Chhapra: सारण के मुबारकपुर में युवकों की हुई हत्या के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूंका मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला. इस अवसर पर भाजपा नेता अशोक सिंह ने कहा कि निर्दोष युवकों की पिटाई की गई जिससे उनकी मौत हो गई। सरकार पीड़ित के परिवार को 25 लाख रुपये मुआवजा दे।  वही रंजीत सिंह ने कहा कि  उच्च स्तरीय जांच कराना चाहिए। इस अवसर पर जिला महामंत्री शांतनु कुमार ने कहा कि इस घटना को जातीय उन्माद से नया जोड़ा जाए और हत्यारों की जल्द से जल्द गिरफ़्तारी सुनिश्चित की जाए।

0Shares

Chhapra: सारण जिले के मांझी थाना में मुबारकपुर में घटित घटना एवं संबंधित कांडों की समीक्षा अपर पुलिस महानिदेशक (विधि व्यवस्था) संजय सिंह द्वारा की गई ।

अपर पुलिस महानिदेशक (विधि व्यवस्था)  ने मांझी थन में शनिवार को मांझी थाना कांड संख्या – 38/23 (हत्या)में अब तक गिरफ्तार व कुर्की किये गये अभियुक्तों के विरोध शीघ्र आरोप पत्र समर्पित कर स्पीडी ट्रायल चलाने का निर्देश दिया। साथ ही किसी भी असमाजिक तत्व के द्वारा विधि- व्यवस्था बिगाड़ने अथवा तनाव फैलाने का प्रयास करने पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

सारण पुलिस के डावर मांझी थाना कांड संख्या 38/23 (हत्या) में कुर्की किये गये 04 अभियुक्तों के विरोध धारा- 174(A) भा0 द0 वि0( द0प्र0स0 की धारा- 82 के अधीन उद्धोषणा पर भी हाजिर न होना) के तहत मांझी थाना कांड संख्या- 45/23, दिनांक-11/02/23 दर्ज किया गया है।

0Shares

Chhapra: सारण जिले के मांझी प्रखण्ड के मुबारकपुर गाँव में तीन युवकों की बेरहमी से पिटाई और हत्याकांड मामले में शुक्रवार को बिहार विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की। इसके बाद छपरा परिसदन में उन्होंने कहा कि घटना घटी ये अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. भारतीय जनता पार्टी की पूरी टीम संवेदना व्यक्त करने आई थी.

उन्होंने कहा कि सरकार के दबाब में जिला प्रशासन धारा 144 का उल्लंघन कर रही है। अपराधी ने अपराध किया है। अपराधी को पकड़ कर जेल में डाला जाए और उसे स्पीडी ट्रायल चलाकर एक महीने में फांसी की सजा दिलाने का काम किया जाए.

उन्होंने कहा कि प्रशासन कुर्की के नाम पर खानापूर्ति कर रही है। उन्हे कुछ तो बगल के राज्य से सीख लेना चाहिए. अपराधीको यदि ध्वस्त नहीं करेंगे तो कोई अपराधी सरेंडर करेगा क्या? अपराधी के घरों को ध्वस्त कीजिए. ये खानापूर्ति से सरकार नहीं चलने वाली है। उन्होंने कहा कि हम सड़क से लेकर सदन तक इस मुद्दे को उठाएंगे।

उन्होंने कहा कि ये सरकार पूरी तरह लापरवाह है। क्योंकि सरकार का इकबाल खत्म हो गया है और जिला प्रशासन भी उसी राह पर चल रही है। मृतक के परिवार को सरकारी नौकरी देने, मृतक के परिवार को पच्चीस लाख रुपया मुआवजा देने की मांग उन्होंने राज्य सरकार से की।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा, रंजीत सिंह , विधायक डॉ सीएन गुप्ता, जनक सिंह, कृष्ण कुमार उर्फ मंटू समेत अन्य लोगों उपस्थित थें।

 

0Shares

2 लाख 20 हजार रूपये घूस लेते गड़खा के मनरेगा पीओ गिरफ्तार

छपरा: छपरा में गरखा में कार्यरत मनरेगा ऑफिसर बिनोद कुमार सिंह को निगरानी ने 2 लाख 20 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया हैं.

इस संबंध में डी एस पी समीर चंद झा ने बताया कि उमेश कुमार की शिक़ायत प्राप्त हुई यही जिसके बाद टीम ने जांच के बाद उक्त कर्मी को गिरफ्तार किया है.

वही उन्होंने बताया कि मनरेगा का बिल पास करने के एवज में यह रिश्वत मांग रहा था. वही इसके बाद निगरानी

ने गुरूवार को जाल बिछाया और बिनोद कुमार रंगे हाथ पकड़े गए. निगरानी की टीम बिनोद को लेकर पटना रवाना हो गई.

टीम में शामिल डीएसपी समीर चंद्र झा, डीएसपी अरुणोदय पांडे, इंस्पेक्टर संजीव कुमार, इंस्पेक्टर मिथिलेश कुमार जायसवाल, सब इस्पेक्टर अविनाश झा,इंस्पेक्टर सत्येंद्र राम, गणेश कुमार शशिकांत सिंह, मणिकांत सिंह, विनोद सिंह, ए एस आई कौसल किशोर आदि शामिल थे.

0Shares

मांझी हत्याकांड: विजय यादव सहित चार नामजद के घर की कुर्की जब्ती

Chhapra: मांझी के मुबारकपुर में हुई हत्या को लेकर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में आरोपित के घर की कुर्की जब्ती की कारवाई की गई.

बुधवार को पुलिस अधीक्षक गौरव मंगला की उपस्थिति में सभी फरार चल रहे 4 अभियुक्त के घर कुर्की जब्ती की गई.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि विगत दिनों मांझी के मुबारकपुर में हुई हत्या के दर्ज मामले में 5 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है वही 4 फरार चल रहे है.

जिसको लेकर न्यायालय से मिले आदेश पर धारा 83 के तहत 4 नामजदो के घर की कुर्की जब्ती की गई.

पुलिस ने हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त विजय यादव के घर की कुर्की जब्ती की. इसके बाद एक एक कर सभी 4 नामजद के घर कुर्की जब्ती की. मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात थे.

0Shares

Chhapra: सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव में युवकों की पिटाई और एक युवक की मौत के बाद स्थिति तनावपूर्ण और अब नियंत्रण में बनी हुई है। क्षेत्र में तनाव के मद्देनजर धारा 144 लागू किया गया है.

गृह विभाग ने जिला प्रशासन के इनपुट के आधार पर इस मामले में सोशल मीडिया साइट्स पर भड़काऊ जानकारी शेयर करने से विधि व्यवस्था बिगड़ने की स्थिति के मद्देनजर इंटरनेट सेवाओं को बंद करने का आदेश जारी किया है.

गृह विभाग के द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि सारण जिले में 6 फरवरी से 8 फरवरी 2023 तक इन्टरनेट सेवा बंद रहेगी. इस दौरान फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब समेत अन्य सोशल साइट्स पर सामग्री अपलोड नहीं की जा सकेगी.

0Shares

Chhapra: मांझी थाना में वर्तमान स्थिति को देखते हुए विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू किया गया है। उक्त जानकारी एसपी सारण डॉ गौरव मंगल ने दी। उन्होंने बताया कि धारा 144  का उल्लंघन करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

साथ ही क्षेत्र में BSAP, STF आदि बल की भारी संख्या में प्रतिनियुक्ति की गई है। ताकि विधि व्यवस्था में किसी तरह की परेशानी आने पर कार्रवाई की जा सके।  एसपी ने बताया कि हत्याकांड में अबतक दो अभियुक्त गिरफ्तार किए जा चुके हैं। शेष की गिरफ्तारी हेतु DSP (HQ) के नेतृत्व में SIT का गठन किया गया है। दोनों कांड (हत्या व उपद्रव /उन्माद फैलाना) के दोषियों के फरार रहने की स्थिति में तुरंत उनकी संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की जा रही है।
Social media पर भड़काने वालों के विरुद्ध नगर थाना कांड 108/23 दर्ज किया गया है।

इसके साथ ही पुलिस ने एक संदेश जारी कर कहा है कि ऐसा प्रकाश में आया है कि कई व्यक्तियों द्वारा भड़काऊ व भ्रामक मैसेज सोशल मीडिया में प्रसारित किए जा रहे हैं व शांति व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस द्वारा ऐसे असामाजिक तत्वों पर लगातार नज़र रखी जा रही है एवं प्राथमिकी दर्ज कर कठोर कार्यवाही की जा रही है । अब तक प्रसारित विभिन्न पोस्ट के संबंध में नगर थाना कांड संख्या 108/23 दर्ज किया गया है, व दोषियों को चिन्हित कर गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है।

0Shares

Chhapra: अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय इकाई लायंस क्लब छपरा सारण के द्वारा शनिवार को संजीवनी नर्सिंग होम में डा अनिल कुमार के सहयोग से पार्थिव शरीर को सुरक्षित रखने हेतु ए सी मोर्चरी बॉक्स आम जनमानस की सेवा में समर्पित किया गया ।

इस अवसर पर अध्यक्ष प्रमोद मिश्रा ने कहा कि यह लायंस क्लब का यह लेगेसी प्रोग्राम है। इससे वैसे लोगों को सहयोग मिलेगा।  जिन्हें परिजनों के इंतजार में पार्थिव शरीर को सुरक्षित रखने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है । इस बॉक्स में ए सी की वजह से पार्थिव शरीर को कवर कर के पूर्ण रूप से सुरक्षित रखा जा सकता है । किसी भी जरूरतमंद को इसकी सेवा लेने हेतु लायन सदस्यों से संपर्क कर के इसका लाभ ले सकता है। इसके चेयरपर्सन शैलेंद्र कुमार है ।

इस अवसर पर पूर्व जिलापाल डा एस के पांडे, सीमा पांडे, डा अनिल कुमार, प्रमोद मिश्रा, मनीष सिन्हा, जेड सी विक्की आनंद, अजय सिन्हा, आर सी प्रहलाद सोनी, नारायण पांडे, संदीप गुप्ता, आनंद अग्रहरी, सत्यनारायण प्रसाद, बि एन गुप्ता, राजेशनाथ प्रसाद, धर्मनाथ पिंटू, डा ओ पी गुप्ता, सुशील वर्मा आदि सदस्य मौजूद रहें। उक्त जानकारी लायन साकेत श्रीवास्तव ने दी ।

0Shares

Chhapra: लायंस क्लब छपरा के द्वारा पर रविवार को पायनियर कंपलेक्स भगवान बाजार में अन्नपूर्णा भोजन का आयोजन हुआ। यह आयोजन प्रत्येक रविवार को होता है ।

इस अवसर पर अरुण पुरोहित धर्म प्रचारक जिला प्रमुख धर्म प्रचार प्रसार विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल, लायंस क्लब के सभी पदाधिकारी गण एवं सदस्यों के साथ डॉ एके श्रीवास्तव, नारायण पांडे,  प्रमोद कुमार मिश्रा, संदीप कुमार गुप्ता, आनंद कुमार, आलोक कुमार, आलोक कुमार, साकेत श्रीवास्तव, अजय सिन्हा, राजू विश्वकर्मा, विनोद कुमार सिंह उपस्थित रहे।

0Shares

इसुआपुर मेंं हिना सहाब का हुआ शानदार स्वागत

इसुआपुर: राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेत्री हिना साहब का इसुआपुर तथा सांढ़वारा बाजार पर शानदार स्वागत हुआ. वे अपने काफिले के साथ सिवान जा रही थी. लेकिन रास्ते में समर्थकों ने उनके काफिले को रोककर उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया. तथा हीना साहब और राष्ट्रीय जनता दल ओसामा साहब के नारों से वातावरण गूंज उठा.

वही लोगों ने शहाबुद्दीन साहब अमर रहे के नारे लगाए .अपने भव्य स्वागत को देख हिना शहाब भी समर्थकों से मिली तथा उन्हें धन्यवाद दिया.

इसुआपुर में स्वागत करने वालों में टुनटुन हाशमी सहित सैकड़ों लोग शामिल थे.

0Shares

मांझी के मुबारकपुर की घटना की जांच के लिए एसआईटी गठित, थाना प्रभारी निलंबित

Manjhi: मांझी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गॉव में तीन व्यक्यिों के साथ हुई मारपीट की घटना में हुई मौत पर पुलिस ने जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है. इस घटना में दो लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है. मामले में पुलिस अधीक्षक ने निष्पक्ष जांच को लेकर मांझी थाना प्रभारी को निलंबित भी कर दिया है.

घटना के संबंध में मांझी थाना कांड सं0-38/23 दर्ज किया गया है. इसमें एक प्राथमिकी अभियुक्त जतूल राय, पिता स्व० मथुरा यादव एवं एक अप्राथमिकी अभियुक्त अभिषेक उर्फ करण, पिता- भीम यादव की गिरफ्तारी कि गई है.

पुलिस अधीक्षक के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार उक्त घटना के विरोध में रविवार को मुबारकपुर में विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हुई, जिसके संबंध में उपद्रवियों एवं उन्माद फैलाने वाले को चिन्हित कर कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है वही फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी है.

पुलिस अधीक्षक द्वारा भी घटना स्थल की जॉच की गई है. स्थानीय लोगों द्वारा इस घटना में थाना के संबंध में दी शिकायतों के संबंध में जॉच का आदेश दिया गया है. निष्पक्ष जॉच के हित में वर्तमान थाना प्रभारी देवानंद को निलंबित किया गया है.

इन दोनों कांड में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने हेतु अपर पुलिस पदाधिकारी – सह – अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सोनपुर के नेतृत्व में एक एस०आई०टी० दल का गठन किया गया है. क्षेत्र में विधि-व्यवस्था बनाए रखने हेतु अतिरिक्त पुलिस बल एवं दण्डाधिकारी कैंप कर रहे है.

0Shares

Chhapra: रिविलगंज थाना  क्षेत्र के मुबारकपुर पश्चिमी टोला में सरस्वती पूजा मूर्ति विसर्जन जुलूस के दौरान आपसी विवाद को लेकर मारपीट के क्रम में चाकू मारकर हुई हत्याकांड में पुलिस ने 3 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इस हत्याकांड में  रविश कुमार राय पिता- बिंदा राय, सा०-मुबारकपुर पश्चिमी टोला, थाना-रिविलगंज, जिला- सारण की हत्या कर दी गई थी।

इस संबंध में थानाध्यक्ष ओमप्रकाश चौहान द्वारा रिविलगंज थाना कांड सं0-30/23, दिनांक -03/02/23, धारा- 342/302/504/34 भा0द0वी0 दर्ज कर घटना में संलिप्त प्राथमिकी नामजद अभियुक्त 01. गौरी शंकर चौधरी 02. सोनू चौधरी दोनों पिता जवाहीर चौधरी सा०-सेंगर टोला, थाना-रिविलगंज जिला-सारण को पकड़ा गया, तथा आज दिनांक 04/02/23 को प्रा0अभि0 रवि कुमार चौधरी पिता-विद्या उर्फ विक्रमा चौधरी सा०-सेंगर टोला, थाना- रिविलगंज जिला- सारण को गिरफ्तार किया गया.

 

0Shares