Chhapra: बनियापुर थाना क्षेत्र के हरपुर दक्षिण टोला गांव मे महिला से बेखौफ अपराधियों ने पिस्टल का भय दिखाकर 1.24 लाख रुपए छीनने का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला की पहचान हरपुर दक्षिण टोला गांव के सोना देवी ने स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है.

दर्ज प्राथमिकी मे बताया गया है कि बेटे की शादी है उसी मे बज़ार करने के लिए घर से बेटा ललन साह तथा बड़ी बहु के साथ चेतन छपरा पेट्रोल पम्प के समीप पी एन बी से 49 हजार रुपया निकासी कर निकली. घर से 75 हजार लेक्रर् आयी थी.

कुल 1 लाख 24 हजार रुपया हमारे पास था. अचानक गाव के रुपेश साह, विनय कुमार के  साथ अधीन साह उर्फ़ गणेश साह सहित दो अज्ञात हम लोगो को घेर लिए और देशी कट्टे के बल पर रुपेश साह ने कहा क्या देखते हो  पर्स छीनो. इसी बिच देशी कट्टा सिर पर सटा दिए पैसे से भरा पर्स लेकर भाग गए. वहीं मामले में थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

0Shares

बारात से वापस आ रहे युवक से मारपीट, थाने में पहुंचा मामला

मशरक : थाना क्षेत्र के बहरौली गांव में बारात से वापस घर आ रहे बाइक सवार को पहले से घात लगाकर मारपीट और रुपयों से भरा पर्स छीनने का मामला सामने आया है.

मामले में शुक्रवार को पीड़ित कवलपुरा गांव निवासी धनंजय कुमार सिंह पिता राजकिशोर सिंह ने थाना पुलिस को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है.

दिए गए आवेदन में उन्होंने बताया कि वे बाइक पर सवार होकर बारात से घर वापस कवलपुरा आ रहा था. इसी बीच बहरौली गांव में घात लगाकर दीपक कुमार, मुकेश ओझा, धनंजय ओझा के साथ तीन अज्ञात लोगों ने गाली गलौज करते हुए गर्दन से सोने का चेन, पर्स जिसमें सैंतीस सौ रुपए और दो पीस एटीएम कार्ड छीन लिए साथ ही विरोध करने पर बाइक तोड़ दिए और मारपीट कर घायल कर दिया गया.

घायलवस्था में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया. घायल ने थाना पुलिस को आवेदन दिया है. पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है.

0Shares

Chhapra: अपने जन्मदिवस पर उपहार में मिले चॉकलेट के बदले व्यवसायी शिवम गुप्ता के सहयोग से लगभग ₹500 जुटा कर प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित पल साक्षी ने उक्त राशि को वर्तमान असम बाढ़ त्रासदी राहत के लिए UNICEF INDIA को दान कर दिया है।

पल साक्षी की यह मानवीय पहल वर्तमान और भावी पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत साबित होगी और अधिकाधिक लोग अपने जीवन के व्यक्तिगत उत्सवों को मानवता के कल्याण के लिए समर्पित करेंगे।

गत 13 मई 2022 को अपने जन्मदिवस के अवसर पर पल साक्षी ने म्यूजिकल चैरिटी शो के माध्यम से यूनाइटेड नेशन्स सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स जॉइंट फण्ड के लिए करीब ₹10000 की राशि भी जुटाई थी।

 

0Shares

गोढ़ना और सिकटी गांव में थाना पुलिस और एएलटीएफ टीम ने की छापेमारी

मशरक: थाना पुलिस और एएलटीएफ टीम ने सोमवार को अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मशरक थाना क्षेत्र के गोढ़ना और सिकटी ख्जहा गांव में भारी संख्या में पुलिस बल के साथ छापेमारी की. इस दौरान तकरीबन महुआ फास को नष्ट किया गया

मौके पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ प्रशिक्षु दारोगा आशुतोष कुमार और एएलटीएफ के दारोगा मो फूलहसन ने साथ उक्त दोनों गांव में पुलिस बल के साथ छापेमारी की गई. तो कुछ लोगों के द्वारा महुआ शराब का धंधा किया जा रहा था। जिसके लिए खेतों में गढ़े खोद और आस पास के जंगलों में प्लास्टिक के गैलनो में महुआ फास को छुपाकर रखा गया है. जिसको निकाल नष्ट कर दिया गया. मौके पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि यदि आपके आस पास कोई भी अवैध शराब बिक्री या बनाया जा रहा है तो उन्हें सुचना दें.

0Shares

Chhapra: सारण जिला के भगवान बाजार थाना क्षेत्र से 28 मार्च 2022 को पी०एन० ज्वेलर्स में हुए लूटकांड का पुलिस ने उद्भेदन किया है.

इस लूटकांड को आधा दर्जन अज्ञातअपराधियों के द्वारा अंजाम दिया गया था. इस संदर्भ में भगवान बाजार थाना कांड संख्या – 158 / 22, दिनांक 28.03.22 धारा-395 मा०द०वि० दर्ज किया गया था.

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने कहा कि उनके नेतृत्व में एक विशेष अनुसंधान दल गठित कर त्वरित अनुसंधान, घटना में संलिप्त अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी एवं लूट गए ज्वेलरी की बरामदगी हेतु सघन छापामारी किया जा रहा था.

लूटकांड के सी०सी०टी०वी० फुटेज, मानवीय एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर घटना में संलिप्त अपराधकर्मी को चिन्हित करते हुए निरंतर छापामारी प्रारंभ की गई.

उन्होंने बताया कि छापामारी के क्रम में शुभम सिंह उर्फ पहलवान, पिता-सुभाष सिंह, सा०- रानीपुर जहानागंज, जिला आजमगढ (यू०पी०) को गोपालगंज से गिरफ्तार किया गया. पूछ-ताछ एवं अनुसंधान के कम में इन्होंने पी०एन० ज्वेलर्स लूट कांड तथा मढौर बाजार स्थित आर०के० ज्वेलर्स एण्ड सन्स में हुई हत्या में अपनी संलिप्ता स्वीकार करते हुए घटना कारित करने वाले एवं घटना कारित करने में सहयोग करने वाले अपराधकर्मियों का नाम पता बताया.

उन्होंने बताया कि इसके निशानदेही पर पी०एन० ज्वेलर्स लूट का सोने एवं चाँदी का आभूषण बरामद किया गया. अग्रतर अनुसंधान एवं छापामारी में इस कांड में संलिप्त विकास कुमार, पिता- स्व० मोहन प्रसाद, सा० विशनपुर दरगेचक, थाना-बनकटा, जिला- देवरिया (यू०पी०) एवं अनुराग सिंह, पिता ब्रह्मानंद सिंह, सा० नारायणपुर, थाना-नौतन, जिला-सिवान को गिरफ्तार किया गया है.

अनुसंधान एवं पूछताछ के कम में गिरफ्तार अनुराग सिंह ने भी पी०एन० ज्वेलर्स लूट कांड एवं दिनांक- 09 मार्च 2022 को मढ़ौरा बाजार स्थित आर०के० ज्वेलर्स एण्ड सन्स में हुई हत्या में अपनी संलिप्ता स्वीकार करते हुए घटना कारित करने में एवं घटना को कारित करने में सहयोग करने वाले अपराधकर्मियों का नाम पता बताया.

इसके निशानदेही पर आर०के० ज्वेलर्स एवं सन्स में लूट हेतु आए आपराधियों द्वारा घटना के क्रम में फायरिंग से हुई हत्या में प्रयुक्त पिस्टल की बरामद किया गया. बरामद पिस्टल एवं घटना स्थल से बरामद खोखा का एफ0एस०एल० से मिलान कराया जायेगा.

उन्होंने बताया कि अनुसंधान से स्पष्ट हुआ कि उपरोक्त दोनों ही घटना का मास्टरमाइन्ड राजू राम, पिता-हिरालाल प्रसाद, सा०- विशनपुर दरगेचक, थाना-बनकटा, जिला देवरिया (यू०पी०) है, जिसके साथ ये लोग सिवान, गोपालगंज, बगहा एवं अन्य कई जगह ज्वेलरी दुकान में सफलता पूर्वक लूट-पाट की घटना को अंजाम दिये है तथा इसका एक संगिठत गिरोह यू०पी० एवं बिहार के सीमावर्ती जिलों में संचालित है तथा विभिन्न जगहों से ऑपरेट करता है. राजू राम छपरा पुलिस के लगातार दबिश एवं छापामारी से सिवान में आत्मसमर्पण कर दिया है. जिसे सिवान जेल भेजा गया तथा कांड में संलिप्त विकास गौड़ को देवरिया जिला के रामपुर कारखाना थाना से दिनांक-18 मार्च 22 को गिरफ्तार कर देवरिया (यू०पी०) जेल भेजा गया.

इस कांड में संलिप्त अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी तथा लूट गये शेष ज्वेलरी की बरामदगी हेतु निरंतर छापामारी की जा रही है. अपराधकर्मियों का आपराधिक इतिहास भी पता किया जा रहा है. उनजो के बताया कि इस मामले में अबतक कुल 5 गिरफ्तारी हुई है.

पुलिस ने सोना की दो अंगुठी, चाँदी का पायल 24 पीस, सोना का हार एक पीस, सोने का कान की बाली दो पीस, एक सोना का सिकड़ी (महिला), सोना का सिकड़ी (पुरुष) एक, सोना का एक मंगलसूत्र, चाँदी का एक मंगलसूत्र, पी0एन0 ज्वेलर्स प्रिन्टेड बैग एक, काला रंग का एक स्पलेण्डर मोटरसाइकिल, घटना के समय पहने काला रंग का एक हेलमेट

अनुराग सिंह के निशानदेही पर मढ़ौरा आर०के० ज्वलेर्स एवं सन्स में हुई हत्या में प्रयुक्त लोडेड देशी पिस्टल, 2 गोली, 5 मोबाईल, घटना के समय पहने जूता, घटना समय पहने टी-शर्ट, समान ले जाने वाले बौरी बरामद किया है.

इस कांड के उद्भेदन में पु०नि० में ही मंजू, कुमारी सिंह, पुलिस केन्द्र, सारण, पु०नि०-सह-थानाध्यक्ष अकिल अहमद, मढ़ौरा एवं पु0अ0नि0 राजेश कुमार चौधरी, (डी०आई०पू०) एवं पु०अ०नि० मेराज आलम, पु०अ०नि० अमान अशरफ, प्रoपु०अ०नि० विवेक कुमार एवं विशेष अनुसंधान दल (एस०आई०टी०) के पुलिस पदाधिकारी और कर्मी शामिल थें

0Shares

Chhapra: देश की स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के अवसर पर खेल और खिलाड़ियों की अखिल भारतीय संगठन क्रीड़ा भारती के द्वारा रविवार 22 मई को आयोजित मां भारती की अभिनव अर्चना क्रीड़ा भारती के साथ राष्ट्र प्रदक्षिणा कार्यक्रम में शामिल युवाओं का छपरा पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया।

बताते चलें कि देश के स्वतंत्रता की अमृत महोत्सव के अवसर पर क्रीड़ा भारती के द्वारा रविवार को पूरे देश में एक ही साथ और एक ही समय में तीन सौ स्थानों से मोटरसाइकिल से मां भारती की प्रदक्षिणा कार्यक्रम की अभिनव कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस दौरान क्रीड़ा भारती के बाइकर्स पूर्व निर्धारित रूट से पूरे भारत में लगभग 18 हजार किलोमीटर की दूरी तय की।

उल्लेखनीय हो कि सारण जिले में यह अनूठा कार्यक्रम क्रीड़ा भारती के साथ राष्ट्र प्रदक्षिणा कार्यक्रम का शुभारंभ मांझी के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के परिसर से युवा समाजसेवी राणा प्रताप सिंह उर्फ डबलू सिंह व क्रीड़ा भारती उत्तर बिहार प्रांत के सह प्रांत मंत्री नवीन सिंह परमार ने बाइकर्स टीम को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा प्रदान कर के किया।

वहीं प्रदक्षिणा टोली के युवाओं का छपरा पहुंचने पर शहर के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के परिसर में एक भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर स्थानीय विधायक डॉ सी एन गुप्ता, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघचालक विजय कुमार सिंह, क्रीड़ा भारती के अमरेन्द्र कुमार सिंह, भाजपा के जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा, विद्यालय के प्रधानाचार्य आशुतोष कुमार दास और संस्कार भारती के उत्तर बिहार प्रान्त महामंत्री सुरभित दत्त ने फुल-मालाओं से स्वागत किया।

इस मौके पर क्रीड़ा भारती के सारण विभाग संयोजक डॉ सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य खेल के जरिए चरित्र और चरित्र के जरिए देश निर्माण करना है, ताकि भारत देश स्वस्थ, सक्षम और समर्थ बन सके। क्रीड़ा भारती के द्वारा आयोजित यह अपनी तरह का देश का पहला कार्यक्रम हैं।

इस मौके पर क्रीड़ा भारती सारण के अमरेंदर सिंह ने बताया कि यह अनोखा आयोजन राष्ट्र की प्रदक्षिणा कार्यक्रम मांझी से शुभारंभ होकर छपरा शहर तक पहुंचा , छपरा से कुछ चुनिंदा बाइकर्स आगे सोनपुर तक जाएंगे। वहां से एक दूसरी जत्था अपनी यात्रा को शुरू करेगा जो हाजीपुर शहर होते हुए पटना पहुंचेगा। वहां से पटना के महानगर के कार्यकर्ता कार्यकर्ता बेगूसराय तक यात्रा को ले जायेंगे। वहां से फिर कारंवा आगे बढ़ते हुए खगड़िया, नवगछिया, पुर्णिया होते हुए पश्चिम बंगाल के दालकोला तक जाएगा। दालकोला से पश्चिम बंगाल के कार्यकर्ता आगे की यात्रा को पूरा करेंगे।

इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि छपरा विधायक डॉक्टर सीएन गुप्ता, थे जिन्होंने क्रीड़ा भारती के कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की। आज के कार्यक्रम में सफल मंच संचालन क्रीड़ा भारती सारण के संयोजक पंकज कश्यप ने किया ।

धन्यवाद ज्ञापन अवध किशोर मिश्रा ने किया। भाजपा युवा नेता श्याम बिहारी अग्रवाल, जिला मंत्री सत्यानंद सिंह, सुपन राय, क्रीड़ा भारती सारण विभाग प्रमुख डॉक्टर सुधीर कुमार सिंह, भँवर किशोर, सुशील सिंह, अभिषेक बजरंग दल, राहुल हिन्दू जागरण मंच, सुशील सिंह, अभिषेक सिंह, कुंदन कुमार, अभिषेक ओझा प्रशांत ओझा, विनोद गुप्ता पंकज सिंह, शैलेन्द्र बरनवाल आदि सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित हुए।

0Shares

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के एकमा स्टेशन पर गोरखपुर से आजारा जा रही मालगाड़ी के तीन वैगन ( डिरेल हो गए) रेल पटरी से उतर गये है जिसके फलस्वरूप डाउन लाइन पर परिचालन बाधित हो गया है।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय दुर्घटना निवारक टीम के साथ घटना स्थल के लिये रवाना हो गये हैं। डउन लाइन पर डिरेल्ड मालगाड़ी के वैगनो के हटाने के लिए छपरा से SPART दुर्घटना राहत यान एकमा पहुँच गयी है। इसके साथ ही सोनपुर से 140 टन भार वहन क्षमता की क्रेन भी लाइन क्लीयर कराने के लिये एकमा पहुँच रही है। मंडल रेल प्रबंधक द्वारा दुर्घटना की जाँच के आदेश दे दिया गया है।

ट्रेनों का परिचालन डाउन लाइन पर बाधित है तथा अप लाइन पर ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। उक्त दुर्घटना के कारण गाड़ियों का मार्गपरिवर्तन एवं शार्ट टर्मीनेशन निम्न प्रकार किया जा रहा है।

मार्ग परिवर्तन
गाड़ी सं 13020 डाउन को परिवर्तित मार्ग सीवान-थावे-खैरा-छपरा ग्रामीण के रास्ते चलाया जा रहा है।
गाड़ी सं 15270 डाउन को परिवर्तित मार्ग गोरखपुर कैंट- पनियहवा के रास्ते चलाया जा रहा है।
गाड़ी सं 12522 डाउन को परिवर्तित मार्ग भटनी-मऊ-बलिया-छपरा के रास्ते चलाया जा रहा है।

शार्ट टर्मीनेशन
गाड़ी सं 11059 मुंबई-छपरा एक्सप्रेस को छपरा केस्थान पर सीवान में शार्ट टर्मिनेट किया गया।

 

0Shares

Chhapra: शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मेथवलिया चौक के समीप बालू लदे तेज रफ्तार ट्रक से कुचलने से सड़क पार कर रहे एक किशोर की मौत मौके पर ही हो गयी. घटना के बाद ट्रक के चालक और सह चालक मौके से ट्रक छोड़ फरार हो गए.

मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मेथवलिया गांव निवासी विद्या राय का 17 वर्षीय पुत्र लक्ष्मण बताया गया है.

घटना से आक्रोशित लोगों ने फोरलेन चौक पर आगजनी कर रोड जाम कर आवागमन बाधित कर दिया. जिससे रोड के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी.

सूचना मिलते हैं मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया.

लोगों का आक्रोश था कि मेथवलिया चौक से लगातार बालू लदे ट्रक व ट्रैक्टर पास करते हैं जिसको देखने वाला कोक नही है. आक्रोशित लोग पुलिस प्रशासन के बड़े अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे थे.प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि डोरीगंज की ओर से बालू लदा ट्रक पश्चिम की ओर तेजी से जा रहा था. इसी दौरान सड़क पार कर रहे किशोर को तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने कुचल दिया. आक्रोशित लोगों ने ट्रक पर ईट पत्थर फेंककर क्षतिग्रस्त कर दिया.

0Shares

Chhapra: क्रीड़ा भारती द्वारा देश की स्वतंत्रता की 75 वर्ष पूरा होने पर अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत 22 मई को पूरे देश में क्रीड़ा भारती की बाइकर्स टीम करेगी राष्ट्र की प्रदक्षिणा उक्त जानकारी शुक्रवार को क्रीड़ा भारती उत्तर बिहार प्रांत के सह प्रांत मंत्री नवीन सिंह परमार ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी।

उन्होंने बताया कि देश के 250 स्थानों से एक साथ दर्जनों बाइकर्स मां भारती की अभिनव अर्चना, क्रीड़ा भारती के साथ राष्ट्र की प्रदक्षिणा कार्यक्रम शुरू करेंगे , जो पूर्व निश्चित अगले पड़ाव पर समाप्त होगी। 22 मई को यह कार्यक्रम मोटरसाइकिल द्वारा एक समय पर पूरे भारत में 8.56 मिनट प्रात: शुरुआत होगी। पूरे भारत में लगभग 18 हज़ार की दूरी पूरा करेगी।

उन्होंने बताया कि यह राष्ट्र प्रदक्षिणा कार्यक्रम उत्तर बिहार प्रांत के छपरा जिले के मांझी से शुभारंभ होकर छपरा शहर तक पहुंचे गा, जहां से कुछ चुनिंदा बाइकर्स आगे सोनपुर तक जाएंगे। वहां से एक दूसरी जत्था अपनी यात्रा को शुरू करेगा जो हाजीपुर शहर होते हुए पटना पहुंचेगा। वहां से पटना के महानगर के कार्यकर्ता कार्यकर्ता बेगूसराय तक यात्रा को ले जायेंगे। वहां से फिर कारंवा आगे बढ़ते हुए खगड़िया, नवगछिया, पुर्णिया होते हुए पश्चिम बंगाल के दालकोला तक जाएगा। दालकोला से पश्चिम बंगाल के कार्यकर्ता आगे की यात्रा को पूरा करेंगे।

राष्ट्र प्रदक्षिणा कार्यक्रम के उद्देश्यों की चर्चा करते हुए क्रीड़ा भारती सारण के संयोजक पंकज कश्यप ने इस राष्ट्र प्रदक्षिणा कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में परिभ्रमण का भाव उत्पन्न करना हैं एवं लोगों के बीच स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है। क्रीड़ा भारती का उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य एवं खेल के प्रति जागरूक करना एवं भारत को खेल में आत्मनिर्भर बनाना हैं।

यात्रा कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए सारण जिले के यात्रा प्रभारी अमिताभ ओझा ने बताया कि रविवार को सारण जिले के मांझी स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के परिसर से सुबह 08-56 बजे मां भारती की अभिनव अर्चना, क्रीड़ा भारती के साथ राष्ट्र की प्रदक्षिणा कार्यक्रम का शुभारंभ होगा , जो यात्रा छपरा शहर के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के परिसर में संपन्न होगा। यहां से कुछ चुनिंदा बाइकर्स सुबह ही यात्रा शुरू कर सोनपुर स्थित बाबा हरिहर नाथ धाम पहुंचेंगे। वहां से एक यात्रा सुबह 08-56 बजे से शुरू होकर हाजीपुर शहर होते हुए पटना तक जाएगा, और वहां से पटना के कार्यकर्ता आगे की यात्रा को जारी रखेंगे।

0Shares

सड़क पार कर रहे युवक की ट्रक की चपेट में आने से मौत

Mashrakh: मशरक-महम्मदपुर मुख्य पथ एसएच- 90 पर गुरुवार की रात्रि बंगरा काली स्थान के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने सड़क पार कर रहे एक युवक को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे उस युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. मृत युवक की पहचान मशरक थाना क्षेत्र के बंगरा काली स्थान निवासी महंत राय का 40 वर्षीय पुत्र राजेन्द्र राय के रूप में हुई है.

घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुख्य सड़क पर आगजनी कर सड़क जाम कर दिया. जिससे आवागमन बाधित हो गया. सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लम्बी कतार लग गई. परिजनों ने बताया कि राजेन्द्र राय सड़क को पार कर रहा था. उसी समय अनियंत्रित ट्रक ने उसे कुचल दिया.

घटना की जानकारी होने पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. घटनास्थल पर पहुंचे थानाध्यक्ष राजेश कुमार एवं बंगरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि चन्द्रशेखर सिंह ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत करा कर मुख्य मार्ग एस एच 73 को जाम से मुक्त कराया गया. आवागमन बहाल कराया.

मृतक राजेन्द्र राय घर का एकमात्र कमाने वाला व्यक्ति था, जो मजदूरी कर अपने घर परिवार का पालन पोषण करता था. मृतक के परिवार वालों का रो रो का बहुत बुरा हाल है, मृतक को तीन लड़की और एक लड़का है. मृतक के शव को थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया गया है.

0Shares

इसुआपुर: गुरुवार को अपरान्ह 3:30 बजे आई भयानक आंधी तूफान से इसुआपुर में भारी तबाही मची है. वही संढ़वारा बाजार के दर्जनों दुकान आंधी की चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हो गए हैं. 33 हजार तथा 11 हजार के भी के पोल मुड़कर सड़क पर गिर गए हैं. जिससे छपरा सत्तर घाट सड़क पर परिचालन अवरुद्ध हो गया है. जिस कारण गाड़ियों की मिलों लम्बी कतार लग गई है.

इसुआपुर के विद्युत विभाग के जेई चंद्रशेखर कुमार के देखरेख में विद्युत स्तंभों को ठीक करने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. जे ई ने बताया की इसुआपुर में बिजली बहाल होने में 2 दिन लग सकता है. वही गरीब दुकानदारों को भारी क्षति का सामना करना पड़ा है.

लोगों ने बताया अपनी लम्बी जिंदगी में इस तरह का आंधी का प्रकोप नहीं देखा है. यह आंधी उड़ीसा के भुवनेश्वर में आई आंधी के सामान खतरनाक है .जहां पर 33 हजार केभी के मोटे तथा बड़े बिजली हस्तम आंधी के दबाव को नहीं झेल सके . और हवा के दबाव से पतले तार के समान मुर कर जमींदोज हो गए है.

0Shares

Chhapra: सारण जिला में अवैध बालू के कारोबारियों पर लगाम लगाने हेतु लगातार छापामारी कर अवैध बालू से लदे हुए ट्रकों की जब्ती एवं अवैध कारोबार में लिप्त कारोबारियों की गिरफ्तारी की जा रही है.

जिला पदाधिकारी राजेश मीणा के दिशा निर्देश में प्रशासन ने 17 मई 2022 को प्रातः काल 9:00 बजे से लेकर देर रात्रि 2:30 बजे तक सारण के मशरक थाना क्षेत्र से गुजर रही छपरा मशरक एस एच- 90 पर अवैध बालू के एवं ओवरलोडेड बालू के ट्रकों को छापामारी कर जब्त किया.

छापामारी अभियान का नेतृत्व अनुमंडल पदाधिकारी मरौढा योगेंद्र कुमार एवं अनुमंडल पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत बैठाने किया. कुल 35 अवैध बालू से लदे ट्रकों को जब्त करते हुए कुल 9 गिरफ्तारियां की गई. अवैध बालू की अनुमानित कीमत 20 लाख के करीब बताई जा रही है. जब्त ट्रकों से जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की जा रही है.

मई महीने में अब तक 212 अवैध बालू से लदे ट्रकों को जब्त किया गया है. जिला पदाधिकारी ने बताया की अवैध बालू कारोबारियों के विरुद्ध आगे और भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी जिसकी व्यापक तैयारी की जा रही है. उन्होंने आगे बताया कि जिले में बालू के अवैध कारोबार पर हर हाल में रोक लगाई जाएगी.

0Shares