यक्ति थे जिसमें चालक समेत चार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये.

कार के चालक रोहित कुमार व आगे सीट पर बैठे रवि कुमार बस व कार की जोरदार टक्कर में कार में फंस गये. चालक रोहित को किसी तरह कार से बाहर किया गया लेकिन आगे सीट पर बैठे रवि कुमार का पैर बुरी तरह से फंस गया था. कार के मिस्त्री व जेसीबी के प्रयास से लगभग 45 मिनट के मशक्कत के बाद कार को काटकर कर रवि कुमार को सुरक्षित निकाला गया.

स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायलों को रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया. जहां सभी का प्राथमिक उपचार चल रहा है. वहीं बस- कार की टक्कर के बाद बस के चालक व अन्य स्टॉप नहर के रास्ते फरार हो गये. इधर पुलिस घटना स्थल पर पहुचकर जेसीबी से क्षतिग्रस्त टवेरा कार को सड़क किनारे कराया तथा बस को जप्त कर थाने ले गई.

0Shares

अनियंत्रित होकर टेंपू पलटा आधा दर्जन लोग घायल

Chhapra: जिले के अमनौर सोनहो मुख्य मार्ग पर ख़ोरी पाकर गांव के समीप अनियंत्रित होकर एक टेम्पू पलट गई. जिसमें सवार आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए.

घटना गुरुवार दोपहर की है. घायलों का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कराया गया. जहाँ प्राथमिक उपच्चार के बाद दो की गंभीर स्थिति को देख डॉ ने छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

घायलों में डेरनी थाना गांव के चालक दीनानाथ पासवान, दरिहरा सरैया गांव के सरनारायन गांव निवासी सुनील राम के पुत्र विवेक कुमार, इनका भांजी शशिकला कुमारी, पुत्री रागनी देवी, अनिशा कुमारी, बहन मंजू कुमारी समेत एक ही परिवार के सभी घायल है.

पीड़ित ने बताया कि मढौरा गढ़ देवी माता का पूजा अर्चना कर घर लौट रहे थे कि अचानक टेम्पू अनियंत्रित होकर पलट गई. लोगों के रोने चित्कारने की आवाज सुन स्थानीय ग्रामीण बीच बचाव के लिए दौरे. वही आ रही एक एम्बुलेंस से सभी को सामुदायिक अस्पताल पहुँचाया.

0Shares

जलालपुर : प्रखंड के पतीला निवासी प्रसिद्ध समाजसेवी व चर्चित लोक गायिका राजश्री के पिता सरोज सिंह अब नहीं रहे. उनकी 52 वर्ष की अवस्था में हार्ट अटैक से मौत हो गई .परिजनों के अनुसार बुधवार की संध्या चार बजे उन्हें हार्ट अटैक आया था.उन्हें आनन-फानन में छपरा चिकित्सकों के पास ले जाया गया ,जहां डॉक्टरों ने उन्हें पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया. वहीं इलाज के दौरान उनकी मौत हो ग ई. उन्हे राजश्री सहित तीन बेटियां व एक बेटा सत्यम है.अचानक हुई मौत से पूरा परिवार बिखर सा गया है. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था .अचानक हुई उनकी मौत से जलालपुरमें शोक की लहर दौड़ गई. वे सभी के बीच लोकप्रिय थे. उनके प्रति संवेदना व्यक्त करने वालों में सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल राजेश्वर कुंवर ,पवन तिवारी ,धीरज तिवारी, उमेश कुमार सिंह, उमेश तिवारी, युवा नेता प्रमोद सिग्रीवाल , अखिलेश्वर पांडेय, डॉक्टर धनंजय पांडेय, सुरेश सिंह,मुकेन्द्र सिंह अमरजीत सिंह, मनोज पांडेय,निशांत सिंह परमार ,अमृतेश सिंह,राधेश्याम गुप्ता,प्राचार्य विनोद मिश्र ,चंदन सिंह मिंटू,उदय सिंह सहित क ई अन्य भी शामिल है.

0Shares

Chhapra: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छपरा नगर इकाई का पुनर्गठन गंगा सिंह महाविद्यालय के सभागार में बैठक आहूत कर की गई।

नई कार्यकारिणी इस प्रकार है: 1. नगर अध्यक्ष: अनुपम कुमार 2. नगर उपाध्यक्ष :राजश्री, विनोद कुमार ,हरिकेश यादव, धनंजय आजाद! 3. नगर मंत्री: रविशंकर कुमार 4.नगर सह मंत्री: रोहित कुमार ,गुलशन कुमार ,आशुतोष कुमार, रुपाली कुमारी। 5.मीडिया कार्य प्रमुख: पीयूष कुमार। 6.एस एफ डी प्रमुख :गोविंद कुमार। 7. प्रमुख :चंदन कुमार सिंह 8.सोशल मीडिया : प्रमुख अंबुज कुमार 9.शोध छात्र कार्य प्रमुख: रितेश प्रकाश 10. राष्ट्रीय कला मंच संयोजक :ज्योति सिह।

कार्यकारिणी सदस्य: चंदन कुमार, विवेक कुमार, मनीष भारद्वाज, जितेंद्र कुमार, प्रवीण कुमार, आशीष कुमार, आदित्य सिंह।

इस मौके पर मुख्य रूप से विभाग संगठन मंत्री पुरुषोत्तम कुमार, शिक्षक हरि मोहन कुमार, जिला संयोजक प्रशांत कुमार, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रवि पांडे, नीरज यादव आदि उपस्थित थे।

0Shares

गंगा दशहरा पर भक्तों ने लगाई आस्था की डुबकी

Chhapra: गंगा दशहरा के अवसर पर नदी घाटों पर स्नान के लिए भक्तों का ताता लगा रहा. गुरुवार को अहले सुबह से ही नदी घाटों पर भक्तों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी. महिला पुरुष के साथ बच्चों ने भी गंगा दशहरा के अवसर पर नदी में स्नान कर पूजा अर्चना की.

इस अवसर पर शहर से सटे डोरीगंज के डोरीगंज, तिवारी घाट, बालू घाट, रिवीलगंज, सीढ़ी घाट, धर्मनाथ मंदिर घाट, मांझी के राम घाट, गोदना सेमरिया के नदी घाटों पर भक्तों ने आस्था की डुबकी लगाई. इस अवसर पर कई घाटों पर स्थित मंदिरों में लंगर का भी आयोजन किया गया. जहां भक्तों ने प्रसाद का सेवन किया.

वही कई मंदिरों में इस अवसर पर मेला भी लगाया गया. जहां पूरे दिन बच्चों, महिलाओं के साथ पुरुषों ने भरपूर आनंद उठाया.

0Shares

गंगा दशहरा के दिन लगेगा विदेशी ब्रह्म बाबा कोठेयां के पास लगेगा भव्य मेला

जलालपुर: प्रखंड के जलालपुर स्थित कोठेया विदेशी ब्रह्म बाबा के पास गुरुवार को गंगा दशहरा के दिन लगने वाले विशाल मेले में हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्त बाबा की पूजा अर्चना कर मंगल कामना करने के लिए पहुंचेंगे. सारण जिले में इस मेले का विशेष महत्व है. यह मेला भव्यता के लिए प्रसिद्ध है. इस मेले में तरबूज, मीठे की जलेबिया, मिट्टी के बर्तनो की रिकॉर्ड तोड़ बिक्री होती है. वही इस पंचांग वर्ष मे जिनके घरों में कोई मांगलिक कार्य हुए रहता है वे लोग आकर भी विदेशी ब्रह्म बाबा की पूजा अर्चना कर मंगल कामना करते हैं.विदेशी बाबा की पूजा अर्चना करने के लिए सिवान, गोपालगंज, बलिया, आरा सहित सुदूरवर्ती इलाकों से भी लोग पहुंचते हैं .ऐसी मान्यता है कि बाबा को अकौर बुकवा जिसे शादियों में विशेष तौर पर तैयार किया जाता है से पूजा अर्चना करने से बाबा प्रसन्न होते हैं.

ऐसी भी मान्यता है कि जिस दंपत्ति की शादी इस वर्ष हुई है वे बाबा के पास आकर पूजा अर्चना करते हैतो उनका गार्हस्थ जीवन सफलतापूर्वक व्यतीत होता है .लगने वाले मेले में कई स्वयंसेवी संगठन पानी ,शरबत, चना मीठा की व्यवस्था करते है.

मेले के बारे में ग्रामीण सविंद्र सिंह ने बताया यह ऐतिहासिक मेला है. उन्होंने जब से होश संभाला है उस समय से लेकर आज 35 वर्ष होने को है, वह लगातार इस मेले में एक स्वयंसेवक की तरह कार्य करते हैं .उन्होंने बताया कि यह मेला ऐतिहासिक तथा अपनी भव्यता के लिए प्रसिद्ध है .गंगा दशहरा के दिन विदेशी ब्रह्म बाबा की पूजा अर्चना कर लेने से पूरे वर्ष अमन चैन से पारिवारिक जीवन व्यतीत होता है.उन्होंने बताया कि मेले की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है.

दो दिन पूर्व जलालपुर बी डी ओ ने आकर यहां पर पूरी व्यवस्था का जायजा लिया .वहीं मुखिया तथा सामाजिक संगठनों के कर्ताओं ने भी यहां पर साफ-सफाई तथा मेले की तैयारियों की समीक्षा की है. सभी का यह प्रयास रहता है कि मेले में आने वाले किसी भी व्यक्ति को किसी तरह का कष्ट नहीं हो.वहीं सामाजिक कार्यकर्ता शैलेन्द्र साधु ने बताया कि उनकी इंसानियत जिन्दाबाद की टीम द्वारा जलालपुर बाजार स्थित नव निर्मित हनुमान मंदिर परिसर मे मेला मे आने वाले श्रद्धालुओ के लिए विशाल ठंढे प्याऊ की व्यवस्था की गई है जिसका उद्घाटन गुरुवार की सुबह संत दामोदर दास जी महाराज करेंगे.

0Shares

पुल से गिरकर युवक की मौत

Amnaur: थाना क्षेत्र के शगुनी गांव स्थित पुल से गिरकर बाइक चालक एक युवक की मौत मंगलवार को हो गई. मृतक परसा थाना क्षेत्र के अंजनी मठिया गांव निवासी शंभू सहनी का 25 वर्षीय पुत्र अरविंद कुमार साहनी बताया जाता है. सूचना के बाद अमनौर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि अरविंद अपनी बहन के देवर के तिलक में बीती रात्रि बनियापुर गया था. जहां लौटने के क्रम में बिना रेलिंग वाले पुल पर तीव्र गति से आ रहे किसी वाहन से बचने के क्रम में उसकी बाइक अनियंत्रित होकर पुल से नीचे जा गिरी. इस दुर्घटना में उसकी मौके पर मौत हो गई.

सूचना के बाद उसके घर वालों में कोहराम मच गया. वही उसके बहन के घर में भी शादी समारोह का उत्सव गमगीन हो गया. सदर अस्पताल में मृतक के परिजनों ने बताया कि उस पुल पर रेलिंग नहीं होने के कारण आयदिन दुर्घटनाएं होती रहती है और कई वाहन पुल से नीचे गिर जाते हैं.

0Shares

मशरक में पति ने अपनी ही पत्नी को खुरपी से काट काटकर किया घायल, पीएमसीएच रेफर

मशरक: थाना क्षेत्र के बलीबिशनपुरा गांव में ससुराल आय पति द्वारा पत्नी को खुरपी से आधा दर्जन जगहों पर गंभीर रूप से काटकर घायल करने का मामला प्रकाश में आया है. घायल महिला को इलाज के लिए परिजनों ने मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. गंभीर रूप से घायल महिला की स्थिति नाजुक देख चिकित्सक ने छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. छपरा सदर अस्पताल में घायल महिला की नाजुक स्थिति देखते हुए चिकित्सक ने पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. जहां महिला की इलाज चल रही है.

घायल महिला सिवान जिले के नवीगंज थाना क्षेत्र के उजाईना के निवासी दिनेश यादव के 38 वर्षीय पत्नी अनु देवी है. घटना के बारे में मंगलवार को पडोसियों ने बताया कि वह बली बिशुनपुरा गांव में ससुराल पुण्यकाल राय कि यहां आई थी. वही उसका पति दिनेश यादव भी पहुंचा बगल में पड़ोसी के घर तिलक समारोह था उसी में सभी परिजन घर से शामिल होने गए थे. घर पर महिला और उसका पति ही था. जिसमें किसी बात को लेकर महिला को पति द्वारा तेज धार खुरपी से काट काटकर घायल कर अधमरा कर दिया तथा फरार हो गया.

घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष दलबल के साथ मौके पर पहुंच जांच में जुट गये है. हालांकि पुलिस के आने के पहले ही दिनेश यादव फरार हो गया था.

0Shares

Chhapra: यक्ष्मा उन्मूलन को लेकर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा विभिन्न स्तर पर प्रयास किया जा रहा है। प्रधानमंत्री के द्वारा पूरे भारत को वर्ष 2025 तक यक्ष्मा उन्मूलन का लक्ष्य रखा गया है। सारण जिले को भी वर्ष 2025 तक यक्ष्मा उन्मूलन का लक्ष्य निर्धारित है। जिसके लिए यह आवश्यक है कि जन समुदाय में यक्ष्मा रोग से संबंधित मरीजों को सुगमतापूर्वक यक्ष्मा की दवा प्राप्त हो सके । इसको लेकर सिविल सर्जन डॉ. सागर दुलाल सिन्हा ने पत्र जारी कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है। सिविल सर्जन ने निर्देश दिया है कि ओपीडी काउंटर पर हीं यक्ष्मा की दवा वितरण करना सुनिश्चित किया जाये। ताकि यक्ष्मा मरीजों को भी एक ही स्थान से ससमय यक्ष्मा की दवा प्राप्त हो सके। अगर इस संबंध में वाह्य कक्ष से संबंधित कर्मचारी को प्रशिक्षण की आवश्यकता हो तो आपके यहाँ पदस्थापित यक्ष्मा सुपरवाइ जर से आवश्यक प्रशिक्षण प्राप्त करा दी जाय।

टीबी मुक्त बनाने के लिए हर संभव प्रयास:
सीडीओ डॉ. रत्नेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि जिले को 2025 तक टीबी मुक्त बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। टीबी मरीजों को इलाज के दौरान पोषण के लिए 500 रुपये प्रतिमाह दिए जाने वाली निक्षय पोषण योजना बड़ी मददगार साबित हुई है। नए मरीज मिलने के बाद उन्हें 500 रुपये प्रति माह सरकारी सहायता भी प्रदान की जा रही है। यह 500 रुपये पोषण युक्त भोजन के लिए दिया जा रहा है। टीबी मरीज को 6 महीने तक दवा चलती है। इस अवधि तक प्रतिमाह पांच 500-500 रुपये दिए जाते हैं ।

बलगम की सीबीनॉट से जांच:

सीडीओ ने बताया कि जो मरीज पहले से दवा खाये रहते हैं उनकी बलगम की सीबीनॉट से जांच की जाती है । इस जांच से एमडीआर-टीबी यानी मल्टी ड्रग रेसिस्टेंट टीबी का पता चलता है जिससे मरीजों के इलाज में सहूलियत होती है । टीबी शरीर के कई हिस्सों में हो सकता है जैसे छाती, फेफड़ों, गर्दन, पेट, आदि । टीबी की सही समय पर जाँच होना बहुत ही आवश्यक होता है । तभी हम इस घातक बीमारी से बच सकते हैं । टीबी उन्मूलन में प्राइवेट डॉक्टर भी सहयोग कर रहे हैं। टीबी उन्मूलन में प्राइवेट डॉक्टर मरीजों को इलाज के साथ उनके कोर्स को पूर्ण करने के लिए भी मरीज को प्रेरित करें।

ये हैं टीबी बीमारी के प्रारंभिक लक्षण :
• 15 दिन या इससे अधिक दिनों तक लगातार खांसी या बुखार रहना
• बलगम में खून आना
• एक माह या इससे अधिक दि:नों तक सीने में दर्द रहना
• लगातार शरीर वजन कम होना एवं कमजोरी महसूस होना

0Shares

पर्यावरण दिवस के अवसर पर एसएसबी ने किया पौधारोपण

छपरा: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 40 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा डुमरी बुजुर्ग स्थित अपने अधिगृहित भूमि और उत्क्रमित मध्य विद्यालय डुमरी बुर्ज के प्रांगण में मनोज कुमार उपमहानिरीक्षक सीमांत मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल पटना, के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 40 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल पटना के अधिकारियों एवं जवानों के परिवार ने वृक्षारोपण किया. इस मौके पर सभी वाहिनी के जवानों और वहां उपस्थित गांव के लोगो को बताया कि वर्ल्ड एनवायरनमेंट डे यानी विश्व पर्यावरण दिवस को मनाने का मकसद प्रकृति और मानव जाति के बीच तालमेल बना रहे.

पर्यावरण के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ मनाया जाता है. भारत सहित दुनियाभर में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता रहा है. दुनिया भर में 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन होता है. पर्यावरण के प्रति लोगों को सजग करने के लिए यह दिवस मनाया जाता है.

ट्रक और बाइक की टक्कर मे दो घायल

छपरा की मोहिनी पंडित बनी बिहार स्टेट अंडर 9 गर्ल्स चेस चैंपियन

‘भारत “गृहयुद्ध” की ओर बढ़ रहा है’: लालू यादव

स्‍वस्‍थ्‍य पारिस्थितिक तंत्र, भौतिक पर्यावरण पृथ्‍वी पर सभी जीवन के लिए महत्वपूर्ण हैं. हमारे पारिस्थितिकी तंत्र हमें स्‍वच्‍छ हवा, ताजा पानी, भोजन, संसाधन  और चिकित्‍सा प्रदान करते हैं. जैव विविधता, पृथ्‍वी पर जीवन की विविधता, का एक प्रमुख कारक है.

माही और आरोही का नया सांग ‘सुरतिया जान मार लागेला’ रिलीज

पत्रकार हत्याकांड के मृत घोषित गवाह के जिंदा होने पर पूछताछ करने सीवान पहुंची सीबीआई टीम

इस मौके पर सुवर्णा सजवाण कमांडेंट 40 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल पटना, अशोक सजवाण कमाडेंट सीमांत मुख्यलाय पटना, द्वितीय कमान अधिकारी कुमार राजीव रंजन, उप कमाडेंट शशि प्रकाश, उप कमाडेंट (चिकित्सा) डॉ सुधांशु श्रीकृष्णनन, सहायक कमांडेंट जयप्रकाश रंजन, निरीक्षक सुरेश जाट, निरीक्षक यश गुप्ता, निरीक्षक सैंगमिंगथंग हैमर अधीनस्‍थ अधिकारी एवं जवान उपस्थित थे.

A valid URL was not provided.
0Shares

ट्रक और बाइक की टक्कर मे दो घायल

इसुआपुर: थाना अंतर्गत मुख्य मार्ग पर ट्रक और बाइक की टक्कर में बाइक से बारात जा रहे दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसमें एक युवक को बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है. गंभीर रूप से घायल दोनों युवक बनियापुर थाना क्षेत्र के बनियापुर गांव निवासी अजीबुल खान के 26 वर्षीय पुत्र मोइन खान एवं कन्हैया साह का 22 वर्षीय पुत्र अरविंद कुमार बताये गये है.

उपचार के क्रम में घायल अरविंद कुमार ने बताया कि वे दोनों अपनी बाइक से बनियापुर से तरैया बरात जा रहे थे. तभी इसुआपुर थाना के समीप ट्रक और बाइक की टक्कर में दोनो गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में दोनों घायलों को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां मोइन खान की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस वाहन को जब्त कर जांच में लगी है.A valid URL was not provided.

 

0Shares