Chhapra: सारण जिला में अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे सघन अभियान के दौरान  गौरा ओ0 पी0 के गश्ती दल ने गुप्त सूचना के आधार पर तीन अपराधियों को अपराध की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया है.

पुलिस को गुप्त  सूचना मिली कि  अपराधियों द्वारा लूट की घटना को अंजाम देने की योजना बनायी जा रही है। सूचना पाकर गौरा ओ0पी0 पुलिस गश्ती दल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए 3 अपराधकर्मियों सत्यम कुमार सिंह, पिता- अरविन्द सिंह, सा0 औदानपट्टी, राहुल कुमार, पिता – कुवेर राय , सा0 नरहरपुर, सिन्कु कुमार, पिता- कन्हैया सिंह, सा0 रामपुर खुर्रम तीनो थाना मढौरा / गौरा ओ0पी0 को एक देशी पिस्टल, 2 मैगजीन, 12 जिन्दा कारतूस, 1 खोखा, 1 स्टील चाकू 4 मोबाईल एवं एक चोरी के मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है.

जिस सम्बंध में मढ़ौरा थाना कांड सं0-359 / 22 दिं0-03.06.22 धारा- 399 / 402/120 ( बी ) भा 0द0 वि0 एवं 25 ( 1 – बी ) ए / 26 / 35 आर्म्स एक्ट दर्ज दर्ज की गयी है.  गिरफ्तार अपराधकर्मियों के निशानदेही पर इनके अन्य सहयोगियों के गिफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है.

0Shares

Chhapra: सारण जिला के मशरक थाना क्षेत्र के गोपालबाड़ी में विगत वर्ष 29 दिसंबर की रात्रि में हुए चोरी कांड सं0-641 / 21 मामले में पुलिस ने 3 चोरों को गिरफ्तार किया है.

इस कांड में कुछ अज्ञात चोरो के द्वारा एक घर का ताला तोड कर 01 लाईसेंसी पिस्टल, मोबाईल एवं कुछ गहने की चोरी कर ली गई थी. जिस संदर्भ में मशरख थाना कांड सं0-641 / 21 , दिनांक 30.12.21 . धारा 457 / 380 भा 0 द 0 वि 0 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया था. पुलिस ने बताया कि मानवीय आसूचना एवं तकनिकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस अधीक्षक  के निर्देशानुसार इस कांड में संलिप्त अभियुक्त कैश आजम, पिता अब्दुल करीम सा0 भगवतीपुर थाना – बरौली, जिला गोपालगंज को गिरफ्तार किया गया.

गिरफ्तार अभियुक्त कैश आजम के निशादेही के आधार पर इस कांड में संलिप्त अभियुक्त बब्लू सिंह, पिता- जीतेन्द्र सिंह , सा0 कल्याणपुर थाना – बरौली, जिला गोपालगंज के पास चोरी की गई पिस्टल , लाईसेंस एवं 07 चक्र कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया तथा इनके निशानदेही के आधार पर इस कांड संलिप्त अन्य अभियुक्त प्रिंस कुमार, पिता- टुनटुन सिंह , सा0 गोपालबाडी, थाना- मशरक जिला सारण को गिरफ्तार किया गया.

अनुसंधान एवं पूछ – ताछ के क्रम में गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों के द्वारा इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गई है तथा इनके निशादेही के आधार के पर इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है।

0Shares

जलालपुर : एन एच 531के किनारे कोपा थाना के पास स्थित मां पेट्रोलियम सर्विस स्टेशन परिसर में सारण प्रमंडल के प्रथम सीएनजी स्टेशन का उद्घाटन सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल व सी डी आर एस एम सुबीर दास ने संयुक्त रुप से किया .मौके पर सांसद सिग्रीवाल ने कहा कि यह सारण प्रमंडल का पहला सीएनजी स्टेशन है .इसके शुरू हो जाने से सारण प्रमंडल के उपभोक्ताओ को बहुत फायदा होगा. उन्होंने बताया कि सीएनजी सबसे सस्ता है .यह दूसरे इंधन जैसे पेट्रोल डीजल की तुलना में सस्ती मिलती है. इस गैस से मिलने वाला माइलेज भी पेट्रोल डीजल की तुलना में अधिक होता है. इससे निकलने वाले धुएं से पर्यावरण को किसी भी तरह की हानि नहीं पहुंचती है .यह वाहन के इंजन की क्षमता को बढ़ाता है .इसके साथ इंजन को साफ भी रखता है.इस गैस के उपयोग करने से इंजन की आवाज कम हो जाती है ,जिससे ध्वनि प्रदूषण नही के बराबर होता है.

उन्होने बताया कि आज पेट्रोलियम के लिए भारत को दूसरे देशों पर अधिक निर्भर रहना पड़ रहा है .सीएनजी का उपयोग अधिक से अधिक लोग अपनी गाड़ियों में करेंगे तो इस बावत सरकार की विदेशी मुद्रा की बचत भी होगी .उन्होने बताया कि एक व्यक्ति अपनी कार को 30 से 40 किलोमीटर प्रतिदिन चलाता है तो उसे अपनी कार को सीएनजी इंजन में बदलवा देना चाहिए.एक स्टडी के मुताबिक साल भर में इस से 30 से ₹40000 बचा सकते हैं.इससे पर्यावरण भी सुरक्षित रहता है.उन्होंने मौके पर केंद्र सरकार के आठ साल पूरा होने पर सरकार की उपलब्धियों को भी लोगों के बीच बताया .सीएनजी ईंधन का प्रथम उपभोक्ता बने जुरन छपरा निवासी और दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत सर्वजीत सिंह को सीएनजी सर्विस स्टेशन के प्रोपराईटर हेम नारायण सिंह ने बुके देकर सम्मानित किया . बोलते हुए प्रोपराईटर हेमनारायण सिंह ने खुशी का इजहार करते हुए कहा कि सारण प्रमंडल मे पहला सी एन जी स्टेशन चलाने का मुझे सौभाग्य प्राप्त हुआ|सी एन जी सबसे सस्ता व सुरक्षित ईंधन है.मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष राम दयाल शर्मा ,बबलू मिश्रा, अशोक सिंह अनिल सिंह ,अमरजीत सिंह, मुकेश सिंह, अधेंदू जी, मनोज पांडेय, तारा देवी ,सुपन राम, राजेश त्यागी, ए के मिश्रा ,अशोक कुमार सिंह भाजपा प्रवक्ता ,जितेंद्र सिंह जिला महासचिव ,वही सीएनजी टेक्निकल टीम के दिवाकर चौधरी ,अंकुर सिंह ,चंदन कुमार ,शंभू कुमार ,संतोष सिंह राजेश सिंह ,अमित कुमार सिंह ,अनंत गोंड ,समाजसेवी वशिष्ट तिवारी,अशोक तिवारी सहित कई अन्य भी थे.

0Shares

मांझी में घर के दरवाजे पर सो रहे युवक की हत्या

Manjhi: थाना क्षेत्र के मझनपुरा गांव में अपने दरवाजे पर सो रहे युवक की हत्या का मामला प्रकाश में आया है.घटना के बाद इलाज के लिए पटना ले जाने के क्रम में युवक की मौत हो गई. मृतक मझनपुरा निवासी लक्ष्मण पांडे का पुत्र सुनील कुमार पांडे बताया जाता है. घटना के बाद मौके पर पहुंच पुलिस ने जांच शुरू कर दी.

बताया जा रहा है कि मांझी के मझनपुरा निवासी लक्ष्मण पाण्डेय के पुत्र सुनील कुमार पाण्डेय अपने दरवाजे पर विगत रात्रि सो रहा था, इसी बीच अपराधियों ने उसकी हत्या कर दी. जिसके बाद आनन फानन में उसे इलाज के लिए छपरा ले जाया जा रहा था, इसी बीच रास्ते में उसकी मौत हो गई. घटना के कारणों को लेकर पुलिस जांच कर रही है.

0Shares

गोपालगंज: बीते तीन दिनों से गोपालगंज जिले के अंबेडकर भवन में चल रहे तीन दिवसीय आजादी का अमृत महोत्सव फोटो प्रदर्शनी का 3 जून को रंगारंग और मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समापन किया गया। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के रीजनल आउटरीच ब्यूरो, पटना द्वारा आयोजित समापन समारोह के मुख्य अतिथि के तौर पर जयप्रकाश नारायण विश्वविद्यालय, छपरा के कुलपति प्रोफेसर फारूक अली तथा विशिष्ट अतिथि के तौर पर गोपालगंज जिले के पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार, जयप्रकाश नारायण विश्वविद्यालय, छपरा के कुलसचिव डॉ रवि प्रकाश बबलू, पूर्व विधायक मिथिलेश तिवारी, डॉ जाकिर हुसैन संस्थान के निदेशक राकेश कुमार दुबे शामिल हुए।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के पटना स्थित रीजनल आउटरीच ब्यूरो के कार्यक्रम प्रमुख सह क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी पवन कुमार सिन्हा ने कहा कि गोपालगंज में आयोजित यह अमृत महोत्सव फोटो प्रदर्शनी अपने उद्देश्यों को पूरा करने में सफल रहा है। इन तीन दिनों तक जिस प्रकार यहां के छात्र-छात्राओं, नवयुवकों ने बढ़-चढ़कर फोटो प्रदर्शनी, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया, वह सराहनीय रहा। उन्होंने कहा कि रीजनल आउटरीच ब्यूरो अपने क्षेत्रीय इकाइयों के माध्यम से इस वित्त वर्ष में पूरे बिहार भर के जिलों में केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं, कार्यक्रमों एवं नीतियों के बारे में जन-जन को जागरूक करने का का कार्य करेगा।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल जयप्रकाश नारायण विश्वविद्यालय छपरा के कुलपति प्रोफेसर फारूक अली ने कहा कि चाहे वह आजादी का दौर रहा हो या फिर कोई भी अन्य क्षेत्र, बिहार हर दौर में आगे रहा है, आज भी है और आगे भी रहेगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा के माध्यम से हम वास्तव में स्वच्छ और स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमें अपने स्वतंत्रता सेनानियों के मूल्यों, कार्यों से बहुत कुछ सीखने और अपनी आने वाली पीढ़ी को सिखाने की जरूरत है।

विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल गोपालगंज जिले के पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने कहा कि सारण, सिवान और गोपालगंज आजादी के दौर में महत्वपूर्ण स्थलों में से एक रहा है, जहां कई वीर क्रांतिकारी और सपूतों ने जन्म लिया है। उन्होंने जयप्रकाश नारायण विश्वविद्यालय के कुलपति से आग्रह करते हुए कहा कि इन जिलों के स्वतंत्रता सेनानियों की पृष्ठभूमि, उनके कार्यकलाप, वे किस प्रकार की विचारधारा से प्रेरित होते थे, वे किस तरीके का समाज चाहते थे, इन सब बातों पर शोध किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि बिहार के स्वतंत्रता सेनानियों का जितना प्रचार-प्रसार किया जाना चाहिए था उतना नहीं हुआ है। इस दिशा में कार्य किया जाना चाहिए।

जयप्रकाश नारायण विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ रवि प्रकाश बबलू ने कहा कि हमें अपने राष्ट्र के निर्माताओं, आजादी में अपनी महती भूमिका निभाने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन से सीख लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारा इतिहास समृद्ध शाली है जो हमें समृद्ध बनाता है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से इतिहास का लेखन किया गया है, उनमें कई हमारे स्वतंत्रता सेनानी खासकर बिहार के वे गुमनाम नायक जिन्होंने आजादी में अपनी महती भूमिका निभाई है, वे छूट गए हैं। यह आजादी का अमृत महोत्सव फोटो प्रदर्शनी उन्हीं क्रांतिकारियों की याद हमें दिलाता है। वे चेहरे जो चर्चित नहीं रहे हैं, उन्हें इस फोटो प्रदर्शन में शामिल किया गया है और यही इस फोटो प्रदर्शनी की सबसे खास बात है।

गोपालगंज के पूर्व विधायक मिथिलेश तिवारी ने सांस्कृतिक दल के कलाकारों के द्वारा प्रस्तुत की गई लघु नाटिका की सराहना करते हुए कहा कि इस नाटक को देखते हुए ऐसा लग रहा था, जैसे हम इतिहास को देख रहे हों। उन्होंने कहा कि अगर हमारा सुनहरा इतिहास ना हुआ होता तो आज हम सुनहरे भविष्य में नहीं जी रहे होते।

फोटो प्रदर्शनी के समापन के दिन भी सांस्कृतिक कलाकारों ने अपने रंगारंग कार्यक्रमों से सबका दिल जीत लिया। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के विभागीय कलाकारों ने ‘बिहार बिहार’ नृत्य के माध्यम से बिहार की संस्कृति, परंपरा, पर्व आदि का शानदार प्रस्तुति की। सभी लोगों ने खूब आनंद उठाया। आपसदारी कला मंच के कलाकारों ने गांधीजी की जीवनी पर लघु नाटिका का मंचन किया। सूचना प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के विभागीय कलाकारों में राकेश चंद्र आर्य, अंजना झा, आरती झा, दीपक शर्मा, मनीष खंडेलवाल, डॉ शिप्रा, अभय, उषा, संजीत राम, साधना श्रीवास्तव, विकास शामिल थे।

बच्चों के बीच प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सफल प्रतिभागियों को अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत किया गया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में स्मृति सिंह, प्रतिक्षा मिश्रा, कोमल राज, पंकज मिश्रा, अंजली कुमारी, विनीत कुमार, नदीम सहित अन्य सफल प्रतिभागियों को आजादी का अमृत महोत्सव कब देकर पुरस्कृत किया गया।

बीते तीन दिनों तक फोटो प्रदर्शनी में स्वास्थ्य विभाग, आईसीडीएस गोपालगंज तथा जीविका की ओर से लगाए गए स्टॉल के प्रभारी एवं उनमें शामिल सभी लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। गोपालगंज जिले के दूरदर्शन के संवादाता मधेश तिवारी को उनके उल्लेखनीय सहयोग हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही डॉ जाकिर हुसैन संस्थान के छात्र-छात्राओं को भी उनके सहभागिता हेतु प्रशस्ति पत्र दिया गया।

समापन समारोह का धन्यवाद ज्ञापन जावेद अख्तर अंसारी, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी, सीतामढ़ी ने किया।

कार्यक्रम का संचालन सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी अमरेंद्र मोहन ने किया। मौके पर सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी सर्वजीत सिंह, ग्यास अख्तर अंसारी सहित विभाग के निशांत कुमार, अशोक कुमार, सुरेंद्र कुमार, राकेश कुमार, रोशन कुमार आदि मौजूद थे।

0Shares

मशरक पुलिस ने छापेमारी कर 18 टीन नकली रिफाइन किया जब्त

Mashrakh: मशरक पुलिस ने छापेमारी कर 18 टीन नकली रिफाइन बरामद किया है. पुलिस को नकली रिफाइन बाजार में बेचने को शिकायत पर पुलिस ने जांचोपरांत गुरुवार को मशरक थाना पुलिस के सहयोग से राजापट्टी गोला में छापा मारा. इस दौरान भारी मात्रा में नकली खाद्य तेल बरामद किए हैं.

मामले में अडानी कंपनी के प्रतिनिधि विभोर मानक दिल्ली निवासी ने दर्ज प्राथमिकी में बताया कि वे वर्तमान में अडानी प्रतिनिधि के रूप में कार्यरत हैं.

उन्हें सूचना मिली कि राजापट्टी गोला में नकली फारच्यून ऑयल का नकली उत्पाद बेचा जा रहा है. जिस मशरक थाना पुलिस के सहयोग से छापेमारी की गई तो दुकानदार फरार हो गया.

दुकानदार डुमरसन गांव निवासी नन्दन कुमार पिता नागेन्द्र साह हैं. मौके पर दुकान की तलाशी में तलाशी के दौरान फारच्यून ऑयल का रिफाइंड तेल का 15 लीटर का 18 टीन जो 270 लीटर हैं, जप्त कर लिया गया.

मामले में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि कंपनी के प्रतिनिधि ने पुलिस के सहयोग से राजापट्टी गोला में किराने दुकान में छापेमारी की थी जिसमें नकली फारच्यून ऑयल का रिफाइंड तेल बरामद किया गया.

मामले में दुकानदार पर प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. वही थाना क्षेत्र के ग्रामीण इलाके में नकली फारच्यून रिफाइंड तेल पर हुई कार्रवाई से बाजार में असली उत्पाद के जैसे नकली उत्पाद बेचने वाले दुकानदारों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई.

0Shares

दाउदपुर पिलुई गांव स्थित पोखरा के समीप 21 वर्षीय युवक का शव बरामद

दाउदपुर: थाना क्षेत्र के पिलुई गांव स्थित पोखरा के समीप 21 वर्षीय युवक शव बरामद किया गया है. शव पूरी तरह से लहूलुहान अवस्था मे पाया गया. घटना की जानकारी गुरुवार की अहले सुबह मिली जब ग्रामीण पोखरा पर टहलने पहुंचे तो देखा कि युवक का शव लहूलुहान स्थिति में पड़ा मिला. जिसकी पहचान पिलुई गांव निवासी मुकेश सिंह के पुत्र नितेश कुमार उर्फ पुट्टू के रूप में हुई है.

मृतक की माँ मीरा देवी ने बिलखते हुए बताया कि रात में नितेश कुमार  खाना खाकर घर के बाहर बिस्तर पर सो रहा था. इसी बीच घर के नम्बर पर 12 बजकर 7 मिनट पर फोन आया कि नितेश कहाँ है, तो उसकी माँ ने बताया कि बाहर सो रहा है. जब वह बाहर देखने गई तो वह बिस्तर पर नही था. उसके बाद नितेश की माँ ने उसके मोबाइल नम्बर पर अनेकों बार फोन किया. मगर रिंग होता रहा और नितेश की ओर से फोन का कोई जवाब नही मिला.

उसके बाद घर के लोग परेशान होकर खोजबीन करने लगे. इसी बीच गुरुवार की अहले सुबह करीब 5 बजे लोग पोखरा पर टहलने पहुंचे तो देखा कि नितेश कुमार का शव लहूलुहान होकर पड़ा हुआ था. उसके बाद यह बात पूरे गांव में फैल गई और घटना-स्थल पर देखने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी. घटना की सूचना मिलते हीं दाउदपुर पुलिस घटना-स्थल पर पहुंच गई और लोगों से पूछताछ कर शव को अपने कब्जे में लेकर थाने लायी। उसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया.A valid URL was not provided.

0Shares

नव दिवसीय श्री रूद्र महायज्ञ को लेकर गरीबनाथ मंदिर धनौरा में निकली भव्य कलश यात्रा

गरखा: प्रखंड के कोठियां नरांंव धनौरा गांव में अवस्थित बाबा गरीबनाथ मंदिर परिसर में ग्रामीणों के सहयोग से आयोजित हो रहे 9 दिवसीय रूद्र महायज्ञ को लेकर श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी सत्यानंद जी महाराज के नेतृत्व में भव्य शोभायात्रा सह मंगल कलशयात्रा निकाली गई.

मंगल कलश यात्रा गरीबनाथ मंदिर धनौरा से राम-सीता, हनुमानजी, शिव-पार्वती झांकी के साथ हाथी, ऊट, घोड़े, बैंड बाजा, सिंघा, डीजे नगाड़े, के साथ सैकड़ों महिला पुरुष, बच्चे उत्साह के साथ धनौरा बाजार, रसुलपुर, डुमरी,NH 19 होते हुए सिंगही राघव बाबा के सामने गंगा तट पर जलभरी के लिए पहुंचें.

जहां यज्ञाधीश सत्यानंद जी महाराज के द्वारा गंगा तट पर वैदिक मंत्रोच्चारण एवं विधि विधान के साथ कलश में जलभरी किया गया. जलभरी के उपरान्त हजारों महिला पुरुष, किशोर-किशोरियों एवं बच्चों ने जयश्रीराम जय हनुमान के साथ साथ जय गरीबनाथ बाबा के नारों से गूंजयमान कर दिया.

गरीबनाथ मंदिर से गंगा तट पर जाने एवं वापसी में आने के क्रम में जलभरी में हजारों भक्तों को उत्साह, पंक्तिबद्ध एवं जयकारे देखकर रास्ते के गांव रसुलपुर डुमरी सिंगही आदि गांवों के लोगों में काफी श्रद्धा के साथ सर्वत्र एवं ठंडे जल की व्यवस्था की गई थी.

इसके साथ ही शोभा यात्रा को सफल बनाने के लिए सूर्य मंदिर सेवा समिति की ओर से पिआऊ एवं मेडिकल टीम की व्यवस्था की गई थी.

जलभरी कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंदिर के पुजारी गौरीशंकर उपाध्याय, यज्ञाचार्य सम्पूर्णानंद मणीदास चंदन जी, उपाचार्य राजू पांडे, विष्णुजी महराज मौजमपुर के मुखिया धर्मदेव राय, नरांव पंचायत के मुखिया कामख्या सिंह, सरपंच ओमकृष्ण कुमार सिंह, कोठियां के मुखिया प्रतिनिधि पंकज सिंह, जिला परिषद प्रतिनिधि अजय मांझी, शिक्षक नेता राकेश कुमार सिंह, जितेन्द्र मिश्रा, धर्मेंद्र कुमार सिंह,रामजी सिंह,विजय कुमार सिंह, श्याम किशोर सिंह, विवेक कुमार सिंह, अभिमन्यु कुमार सिंह, दिग्विजय सिंह, हिमांशु सिंह, अभिषेक कुमार, रणधीर कुमार सिंह सहित हजारों संख्या में श्रद्धालु शामिल थे.

0Shares

 

Chhapra: भारतीय पुलिस सेवा के 2006 बैच के अधिकारी पी० कन्नन सारण क्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक बनाए गए हैं.

वह निवर्तमान डीआईजी रविंद्र कुमार की जगह पदभार संभालेंगे.

आपको बता दें कि निवर्तमान डीआईजी रविंद्र कुमार मंगलवार को सेवानिवृत्त हो गए. जिसके बाद राज्य सरकार के गृह विभाग ने पी० कन्नन को सारण रेंज का डीआइजी नियुक्त किया है. वे फिलहाल उपमहानिरीक्षक विशेष निगरानी इकाई पटना के पद पर कार्यरत हैं.

0Shares

भारतीय राष्ट्रीय किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय संयोजक मुकेश कुमार को किया गया सम्मानित

Chhapra: जिले बनियापुर निवासी बिहार प्रदेश कांग्रेस के प्रतिनिधि, भारतीय राष्ट्रीय किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय संयोजक व उच्चतम न्यायालय के वरिय अधिवक्ता मुकेश कुमार बाबा को सम्मानित किया गया.

29 मई को दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम श्री कुमार को सम्मानित किया गया.

श्री कुमार को असहाय व समाज के निचले पायदान पर खड़े व्यक्तियों के लिए निशुल्क व निस्वार्थ भाव कानून लड़ाई लड़ने के लिए सामाजिक संस्था वाएरस विंग प्रोडक्शन द्वारा “National Excellence Icon Award” 2022 से दिल्ली के एक पांच सितारा होटलों आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया.

0Shares

रामनाथ बैठा को लहलादपुर, इंदुकुमारी को मकेर एवं विश्वनाथ मिश्र को इसुआपुर के बीईओ का प्रभार

Chhapra: जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने सारण जिले में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के रिक्त पदों पर बगल के प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को प्रभार सौंपते हुए पत्र निर्गत कर दिया है.

निर्गत पत्र के आलोक में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को अपने आवंटित प्रखंड का कार्य निष्पादन करते हुए प्रभार वाले प्रखंड में भी कार्यों के निष्पादन करने का निर्देश दिया है.

डीईओ अजय कुमार सिंह द्वारा जारी पत्र के अनुसार बनियापुर के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामनाथ बैठा को लहलादपुर प्रखंड, अमनौर दो के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी इंदु कुमारी को मकेर प्रखंड एवं अमनौर एक के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विश्वनाथ मिश्र को इसुआपुर प्रखंड का प्रभार दिया गया है.

जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री सिंह ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को आवंटित प्रखंड के साथ-साथ प्रभार वाले प्रखंड में योगदान देकर सभी विभागीय कार्यों के निष्पादन का निर्देश दिया है.जिससे कि कार्यों की गति बनी रहे.

0Shares

 

Chhapra/Jalalpur: जलालपुर कोठेयां की दिव्या शक्ति संघ लोक सेवा आयोग द्वारा घोषित सिविल सेवा परीक्षा 2021 में 58वां स्थान प्राप्त कर आईएएस बनकर सारण को गौरवान्वित किया है.

वे 2019 में पहले प्रयास में 79वां स्थान लाकर आईपीएस बनी थी और फिलहाल ट्रेनिंग कर रहीं हैं.

डा धीरेन्द्र कुमार सिंह की पुत्री दिव्या की प्रारंभिक से दसवीं तक की शिक्षा मुजफ्फरपुर में हुई तथा इंटर की शिक्षा डीपीएस बोकारो में हुई है. उसने बीआईटी पिलानी से कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है तथा वही से अर्थशास्त्र में एमएससी भी किया है. तत्पश्चात अमेरिकी कंपनी में 2 साल कार्य करने के बाद सिविल सेवा की 2019 की परीक्षा में 79वां स्थान प्राप्त किया था.

आईएएस बनने का सपना संजोने वाली दिव्या इस बार की परीक्षा में भी शामिल हुई तथा अखिल भारतीय रैंकिंग मे 58वां स्थान प्राप्त कर आईएएस बनने का सपना साकार कर दिया है.

दिव्या की सफलता पर जलालपुर हाई स्कूल मे पदस्थापित शिक्षक, बड़े भाई डॉ अखिलेंद्र कुमार सिंह ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि दिव्या का शुरू से ही सपना आईएएस बनने का था. 2019 की परीक्षा में हालांकि उसने 79 वां स्थान प्राप्त किया था तथा आईपीएस बनी थी. फिलहाल वह हैदराबाद में आईपीएस की ट्रेनिंग कर रही है. उसने हिम्मत नहीं हारी तथा 2021 की परीक्षा में पुनः शामिल हुई. इस बार उसने ऑल इंडिया रैंकिंग में 58वां स्थान प्राप्त कर अपने आईएएस के सपने को साकार किया है. फिलहाल दिव्या दिल्ली में हैं.

उन्हे बधाई देने वालों में डा आजाद ब्रजेन्द्र, नरेंद्र सिंह, युवा नेता प्रमोद सिग्रीवाल, देवेंद्र सिंह, शैलेंद्र सिंह, सविंदर सिंह, राजीव सिंह, राजदेव सिंह, उमेश तिवारी, पूर्व मुखिया मुन्ना मिश्र, मनोज मिश्र, उमेश कुमार सिंह, अखिलेश्वर कुमार पांडेय, मणीन्द्र कुमार पांडेय, धीरज तिवारी, प्रशांत दूबे, मनीष कुमार, प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार सिंह, पवन तिवारी, अरिसूदन तिवारी, समाजसेवी कन्हैया सिंह तूफानी, प्रभातेश पांडेय सहित कई अन्य भी शामिल हैं.

0Shares