सढ़वारा गांव स्थित तालाब से युवती का शव बरामद
इसुआपुर: थाना क्षेत्र के सढ़वारा गांव के पश्चिम में स्थित तालाब में अगले सुबह एक युवती का शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई.
सूचना मिलते ही इसुआपुर थाना अध्यक्ष मिहिर कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पहुंचे तथा शव को अपने कब्जे में ले लिया तथा पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल छपरा भेज दिया.
शव की पहचान सढ़वारा गांव के जयराम राम के 15 वर्षीय पुत्री रीमा कुमारी के रूप में हुई है. परिजनों के अनुसार रीमा बुधवार की शाम से गायब थी. जिसकी तलाश परिजन कर रहे थे. लेकिन काफी खोजबीन के बाद वह नहीं मिली तो अहले सुबह उसका भाई उसे खोजते हुए तलाब के पास गया तो उसे वहां उसका शॉल दिखाई दिया. जिसके बाद वह किसी अनहोनी की अशंका से तलाब में देखने लगा. तो उसे एक जगह बाल दिखाई दिया .
वह घबराकर तलाब में गया तो देखा कि उसकी बहन की लाश है. उसने उसे बाहर निकाला तथा पुलिस को सूचित किया.
इस घटना को लेकर गांव में अनेक मुँह अनेक बातें हो रही है .कोई इसे प्रेम प्रसंग में ऑनर किलिंग बता रहा है तो कोई तालाब में डूब कर मरने की बात कह रहा है. वहीं कुछ लोग उसके आशिक तथा आशिक के परिजन पर भी हत्या करने की बात कर रहे हैं. बहरहाल पोस्टमार्टम के बाद ही सच्चाई सामने आने की उम्मीद है. इस बीच पुलिस शक के दायरे में उसके आशिक को हिरासत में ले लिया है.
-
महेंद्र मिश्र जयंती समारोह में दीपाली सहाय के गीतों पर झूमे श्रोता
-
पंडित महेंद्र मिश्र के जीवन पर आधारित दुर्लभ चित्रों की लगाई गई प्रदर्शनी
-
भोजपुरी कविता संग्रह "मति हेराईल रहे" का हुआ विमोचन
-
प्रसिद्ध गायिका दीपाली सहाय से Exclusive बातचीत
-
महेंद्र मिश्र जयंती समारोह में दीपाली सहाय के गीतों पर झूमे श्रोता
-
सारण जिले के प्रखंडों में चापानलों की मरम्मती के लिए मरम्मती दल को जिलाधिकारी ने किया रवाना.
-
JPU के सीनेट की बैठक में पहुंचे राज्यपाल, कहा शिक्षा व्यवस्था में सुधार को लेकर किए जायेंगे प्रयास
-
सुनील राय अपहरण कांड: सकुशल बरामदगी के बाद क्या कहा पीड़ित राजद नेता और पुलिस कप्तान ने, देखिए
-
श्रीराम जन्मोत्सव समिति निकालेगी भव्य शोभा यात्रा
-
अपहृत राजद नेता सुनील राय को पुलिस ने किया सकुशल बरामद, दो अपराधियों की भी हुई गिरफ्तारी.