Chhapra: नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में प्रखंड परसा एवं दरियापुर के साथ-साथ सभी प्रखण्डों में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक के निर्देशन में 1 से 15 अगस्त 2022 तक स्वच्छता पखवाड़ा अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें नेहरू युवा केंद्र सारण के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक, पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक एवं संबद्ध युवा मंडलों के सदस्यों द्वारा निरन्तर स्वच्छता जागरूकता फैलाई जा रही है.

राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अमित कुमार ठाकुर, राकेश तिवारी एवं प्रखण्ड दरियापुर के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक कुमारी अनामिका, मनोज कुमार द्वारा प्रखंड परसा में स्वच्छता अभियान के तहत चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

इस प्रतियोगिता में बच्चें बढ़-चढ़कर भाग लिए. वही अतिथि में दरियापुर प्रखंड के युवा मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार एवं दरियापुर प्रखंड के एन०एन०एम० पोषण अभियान के प्रखंड परियोजना सहायक कुमारी रेखा मौजूद थी. युवा मंडल का अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने मौजूद छात्र-छात्राएं एवं ग्रामीण लोगों को साफ-सफाई के महत्व को समझाया और सफाई अभियान में सहयोग देने का आग्रह किया.

चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम सूरज कुमार, द्वितीय छोटी कुमारी तृतीय शिल्पी कुमारी एवं चतुर्थ स्थान स्वेता कुमारी रही. जिसे मेडल एवं पुरस्कार देकर समानित किया गया. जिसमें शिक्षक गौतम कुमार, भास्कर, अनुज, मुस्कान, चंचल, निशा, विनिता, अमर सहित दर्जनों मौजूद थे.

0Shares

मशरक में मैजिक भान से 24 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद

मशरक: मशरक थाना पुलिस ने यदुमोड़ के पास मैजिक भान में लोडेड भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया. हालांकि मौके से चालक फरार हो गया.

थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्र ने बताया कि मशरक पुलिस मशरक थाना क्षेत्र के यदु मोड़ पर वाहन जांच अभियान चला रही थी. इसी बीच पुलिस को देख मैजिक चालक गाड़ी से उतर भीड़ भाड़ का लाभ उठाकर फरार हो गया. पुलिस ने मैजिक भान की तलाशी ली तो मैजिक भान में भारी मात्रा में अंग्रेजी पाया गया.

पुलिस ने मैजिक भान सहित अंग्रेजी शराब को जप्त कर थाना लाया. जप्त मैजिक भान में 24 कार्टून अंग्रेजी शराब थाना में रख पुलिस मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

0Shares

तरैया: चैनपुर खरांटी में हुई सीएसपी लूटकांड का उद्भेदन, दो मोबाइल दो बाइक के साथ लैपटॉप बरामद

Taraiya: जिला के तरैया थानान्तर्गत विगत 26 जुलाई को चैनपुर खरांटी स्थित सी0 एस0 पी0 में लूट की वारदात में पुलिस ने सफलता पाई है. पुलिस ने इस लूट कांड का उद्भेदन कर लिया है. साथ ही इस लूटकांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ लूट के सामानों की बरामदगी भी की है.

बताते चले कि इस संदर्भ में तरैया थाना कांड संख्या – 265/22 दर्ज मामले पर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार इस कांड के सफल उद्भेदन एवं अभियुक्तों के जल्दी गिरफ्तारी एवं लूटी की गई सामान की बरामदगी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मढ़ौरा के नेतृत्व में त्वरित अनुसंधान प्रारंभ किया गया था.

तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर संदिग्ध विनित कुमार , पिता- ललन प्रसाद , सा0- नगौली , थाना- बसंतपुर , जिला – सिवान को गिरफ्तार कर सघन पूछ – ताछ किया गया. पूछ – ताछ के क्रम में संदिग्ध विनित कुमार , पिता- ललन प्रसाद ने हुई सी0 एस0 पी0 लूट में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए इस घटना में संलिप्त अन्य अपराधकर्मियों का नाम – पता बताया. इनके निशानदेही पर घटना में अन्य संलिप्त अपराधकर्मी 01. समीर अली , पिता – मैनुद्दीन कुरैशी , सा0- बसंतपुर वार्ड नं0-06, 02. सलमान खान , पिता- मुस्तफिक मियाॅ , सा0- नवका बाजार , 03. साहिल कुमार गुप्ता , पिता – संत कुमार गुप्ता , सा0 करही खुर्द सभी थाना – बसंतपुर , जिला – सिवान को 02 मोटरसाइकिल तथा लूटी गई 02 मोबाइल एवं 01 लैपटॉप के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया.

घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तारी बरामदगी हेतु सघन छापामारी की जा रही है.

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम एवं पता

1. विनित कुमार , पिता- ललन प्रसाद , सा0 – नगौली , थाना- बसंतपुर , जिला – सिवान ।

2. समीर अली , पिता – मैनुद्दीन कुरैशी , सा0+ थाना- बसंतपुर , जिला – सिवान ।

3. सलमान खान , पिता- मुस्तफिक मियाॅ , सा0- नवका बाजार , थाना – बसंतपुर , जिला सिवान ।

4. साहिल कुमार गुप्ता , पिता- संत कुमार गुप्ता , सा0 करही खुर्द , थाना – बसंतपुर , जिला – सिवान।

बरामद सामानों का विवरणी :

01. मोटरसाइकिल : 02

02. मोबाइल : 02

03. लैपटॉप : 01

0Shares

कार को बचाने में बालू लदा ट्रैक्टर पलटा, चालक घायल

Mashrakh: मशरक-तरैया मुख्य पथ एसएच 73 पर मशरक थाना क्षेत्र के गोपालबाड़ी दलित टोला में अनियंत्रित बालू लदा ट्रैक्टर के सामने मारूति कार आ जाने पर ट्रैक्टर की ट्राली सड़क के बीचों बीच पलट गई. हालांकि इस घटना में किसी को हताहत होने का मामला सामने नही आया है. पर सड़क के बीचों-बीच ट्रैक्टर ट्राली पलटने से थोड़ी देर के लिए आवागमन बाधित हो गया था.

इस मामले में ट्रैक्टर चालक ने बताया कि वह बालू लेकर जा रहा था. वही सड़क पर बीचों बीच बने स्पीड ब्रेकर पर अचानक सामने से मारूति कार अनियंत्रित होकर आ गया. जिसमें उसे बचाने के चक्कर में पलट गया वही मारूति कार सवार बाल बाल बच गया. मौके पर घटना से ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी.

0Shares

Chhapra: मुहर्रम का त्योहार शांतिपूर्ण ढ़ंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से सारण समाहरणालय सभागार में जिले के सभी पुलिस पाधिकारियों, प्रशासनिक पदाधिकारीयों की बैठक आयोजित की गई.

बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी राजेश मीणा के द्वारा उपस्थित सभी पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को मुहर्रम का त्योहार शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हेतु आवश्यक निर्देश दिया गया.

जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि इस वर्ष मुहर्रम का त्योहार 9 अगस्त को मनाये जाने की सूचना है. यह पर्व मुस्लिम समुदाय के शिया और सुन्नी दोनों सम्प्रदायों के द्वारा अपनी परंपराओं के अनुरूप मनाया जाता है.

मुहर्रम में झण्डे के साथ ताजिया जुलूस निकाले जाने की परम्परा है. ताजिया जुलूस में झण्डा एवं ताजिया के साथ परम्परागत हथियार यथा लाठी, फरसा, तलवार, भाला तथा ढोल नगाड़े के साथ मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल होते हैं. मुहर्रम के जुलूस में तलवारबाजी तथा लट्ठबाजी जैसे परम्परागत खेलों का प्रदर्शन भी किया जाता है. इस त्योहार को देखते हुए सभी को सतर्कता बरतनी है.

जिलाधिकारी के द्वारा जुलूस के मार्ग के भौतिक सत्यापन हेतु संबंधित थानाध्यक्ष और प्रखंड विकास पदाधिकारी को करने का निर्देश दिया गया.

जिलाधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया कि बिना लाइसेन्स के जुलूस का अयोजन नहीं किया जाएगा इसके लिए पूर्व में ही अनुमति प्राप्त करनी होगी. लाइसेन्स जिनके नाम से निर्गत किया जायगा उनके लिए आवश्यक होगा कि वेे वह युवा हों तथा आम लोगों में उनकी पकड़ हो. जुलूस के लिए परम्परागत रूप से निर्धारित मार्ग पर अनुज्ञप्ति प्रदान की जायगी. प्रत्येक ताजिया जुलूस के साथ पुलिस स्कॉट व्यवस्था रहेगी. सभी जुलूसों में लाउडस्पीकर के उपयोग की अनुमति सक्षम प्राधिकार द्वारा दी जाएगी.

डी. जे. का उपयोग पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा. निर्देश दिया गया कि बिना अनुमति प्राप्त किए हुए जुलूस निकालने का प्रयास किया जाता है तो जुलूस को गैर कानूनी मजमा घोषित करते हुए आयोजक पर सख्त कार्रवाई की जाय.

बैठक में बताया गया कि विधि व्यवस्था संधारण हेतु सभी अनुमण्डल पदाधिकारी, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी के द्वारा पूर्व में दिए गए निदेश के आलोक में सभी थाना क्षेत्रों में शान्ति समिति की बैठक कर ली गयी है. बताया गया कि गृह विभाग द्वारा दिए गए निदेशानुसार यदि कोई व्यक्ति जान बूझ कर दुर्भावना से ग्रसित हो कर किसी की धार्मिक भावना, मान्यता को ठेस पहुँचाने के उद्देश्य से कोई कार्य करता है तो उसके विरुद्ध भा. द. वि. की धारा 153 क, 295 और 295 क के तहत कार्रवाई की जाय.

सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत, पुलिस निरीक्षक, पुलिस अंचल और थानाध्यक्ष अपने अपने क्षेत्र में सघन गश्ती करते हुए विधि- व्यवस्था को संधारित करेंगें. विधि व्यवस्था की स्थिति पर नजर रखने हेतु विभिन्न थाना क्षेत्रो में वरीय पदाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है जो भ्रमणशील रह कर विधि व्यवस्था बनाये रखेंगे. जिला के सभी पुलिस थानों के थानाध्यक्ष संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी से लगातार समन्वय बनाये रखेंगे और कहीं से भी विधि व्यवस्था के संबंध में सूचना प्राप्त होते ही वरीय पदाधिकारियों को सूचित करते हुए तुरंत घटना स्थल के लिये प्रस्थान करना सुनिश्चित करेंगे.

बताया गया कि मुहर्रम पर विधि व्यवस्था संधारित करने हेतु संयुक्तादेश के जरिए सभी थानाक्षेत्रों में विशेषकर संवेदनशील स्थलों पर भी वरीय पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है.

पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा भी त्योहार के शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराये जाने के संदर्भ में महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश थानाप्रभारीगणों को दिया गया। अंत में जिलधिकारी ने अपेक्षा करते हुए कहा कि सभी पदाधिकारी पूरी निष्पक्षता एवं कर्तब्यनिष्ठा से अपने कर्तब्यों का निर्वहन करेेंगे.

कार्य में शिथिलता पाये जाने पर कठोर अनुषासनिक कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी गयी. विधि व्यवस्था संधारण हेतु जिला स्तर पर जिला नियंत्रण कक्ष 24 घंटे कार्यरत रहेगा.

जिला नियंत्रण कक्ष, सारण का दूरभाष संख्या 06152-242444 है. जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में डा० गगन, अपर समाहत्र्ता, सारण (मो० नं० 9473191268) एवं सौरभ जायसवाल, पुलिस उपाधीक्षक, मुख्यालय, सारण-8544428112 रहेंगे.

सभी अनुमण्डल पदाधिकारी, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी अपने अपने अनुमण्डल की विधि व्यवस्था के वरीय प्रभार में रहेंगे. इसके अतिरिक्त जिला आपदा नियंत्रण कक्ष भी 24×7 क्रियाशील रहेगा.जिसका दूरभाष संख्या-06152 245023 है.

0Shares

Chhapra: गौरा ओपी थाना क्षेत्र के महम्मदपुर गांव में शनिवार आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई. मौत के बाद पूरे गांव में मातम छा गया. वही पुलिस ने पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया.

बताते चले कि शनिवार की दोपहर आई बारिश में आसमान से बिजली गिरी जिसकी चपेट में एक ही गांव के तीन लोग आ गए. चपेट में आने से घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई.

स्थानीय ग्रामीणों ने आनन फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा में भर्ती कराया. जहाँ चिकित्सक डॉक्टर सौरभ राज ने तीनों को मृत घोषित कर दिया.

मृतकों में महम्मदपुर गांव निवासी 60 वर्षीय धूमन यादव, 50 वर्षीय उमेश प्रसाद मिश्रा, 40 वर्षीय राजेश साह बताए गए है. तीनो एक ही गांव के बताए जाते है.

स्थानीय लोगो ने बताया कि सभी लोग पीपल के पेड़ के नीचेबैठे थे की अचानक अकाशीय बिजली गिरी जिसकी चपेट में आ गए.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घटना को दुखद बताते हुए वज्रपात से मृतकों के आश्रितों को तत्काल 4-4 लाख रू० अनुग्रह अनुदान देने की घोषणा की है.

0Shares

Chhapra: सारण जिला के मकेर थानान्तर्गत फुलवरिया गाँव के भाथा नोनिया टोला में शराब के सेवन से कई लोगों की संदिग्ध स्थिति में मृत्यु होने तथा एक दर्जन से अधिक व्यक्ति के ईलाजरत होने की घटना के बाद पुलिस विभाग ने कार्रवाई की है.

एसपी संतोष कुमार ने बताया कि उक्त घटना में प्रथम दृष्टया पाया गया कि दिनांक 03.08.22 की रात्रि में भाथा नोनिया टोला में सामूहिक रूप से पूजा करते हुए एक पर्व मनाकर शराब का सेवन करने के कारण घटित होने की बात प्रकाश में आई है. यह घटना थानाध्यक्ष पु0अ0नि0 नीरज कुमार मिश्रा मकेर थाना एवं स्थानीय चौकीदर 10/02 मुन्ना माँझी द्वारा मद्यनिषेध कानून के क्रियान्वयन एवं आसूचना संकलन में बरती गयी घोर लापरवाही एवं पूर्ण विफलता को परिलक्षित करता है.

पुलिस अधीक्षक ने पु0अ0नि0 नीरज कुमार मिश्रा, थानाध्यक्ष, मकेर थाना एवं स्थानीय चौकीदार 10/02 मुन्ना माँझी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है एवं विभागीय कार्रवाई प्रारंभ करने के आदेश दिए हैं. 

साथ ही अपर पुलिस अधीक्षक- सह-अनुमंडल पदाधिकारी, सोनपुर को घटना की गहराई से जॉच कर प्रतिवेदन की मांग की है. साथ ही इस कांड के उद्भेदन एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु  अंजनी कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक-सह-अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सोनपुर के नेतृत्व में एस0आई0टी0 टीम का गठन किया गया है, जिसमें 04 पुलिस उपाधीक्षकों सहित कुल 24 पुलिस पदाधिकारियों को शामिल कर एस0आई0टी0 टीम का गठन किया गया है. साथ ही प्रभावित क्षेत्रों में ए0 एल0 टी0 एफ0 एवं गठित विशेष छापामारी दल के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है.

0Shares

Chhapra: प्रखण्ड कार्यकारिणी पंचायत कार्यकारिणी बूथ अध्यक्ष सचिव राजसव ग्राम के जदयू सक्रिय साथी का सत्यापन कार्य प्रखण्ड अध्यक्ष एवं पंचायत अध्यक्ष के उपस्तिथि में चल रहा है उक्त बाते जदयू जिला उपाध्यक्ष सह नगरा प्रखण्ड प्रभारी सुरेश कुमार सिंह ने कही पार्टी के सभी प्रकोष्ठ के प्रखंण्ड अध्यक्ष मनोनीत कर ली जायेगी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा चालाये जा रहे जन कल्याणकारी योजनाओ को जनता को बताने के लिए सभी पंचायत अध्यक्ष को कहा गया है बैठक में अध्यक्षता जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष साहबुद्दीन मंसूरी ने की बैठक में अनिल कुमार सिंह प्रमोद मांझी, सुरेन्दर साह, धर्मेन्द्र शर्मा, अजबुद्दीन अंसारी सोनू आलम इत्यादि उपस्थित थे

0Shares

Chhapra: सारण जिले के मकेर में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या बढ़कर अब 11 हो गई है. वहीं 18 अन्य अस्पताल में इलाजरत हैं.

इस संबंध में संयुक्त प्रेस वार्ता में जिलाधिकारी राजेश मीणा और पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि जहरीली शराब के सेवन से जिलें में अबतक 11 लोगों की मौत हो गई है. जिनमें 9 लोगों की मौत पीएमसीएच में और एक का निजी अस्पताल में हुई है. साथ ही एक अन्य की भी मौत हुई है जिसके परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार आनन फानन कर दिया है.

अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में बीमार 12 लोग सदर अस्पताल और 6 लोग पीएमसीएच में भर्ती हैं

जिलाधिकारी ने बताया कि मेडिकल टीम ने घरों में सर्वे किया है और जो भी बीमार पाए गए हैं उन्हें अस्पताल भेजा गया है.

सभी विभागों के पदाधिकारियों को लगा के घरों में जांच कराया जा रहा है

उत्पाद और पुलिस प्रशासन के द्वारा कांड दर्ज किया गया है. 5 लोग गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में मकेर के थानाध्यक्ष और चौकीदार को निलंबित कर दिया गया है.

A valid URL was not provided.

0Shares

Chhapra: सारण जिले के मकेर, भेल्दी, परसा एवं अमनौर थाना के सीमावर्ती क्षेत्र में फुलवरिया गांव के भट्ठा टोला जो कि मकेर थाना अंतर्गत पड़ता है संदिग्ध अवस्था में 3 व्यक्तियों की मृत्यु हो जाने तथा 15 व्यक्तियों के बीमार होने की बात प्रकाश में आई है.
इस सम्बन्ध में जिला सूचना जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि  बीमार 10 व्यक्तियों को पीएमसीएच पटना एवं अन्य पांच व्यक्तियों को बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल छपरा भेजा गया है.
प्रभावित क्षेत्र गांव में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सोनपुर/मढौरा के साथ ए. एल.टी. एफ. टीम एवं प्रशासनिक पदाधिकारी, उत्पाद विभाग की टीम अन्य पुलिस पदाधिकारियों के द्वारा संयुक्त रूप से अग्रतर कार्रवाई के तहत छापामारी की जा रही है.
साथ ही सिविल सर्जन एवं मेडिकल की टीम भी प्रभावित गांव/क्षेत्र में कैंप किए हुए हैं. प्रभावित की पहचान के लिए घर-घर सर्वे किया जा रहा है.
ईलाजरत लोगों के स्वास्थ्य की निगरानी रखी जा रही है एवं कोई अन्य प्रभावित है या नहीं इस संबंध में भी पता लगाया जा रहा है. स्वयं जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक सारण घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति एवं व्यवस्थाओं पर पैनी नजर बनाए हुए हैं.
जिला पदाधिकारी सारण एवं पुलिस अधीक्षक सारण के संयुक्त आदेश से विशेष सर्वेक्षण दल का गठन कर डोर टू डोर बीमार व्यक्तियों की खोज की जा रही है. इस कार्य में जीविका की दीदियों, कल्याण विभाग एवं आईसीडीएस विभाग के पदाधिकारी गणों एवं कर्मी गणों की सहायता ली जा रही है.
0Shares

मढ़ौरा: बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा बुधवार को 66वीं संयुक्त प्रवेश परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी हो होते ही मढ़ौरा में आलू प्याज बेचकर अपनी बेटी को पढ़ाने वाले अनिरुद्ध गुप्ता के घर खुशियां बरसने लगी.

अनिरुद्ध गुप्ता की बेटी बीपीएससी की परीक्षा पास कर चुकी है अब वह अफसर बिटिया कहलाएगी. परीक्षा के अंतिम परिणाम आने की सूचना मिलने के बाद पिता की आंखों में आसूं आ गए. वही दूसरी ओर मढ़ौरा के ही स्टेशन रोड में चाय बेचकर अपने बेटे को पढ़ाने वाले मनोज राय भी खुशी से झूम उठे. मूल रूप से मसरख के निवासी मनोज राय ने अपनी बेटे के बीपीएससी परीक्षा में सफल होने पर अपनी खुशी का इजहार लोगों को पूरे दिन चाय पिलाकर किया. दोनो सफल प्रतिभागियों के घर उत्सव का माहौल है स्वयं की कड़ी मेहनत और लगन से की गई पढ़ाई की बदौलत ही जूही गुप्ता और पप्पू यादव अब अफसर बनने वाले है.

जिले के मढौरा खुर्द की रहने वाली जूही कुमारी और स्टेशन रोड निवासी पप्पू कुमार यादव ने 66 वीं बीपीएससी परीक्षा पास कर चुके है.

अनिरुद्ध गुप्ता के बेटी जूही कुमारी तीन बहन और एक भाई में सबसे छोटी है. जूही के पिता आलू प्याज के थोक विक्रेता है, जिन्होंने मढौरा में आलू प्याज बेचकर अपनी सबसे छोटी बेटी को पढ़ाया है.

रिजल्ट की खबर सुनते ही जुही के पिता अनिरुद्ध प्रसाद गुप्ता भावुक होकर रोने लगे. अनिरुद्ध प्रसाद गुप्ता को अपनी बेटी पर गर्व है. जुही की इंटर तक पढ़ाई मढौरा में हुई, जबकि उसने ग्रेजुएशन छपरा से की है. उसने दो बार मेंस की परीक्षा में असफल होने के बाद तीसरी बार सफलता हासिल की है.

वही दूसरी तरफ मढौरा स्टेशन पर चाय दुकान चलाने वाले मनोज राय के पुत्र पप्पू यादव ने बीपीएससी परीक्षा पास की है. जो फिलहाल वाराणसी में रहते है. दोनों का रिजल्ट आने के बाद कई गणमान्य लोगों व जनप्रतिनिधियों ने बधाई दी है. पप्पू कुमार यादव इंटर तक पढ़ाई मढौरा से करने के बाद ग्रेजुएशन, एमए और पीएचडी की पढ़ाई वाराणसी में रहकर करते है.

0Shares

हाजीपुर:  सोमवार की सुबह सीबीआई ने डीओएम सचिन मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है. सचिन मिश्रा को मुगलसराय से सीबीआई ने हिरासत में लिया था. वहीं, सोमवार को पूरे मामले का खुलासा होने के बाद डीओएम सचिन मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है. सीनियर डीओएम सचिन कुमार मिश्रा अभी दो महीने पूर्व ही सोनपुर रेल मंडल में अपना पदभार संभाले हैं, इससे पूर्व वे जोनल ऑफिस हाजीपुर में कार्यरत बताये जा आते है.

शनिवार को ही सीबीआई ने सोमपुर रेल मंडल कार्यालय समेत कई जगहों पर छापेमारी की है. सोनपुर रेल मंडल कार्यालय और रेलकर्मियों के आवास पर सीबीआई की छापेमारी की गयी है. सीबीआई यह छापेमारी रेलवे माल भाड़ा में अनियमितता को मिली शिकायत के तहत की है. उनके ऑफिस में कल से ही सीबीआई की छापेमारी चल रही थी. पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल स्थित आइआरटीएस में यह छापेमारी की गई थी. सीबीआई की टीम फाइलों को खंगालने में जुटी थी, जिसके बाद डीएमओ सचिन मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है.

0Shares