ट्रेनों के रद्द होने और वाहनों के कम चलने से आम लोग परेशान, सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त

Chhapra: विगत कई दिनों से अग्निपथ योजना को लेकर विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. एक ओर जहां रेल सेवाएं प्रभावित हुई हैं. वहीं दूसरी ओर शहर से गांव तक चलने वाली बस और छोटी गाड़ियां गाड़ियों के परिचालन में भी व्यवधान उत्पन्न होने से एहतियातन वाहन मालिकों के द्वारा कम गाड़ियां सड़क पर उतारी जा रही हैं. जिस कारण आने जाने में लोगों को परेशानी हो रही है.

इस दौरान ट्रेन पकड़ने के लिए पहुंचने के बाद लोगों को पता चलता है कि उनकी ट्रेन कैंसिल कर दी गई है. वहीं स्टेशन आने के लिए या वापस लौटने के लिए वाहन नहीं मिल पा रहे हैं. इससे लोगों की समस्या बढ़ गई है.

छपरा जंक्शन का निरीक्षण करते रेल डीआईजी

छपरा शहर से विभिन्न प्रखंडों में जाने के लिए चलने वाली बसों और छोटी गाड़ियों की संख्या में कमी आई है. वाहन मालिक एहतियातन वाहनों को सड़क पर नहीं उतारना चाहते हैं. हालांकि पुलिस प्रशासन की कड़ाई के बाद से पहले दिन हुए उपद्रव के बाद अब तक सारण में कोई बड़ी वारदात नहीं हुई है. बावजूद इसके लोगों को अपनी जान माल की चिंता सता रही है. जिस कारण से लोग फिलहाल बिना जरूरत सड़कों पर निकलना जरूरी नहीं समझ रहे हैं.

ट्रेनों के कैंसिल होने की जानकारी देता छपरा जंक्शन का सूचना बोर्ड। फ़ोटो: छपरा टुडे

सोमवार को भी पुलिस और प्रशासन के वरीय अधिकारियों ने शहर के प्रमुख स्थलों का जायजा लिया और प्रमुख चौक- चौराहों पर चेकिंग अभियान चलाकर शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखी.

इस दौरान पुलिस बल के जवानों ने फ्लैग मार्च कर लोगों में विश्वास स्थापित करने की कोशिश की.

गली मोहल्लों की दुकानें खुली रही है. वहीं बाजारों में इक्का-दुक्का दुकानें खुली रही. सरकारी कार्यालयों और निजी कार्यालय में कामकाज सामान्य दिनों की भांति चलता रहा.

इंटरनेट सेवा बंद होने के कारण ऑनलाइन सर्विसेज पर असर पड़ा है. हालांकि बैंक आदि क्षेत्र इंटरनेट बंदी से अलग रखे गए हैं.

Prev 1 of 193 Next
Prev 1 of 193 Next

0Shares
Prev 1 of 193 Next
Prev 1 of 193 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें