Chhapra: गौरा ओपी थाना क्षेत्र के महम्मदपुर गांव में शनिवार आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई. मौत के बाद पूरे गांव में मातम छा गया. वही पुलिस ने पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया.
बताते चले कि शनिवार की दोपहर आई बारिश में आसमान से बिजली गिरी जिसकी चपेट में एक ही गांव के तीन लोग आ गए. चपेट में आने से घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई.
स्थानीय ग्रामीणों ने आनन फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा में भर्ती कराया. जहाँ चिकित्सक डॉक्टर सौरभ राज ने तीनों को मृत घोषित कर दिया.
मृतकों में महम्मदपुर गांव निवासी 60 वर्षीय धूमन यादव, 50 वर्षीय उमेश प्रसाद मिश्रा, 40 वर्षीय राजेश साह बताए गए है. तीनो एक ही गांव के बताए जाते है.
स्थानीय लोगो ने बताया कि सभी लोग पीपल के पेड़ के नीचेबैठे थे की अचानक अकाशीय बिजली गिरी जिसकी चपेट में आ गए.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घटना को दुखद बताते हुए वज्रपात से मृतकों के आश्रितों को तत्काल 4-4 लाख रू० अनुग्रह अनुदान देने की घोषणा की है.